(PMAY) nic.in 2023, इंदिरा आवास योजना (IAY) pmay list bihar,iay.nic.in reports pmay, nic.in 2023-24 gramin list iay.nic.in 2023,iay.nic.in प्रधानमंत्री आवास योजना 2023
pmay list bihar,iay.nic.in reports,IAY LIST : प्रधानमंत्री इंदिरा आवास योजना (iay.nic.in) जिसके नाम को बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 (PMAY) कर दिया गया इसकी शुरुआत ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा की गई थी ।
प्रधानमंत्री आवास योजना (pmay) की शुरुआत ऐसे लोगों को लाभ देने के लिए की गई थी जिनके पास कोई पक्का मकान नहीं है और वह गरीबी रेखा से नीचे आते हैं ।
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAYG) ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक और अन्य ग्रामीण परिवारों को सस्ते मकान उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही है। इस योजना के तहत सरकार इन लोगों को सब्सिडी देती है ताकि वे स्वयं अपना मकान बना सकें। यदि आप भी गरीबी रेखा से नीचे हैं और अभी तक आपके पास कोई मकान नहीं है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड का उपयोग कर सकते हैं।
हम आपको नीचे संपूर्ण जानकारी देंगे जिस को फॉलो करके आप भी pmay list bihar,iay.nic.in reports,IAY LIST की जानकारी प्राप्त कर सकते हो । पहले हम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना(PMAY) से संबंधित सभी जानकारी देते हैं इसके बाद हम आपको pmay list bihar,iay.nic.in reports,IAY LIST कैसे चेक करनी है इसकी जानकारी देंगे ।
इंदिरा आवास योजना (IAY) | प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऐसे व्यक्ति जिनके पास कच्चा घर, नील घर या घर ही नहीं है उन लोगों को सरकारी सहायता से घर बनाने के लिए कुछ सब्सिडी दी जाती है । आज हम आपको प्रधानमंत्री-आवास-योजना के बारे में बताएंगे ।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत माननीय प्रधानमंत्री जी का एक सपना है , इस योजना के अंतर्गत 2023 तक देश के लगभग हर एक व्यक्ति के पास अपना एक पक्का मकान होना है । 18/11/2016 ग्रामीण विकास पंचायत राज और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री माननीय नरेंद्र सिंह तोमर जी के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत की गई ।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (pmay-g) के तहत कार्यान्वयन प्रणाली मजबूत मॉनिटरिंग व्यवस्था एवं फॉलोअप के साथ जोड़ दिया गया है । सूचना प्रौद्योगिकी एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का उपयोग बेहतर निर्णय व्यवस्था एवं डिलीवरी के लिए किया जा रहा है ।
वैसे तो ग्रामीणों को आवास देने के लिए 1996 में ही इंदिरा आवास योजना (IAY) नामक ग्रामीण आवास कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी । इंदिरा आवास योजना (IAY) ग्रामीण क्षेत्रों में मकान संबंधी जरूरतों को पूरा करती है फिर भी वर्ष 2014 में समवर्ती मूल्यांकन और भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ( सीएजी ) इस पादन लेख परीक्षा के दौरान IAY की कमियों का पता चला था ।
इंदिरा आवास योजना की कुछ कमियां
मकान की कमी का निर्धारण ना कर पाना, लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता की कमी का होना , मकान की खराब गुणवत्ता और तकनीकी पर्यवेक्षण की कमी , तालमेल का अभाव , लाभार्थियों को ऋण न मिलने और निगरानी की कमजोरी प्रणाली की कुछ मुख्य कमियां IAY में पाई गई थी ।
ग्रामीण आवास कार्यक्रम के इन कमियों को दूर करने के लिए 2023 तक सभी को मकान उपलब्ध कराने की सरकार की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए इंदिरा आवास योजना (IAY) को 1.04.2016 को प्रधानमंत्री आवास योजना में पुनर्गठित कर दिया ।
प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य?
