WhatsApp Share Telegram
Advertisements

Indira Gandhi Awas Yojana list 2024: इंदिरा आवास योजना सूची जारी?

Amar Kumar
30 Min Read

Indira Gandhi Awas Yojana (IAY) New List 2024 Online Apply, इंदिरा आवास योजना सूची – नमस्कार दोस्तों स्वागत करता हूं मैं अपने इस आर्टिकल में आप सभी को जैसा कि आप सभी को बता दो आज के समय हमारे देश के हर एक नागरिक ऐसे हैं जिनके पास अपना खुद का घर नहीं है और ऐसे नागरिकों के लिए बिना घर का जीना बहुत ही दुर्लभ हो गया है इन सभी परेशानियों को देखते हुए हमारे केंद्र सरकार के द्वारा और राज्य सरकार के द्वारा बहुत से ऐसे योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिससे कि सभी गरीब और मजदूर नागरिकों को खुद का घर दिया जाए और इसके लिए सरकार के द्वारा IAY (Indira Gandhi Awas Yojana) New List 2024 को भी केंद्र सरकार के द्वारा आवास देने के उद्देश्य इस योजना को आरंभ किया गया है|

Advertisements

Indira Gandhi Awas Yojana List 2024

Contents
IAY List online apply Indira awas Yojana list 2024IAY (Indira Gandhi Awas Yojana) list 2024 at IAY.nic.inIndira Gandhi awas Yojana list इंदिरा आवास योजनाhighlights of IAY (Indira Gandhi Awas Yojana) list 2024इंदिरा गांधी आवास योजना (Indira Gandhi Awas Yojana 2024) के तहत भुगतान धनराशि (IAY New List)pM gramin awas Yojana 2024 का उद्देश्यइंदिरा गांधी आवास योजना के लाभार्थीइंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत आने वाले राज्यों की सूचीIAY List की विशेषताएंNew House Development Under IAY ListIAY list eligibility and criteriaइंदिरा गांधी आवास योजना (Indira Gandhi Awas Yojana) के दस्तावेजIAY list मुख्य तथ्यIAY 2024 New List ऑनलाइन कैसे देखें? Indira Gandhi aawas Yojana listश्रेणी वार SECC IAY सूची का डाटा ऑनलाइन कैसे देखेंइंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करें? IAY registrationIAY list SECC family member detailsPMAY पहल के अंतर्गत पूर्णता की सूचीआवेदन स्थिति देखने की प्रक्रियामोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रियाफीडबैक देने की प्रक्रियाgrievance दर्ज करने की प्रक्रियाग्रीवेंस स्टेटस देखने की प्रक्रियाFAQ Questions Related to IAY list 2024

IAY List online apply Indira awas Yojana list 2024

इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे का जीवन यापन करने वाले सभी गरीब नागरिक और गरीब परिवारों के आवास का निर्माण करने के लिए या फिर घर खरीदने के लिए सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता दिया जाता है और वे सभी नागरिक जो इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत आवेदन किया था और उनके लिए इंदिरा गांधी आवास योजना (Indira Gandhi Awas Yojana) की सूची अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है हम आप सभी नागरिकों से निवेदन करते हैं कि अगर आप भी अपना नाम इंदिरा गांधी आवास सूची (Indira Gandhi Awas Yojana List) में देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं इसकी सारी जानकारी आप सभी को हम अपने इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से Indira Gandhi Awas Yojana New List 2024 देख सकते हैं तो आप कृपया कर हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें जिससे आप इंदिरा गांधी आवास सूची इसकी आधिकारिक वेब साइट से आसानी से देखने में सक्षम हो सकते हैं और इसके लिए हम आपको लिंक नीचे दे रहे हैं।

IAY (Indira Gandhi Awas Yojana) list 2024 at IAY.nic.in

देश के जो भी इच्छुक लाभार्थी इंदिरा गांधी आवास योजना सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो वह घर बैठे ही आसानी से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और अब लोगों को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि अब इंदिरा गांधी आवास योजना की सूची ऑनलाइन माध्यम से ही जारी कर दिया गया है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना नाम उस लिस्ट में देख सकते हैं और जिन लोगों ने इंदिरा गांधी आवास योजना (Indira Gandhi Awas Yojana) के अंतर्गत आवेदन किया था और जिन लोगों का नाम इस इंदिरा गांधी आवास सूची में आएगा उन लोगों को ही केंद्र सरकार के द्वारा घर बनाने के लिए पैसे दिए जाएंगे और उनकी आर्थिक स्थिति में मदद किया जाएगा जिससे वह आसानी से अपने लिए पक्के का घर बनवा सकेंगे।

