Press "Enter" to skip to content

UP Rojgar Mela :रजिस्ट्रेशन जिलावार सूची डायरेक्ट भर्ती 2023, लिस्ट?

                                  ||up rojgar Mela 2023,sewayojan up||

ADX dvertisements

UP Rojgar Mela : आपको बता दें अगर आप यूपी में रहते हैं और आपके बेरोजगार की श्रेणी में आते हैं तो आपके लिए बहुत ही बड़ी न्यूज़ यह हो सकती है क्योंकि यूपी के अधिकतर जिले में Up रोजगार मेला सेवा कराई जा रही है |

अगर आप उत्तर प्रदेश से बिलॉन्ग करते हैं तो आप लोगों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है । उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए 72000 से भी अधिक पदों पर नौकरी  के तहत निकाली गई है । जिसमें प्राइवेट और सरकारी दोनों प्रकार की नौकरियां शामिल है ।

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 70 से भी अधिक जिलों में 72000 से भी ज्यादा रिक्त पदों के लिए रोजगार मेला (up Rojgar Mela 2023) का आयोजन किया गया है ।

ADX Advertisements

Table of Contents

कब से शुरू होगा उत्तर प्रदेश रोजगार मेला

मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 21 अप्रैल 2022 से रोजगार मेला कब शुरू किया जा रहा है लगभग 75000 युवाओं के साथ 8000 उद्यमियों अर्थात उद्योगपतियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है आपको बता दें कि इस मेला में पहले 50 गांव को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन मैंने की सभी तैयारियों को देखते हुए 18 अप्रैल तक पूरी करने की आदेश दिया गया और इस मेले को अच्छे से चलाने के लिए मंडल अधिकारी को भी तैनात किए गए हैं |

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
ADX Advertisements

रोजगार मेला की तैयारी और उन में कौन कौन शामिल होंगे

आपको बता दें कि मेले की तैयारी के संबंध में शुक्रवार को प्रमुख सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री अमृत अभिजीत ने संबंधित अधिकारियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा की है और खबरों के मुताबिक पता चला है कि इश्क समीक्षा के दौरान बड़ी जिले में जो उद्योग संचालन हो रहा है उस पर ज्यादा ध्यान दिया जाए क्योंकि उसमें ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जा सकता है और इस बैठक में विभाग के पी एम यू राइट वॉक फाउंडेशन किसकी यू सबीना बानो ने बताया कि अब तक ₹35000 कराई जा चुकी है और यह जितनी भी लिख दिया है वह उद्योग एमएस एमई द्वारा पोर्टल पर प्रदर्शित कर दी गई है |

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला में कौन-कौन लोग हिस्सा ले रहे हैं

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला में शामिल होने वाले लोगों में से कई उद्योगपति कई पूंजीपति और बहुत सारे अधिकारी शामिल है अपने अपने व्यवसाय के रूप में बहुत सारे लाभार्थी अर्थात बेरोजगार लोगों को रोजगार देने की घोषणा करेंगे |

ADX Advertisements

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला का पूरा जानकारी कहां मिलेगा

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जितने भी जानकारी जितने भी आंकड़ा होंगे वह उत्तर प्रदेश के एक ऑफिशियल वेबसाइट बनाया गया है जिस पर प्रत्येक 2 घंटे के अंतराल पर अपडेट किया जाएगा, और इसी के साथ प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निर्देशक हरिकेश चौरसिया ने बताया कि मेले की निगरानी लखनऊ से ऑनलाइन की जाएगी |

UP Rojgar Mela 2022 Online Registration Date ,login,Salary ,sewayojan up

रोजगार मेला सेवायोजन पोर्टल | sewayojan.up.nic.in

रोजगार मेला (up Rojgar Mela 2023) के तहत जो भी व्यक्ति नौकरी पाना चाहता है उसे सबसे पहले अपना पंजीकरण सेवायोजन पोर्टल(sewayojan.up.nic.in) पर करना होता है । इसी प्रकार से जो संस्था या कंपनी किसी को नौकरी किसी विशेष स्थान पर देना चाहती है तो उस कंपनी को भी अपना पंजीकरण सेवायोजन पोर्टल (sewayojan.up.nic.in) पर करना होता है ।