pradhan mantri awas yojana का उद्देश्य सभी बेघर परिवारों और कच्चे तथा टूटे-फूटे मकान में रहने वाले परिवारों को 2023 तक बुनियादी सुविधाओं से युक्त पक्का मकान उपलब्ध कराना है । pradhan mantri awas yojana का वर्तमान उद्देश्य 2016-17 से 2018-19 इन 3 वर्षों में कच्चे टूटे-फूटे मकानों में रहने वाले परिवारों को लाभ प्रदान करना है ।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों के आकार को 20 वर्ग मीटर से 25 वर्ग मीटर कर दिया गया है साथ ही सहायता को मैदानी क्षेत्र पर ₹70,000 से बढ़ाकर ₹120000 (1.2 लाख ) में परिवर्तित कर दिया गया है साथ ही प्रवर्तीय राज्यों और आईएपी जिलों में ₹75, 000 से बढ़ाकर ₹130000 (1.3 लाख ) कर दिया गया है ।
आवास योजना के तहत एक संपन्न घर बनाया जाता है जिसमें उत्तम बिजली , पानी , शौचालय, एलपीजी कनेक्शन की भी व्यवस्था अन्य स्रोतों से दी जाती है ।
आपके घर में अभी तक शौचालय नहीं है तो आप प्रधानमंत्री शौचालय अनुदान योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें । ♂
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कौन और कितना देता है सहायता ?
pradhan mantri awas yojana के तहत आई लागत का बहन केंद्र और राज्य सरकारों के बीच 60:40 के अनुपात के आधार पर किया जाता है तथा पूर्वोत्तर एवं हिमालय जैसे राज्यों के लिए या अनुपात 90:10 का बनाया गया है ।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) के तहत निधियों के वार्षिक प्रावधान में से 95% निधियां राज्यों/ संघ राज्य क्षेत्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 ग्रामीण के अंतर्गत नए मकानों के निर्माण के लिए रिलीज किया जाएगा । इसमें प्रशासनिक व्यय के लिए दिया गया 4% आवंटन भी शामिल किया गया है । इसके तहत बजट अनुदान की 5% राशि केंद्रीय स्तर पर विशेष परियोजनाओं के लिए आरक्षित निधि के रूप में रखी जाती है ।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 /pradhan mantri awas yojana के तहत अधिकार प्राप्त कि गई समितियों द्वारा अनुमोदित की गई वार्षिक कार्य योजना के आधार पर राज्यों को वार्षिक आवंटन किया जाता है राज्य को वार्षिक आवंटन दो किस्तों के आधार पर रिलीज की जाती है ।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभार्थियों का चयन / beneficiary under pradhanmantri Gramin Aawas Yojana
प्रधानमंत्री-आवास-योजना के तहत ग्रामीणों का चयन सबसे महत्वपूर्ण बात है वास्तव में लाभ से वंचित लाभार्थियों को भी सहायता मिले और लाभार्थियों का चयन उद्देश्य एवं जांचे जाने योग्य हो ।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभार्थियों का चयन बीपीएल परिवारों में से नही बल्कि लाभार्थी का चयन सामाजिक आर्थिक और जाति आधारित जनगणना (SECC 2011 ) में उल्लेखित मकानों की कमी मापदंडों का उपयोग करते हुए किया गया है तथा जिनकी ग्राम सभा द्वारा जांच की जाती है । SECC 2011 में मकान से संबंधित विशिष्ट अपवर्जनों को दर्ज किया गया है , इस आंकड़ों का उपयोग करते हुए बेघर तथा शून्य , ग्रुप की कच्ची छतो तथा कच्ची दीवारों के मकान में रहने वाले परिवारों को अलग किया जाता है और उन्हें लक्षित किया जाता है ।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 के प्रकार / Types of Pradhan Mantri Awas Yojana
प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 की शुरुआत सामान्य तौर पर दो क्षेत्रों के लिए की गई है शहरी और ग्रामीण ।
शहरी क्षेत्र के लिए – प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 (PMAY) को सीधे उल्लेखित किया जाता है ।
ग्रामीण क्षेत्र के लिए – प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 ग्रामीण (PMAY-G) का प्रयोग किया जाता है ।
अगर आपको प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 ग्रामीण के लिए आवेदन करना है यह स्पष्ट है कि आपको PMAY-G के तहत आवेदन करना होगा ना कि PMAY के तहत ।
PMAY यानी प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 शहरी से संबंधित सारी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें♂
