Advertisements

3 thoughts on “MP Jansunwai Yojana 2023 : सीधे सीएम को अपनी शिकायत दर्ज करे?”

  1. Advertisements
  2. I am not able to apply online complaint of Indore City. I tried bu oftion of Indore city is not appearing for online complaint.

    Reply
  3. मेरे को 1 साल हो गया पूरा अभी तक मैंने कई प्रयास किए हैं बीपीएल कार्ड के लिए और कई बार शिकायत भी की है उसके बाद तहसीलदार मन कर देता है बनाने से भांडेर की स्थिति बहुत ही खराब है दतिया जिला में पड़ता है यहां भांडेर में कोई सुनवाई नहीं होती है यहां केवल रिश्वत से काम किया जाता है और लोगों को लूटा जाता है यहां अधिकारी लोग बहुत निकम्मी हरकतें कर रहे हैं

    Reply
  4. मैं धीरेंद्र यादव ग्राम माधोपुर पोस्ट सिंहपुर तहसील भांडेर जिला दतिया मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान जी को अवगत कराता हूं कि मैं 1 साल से बीपीएल कार्ड के लिए भटक रहा हूं मैंने कलेक्टर साहब से बोला था तो कलेक्टर साहब ने तहसीलदार को अवगत कराया था कि इनका समाधान गांव में पहुंचकर पूरी सूचना लेकर जो भी आधार बनते हैं उसको पूरा करना होगा यदि ऐ एबीपीएल कार्ड के लिए पात्र है तो इनका बीपीएल कार्ड जरूर बनाना चाहिए इसके बाद भी हम तहसीलदार के पास जाते हैं और वह मन कर देते हैं कि अभी मुझे टाइम नहीं है सोमवार के दिन आना सोमवार के दिन जाते हैं तो और दूसरे दिन का टाइम दे देते हैं मैं तहसीलदार से बहुत परेशान हो गया हूं शिवराज सिंह चौहान जी आप से मेरा विनम निवेदन है कि मेरा बीपीएल कार्ड बन जाए तो मैं अपने परिवार का भरण पोषण सही ढंग से कर सके

    Reply

Leave a Comment

Join Our Telegram Channel