कंपनी के द्वारा सेवायोजन पोर्टल(sewayojan.up.nic.in) पर जॉब वैकेंसी (job vacancy) बनाई जाती है और यह वैकेंसी किस जगह के लिए दी जा रही है इसकी भी जानकारी दी जाती है । उसके बाद जो भी इच्छुक और जरूरतमंद उम्मीदवार है सेवायोजन पोर्टल (sewayojan.up.nic.in) पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं और उत्तर प्रदेश रोजगार मेला (up Rojgar Mela 2023) के तहत नौकरी प्राप्त कर सकते हैं ।

जब कंपनी के द्वारा जॉब वैकेंसी (up latest job vacancy 2023) बना दी जाती है और बेरोजगार लोगों के द्वारा रजिस्ट्रेशन कर दिया जाता है । तब यहां पर एक जॉब लिस्ट का चयन किया जाता है यानी कंपनी को जिस जगह पर जिस हिसाब के लोगों की जरूरत है उस जगह से उस प्रकार के कितने लोग आ रहे हैं इसका चयन करना ।
जब यह चयन हो जाता है तो ऐसे लोगों को कंपनियों के द्वारा ईमेल के जरिए सूचित किया जाता है और इन लोगों को यूपी रोजगार मेले में आने को निमंत्रण दिया जाता है ।

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2023 (up Rojgar Mela 2023 ) का आयोजन संबंधित जनपद स्तरीय समिति के द्वारा किया जाता है और चयन के उपरांत नियोजित अभ्यर्थियों की सूची संबंधित सेवायोजन अधिकारी को उपलब्ध कराने की भी जिम्मेदारी इनकी ही होती है । अभ्यर्थियों के चयन के बाद इनकी सूची पोर्टल पर भी अपलोड कर दी जाती है ।


उत्तर प्रदेश रोजगार मेला बैठक में कौन-कौन लोग शामिल था 

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला में मंडलायुक्त लखनऊ रंजन कुमार उत्तर प्रदेश में लोक कौशल विकास मिशन के निर्देशक आंध्रा वामसी, विशेष सचिव व्यापारिक शिक्षा एवं कौशल विकास अभिषेक मौजूद थे सीजी लेबर प्रमंडल के बहुत सारे अधिकारी भी मौजूद थे जिसके अनुसार और जिसके तहत पूरा का पूरा यूपी रोजगार मेला को संगठित किया गया था |

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला में कौन कौन आवेदन कर सकता है

आपको बता दें कि लखनऊ अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम डॉ नवनीत सहगल ने अप्रेंटिस मेले में भाग लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं और उद्योगों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं उन्होंने खुद ही लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को मेले में आयोजित की गई सभी व्यवस्थाओं को समीक्षा करने की मांग की है और उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि उद्योगों से फीडबैक प्राप्त करें और अधिक से अधिक उपयोगिता वाले कुल को प्राथमिकता देने की कोशिश करें |

कैसे मिलेगा उत्तर प्रदेश रोजगार मेला में रोजगार

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला में रोजगार देने के लिए सभी व्यवस्थाओं को लागू कर दिया गया है जहान जिस चीज की ज्यादा मांग है वहां उसके परीक्षण कराया जाएगा अर्थात आप जिस क्षेत्र में ज्यादा अच्छे हैं उसी क्षेत्र से रिलेटेड आप को रोजगार दिया जाएगा ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले को आसानी से रोजगार मिल जाए बैठक में विशेष सचिव एवं प्रदीप कुमार के साथ ही सभी जनपदों के उपयोग उद्योग ऑनलाइन जारी किए जायेंगे|