Indira Gandhi awas Yojana list इंदिरा आवास योजना

इस योजना को आरंभ देश के सभी गरीबी रेखा से नीचे का जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, बिना बंद हुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यक को और गैर एससी बीपीएल धारक को सभी गरीब लोगों को दिया जाएगा इस इंदिरा आवास योजना (Indira Gandhi Awas Yojana) के तहत बीपीएल कार्ड धारक को घर प्राप्त करने का अवसर दिया जाएगा इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा प्लेन ग्रामीण क्षेत्र में घर बनाने के लिए ₹120000 दिए जाएंगे और वही पहाड़ी क्षेत्रों में घर बनाने के लिए 3000000 रूपए दिए जाएंगे और इस IAY को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नाम से भी जाना जाता है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

highlights of IAY (Indira Gandhi Awas Yojana) list 2024

🔥 योजना का नाम🔥 इंदिरा आवास योजना
🔥 विभाग का नाम🔥 जिला ग्राम विकास अधिकारी / जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण DRDA
🔥 योजना का प्रकार🔥 केंद्र सरकार ने राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित और प्रबंधित किया
🔥 आवेदन का तरीका
🔥 ऑनलाइन
🔥 लाभार्थी🔥 बीपीएल नागरिक
🔥 ऑफिसियल वेबसाइट🔥 Click Here

इंदिरा गांधी आवास योजना (Indira Gandhi Awas Yojana 2024) के तहत भुगतान धनराशि (IAY New List)

केंद्र सरकार के द्वारा पिछले 3 वर्षों में इस IAY के अंतर्गत 35 राज्यों के गरीबी रेखा से नीचे का जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर एसएससी बीपीएल धारकों को अपना खुद का घर बनाने के लिए सरकार के द्वारा उन्हें तीन किस्तों में धनराशि दिया जाएगा जिससे कि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सके और सरकार के द्वारा दी गई धनराशि की सूची हम आपको नीचे दे दिए हैं आप ही सूची को ध्यान से जरूर पढ़ें।

Advertisements
इंस्टॉलमेंटवर्ष 2015-16वर्ष 2016-17वर्ष 2017-18
1969606.934512692495516
2101079216058002988986
3138698410508435583116

pM gramin awas Yojana 2024 का उद्देश्य

इस IAY (Indira Gandhi Awas Yojana) List का मुख्य उद्देश्य से बहुत से ऐसे लोग हैं जो आर्थिक रुप से कमजोर होने के कारण अपने लिए घर नहीं बना पाते हैं उल सभी की खाल नंबर आने के कारण और वागड़ी भी रेखा से नीचे का जीवन यापन करने वाले अनुसूचितजाति, जनजाति और बिना बंधुआ कर्मचारियों अल्पसंख्यक को इन सभी ऐसे गरीब लोगों के लिए सरकार के द्वारा घर दिया जाता है। भारत सरकार 2024 तक हाउस फॉर ऑल देने के लिए लक्ष्य को पूरा करना चाहती है। PM Gramin Awas Yojana के काले बहन के लिए केंद्र सरकार के द्वारा IAY (Indira Gandhi Awas Yojana) लिस्ट 2024 को जारी किया गया है और इस योजना के जरिए जितने भी जरूरतमंद परिवार है उन सभी को योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाएगा।

इंदिरा गांधी आवास योजना के लाभार्थी

  • विकलांग नागरिक
  • पूर्व सेवा कर्मी
  • महिलाएं
  • अनुसूचित जाति श्रेणियां
  • अनुसूचित जनजाति श्रेणियां
  • मुफ्त बंधुआ मजदूर
  • विधवा महिलाएं
  • कार्रवाई में मारे गए रक्षा या सांसदीय कर्मियों के परिजन
  • समाज के सीमांत क्षेत्र के नागरिक

इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत आने वाले राज्यों की सूची

  1. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
  2. राजस्थान (Rajasthan)
  3. हरियाणा (Haryana)
  4. गुजरात (Gujarat)
  5. ओडिशा (Odisha)
  6. महाराष्ट्र (Maharashtra)
  7. केरला (Kerala)
  8. कर्नाटका (Karnataka)
  9. तमिल नाडु (Tamil Nadu)
  10. जम्मू एंड कश्मीर (Jammu and Kashmir)
  11. झारखंड (Jharkhand)
  12. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
  13. उत्तराखंड (Uttarakhand)
  14. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

IAY List की विशेषताएं

  • मैदानी क्षेत्र में इकाई सहायता को ₹70,000 से बढ़ाकर ₹12,0000 (1.2 लाख ) और प्रवर्तीय राज्यों, दुर्गम क्षेत्रों एवं आईपी जिलों में ₹75,000 से बढ़ाकर ₹130000 (1.3 लाख ) करना |
  • स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण (एसबीएम-जी) व मनरेगा के साथ तालमेल के जरिए या अन्य समर्पित स्रोत से शौचालयों के लिए लोगों को ₹12000 की अतिरिक्त की सहायता उपलब्ध कराना ।
  • इस योजना के तहत राष्ट्रीय तकनीकी सहायता एजेंसी (एसईसीसी) की भी स्थापना की गई है जो लोगों को वित्तीय सहायता के अलावा मकान के निर्माण में तकनीकी सहायता भी मुहैया कराती है ।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी के बैंक खाते में इलेक्ट्रॉनिक बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान किया जाता है इस भुगतान की रकम पाने के लिए खाते के साथ आधार कार्ड का लिंक होना अनिवार्य है |
  • केंद्र सरकार द्वारा पिछले 3 वर्षो में इस IAY के तहत 35 राज्यों के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी वर्गों( ST , SC ,Bonded Employees ,Minorities and Non-SC / ST Sections ) BPL धारको को अपना खुद का घर बनाने के लिए 3 किश्तों में सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की है |
  • भारत सरकार 2024 तक “हाउस फॉर ऑल” प्रदान करने के लिए लक्ष्य को पूरा करना चाहती है |
  • देश के जिन गरीब लोगो के पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है इस योजना के अंतर्गत उन बीपीएल परिवारों को पक्के मकान की सुविधा उपलब्ध कराना है।

New House Development Under IAY List

  • Plain area of Rs.120000/-
  • Hilly States and troublesome areas & IAP districts Rs.130000
  • Beneficiary can also avail the institution finance up to Rs.70000

IAY list eligibility and criteria

  • इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे का जीवन यापन करने वाले गरीब नागरिकों को दिया जाएगा।
  • यह इंदिरा गांधी आवास योजना सूची अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यक और गैर एसएससी
  • एसपी ग्रामीण परिवारों के लिए है।
  • इस योजना का लाभ उन लोगों को दिया जाएगा जिनके पास घर नहीं है।

इंदिरा गांधी आवास योजना (Indira Gandhi Awas Yojana) के दस्तावेज

  • आधार कार्ड: Aadhaar Card
  • जॉब कार्ड की प्रमाणित फोटोकॉपी: Job Card with Verified Photo Copy
  • आय प्रमाण पत्र: Income Proof
  • बीपीएल परिवार का प्रमाण: BPL Family Proof
  • मोबाइल नंबर: Mobile Number
  • पासपोर्ट साइज फोटो: Passport Size Photo