पीएमवाई- जी के लक्ष्य एवं उद्देश्य / AIM of Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin
लक्ष्य एवं उद्देश्य
pradhan mantri awas yojana (PMAY) के अंतर्गत सभी बेघर परिवारों और कच्चे तथा ग्रीन मकानों में रह रहे परिवारों को 2023 तक बुनियादी सुविधा युक्त पक्का आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है । ” सबके लिए घर” के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सरकार ने 2023 तक 2.95 करोड़ आवासों का निर्माण करने का लक्ष्य बनाया है ।
योजना के अंतर्गत वर्ष 2016 से 17, और 18 से 19 इन 3 वर्षों में बेघर परिवार या कच्चे ग्रीन-श्रीन मकानों में रहने वाले एक करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचाना तथा स्थानीय सामग्रियों , डिजाइनर तथा प्रशिक्षित राजमिस्त्री का उपयोग करते हुए अच्छे मकान का निर्माण में मदद करना है । मकान को घर बनाने के लिए बहुत सारी योजनाओं के तालमेल से इसे चलाया जाएगा ।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 की मुख्य विशेषताएं / key feature of Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin
- ✔️ वर्ष 2016-17 से 2018-19 तब 3 वर्षों की अवधि में ग्रामीण क्षेत्रों में 1 करोड़ आवास निर्माण करने के लिए उपलब्ध कराना ।
- ✔️ आवास निर्माण के लिए जगह 20 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 25 वर्ग मीटर तक किया जाना जिसमें स्वच्छ रसोइ हेतु क्षेत्र भी शामिल है ।
- ✔️ मैदानी क्षेत्र में इकाई सहायता को ₹70,000 से बढ़ाकर ₹12,0000 (1.2 लाख ) और प्रवर्तीय राज्यों, दुर्गम क्षेत्रों एवं आईपी जिलों में ₹75,000 से बढ़ाकर ₹130000 (1.3 लाख ) करना ।
- ✔️ केंद्र और राज्य सरकार के बीच लोगों को मैदानी क्षेत्रों में 60:40 आधार पर तथा पूर्वोत्तर और तीन हिमालय राज्य ( जम्मू कश्मीर , हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड ) में 90:10 के आधार पर लाभ देना ।
- ✔️ स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण (एसबीएम-जी) व मनरेगा के साथ तालमेल के जरिए या अन्य समर्पित स्रोत से शौचालयों के लिए लोगों को ₹12000 की अतिरिक्त की सहायता उपलब्ध कराना ।
- ✔️ PMAY-G के अलावा आवास के निर्माण के लिए मनरेगा के अंतर्गत 90/95 दिनों की अकुशल मजदूरी का प्रावधान ।
- ✔️ ग्राम सभा द्वारा लाभार्थियों का निर्धारण और चयन मकानों की कमी और सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC -2011) उल्लेखित की गई अपवर्जन मापदंडों के आधार पर लोगों को लाभ देना ।
- ✔️ प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 के तहत राष्ट्रीय तकनीकी सहायता एजेंसी (एसईसीसी) की भी स्थापना की गई है जो लोगों को वित्तीय सहायता के अलावा मकान के निर्माण में तकनीकी सहायता भी मुहैया कराती है ।
- ✔️ अगर लाभार्थी चाहे तो उन्हें वित्तीय संस्थाओं से ₹70,000 तक की ऋण सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी ।
- ✔️ आवास के साथ-साथ बुनियादी सुविधाएं जैसे कि शौचालय, पेयजल, स्वच्छ व एफिशिएंट इंधन इत्यादि भी प्रदान करना ।
- ✔️ प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 /pradhan mantri awas yojana के तहत लाभार्थी के बैंक खाते में इलेक्ट्रॉनिक बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान किया जाता है इस भुगतान की रकम पाने के लिए खाते के साथ आधार कार्ड का लिंक होना अनिवार्य है ।
- ✔️ प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 के लिए आवेदन करने वक्त लाभार्थी को अपनी जानकारी ऑथेंटिकेशन के माध्यम से उपलब्ध करवानी होती है ।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 ग्रामीण के लिए आवेदन कैसे करें ? / How to apply for Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin
प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 ग्रामीण के लिए आवेदन आप अपने ब्लॉक के माध्यम से ही करवा सकते हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 ग्रामीण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नहीं दी गई है । Pmay-G के आवेदन आप अपने ब्लॉक स्तर के अधिकारी से संपर्क कर करवा सकते हैं ।
