Advertisements

SSC MTS Bharti 2023: 10वीं पास के लिए SSC में 11,409 पदों बंपर भर्ती

By Amar Kumar

UPDATED ON:

SSC MTS Bharti Apply Online 2023, एसएससी एमटीएस भर्ती: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आवश्यकता अनुसार समय-समय पर रोजगार प्रदान करने हेतु विभिन्न प्रकार की भर्तियों का आयोजन किया जाता है उसी प्रकार से इस वर्ष भी सभी उम्मीदवारों के लिए बड़ी ही खुशी की खबर है क्योंकि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ(MTS) के 11409 पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती में हवलदार के साथ-साथ कई और अन्य पद भी शामिल है |

Advertisements

एसएससी के द्वारा एमटीएस भर्ती ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को 18 जनवरी 2023 से प्रारंभ कर दिया गया है और सभी उम्मीदवार सफलतापूर्वक एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर से ऑनलाइन माध्यम के जरिए 17 फरवरी 2023 तक सफलतापूर्वक आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं। एसएससी द्वारा जारी की गई एमटीएस भर्ती की मुख्य विशेषता यह है कि इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता बहुत कम निर्धारित गई है अर्थात किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड कक्षा 10वीं पास सभी अभ्यर्थी इस भर्ती हेतु सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते हैं।

SSC MTS Bharti 2023, एसएससी एमटीएस भर्ती 2023

SSC MTS Bharti 2023 Notification

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के तरफ से इसके दो अलग अलग पदों पर बम्पर भर्ती निकाली गयी हैं। एसएससी की तरफ से यह भर्ती MTS (Multi Tasking Staff) और Havaldar (CBIC & CBN) के लिए कुल 11409 पदों पर यह भर्ती निकाली गयी गयी हैं।  एसएससी की तरफ से इसके दोनों पदों पर भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी हैं।  योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इसके पदों पर अपना आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से ssc.nic.in से कर सकते हैं। 

SSC MTS Bharti Apply Online 2023 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे कि आयु सीमा ? आवेदन शुल्क ? शैक्षणिक योग्यता ? तथा इसके पदों पाए भर्ती हेतु परीक्षा कब आयोजित की जायेगी इन सभी की जानकारी नीचे विस्तार से बताई गयी हैं।  इसलिए आप नीचे दिए गए आर्टिकल SSC MTS Vacancy 2023 को पूरा अवश्य पढ़े। 

Advertisements

SSC MTS Bharti 2023 Highlights

🔥योजना का नाम 🔥SSC MTS Bharti 2023 
🔥परीक्षा का नाम 🔥एमटीएस और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन)
🔥रिक्ति की संख्या 🔥11,409 पोस्ट
🔥मोड लागू करें 🔥ऑनलाइन
🔥शैक्षिक योग्यता 🔥10वीं कक्षा (मैट्रिकुलेशन)
🔥फॉर्म प्रारंभ करें 🔥18/01/2023
🔥परीक्षा तिथि  🔥अप्रैल 2023
🔥आधिकारी वेबसाइट 🔥ssc.nic.in

SSC MTS Bharti ऑनलाइन फॉर्म महत्वपूर्ण तिथियां

एसएससी द्वारा हाल ही में बंपर भर्तीयों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके तहत नीचे दी गई महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी प्राप्त करके आप सभी सफलतापूर्वक आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं:-

विवरण तिथि
आवेदन प्रारंभ तिथि 18-01-2023
आवेदन अंतिम तिथि लागू करें 17-02-2023
परीक्षा तिथि अप्रैल 2023

SSC MTS Bharti 2023 हेतु शैक्षणिक योग्यता

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी की गई मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार की रिक्तियों पर आवेदन करने वाले समस्त अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 40% अंकों के साथ कक्षा 10वीं या समकक्ष कक्षा उत्तीर्ण निर्धारित की गई साथ ही सभी उम्मीदवारों के पास बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान होना भी आवश्यक है।

एसएससी एमटीएस भर्ती ऑनलाइन फॉर्म चयन प्रक्रिया

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी की गई मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार की रिक्तियों पर आवेदन प्रक्रिया में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों का चयन नीचे दिए गए चरणों के आधार पर किया जाएगा:-

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)
  • पीईटी/पीएसटी (केवल हवलदार पद के लिए)
  • दस्तावेज़ सत्यापन

