Land Possession Certificate Bihar LPC | Online Lagan Bihar | जमीन का रसीद ऑनलाइन | एलपीसी सर्टिफिकेट ऑनलाइन | Apna khata | Land Possession Certificate
Land Possession Certificate Bihar LPC : यदि आप बिहार के रहने वाले हैं और अपनी भूमि की जानकारी को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो बिहार सरकार द्वारा राजस्व और भूमि सुधार विभाग के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट लांच कर दी गई है जिसे Apna Khata Bihar के माध्यम से देखा जा सकता है । इस पोर्टल के माध्यम से बिहार राज्य के सभी नागरिक अपने भूमि की जानकारी हासिल कर सकते हैं , इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बिहार में भूमि रिकॉर्ड को कंप्यूटरीकृत करना और अभिलेख की जानकारी देखने जैसी सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Land Possession Certificate Bihar LPC | Online Lagan Bihar | जमीन का रसीद ऑनलाइन | एलपीसी सर्टिफिकेट ऑनलाइन | से संबंधित लगभग सारी जानकारी देने वाले हैं आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Online Lagan Bihar Land Record Portal के लाभ
- ➡️ बिहार राज्य के सभी लोग अब राजस्व और भूमि सुधार विभाग के द्वारा बनाए गए वेब पोर्टल के माध्यम से अपने घर बैठे भूमि संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
- ➡️ Apna Khata Bihar Portal के माध्यम से लोग घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से अपना खाता , खसरा, जमाबंदी नकल और Online Lagan Bihar की जानकारी तो प्राप्त कर ही सकते हैं साथ ही इसे ऑनलाइन प्रिंट भी कर सकते हैं ।
- ➡️ इस पोर्टल के माध्यम से बिहार राज्य के लोग भूमि की जानकारी अपना खसरा नंबर और जमाबंदी नंबर डालकर प्राप्त कर सकते हैं ।
- ➡️ Apna Khata Bihar Land record Portal के शुरू हो जाने से राज्य के लोगों की समय की बचत होगी और वह लगभग सारे काम ऑनलाइन ही कर पाएंगे, इन्हें पटवारखाने के चक्कर और पट्टेदार के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
- ➡️ इस सुविधा का लाभ राज्य के वही लोग उठा सकते हैं जिनके नाम राज्य की सीमा के अंतर्गत भूमि हैं ।
LPC Bihar , Land record Bihar Highlights
🔥 योजना का नाम | 🔥 Apna Khata Bihar |
🔥 विभाग | 🔥 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार |
🔥 उद्देश्य | 🔥 राज्य के लोगों को भूमि का विवरण ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराना |
🔥 लाभार्थी | 🔥 बिहार के सभी नागरिक |
🔥 लाभ | 🔥 भूमि की जानकारी ऑनलाइन के माध्यम से देखना और भूमि संबंधित दस्तावेज ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा । |
🔥 राजस्व और भूमि सुधार विभाग | 🔥 Click Here |
🔥 BhuNaksha Bihar | 🔥 Click Here |
🔥 Bihar Bhoomi Website | 🔥 Click Here |
🔥 बिहार भूमि न्यायाधिकरण विभाग | 🔥 Click Here |
Bihar Jamin Ki Rasid Online Kaise Kate,Bhulekh , बिहार जमीन की , भूमि लगन ऑनलाइन जमा करें ।
अगर आप अपने जमीन का लगान ऑनलाइन जमा करना चाहते हैं या जमीन की रसीद ऑनलाइन खुद से काटना चाहते हैं तो इसका प्रोसेस हम आपको नीचे बता रहे हैं ।
Bihar Jamin Rasid online pay process
- ➡️ सबसे पहले आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट , बिहार भूमि पर जाना होगा । , Bihar Bhoomi bhulekh पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
- ➡️ जैसे ही आप वेबसाइट पर जाएंगे इसका Home Page खुलकर आ जाएगा , जैसा यहां दिखाया गया है । 👇🏻👇🏻
- ➡️ Home Page पर आपको Online Lagan का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
- ➡️ Online Lagan ↗️ के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया वेब पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा यहां नीचे दिखाया गया है । 👇🏻👇🏻
- ➡️ यहां पर आपको कई विकल्प देखने को मिलेंगे रजिस्टर्ड देखें , लगान बकाया देखें, पिछली लगान देखें, ऑनलाइन भुगतान करें, लंबित भुगतान देखें ।
- ➡️ भूमि लगान जमा करने के लिए ऑनलाइन भुगतान करें कि ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- ➡️ जैसे ही आप ऑनलाइन भुगतान करें ↗️ के लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा यहां दिखाया गया है । 👇🏻👇🏻
- ➡️ यहां आपको अपनी कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी , सबसे पहले जिला का नाम , अंचल नाम , हल्का नाम,मौजा नाम ।
- ➡️ और अपने जमीन की जानकारी जैसे कि खाता नंबर , प्लॉट नंबर, पृष्ठ नंबर, रैयत नाम जो भी मौजूद हो उसे दर्ज ।
- ➡️ दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें , और खोजे के बटन पर क्लिक ।
- ➡️ खोजे के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जहां आपको बकाया देखे का लिंक देखने को मिलेगा ।
- ➡️ जैसे ही आप बकाया देखेंगे वहां पर आपको ऑनलाइन पेमेंट करें का ऑप्शन देखने को मिलेगा और इस पेमेंट का प्रयोग कर आप अपने लगान का भुगतान ऑनलाइन कर पाएंगे ।
Bihar LPC Online Apply कैसे करते है ?