IAY list मुख्य तथ्य

  • इंदिरा गांधी आवास योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को न्यूनतम 25 स्क्वायर फिट का घर दिया जाएगा जिसमें बुनियादी आवश्यकता होगी जैसे कि बिजली तथा रसोईघर।
  • 2015 तक इस योजना के लाभार्थियों का चयन गरीबी रेखा से नीचे का जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों को सूची में किया गया था।
  • लेकिन अब इस योजना के तहत सभी लाभार्थियों का चयन एसईसीसी लिस्ट 2011 के अंतर्गत किया जाता है।
  • इंदिरा गांधी आवास योजना के तहत वित्तीय सहायता सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट पर पोस्ट ऑफिस अकाउंट में पहुंचाई जाती है
  • जो कि उनके आधार कार्ड से लिंक है।
  • इस योजना के तहत निर्माण कार्य स्थानीय सामग्री तथा उपयोग की डिजाइन का उपयोग किया जाता है जिससे की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।
  • इंदिरा गांधी आवास योजना के तहत निर्माण कार्य में कुशल श्रमिकों से करवाया जा रहा है।
  • इस योजना के तहत एक तकनीकी सहायता एजेंसी राष्ट्रीय स्तर पर परियोजनाओं की निगरानी करती है।
  • इस योजना के तहत प्लेनेरिया के लिए इकाई लागत को बढ़ा दिया गया है और बढ़ाकर 1200000 रुपए कर दिया गया तथा पहाड़ी
  • इलाकों के लिए इस लागस को बढ़ाकर तेरा लाख रुपया कर दिया गया है।
  • इंदिरा गांधी आवास योजना के तहत लाभार्थियों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता केंद्र तथा राज्य सरकार के द्वारा शेर की जाएगी
  • जिसमें प्लेन एरिया में केंद्र सरकार 60 प्रतिशत आर्थिक सहायता की राशि देगी तथा 40% राज्य सरकार आर्थिक सहायता की राशि देगी और जो कि पहाड़ी क्षेत्र है उन सभी के केंद्र सरकार के द्वारा 90% आर्थिक सहायता की राशि दिया जाएगा तथा राज्य सरकार 10% आर्थिक सहायता की राशि सभी लाभार्थियों को देगी।
  • केंद्र शासित प्रदेश में आर्थिक सहायता की पूरी राशि केंद्र सरकार के द्वारा दिया जाएगा।

IAY 2024 New List ऑनलाइन कैसे देखें? Indira Gandhi aawas Yojana list

जो भी इच्छुक उम्मीदवार इंदिरा गांधी आवास योजना सूची (IAY 2024 New List) में अपना नाम देखना चाहते हैं वह हमारे दिए गए तरीके को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
  • सबसे पहले आवेदक को भारत सरकार के विकास मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और इसके ऑफिशल वेबसाइट पर
    जाने के बाद आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा।
    ,Indira Gandhi Awas Yojana ,Indira Gandhi Awas Yojana 2022 ,indira awas yojana list ,indira awas yojana list 2022 ,IAY 2022 New List ,pradhan mantri awas yojana gramin ,इंदिरा आवास योजना ,इंदिरा आवास योजना सूची 2022 लिस्ट ,आवास योजना सूची ,प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022-23
  • इस होम पेज पर आपको Stakeholder का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन में से IAY/PMAYG Beneficiary List का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

,Indira Gandhi Awas Yojana ,Indira Gandhi Awas Yojana 2022 ,indira awas yojana list ,indira awas yojana list 2022 ,IAY 2022 New List ,pradhan mantri awas yojana gramin ,इंदिरा आवास योजना ,इंदिरा आवास योजना सूची 2022 लिस्ट ,आवास योजना सूची ,प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022-23

  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिस पेज पर आपको अपने पंजीकरण नंबर को दर्ज कर फिर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने सभी लाभार्थियों की सूची खुलकर आ जाएगी।
    ,Indira Gandhi Awas Yojana ,Indira Gandhi Awas Yojana 2022 ,indira awas yojana list ,indira awas yojana list 2022 ,IAY 2022 New List ,pradhan mantri awas yojana gramin ,इंदिरा आवास योजना ,इंदिरा आवास योजना सूची 2022 लिस्ट ,आवास योजना सूची ,प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022-23
  • अगर आपके पास पंजीकरण संख्या नहीं है तो advanced search के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा अब सभी आवश्यक दस्तावेज की जानकारी देनी होगी योजना का प्रकार चयन करें और फिर समिति के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस तरह से आप इंदिरा गांधी आवास योजना लिस्ट आसानी से देख सकते हैं।

श्रेणी वार SECC IAY सूची का डाटा ऑनलाइन कैसे देखें

  • कुल घरेलू अस्वीकृत, वरीयता सेटिंग पूर्ण और अपीलीय समिति अनुमोदित की श्रेणी वार SECC डाटा सारांश देखने के लिए आपको इंदिरा आवास योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करनी होगी।
  • उसके बाद आपके सामने इसका होम पेज पर अपनी ग्राम पंचायत की PWL डाउनलोड करें नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन पर क्लिक करें तथा एक नया पेज ओपन करना है।
  • इस सूची में आपको कुल शामिल हुए लाभार्थियों की संख्या और कुल निरस्त किए गए लाभार्थियों की संख्या प्राप्त होगी।
  • यह सूची जातिवाद अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक और अन्य श्रेणियों के लिए तैयार की गई है।
  • आई ए वाई सूची को आप पीडीएफ फॉर एक्सल फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं।

इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करें? IAY registration

  • सबसे पहले आपको इंदिरा गांधी आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • इस के होम पेज पर आपको आवाससॉफ्ट के टैब का लिंक दिखाई देगा उस लिंक पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपको date entry के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके पंचायत तथा ब्लॉक स्तर में मिला हुआ user ID तथा पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन कर सकते हैं।
  • ,Indira Gandhi Awas Yojana ,Indira Gandhi Awas Yojana 2022 ,indira awas yojana list ,indira awas yojana list 2022 ,IAY 2022 New List ,pradhan mantri awas yojana gramin ,इंदिरा आवास योजना ,इंदिरा आवास योजना सूची 2022 लिस्ट ,आवास योजना सूची ,प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022-23अब आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड बदलना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉगइन पेज पर चार ऑप्शन दिखाई देंगे जो कि इस प्रकार से है।
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ऑनलाइन आवेदन
  • आवास एप द्वारा खींची गई फोटो का सत्यापन
  • स्वीकृति पत्र डाउनलोड
  • एफ टी ओ के लिए आर्डर शीट तैयार करना।
  • आपको इसमें से सबसे पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल कराया जाएगा।
  • आपको इस आवेदन फॉर्म में चार प्रकार के डिटेल दर्ज करनी होगी जो कि इस प्रकार से है।
  • पर्सनल डीटेल्स
  • कन्वर्जेस डिटेल्स
  • डीटेल्स फ्रॉम कॉन्सर्ड ऑफिस
  • आपको यह सभी डिटेल्स को ध्यान पूर्वक भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आप इंदिरा गांधी आवास योजना के तहत आवेदन कर सकते है।

IAY list SECC family member details

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको stakeholders क्या ऑप्शन में से SECC family member details का ऑप्शन दिखाई देगा।
    आपको इस अवसर पर क्लिक कर देना है।
  • आपको इस अवसर पर क्लिक करने के तुरंत बाद आपके सामने इसका अगला पेज खुल कर आएगा जिस पेज पर आपको state और PMAY ID इत्यादि का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको get family member details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपके सामने इससे जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

PMAY पहल के अंतर्गत पूर्णता की सूची

राज्यलक्ष्यपूरा कर लिया हैसमापन %
🔥 अरुणाचल प्रदेश18,7212091.12%
🔥 असम5,15,8572,30,44444.67%
🔥 बिहार21,88,9768,82,20840.3%
🔥 छत्तीसगढ़9,39,3357,39,42078.72%
🔥 गोवा427255.85%
🔥 गुजरात3,35,0042,02,62160.48%
🔥 हरियाणा21,50217,24080.18%
🔥 हिमाचल प्रदेश8,2856,88883.14%
🔥 जम्मू और कश्मीर1,01,70421,19020.83%
🔥 झारखण्ड8,50,7915,72,99967.35%
🔥 केरला42,43116,63539.2%
🔥 मध्य प्रदेश22,35,69315,23,69968.15%
🔥 महाराष्ट्र8,04,3214,03,19250.13%
🔥 मणिपुर18,6408,49645.58%
🔥 मेघालय37,94515,87341.83%
🔥 मिजोरम8,1002,52631.19%
🔥 नागालैंड14,3811,48310.31%
🔥 ओडिशा17,33,02210,96,41363.27%
🔥 पंजाब24,00013,62356.76%
🔥 राजस्थान11,37,9077,43,07265.3%
🔥 सिक्किम1,0791,04596.85%
🔥 तमिल नाडु5,27,5522,19,18241.55%
🔥 त्रिपुरा53,82726,22048.71%
🔥 उत्तर प्रदेश14,61,51613,89,50795.04%
🔥 उत्तराखंड12,66612,35497.54%
🔥 वेस्ट बंगाल24,80,96214,22,45157.33%
🔥 अंडमान निकोबार1,37227319.9%
🔥 दादरा & नगर हवेली7,6054115.4%
🔥 दमन एंड दिउ151386.67%
🔥 लक्षद्वीप11532.61%
🔥 पुडुचेर्री0Nil0
🔥 आंध्र प्रदेश1,70,91246,71827.33%
🔥 कर्नाटक2,31,34979,54734.38%
🔥 तेलंगाना0Nil0
🔥 टोटल1,59,86,01296,95,53060.65%