ब्लॉक से आवेदन करने की प्रक्रिया ।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 ग्रामीण (PMAY-G) के लिए आवेदन आपको अपने ब्लॉक में जाकर ही करना होगा , ब्लॉक में जाना होगा और संबंधित अधिकारी से प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 आवेदन का फॉर्म मांग लेना होगा उसे पूर्ण रूप भरकर संबंधित अधिकारी को सबमिट कर देना होगा ।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 फॉर्म हमने आपको नीचे PDF के रूप में दिया है इसे डाउनलोड कर भर आप संबंधित अधिकारी के पास अपने ब्लॉक में जा कर जमा कर सकते हैं ।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज / Required document for PM Awas Yojana
- ✔️ आधार कार्ड और जॉब कार्ड की प्रमाणित फोटो कॉपी
- ✔️ ग्राम सेवक सर्वे प्रपत्र की फोटो कॉपी
- ✔️ पटवारी द्वारा भूमि व सिंचाई साधन का प्रमाण पत्र
- ✔️ आय प्रमाण पत्र (स्वयं व किसी सरकारी कर्मचारी के द्वारा प्रमाणित )
- ✔️ मकान का प्रमाण पत्र (स्वयं व किसी सरकारी कर्मचारी के द्वारा प्रमाणित )
- ✔️ खतौनी नकल भूमि रहन होने पर बैंक डायरी की प्रति ।
- ✔️ दो पहिया व तीन पहिया व चार पहिया ना होने का प्रमाण पत्र (स्वयं व किसी सरकारी कर्मचारी के द्वारा प्रमाणित )
- ✔️ सहकारी समिति में KCC का प्रमाण पत्र
नोट :- रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ यह सारे आवश्यक दस्तावेज लगाकर अपने ब्लॉक में संबंधित अधिकारी के पास जमा करने होंगे ।
चयनित होने की प्रक्रिया /PMAY G APPROVAL PROCESS
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 के लिए लाभार्थियों की सूची सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011(SECC-2011 ) के अनुसार बनाई गई है , साथ ही ऐसे व्यक्ति भी शामिल है जिन को वास्तव में आवास की आवश्यकता है पर 2011 सामाजिक आर्थिक जनगणना लिस्ट (SECC 2011 LIST ) में उनका नाम शामिल नहीं है । जब आप अपना आवेदन ब्लॉक में संबंधित अधिकारी के पास जमा करते हैं अधिकारी के द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाती है और अगर सही पाया जाता है तो आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 लाभार्थी की सूची (PMAY-G LIST) में जोड़ दी जाती है ।
तो अब तक आपने IAY ,PMAY ,PMAY Online से संबंधित लगभग सारी जानकारी प्राप्त कर ली अब हम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 लिस्ट कैसे चेक करना है इसकी जानकारी देते हैं ।
How to check pmay list bihar,iay.nic.in reports,IAY LIST 2023
इंदिरा आवास योजना लिस्ट(IAY LIST) चेक करने के लिए सबसे पहले यह ध्यान रखना है कि आपने इंदिरा आवास योजना(IAY) या प्रधानमंत्री आवास योजना 2023(PMAY) के लिए आवेदन किसी भी माध्यम से किया हो आवेदन करने के दोनों माध्यम ऑनलाइन और ऑफलाइन के बारे में हमने इस पोस्ट के ऊपर में आपको बता दिया है ।
How To Check pmay list bihar , iay.nic.in reports
प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 (pmay list bihar ) या फिर इंदिरा आवास योजना (IAY LIST) की सूची देखने के लिए नीचे बताए गए तरीकों को ध्यान पूर्वक अपनाए ।
- ✔️ सबसे पहले इंदिरा गांधी आवास योजना की सूची देखने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx पर जाना होगा । https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗
- ✔️ जैसे ही आप https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx क्या अधिकारिक वेबसाइट पर जाते हैं होमपेज कुछ इस प्रकार से खुलकर आता है जैसा हमें नीचे दिखाया है । ????????
- ✔️ https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx वेबसाइट पर दिखाए गए मीनू बार में Awaassoft के ऑप्शन पर क्लिक करें और Report का चयन करें । जैसा यहां दिखाया गया है । ????????
- ✔️ रिपोर्ट पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसके अंतर्गत आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे ।
- ✔️ A. Physical Progress Report के अंतर्गत 1. Year wise House completed reports के ऑप्शन का चयन करना होगा । जैसा यहां दिखाया गया है । ????