SSC MTS Bharti 2023 वेतनमान

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जारी की गई मल्टी टास्किंग स्टाफ की रिक्तियों पर चयनित अभ्यर्थियों के लिए भारत सरकार द्वारा नीचे दिया गया वेतन प्रतिमाह प्रदान किया जाता है:-

वेतनमान :- SSC MTS वेतन बैंड -1 (5200-20200 रुपये) + ग्रेड पे 1800 रुपये के अनुसार है।

SSC MTS Bharti ऑनलाइन फॉर्म आवेदन शुल्क

SSC द्वारा जारी की गई एमटीएस की रिक्तियों पर ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सभी उम्मीदवारों के लिए नीचे दिए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक होगा:-

जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस रुपये। 100/-
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / ईएसएम रुपये। 0/-
भुगतान का प्रकार ऑनलाइन / ऑफलाइन

SSC MTS Bharti 2023 हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

एसएससी एमटीएस रिक्त पदों के तहत आवेदन प्रक्रिया में सम्मिलित सभी अभ्यार्थियों के पास नीचे दिया था दस्तावेजों का होना आवश्यक है:-

  • आईडी प्रूफ नंबर (आधार कार्ड/पैन कार्ड)
  • स्थाई पता
  • ईमेल आईडी
  • कक्षा 10वीं परीक्षा बोर्ड का नाम कक्षा 10वीं रोल नंबर
  • कक्षा 10वीं उत्तीर्ण वर्ष
  • वर्तमान शैक्षिक योग्यता स्तर
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर

How to Online Apply For SSC MTS Bharti 2023

अगर आप भी एसएससी की तरफ से आये गए दोनों पद एमटीएस और हवलदार के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन के माध्यम से इसमें आवेदन करना होगा। एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन कैसे करें इसके लिए आपको नीचे कुछ स्टेप्स बताये गए हैं जिसका पालन करके आप अपना आवेदन SSC MTS Vacancy 2023 के पदों पर कर सकते हैं। 

  • इसके पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले एसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाना होगा।
  • SSC के आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया हैं। 

SSC MTS Bharto 2023

  • इसके बाद आपको इसके होम पेज पर Recruitment के सेक्शन पर जाना होगा। 
  • इसके बाद आपको जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस पद के आप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसमें आवेदन करने के लिए एक आवेदन फॉर्म खुल कर सामने आ जाएगा। 
  • उस आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी डिटेल्स को आपको सही सही भरकर उसमे मांगे गए सभी दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करना होगा। 
  • इसकी सही प्रकार से जांच कर आप अपने केटेगरी के अनुसार इसमें एप्लीकेशन फीस को जमा कर इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना होगा। 
  • सबमिट करने के बाद आप इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं। 
  • इस प्रकार आपका आवेदन SSC MTS Recruitment 2023 के लिए पूरा हो जाएगा। 

सारांश (Summary)

तो दोस्तों आपको कैसी लगी यह SSC MTS Bharti 2023 कि जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। और दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और दोस्तों के साथ शेयर भी करें।

gif pointing highlights link

 

FAQ SSC MTS Bharti 2023

✅ Will there be SSC MTS 2023 exam?

The Commission released the SSC exam calendar 2023-24 on December 30, 2022, mentioning the dates for the SSC MTS 2023 exam. The SSC MTS 2023 paper 1 is expected to be conducted in April 2023. The recent news of an upsurge in COVID-19 infections in the neighboring country can impact the exam process. The candidates must keep a tab on the news related to the pandemic.

✅ Is SSC MTS 2023 notification released?

SSC MTS 2023 notification has been released. The last date to apply for the SSC MTS 2023 exam is February 17. The Commission notified 11,409 vacancies in the exam. SSC MTS 2023 exam will be conducted in April 2023 as per the new exam pattern. The Commission has changed the SSC MTS 2023 exam pattern and syllabus. The Commission removed paper 2 from the selection process.

✅ When will SSC MTS notification 2023 be released?

SSC mts Notification 2023 PDF has been released on 18th January 2023.

✅ When will the application process for SSC mts 2023 Recruitment start?

Candidates can apply for SSC mts from 19th January 2023.

Advertisements
Advertisements

Amar Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

2 thoughts on “SSC MTS Bharti 2023: 10वीं पास के लिए SSC में 11,409 पदों बंपर भर्ती”

  1. Advertisements

Leave a Comment

Join Our Telegram Channel