Note-उत्तर प्रदेश रोजगार मेला के खबरों के मुताबिक अभी तक हमें इतना ही जानकारी में पाया है अगर इससे संबंधित कोई भी जानकारी मिलता है तो सबसे पहले एसएमएस के द्वारा आपके फोन पर मिल जाएगा अगर आपको इस से रिलेटेड कोई भी परेशानी है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं |

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Amar Gupta

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google News Click Here
🔥 Whatsapp Group Join Now Click Here
🔥 Facebook Page Click Here
🔥 Instagram Click Here
🔥 Telegram Channel Techgupta Click Here
🔥 Telegram Channel Sarkari Yojana Click Here
🔥 Twitter Click Here
🔥 Website  Click Here

UP Kisan karj Rahat list 2021

✔️ उत्तर प्रदेश रोजगार मेला क्या है ?

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा रोजगार देने के लिए मेला लगाया जाता है जिसमें बहुत सारी प्राइवेट और सरकारी कंपनियां लोगों को रोजगार यानी नौकरी प्रदान करती है । क्या नौकरी एक निश्चित समय पर काफी ज्यादा लोगों को दी जाती है जिस कारण इसे मेला का नाम दिया गया है ।

✔️ उत्तर प्रदेश रोजगार मेला में पंजीकरण कैसे करें ?

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला के लिए आप ऑनलाइन पंजीकरण सेवा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं । पंजीकरण की प्रक्रिया हमने आपको इस आर्टिकल के ऊपर बताई है।

✔️ उत्तर प्रदेश रोजगार मेला में सैलरी कितनी मिलती है ?

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला के तहत आप केवल अपना रजिस्ट्रेशन नौकरी पाने के लिए करते हैं यह निर्भर आप की शैक्षणिक योग्यता और आप की गुणवत्ता पर करता है कि आपको किस प्रकार की नौकरी मिलेगी और उस हिसाब से आपको क्या सैलरी मिलेगी ।

✔️ सेवायोजन पंजीकरण करने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं ?

आधार कार्ड
पहचान पत्र
पते का सबूत
योग्यता के दस्तावेज
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो

✔️ UP Rojgar Mela 2023 Contact Details ?

शिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय
गुरु गोविन्द सिंह मार्ग
बास मंडी चौराहा लखनऊ
उत्तर प्रदेश , इंडिया
ईमेल : sewayojan-up@gov.in
फोन न. : 0522-2638995
फोन न. : 91-7839454211
वेबसाइट : http://sewayojan.up.nic.in
कार्य-समय : 10:00 AM to 6:00 PM
कार्य-दिवस : सोमवार से शुक्रवार

10 Comments

  1. Mangesh Vishwakarma Mangesh Vishwakarma April 20, 2022

    Kab se mela hai Uttar Pradesh kaha par hoga please

    • Chhotelal Chhotelal June 20, 2023

      I have done bsc +msc+ iti +dcpa computer

  2. Santoshkumar Santoshkumar May 29, 2022

    संतोषकुमार, Dip.civil.eng.,b.sc.

  3. Om prakash Om prakash September 20, 2022

    I have done bsc(pcm) in 2018 and MSc with chemistry in 2020

  4. Dinesh Kumar Pal Dinesh Kumar Pal October 22, 2022

    I have done education b sc (pcm) and education diploma

  5. Manoj mishra Manoj mishra November 18, 2022

    सब बकवास है लोगो को बेवकूफ बनाया जा रहा है

  6. Manoj mishra Manoj mishra November 18, 2022

    लोगो के साथ खेल हो रहा है

  7. Manoj mishra Manoj mishra November 18, 2022

    खेल हो रहा है लोगो के साथ

  8. Salman Salman November 22, 2022

    Gaon khajur wala jila Saharanpur tahsil devghar pin code 247551

  9. Kapil Kumar Kapil Kumar May 21, 2023

    BA ITI pass

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ADX Advertisements