|| Namo e tablet scheme for a student, Namo E-Tablet Student Registration, Namo Tablet Specification, Namo 1000 Rupees Tablet Specification And Buy Online, Tablet Scheme For Student, Namo E Tablet Rs 1000 Buy Online, Namo E Table Sahayata Yojana Application Process ,namo tablet registration ||
हमारे भारत देश में डिजिटलीकरण को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है और भारत को डिजिटल बनाने में भारत के छात्रों को डिजिटल बनाना काफी ज्यादा जरूरी है , आने वाली पीढ़ी अगर डिजिटल साधनों का प्रयोग कर अपने आप को डिजिटलीकरण के युग में पूरी तरह से डाल लेगी तो आने वाला समय भारत के लिए काफी ज्यादा अच्छा होगा , भारत को डिजिटल बनाने और शिक्षा जगत में एक क्रांति लाने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री के द्वारा Namo Tablet Yojana की शुरुआत की गई है , जिसके तहत राज्य के छात्र काफी कम कीमत को अदा कर Branded Tablet खरीद पाएंगे । इस टेबलेट का प्रयोग कर अपना कदम डिजिटल युग की ओर और अपनी शिक्षा को डिजिटल रूप से आगे ले जाने में बढ़ा पाएंगे। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको Namo E-Tablet Scheme के बारे में लगभग सारी जानकारी देंगे , हम आपको इस टेबलेट के विशेषता कीमत और खरीदने की प्रक्रिया भी बताएंगे।
-
UP Free Laptop Yojana 2023 List
-
UP Scholarship Online Form 2023
-
Namo Tablet Yojana: Online Registration
-
PFMS Scholarship 2023
Table of Contents
Namo E-Tablet Scheme 2023 क्या है और कैसे फायदा ले?
Namo E-Tablet Yojana के अंतर्गत कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं को ब्रांडेड और उच्च कोटि के टेबलेट बहुत ही कम कीमत लगभग ₹1000 कीमत के साथ दी जाएगी , क्योंकि सरकार चाहती है कि इन छात्रों को सभी गुणवत्ता से लैस अच्छे उत्पाद प्रदान किए जाएं ताकि यह इस टेबलेट का प्रयोग कर आधुनिक शिक्षा हासिल कर सके। सरकार चाहती तो छात्रों को टेबलेट फ्री में भी दे सकती थी लेकिन ऐसे में छात्र और का सही मूल्य नहीं समझ पाते और उसकी सही इस्तेमाल भी नहीं कर पाते जिस को ध्यान में रखते हुए सरकार छात्रों से मात्र ₹1000 लेकर और उन्हें अच्छे किस्म और सभी फीचर्स के साथ टेबलेट उपलब्ध करवाएगी ।
Important Links | |
🔥 Event | 🔥 Links |
🔥 Apply Online | 🔥 Registration | Login |
🔥 Notification | 🔥 Click Here |
🔥 Namo Tablet Yojana 2023 | 🔥 Official Website |
Eligibility Criteria For Namo E Tablet 1000 Rupees?
- ➡️ यदि आप Namo E-Tablet Scheme का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित पात्रता एवं मापदंडों का पालन करना होगा ।
- ➡️ सबसे पहली आवश्यकता आवेदक के घर की सालाना आय 1लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
- ➡️ आप गुजरात राज्य के स्थाई निवासी होने चाहिए ।
- ➡️ आवेदनकर्ता गरीबी रेखा से नीचे का होना चाहिए ।
- ➡️ आवेदन कर्ता ने 12वीं कक्षा का उत्तरण किया हो साथ ही किसी भी कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रम के पहले वर्ष में प्रवेश लिया हो ।
Namo E-Tablet Apply Process in Hindi Step By Step?