आवेदन स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको इंदिरा गांधी आवास योजना (Indira Gandhi Awas Yojana) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने इसके ऑफिशल वेबसाइट का होम पेज खोलकर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको आवेदन स्थिति के लिंग पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • आपको इस पेज में एप्लीकेशन नंबर को दर्ज करना है।
  • अब आपके सामने आवेदन स्थिति देखें के लिख पर आपको क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करिएगा आपको आवेदन स्थिति आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर प्राप्त हो जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल एप स्टोर को खोलना होगा।
  • उसके बाद आपको वहां सर्च बॉक्स में प्रधानमंत्री आवास योजना दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपके सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक सूची खुलकर आ जाएगी।
  • आपको इस सूची में सबसे ऊपर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार से आप मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

फीडबैक देने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आएगा।
  • इस के होम पेज पर आपको मैन्युबार के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको feedback के लिंक पर क्लिक कर रहा होगा।
  • ,Indira Gandhi Awas Yojana ,Indira Gandhi Awas Yojana 2022 ,indira awas yojana list ,indira awas yojana list 2022 ,IAY 2022 New List ,pradhan mantri awas yojana gramin ,इंदिरा आवास योजना ,इंदिरा आवास योजना सूची 2022 लिस्ट ,आवास योजना सूची ,प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022-23इसके पश्चात आपके सामने एक फीडबैक फॉर्म खुलकर आएगा।
  • अब आपको फीडबैक फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे कि आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर इत्यादि सभी को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आप फीडबैक दे सकते हैं।

grievance दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा और ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको मैन्यूबार क्लिक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको public grievance के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको गिरे हुए न्सटेब के तहत lodge public grievance लिंक पर क्लिक करना होगा।
    ,Indira Gandhi Awas Yojana ,Indira Gandhi Awas Yojana 2022 ,indira awas yojana list ,indira awas yojana list 2022 ,IAY 2022 New List ,pradhan mantri awas yojana gramin ,इंदिरा आवास योजना ,इंदिरा आवास योजना सूची 2022 लिस्ट ,आवास योजना सूची ,प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022-23
  • यदि आप होटल के पंजीकृत है तो आपको login करना होगा और यदि आप पंजीकृत नहीं है तो आपको इस पोर्टल पर click here to register का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको ग्रीवेंस फॉर्म खुलकर आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर प्राप्त हो जाएगी।
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
  • इस प्रकार से आप ग्रीवेंस दर्ज कर सकते हैं।

ग्रीवेंस स्टेटस देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद आपके सामने इसका होमपेज कुल कराएगा।
  • इस के होम पेज पर आपको मैन्युबार के लिंक पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको पब्लिक ग्रीवेंस के ऑप्शन पर सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया फिर खुल कर आएगा जिसमें आपको view status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, ईमेल आईडी तथा सिक्योरिटी कोड दर्ज करना है।
  • उसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • ग्रीवेंस स्टेटस अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर प्राप्त होगी।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Amar Gupta

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

✔️ IAY list 2024 at IAY.nic.in क्या है ?

देश के जो भी इच्छुक लाभार्थी इंदिरा गांधी आवास योजना सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो वह घर बैठे ही आसानी से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और अब लोगों को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि अब इंदिरा गांधी आवास योजना की सूची ऑनलाइन माध्यम से ही जारी कर दिया गया है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना नाम उस लिस्ट में देख सकते हैं और जिन लोगों ने इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत आवेदन किया था और जिन लोगों का नाम इस इंदिरा गांधी आवास सूची में आएगा उन लोगों को ही केंद्र सरकार के द्वारा घर बनाने के लिए पैसे दिए जाएंगे और उनकी आर्थिक स्थिति में मदद किया जाएगा जिससे वह आसानी से अपने लिए पक्के का घर बनवा सकेंगे।

✔️ PM Gramin Awas Yojana 2024 का उद्देश्य क्या है ?