- ✔️ जैसे ही आप Year Wise House Completed Report के ऑप्शन का चयन करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें आप filter के हिसाब से जो जानकारी चाहिए उसे प्राप्त कर पाएंगे । जैसा यहां दिखाया गया है ।
- ✔️ अभी यहां पर आपको सबसे पहले यह चयन करना होगा कि आप किस वर्ष के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 का रिपोर्ट देखना चाहते हैं । निम्नलिखित रिपोर्ट आप चेक कर सकते हैं ।
iay.nic.in reports
- ✔️ iay.nic.in-2010-2011 list
- ✔️ iay.nic.in-2011-2012 list
- ✔️ iay.nic.in-2012-2013 list
- ✔️ iay.nic.in_2013-2014 list
- ✔️ iay.nic.in_2014-2015 list
- ✔️ iay.nic.in_2015-2016 list
- ✔️ iay.nic.in..2016-2017 list
- ✔️ iay.nic.in/2017-2018 list
- ✔️ iay.nic.in 2018-2019 list
- ✔️ iay.nic.in 2019-2023 list
- ✔️ iay.nic.in 2023-2023 list
ध्यान दें :- ऊपर लिखित रिपोर्ट को आप Year wise चेक कर सकते हैं ।
- ✔️ जिस वर्ष के लिए आपको रिपोर्ट देखनी है उस Year का चयन करें । जैसा यहां दिखाया गया है । ????
- ✔️ अब आपको किस योजना का रिपोर्ट देखना है उसका चयन करें उदाहरण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 ग्रामीण ।
- ✔️ अब आप अपने राज्य का चयन करें ।
- ✔️ राज्य का चयन करने के बाद आपको अपना जिला का चयन करना होगा ।
- ✔️ जिला का चयन करने के बाद आपको अपना ब्लॉक का चयन करना होगा ।
- ✔️ ब्लॉक का चयन करते ही आप Submit के बटन पर क्लिक करेंगे और जैसे ही आप Submit करते हैं आपके सामने pmay list bihar,iay.nic.in reports,IAY LIST की जानकारी खुलकर आ जाएगी ।
PMAY – Features & Benefits
“Housing for All” Mission for urban area has been implemented with effect from 17.06.2015 to provide central assistance to implementing agencies. The Credit Linked Subsidy Scheme is being offered under this mission.
For Middle Income Group(MIG), the interest subsidy will be provided on housing loans for acquisition/construction of houses (including repurchase).
For Economically Weaker Section(EWS)/Lower Income Group(LIG), the interest subsidy will be provided on housing loans for acquisition, construction of house. The Credit Linked subsidy would also be available for home loan availed for new construction and addition of rooms, kitchen, toilet etc. to existing dwellings as incremental housing.
The interest subsidy benefit will be upfront on the principal outstanding.
The availability and amount of interest subsidy is subject to meeting income criteria as per various categories under the scheme.
Beneficiary
- ✔️ A beneficiary family will comprise of husband, wife, unmarried sons and/or unmarried daughters.
- ✔️ An adult earning member (irrespective of marital status) can be treated as a separate household
Key Parameters*
Household Income (Rs. p.a) | 0-3,00,000 | 3,00,001-6,00,000 | 6,00,001-12,00,000 | 12,00,001-18,00,000 |
Eligible Housing Loan Amount for Interest Subsidy (Rs.) | Up to 6,00,000 | Up to 6,00,000 | Up to 9,00,000 | Up to 12,00,000 |
Interest Subsidy (% p.a.) | 6.50% | 6.50% | 4.00% | 3.00% |
Maximum loan tenure (in years) | 20 | 20 | 20 | 20 |
Maximum dwelling unit carpet area | 30 Sq. m. | 60 Sq. m. | 160 Sq. m. | 200 Sq. m. |
Discount Rate for Net Present Value (NPV) calculation of interest subsidy (%) | 9.00% | 9.00% | 9.00% | 9.00% |
Max. Interest Subsidy Amount (Rs.) | 2,67,280 | 2,67,280 | 2,35,068 | 2,30,156 |
Lump sum amount paid per sanctioned to PLIs in lieu of Processing Fee (Rs.) to the extent of loan amount on which subsidy is applicable. | 3000 | 3000 | 2,000 | 2,000 |
Application of scheme on existing home loans sanctioned on or after | 17.06.2015 | 01.01.2017 | ||
Applicability of No Pucca House | Not for renovation/upgradation | Yes | Yes | |
Woman Ownership/Co-ownership | Mandatory for new acquisition, Not mandatory for existing property | Not mandatory | Not mandatory | |
Quality of House/Flat Construction | National Building Code, BIS Codes and as per NDMA Guidelines adopted | |||
Approvals for the Building Design | Compulsory | |||
Basic Civic Infrastructure (water, sanitation, sewerage, road, electricity etc.) | Compulsory |
The total number of PMAY applications processed through Bajaj Housing Finance Limited are more than 3700.
