|| प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना , पेंशन योजना , श्रम मानधन पेंशन योजना ||
असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए इस योजना की घोषणा की गई, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का ऐलान पियूष गोयल ने बजट 2022 में किया । उन्होंने बताया कि 55₹ से ₹200 मासिक योगदान कर कामगार 60 साल की आयु होने के बाद में ₹3000 पेंशन के तौर पर पाएंगे ।
असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ कामगारों को रिटायरमेंट के बाद एक न्यूनतम पेंशन मुहैया कराएगी । केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए नियम व शर्ते जारी कर दी है । योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु के बाद ₹3000 मासिक पेंशन के तौर पर दी जाएगी । पेंशनर की मृत्यु अगर किसी कारण से हो जाती है तो इस पेंशन पर केवल उसके पार्टनर का हक होगा ! यानी इस प्रकार की स्थिति में बच्चों को इसका पात्र नहीं बनाया गया है ।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजन में इन को मिलेगा लाभ ।
इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के लोगों को ही लाभ दिया जाएगा । इनमें घर के काम करने वाले , रेहडी लगाने वाले दुकानदार , ड्राइवर, दर्जी, पलंबर, वर्कर, कृषि कामगार मोची, धोबी, चमरा कामगार आदि को शामिल किया गया है ।
PMSYMY के लिए जरूरी दस्तावेज
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए ।
- 1. आवेदक का आधार कार्ड
- 2. आवेदक का बैंक खाता
- 3. आवेदक असंगठित क्षेत्र का कार्यकर्ता होना चाहिए
- 4. आवेदक की मासिक आय ₹15000 से कम हो
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना(PMSYM) के लाभ एवं शर्तें
- – मंत्रालय द्वारा अधिसूचना के मुताबिक यह योजना असंगठित क्षेत्र के काम करने वाले पर ही लागू होगी ।
- – इस योजना का लाभ उठाने वाले का मासिक आय ₹15000 से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
- – वर्कर की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
- – पहले से ही केंद्र सरकार की सहायता वाली किसी अन्य पेंशन स्कीम का सदस्य होने की स्थिति में मानधन योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा
- – यदि आवेदक अपने हिस्से का योगदान करने में चूक जाता है,तो वह ब्याज़ के साथ बकाया का भुगतान करने में समर्थ होगा इसकी अनुमति उसे दी जाएगी । इसका ब्याज सरकार के द्वारा तय किया जाएगा
- – योजना का लाभार्थी 10 साल के भीतर योजना को छोड़ना चाहता है तो उसे केवल उसका योगदान की राशि और उस पर बैंक का ब्याज दर ही लौटाया जाएगा
- -आवेदक स्कीम के चालू होने से 10 साल बाद लेकिन 60 साल के भीतर स्कीम से बाहर निकलता है तो उसे पेंशन स्कीम का पूरा पूरा लाभ दिया जाएगा
- – किसी कारणवश आवेदक की मृत्यु हो जाती है तो इस योजना को उसका जीवन साथी चला सकता है, और योजना का लाभ भी उसे दिया जाएगा ।
- – यदि आवेदक 60 साल की उम्र से पहले अस्थाई रूप से विकलांग हो जाता है और स्कीम में योगदान करने में असमर्थ है तो उसके पास स्क्रीम के वास्तविक ब्याज के साथ अपने हिस्से का योगदान लेकर स्कीम से बाहर निकलने की भी अनुमति दी जाती है
- – 60 वर्ष की आयु के बाद जब आवेदक को पेंशन की रकम मिलती है तो उसमें से 50 फ़ीसदी पर उसके जीवन साथी का भी हक होता है, आवेदक के मृत्यु के बाद बच्चों को पेंशन बेनिफिट लेने का कोई हक नहीं होता है ।
- – प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में
सब्सक्राइबर को 60 साल की आयु के बाद न्यूनतम ₹3000 मासिक पेंशन देने का प्रावधान है ।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में कितना निवेश करना होगा ।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत 18 से 28 वर्ष आयु के लोगों को हर महीने 55 से 200 रुपए तक जमा करने हो सकते हैं जिसका लिस्ट इस प्रकार से दिया गया है ।
नीचे के लिस्ट से आपको काफी मदद मिलेगी इसे जरूर देखें ।
व्यक्ति की आयु ( वर्ष मे ) | व्यक्ति द्वारा जमा रुपये | सरकार द्वारा जमा रुपये |
18 | 55 | 55 |
19 | 58 | 58 |
20 | 61 | 61 |
21 | 64 | 64 |
22 | 68 | 68 |
23 | 72 | 72 |
24 | 76 | 76 |
25 | 80 | 80 |
26 | 85 | 85 |
27 | 90 | 90 |
28 | 95 | 95 |
29 | 100 | 100 |
30 | 105 | 105 |
31 | 110 | 110 |
32 | 120 | 120 |
33 | 130 | 130 |
34 | 140 | 140 |
35 | 150 | 150 |
36 | 160 | 160 |
37 | 170 | 170 |
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन । Apply for Pradhan Mantri shramyogi mandhan Yojana
पीयूष गोयल जी ने बताया कि बहुत जल्दी ही प्रधानमंत्री मन धन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी ! प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी से शुरू किए जाएंगे ! आवेदन शुरू होते ही हम आपको पुनः जानकारी देंगे ।
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Amar Gupta
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 |
|
🔥 Follow US On Google News | Click Here |
🔥 Whatsapp Group Join Now | Click Here |
🔥 Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
🔥 Telegram Channel Techgupta | Click Here |
🔥 Telegram Channel Sarkari Yojana | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |
GordhanRam BabuRam उम्मेद नगर तेसिल तिवारी जीला जोधपुर उम्मेद नगर