यदि आप नमो ही टेबलेट लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने कॉलेज या शैक्षणिक संस्था जहां अपने सना तकिया पॉलिटेक्निक डिग्री लेने के लिए एडमिशन कराया है वहां संपर्क करना होगा।
कॉलेज में संपर्क कर उनसे नमो ई टेबलेट योजना की जानकारी लें तथा कॉलेज में ही आपको ₹1000 जो की टेबलेट का चार्ज रहेगा वह जमा करना होगा ,चार्ज जमा करने के बाद आपको कॉलेज के द्वारा टेबलेट दे दिया जाएगा अन्यथा कोई समस्या आती है तो आप Helpline number :- 079 2656 6000 पर संपर्क सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच कर सकते हैं।
Namo E-Tablet Tablet Buy And Student Registration Process 2023?
- ➡️ सबसे पहले आपको अपने शैक्षणिक संस्था या कॉलेज में जाना होगा ।
- ➡️ संस्था से आप Namo E Tablet Scheme की जानकारी प्राप्त करेंगे और उन्हें कहेंगे कि आपका रजिस्ट्रेशन Namo Tablet Yojana के अंतर्गत की जाए ।
- ➡️ संस्था के द्वारा Namo E Tablet Registration की आधिकारिक वेबसाइट https://www.digitalgujarat.gov.in/Tablet.aspx पर जाकर संस्था लॉगिन किया जाएगा और ऐड स्टूडेंट ऑप्शन पर क्लिक किया जाएगा ।
- ➡️ संस्था के द्वारा आपसे आपकी कुछ जानकारी जैसे कि नाम ,कैटेगरी, कोर्स और कुछ आवश्यक दस्तावेज की जानकारी मांगी जाएगी और इस ऑनलाइन पोर्टल पर फीड किया जाएगा ।
- ➡️ अब संस्था के द्वारा आपका रोल नंबर और रोल कोड इत्यादि की जानकारी दर्ज की जाएगी ।
- ➡️ अब यहां पर आप से ₹1000 का पेमेंट करने को कहा जाएगा ,जिसके लिए आपको पेमेंट स्लिप भी दी जाएगी जिसे आप सुरक्षित रख लें।
- ➡️ जैसे ही आपका पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाता है वहां पर आपको एक तिथि दिख जाती है जिस तिथि पर आपको संस्था के द्वारा टेबलेट उपलब्ध कराया जाएगा ।
नोट :- बहुत सारे स्टूडेंट का रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद एक निश्चित तिथि पर समारोह का आयोजन कर संस्था के द्वारा सभी छात्रों को एक-एक करके टेबलेट का वितरण किया जाता है ।
ध्यान दें :- टेबलेट लेने के लिए ₹1000 का पेमेंट आपको ऑनलाइन के माध्यम से ही करना है और इसके लिए आपको संस्था के द्वारा पेमेंट स्लिप भी दी जाएगी ,यह पेमेंट स्लिप आपके पास होनी काफी जरूरी है ताकि भविष्य में आप अपना टेबलेट पाने के लिए क्लेम कर सके ।
Namo E-Tablet Helpline number?
यदि आपको Namo Tablet Yojana से संबंधित कोई जानकारी या फिर किसी प्रकार की शिकायत करनी है तो आप Namo E-Tablet Helpline number 079 2656 6000 पर सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच कॉल कर सकते हैं ।
FAQ Namo Tablet Yojana Online Apply – सरकारी योजना
Namo E Tablet Scheme Gujarat सरकार के द्वारा गुजरात के छात्रों के लिए शुरू की गई एक योजना है जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले छात्रों को राज्य सरकार के द्वारा रु 1000 में ब्रांडेड टेबलेट शिक्षा प्राप्त करने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी ।
“नहीं” Namo E-Tablet Scheme के अंतर्गत छात्रों को टेबलेट लेने के लिए ₹1000 की राशि शैक्षणिक संस्था या कॉलेज में जमा करनी होगी ।
namo tablet registration करने के लिए आपने जिस भी संस्था या कॉलेज में अपना दाखिला 12 वीं से ऊपर की शिक्षा प्राप्त करने के लिए कराई है वहीं आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से करना होगा ।
Hello sir help me
yes
help me
Comment
Assame tezpur saloni bare poses ofise
Tab
Mala tab Yojana scheme mahit navati manun tab pahije