अगर आप अपना LPC यानी Land Possession Certificate Bihar LPC बनाना चाहते हैं तो इसका शुरुआत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के द्वारा कर दी गई है । पहले आप ऑनलाइन के माध्यम से एलपीसी दाखिल खारिज करने के लिए आवेदन नहीं कर सकते थे लेकिन इसे अब ऑनलाइन कर दिया गया है । यानी अब आप राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन दाखिल खारिज एलपीसी आवेदन कर सकते हैं ।
अगर आप अपना एलपीसी सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाएं ।
Bihar LPC certificate Online Application Process Step By Step
- ➡️ सबसे पहले आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग यानी Bihar Bhoomi की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी । Bhumi Bihar की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
- ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा जैसा यहां दिखाया गया है । 👇👇
- ➡️ Home Page पर साइड बार मैं आपको एक ऑप्शन ऑनलाइन दाखिल खारिज /एलपीसी आवेदन ↗️ का लिंक देखने को मिलेगा । जैसा यहां नीचे देख सकते हैं । 👇👇
- ➡️ ऑनलाइन दाखिल खारिज / एल ० पी० सी० आवेदन ↗️ के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने लॉगइन पेज खुल कर आ जाएगी , यहां पर आप अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड की बदौलत लॉगइन करोगे । ( अगर आपके पास लॉगइन आईडी और पासवर्ड नहीं है तो आप अपना नया रजिस्ट्रेशन करेंगे )
- ➡️ लॉगइन आईडी पासवर्ड से लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा ।
- ➡️ यहां पर आपको ऑनलाइन एलपीसी आवेदन के लिंक पर क्लिक करना होगा , जैसे ही आप ऑनलाइन एलपीसी आवेदन करें कि लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा ।
- ➡️ यहां पर सबसे पहले आपको जमीन का विवरण दर्ज करना होगा । जमीन खोजने के लिए आप खाता नंबर , प्लॉट नंबर , रैयत नाम इत्यादि ऑप्शन का प्रयोग कर सकते हैं ।
- ➡️ जमीन की जानकारी मिल जाने के पश्चात आपको सिलेक्ट करें कि लिंक पर क्लिक करना होगा और जिसके एलपीसी के लिए आवेदन करना है उसका चयन करना होगा ।
- ➡️ अब आपके सामने एलपीसी आवेदन फॉर्म खुलकर आ चुकी है और यहां पर आपको अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी ।
- ➡️ जानकारी दर्ज करने के बाद आप स्व घोषणा पत्र को अपलोड करेंगे और सबमिट कर देंगे ।
- ➡️ जैसे ही आप इसे सबमिट करेंगे आपका एलपीसी ऑनलाइन हो जाएगा ।
नोट :- एलपीसी ऑनलाइन करने के लिए आपको हमने नीचे एक वीडियो दिया है इसे आप ध्यान पूर्वक देखें ताकि आपको कोई समस्या ना हो ।
ApnaKhata Bihar Helpline Number |
➡️ कार्यालय का पता: – प्रमुख सचिव, राजस्व और भूमि सुधार विभाग, पुराना सचिवालय, बेली रोड, (800-005) पटना ➡️ टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर: – 1800-345-6215 ➡️ आधिकारिक ईमेल आईडी: – [email protected] |
नोट :- तो आज के इस आर्टिकल में आपने Land Possession Certificate Bihar LPC | Online Lagan Bihar | जमीन का रसीद ऑनलाइन | एलपीसी सर्टिफिकेट ऑनलाइन | से संबंधित लगभग हर एक जानकारी प्राप्त की है ,अगर आप फिर भी कुछ पूछना या जानना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं ।
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Amar Gupta
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 |
|
🔥 Follow US On Google News | Click Here |
🔥 Whatsapp Group Join Now | Click Here |
🔥 Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
🔥 Telegram Channel Techgupta | Click Here |
🔥 Telegram Channel Sarkari Yojana | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |
Online Lagan Bihar , Online Lagan Bihar
FAQ LPC Online Apply Bihar 2023: Land Possession Certificate
Apna Khata Bihar लोगों द्वारा सामान्य तौर पर प्रयोग में लिया जाने वाला एक शब्द है जिसका तात्पर्य बिहार में जमीन के दस्तावेज या जमीन के दस्तावेज की जानकारी ऑनलाइन देखने से है । अपना खाता बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के द्वारा बनाया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसकी सहायता से बिहार राज्य के निवासी अपने जमीन की जानकारी ,दस्तावेज ,खसरा, खाता नंबर, खतौनी,bhulekh, मौजा इत्यादि की जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं ।
अगर आप बिहार के रहने वाले हैं और अपनी भूमि की जानकारी यानी Bihar Land record online देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Apnakhata Bihar यानी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के द्वारा बनाए गए पोर्टल का प्रयोग करना होगा । पोर्टल का लिंक यहां दिया गया है । ↗️
बिहार अपना खाता हेल्पलाइन नंबर 1800 345 6215
Apna Khata Bihar Portal को विकसित करने के पीछे राज्य सरकार का सबसे बड़ा उद्देश्य लोगों की समय को बचाना और लोग जो जमीन के दस्तावेज देखने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाते रहते हैं और समय की बर्बादी होती है इस समस्या को कम करना है ।
बिहार जमाबंदी ,खसरा नंबर , bhulekh ,लैंड रिकॉर्ड इत्यादि की जांच आप राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर कर सकते । राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। ↗️
Plot ma lock laga hai bihar sarkar na jab ki jamabandi mera dada gee ka name say chal rhaa hai report nikala to pata chala basgid parcha dhari ka name bata rha hai aaj mai 2018 say lock kholny ka liya block ka chkar laga rhaa hu jameen mera dada ka name Kewala hai or lagan shalo sal bharty a rha hu fir bhi lock kar dala kahta ko kadwa katihar bihar
Bihar se hoon ok