VIDEO : pmay list bihar,iay.nic.in reports,IAY LIST देखने में अगर आपको कोई समस्या आती है तो नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं ।
nic.in 2020-21, nic.in 2020-21, nic.in 2020-21, nic.in 2020-21, nic.in 2020-21, nic.in 2020-21, nic.in 2020-21, nic.in 2020-21, nic.in 2020-21, nic.in 2020-21, nic.in 2020-21, nic.in 2020-21, nic.in 2020-21, nic.in 2020-21, nic.in 2020-21, nic.in 2020-21, nic.in 2020-21, nic.in 2020-
नोट :- हमने आपको आज की आर्टिकल में PM AWAS YOJANA 2023 से संबंधित बहुत सारी जानकारी दी हैं । हमने आपको बताया है ..
Pradhanmantri aawas Yojana ,PMAY , Pradhanmantri Aawas Yojana List Check,pmay list bihar,iay.nic.in reports,IAY LIST , PMAY apply, PMAY-G, PMAY Online, iay.nic.in reports
iay.nic.in 2023 , iay.nic.in 2023 , iay.nic.in 2023 , iay.nic.in 2023 , iay.nic.in 2023 , iay.nic.in 2023 , iay.nic.in 2023 , iay.nic.in 2023 , iay.nic.in 2023 , iay.nic.in 2023 , iay.nic.in 2023 , iay.nic.in 2023 , iay.nic.in 2023 , iay.nic.in 2023 , iay.nic.in 2023 , iay.nic.in 2023 , iay.nic.in reports , iay.nic.in reports , iay.nic.in reports , iay.nic.in reports , pmay list bihar , pmay list bihar
FAQ Pm Awas Yojan Gramin LIst 2023
नहीं ऐसा नहीं है अगर आपके पास पहले से कोई पक्का मकान है तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 का लाभ नहीं ले सकते हैं ।
जी “हां” अगर आपका मकान बना हुआ है और आप गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर कर रहे हैं और आपके मकान को मरम्मत की आवश्यकता है तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 के तहत मकान के मरम्मत के लिए भी आवेदन कर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं ।
जी हां PM AWAS YOJANA 2023 के तहत दी जाने वाली लाभ आपकी सालाना आय पर निर्भर करता है इसके तहत अलग-अलग कैटेगरी बनाए गए हैं जो mig1 से लेकर m.i.g.2 तक जाती है ।
✔️ अगर आपकी सालाना आय 0 से 6 लाख के बीच है तो सरकार के द्वारा आपको अधिकतम सब्सिडी ₹2,67000 तक की दी जा सकती हैं ।
✔️ अगर आपकी सालाना आय 6 लाख से 12 लाख तक की है तो सरकार के द्वारा आपको अधिकतम सब्सिडी ₹2,35000 तक की दी जा सकती है ।
✔️ इसी प्रकार से अगर आपकी सालाना आय 12 लाख से 18 लाख तक की है तो सरकार के द्वारा आप को अधिकतम सब्सिडी ₹2,30000 तक की दी जा सकती है ।
“नहीं” ऐसा करना संभव नहीं है क्योंकि प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 के लिए आपका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म तभी खुलता है जब आप अपना आधार कार्ड संख्या दर्ज करते हैं । और ऑफलाइन भी आवेदन बिना आधार कार्ड के संभव नहीं है ।
वैसे PM AWAS YOJANA 2023 के तहत शिकायत आप अलग-अलग लेवल पर कर सकते हैं लेकिन हमने एक वीडियो के माध्यम से आपको संपूर्ण जानकारी दे रखी है कि सबसे आसान तरीके से शिकायत और समाधान आप किस प्रकार से प्राप्त कर सकते ।
Laleeta.devi sir mera abhi tak awas yojna mera name nahi joda hai mera sara dokoment konch B.D.O ko diya hai diyai hoya ak sal hogaya hai village.bishunathpur post kaithi.shadipur
Sir mera up scholarship ka form account verified nhi hua hai aur mera aadhar account se link hai
PMAYG