इस IAY List का मुख्य उद्देश्य से बहुत से ऐसे लोग हैं जो आर्थिक रुप से कमजोर होने के कारण अपने लिए घर नहीं बना पाते हैं उल सभी की खाल नंबर आने के कारण और वागड़ी भी रेखा से नीचे का जीवन यापन करने वाले अनुसूचितजाति, जनजाति और बिना बंधुआ कर्मचारियों अल्पसंख्यक को इन सभी ऐसे गरीब लोगों के लिए सरकार के द्वारा घर दिया जाता है। भारत सरकार 2024 तक हाउस फॉर ऑल देने के लिए लक्ष्य को पूरा करना चाहती है। pm gramin awas Yojana के काले बहन के लिए केंद्र सरकार के द्वारा IAY लिस्ट 2024 को जारी किया गया है और इस योजना के जरिए जितने भी जरूरतमंद परिवार है उन सभी को योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाएगा।

✔️ इंदिरा गांधी आवास योजना के दस्तावेज क्या-क्या लगेगा ?

आधार कार्ड
जॉब कार्ड की प्रमाणित फोटोकॉपी
आय प्रमाण पत्र
बीपीएल परिवार का प्रमाण
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो

✔️ Indira Gandhi awas Yojana list इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत कितने पैसे दिए जायेंगे ?

इस योजना को आरंभ देश के सभी गरीबी रेखा से नीचे का जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, बिना बंद हुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यक को और गैर एससी बीपीएल धारक को सभी गरीब लोगों को दिया जाएगा इस इंदिरा आवास योजना के तहत बीपीएल कार्ड धारक को घर प्राप्त करने का अवसर दिया जाएगा इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा प्लेन ग्रामीण क्षेत्र में घर बनाने के लिए ₹120000 दिए जाएंगे और वही पहाड़ी क्षेत्रों में घर बनाने के लिए 3000000 रूपए दिए जाएंगे और इस IAY को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नाम से भी जाना जाता है।

✔️ प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है। इसी वेबसाइट पर जाकर आप योजना के लाभार्थियों की सूची चेक कर सकते है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
✔️ क्या इस IAY योजना के लिए आवेदन करने के लिए कोई आय निर्धारित की गई हैं?

जी हां! आवेदकों को ईडब्ल्यूएस आवेदकों के लिए 3 लाख, रु। एलआईजी के लिए 3 लाख से 6 लाख और रु। MIG के लिए 6 लाख से 18 लाख रुपये तक का आय प्रमाण दिखाना होगा।

Advertisements
✔️ क्या इंदिरा गाँधी आवास योजना का आवेदन सभी नागरिक कर सकते है?

जी हां, जो नागरिक गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन व्यापन कर रहे है जैसे: अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारी, अल्पसंख्यक, गैर SC/ST वर्ग के नागरिक है वही इंदिरा गाँधी आवास योजना का आवेदन कर सकते है।

✔️ 2023 की आवास लिस्ट कैसे चेक करें?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाएं
आपको वेबसाइट पर ‘सिटीजन असेसमेंट’ का विकल्प मिलता है. …
यहां आपको कई विकल्प मिलेंगे. …
इसके बाद आपको आधार नंबर भरना है और चेक पर क्लिक करना है|
इसके बाद एक ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा|
इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें|
आवेदन भरने के बाद एक बार फिर से पूरी जानकारी पढ़ें|

✔️ प्रधानमंत्री आवास योजना में कितनी राशि दी जाती है?

मैदानी इलाकों के लिए 1 लाख 20 हजार एवं पहाड़ी इलाकों के लिए 1 लाख 30 हजार। स्वच्छ भारत मिशन की ओर से 12 हजार रूपये टॉयलेट के निर्माण के लिए। 18 हजार रुपए की राशि मनरेगा की तरफ से, इन सबके 70 हजार का लोन बैंक से ले सकता है। इस तरह से 2,20,000 रुपये मिलेंगे।

Advertisements
TAGGED: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Share This Article
Follow:
Amar Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost meanings' through his words. he believes in the motto of 'Observing, Unlearning and Learning'. He can be reached at amar@sarkariyojnaa.com Languages: English, Hindi Area of Expertise: A. Expert IN SEO B. Website Making C. Content Writing D. Academic Writing E. Creative Writing F. IMAGE Making, G. VIDEO Making H.Youtuber (as demonstrated during Education Awards) I. School-related Study Material Preparation (question paper, sample paper, important questions, study tips and so on.) Certification: IFCN Fact Checking and Reuters Digital Marketing, Awarded By Youtube
3 Comments
  • Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *