Advertisements

CG Pauni Pasari Yojana 2023: पौनी पसारी योजना ऑनलाइन आवेदन करें?

By Amar Kumar

UPDATED ON:

Chhattisgarh (CG) Pauni Pasari Yojana 2023 Online Registration, छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना ऑनलाइन पंजीकरण | योजना के लाभ जाने  रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के प्रयास में छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2023 की शुरूआत की है। जिसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ के कुशल बेरोज़गार युवको को रोज़गार देना है। बेरोज़गारी की सीमा दिन बा दिन बढ़ती जा रही है, जो एक समस्या का विषय बनता जा रहा है। इसी बात को ध्यान रखते हुए बेरोज़गारी की दिशा में रोकथाम हेतु छत्तीसगढ़ सरकार ने CG Pauni Pasari आरंभ की है। इस योजना के माध्यम से पारंपरिक व्यवसायों को बढ़ावा दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत 12 हज़ार बेरोज़गारो को रोज़गार दिया जायगा। CG छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2023 के तहत पारम्परिक व्यवसायों को बढ़ाने तथा बेरोज़गारो को रोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रयास किया जायगा।

Advertisements

CG Pauni Pasari Yojana 2023, छत्तीसगढ़ पौनी  पसारी योजना

Chattisgarh Pauni Pasari Yojana 2023

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना की शुरुआत बेरोजगारों को रोजगार के नए विकल्प मुहैया कराने के लिए की जा रही है। इस योजना का लाभ न केवल बेरोज़गार पुरुष बल्कि कुशल महिला भी ले सकती है। Chattisgarh Pauni Pasari Yojana 2023 के अंतर्गत बेरोज़गारो को अपना व्यवसाय स्थापित करवा कर सक्षम बनाने का प्रयास किया जायगा। इस योजना के माध्यम से 168 शहरी निकायों में आम जनता और बेरोजगार युवाओ को रोज़गार के अवसर प्रदान किये जायगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 दिसंबर 2020 को बेरोज़गारी की दर घटाने हेतु CG पौनी पसारी योजना 2023 की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री जी ने एक कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि योजना में 73 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पारंपरिक व्यवसायों को बढ़ाने हेतु 30 लाख की लागत तथा 255 बाज़ारो का निर्माण किया जा रहा है। पारंपरिक व्यवसायों में किन– किन व्यवसायों को रखा गया है , जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Key Highlights Of CG Pauni Pasari Yojana 2023

🔥योजना का नाम🔥छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना
🔥आरम्भ की गई🔥मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा
🔥वर्ष🔥2023
🔥लाभार्थी🔥राज्य के युवा
🔥पंजीकरण प्रक्रिया🔥ऑनलाइन
🔥लाभ🔥युवाओं को रोजगार के अवसर
🔥श्रेणी🔥छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाएं
🔥आधिकारिक वेबसाइट🔥————-

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना का उद्देश्य

CG Pauni Pasari Yojana 2023 – भारत में बढ़ती जनसंख्या के साथ रोजगार के अवसर कम होते जा रहे है। भारत में आधी से ज़्यादा आबादी , युवाओ की है और उन सभी युवाओ में से आधे से ज़्यादा युवा बेरोज़गार है नौकरियां नहीं है, शिक्षित है परन्तु काम नहीं है। इन सब समस्याओं को ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 दिसंबर 2020 को बेरोज़गारी की दर घटाने हेतु CG पौनी पसारी योजना 2023 की शुरुआत की है। इस योजना में राज्य सरकार दुवारा वे बेरोज़गार युवक जो पारम्परिक व्यवसाय को स्थापित कर सक्षम बना सकते है उन को रोज़गार करने हेतु समान किराये पर देगी।

जांजगिरी में शेड निर्माण के कार्य का शुभारंभ

CG Pauni Pasari Yojana 2023 – वे सभी नागरिक जो पारंपरिक कारोबार से जुड़े हैं उनके लिए दूसरी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करना कठिन होता है क्योंकि उनका शिक्षा का स्तर भी कम होता है। ऐसे सभी पारंपरिक कारोबारियों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा परंपरागत व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना का आरंभ किया गया था। इस योजना के अंतर्गत कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्र के जांजगिरी में रहने वाले नागरिकों के लिए शेड निर्माण कर के व्यवसाय की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत जांजगिरी में 25 जगहों पर शेड बनाए जाएंगे। जिसके लिए शासन द्वारा 30 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।

Advertisements

यह निर्णय लगातार बढ़ती हुई बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस निर्माण के माध्यम से लगभग 70 युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होगा। इसके अलावा कुम्हारी की बस्ती में लगने वाला फुटकर बाजार को भी जांजगिरी में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। जिससे कि सब्जी बेचने वालों को भी राहत प्राप्त होगी। इन शेड को संबंधित नागरिकों को अस्थाई रूप से किराए पर प्रदान किया जाएगा। जिससे कि वह अपना रोजगार कर सकेंगे। जल्द शेड निर्माण का कार्य शासन द्वारा पूरा कर दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना आवेदन

Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana 2023 के माध्यम से लगभग 12000 नागरिकों को लाभ पहुंचेगा। इस योजना के अंतर्गत सभी 168 नगरीय निकायों में जनसंख्या के सामान्य और युवाओं को जीविका के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को भी पुरुषों के बराबर लाभ प्रदान किया जाएगा। जिसके लिए सरकार ने महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत 50% का आरक्षण दिया है। सरकार द्वारा इस योजना के कार्यान्वयन के लिए 30 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। यदि आप भी Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana 2023 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं आपको हमारे इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।

Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana के अंतर्गत आने वाली लाभार्थियों की सूची

योजना के अंतर्गत दिए गए लाभार्थियों की सूची में दिए हुए ही पारम्परिक व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।

  • कपड़े धोने वाला (Washing of Cloths)
  • बांस का बिजनेस (Bambo Basket Business)
  • फूलों का व्यवसाय (Flower Business)
  • चटाई बनाने वाले (Making of Mats)
  • बाल काटने वाले (Barber)
  • लकड़ी से संबंधित कार्य (Works Related to Wood)
  • पशुओं के लिए चारा (Producing Animal Feed)
  • सब्जी भाजी उत्पादन (Producing Vegetables)
  • कुम्हार (Making of Clay Pots)
  • कंबल बनाने वाले (Making of Blankets)
  • सब्जयों को पैदा करने वाले (Vegetable Growers)
  • आभूषण बनाने वाले (Jewellers)
  • जूते चप्पल बनाने वाला (Making of Shoes)
  • सौंदर्य सामग्री बनाने वाले (Makers of Beauty Products)
  • कपड़ों की बुनाई (Knitting Cloths)
  • कपड़ों की सिलाई (Stitching of Cloths)
  • मूर्ति बनाने वाला (Making of Sculptures)

CG Pauni Pasari Yojana के लाभ तथा विशेषताए

  • इस योजना का लाभ न केवल बेरोज़गार पुरुष बल्कि कुशल महिला भी ले सकती है, कुल प्रतिशत 50 सीट महिलाओं के हिस्से में रखी गयी है।
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 दिसंबर 2020 को बेरोज़गारी की दर घटाने हेतु Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana Form 2023 की शुरुआत की है।
  • CG छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना के तहत पारम्परिक व्यवसायों को बढ़ाने तथा बेरोज़गारो को रोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रयास किया जायगा।
  • छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना की शुरुआत बेरोजगारों को रोजगार के नए विकल्प मुहैया कराने के लिए की जा रही है।
  • CG छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना के अंतर्गत 12 हज़ार बेरोज़गारो को रोज़गार दिया जायगा।
  • योजना में 73 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पारंपरिक व्यवसायों को बढ़ाने हेतु 30 लाख की लागत तथा 255 बाज़ारो का निर्माण किया जा रहा है।
  • पारंपरिक व्यवसायों को बढ़ाने हेतु 30 लाख की लागत तथा 255 बाज़ारो का निर्माण किया जा रहा है।

CG पौनी पसारी योजना 2023 आवश्यक दस्तावेज

यदि आप भी इस पौनी पसारी योजना में आवेदन करना चाहते है, तब आपके पास नीचे लिखे हुए डाक्यूमेंट्स होने चाहिए यदि आपके पास इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट भी नहीं है तब आप इस योजना का लाभ नहीं उठा है।

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना की पात्रताएँ

योजना के लिए आवेदन करने से पूर्व आपको योजना से संबंधित निम्नलिखित पात्राताएँ पूरी करनी होगी –

  • योजना के अनुसार आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • योजना के अंतर्गत आवेदनकर्ता के परिवार का सदस्य किसी सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  • योजना के लिए पुरुष और महिलायें दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदनकर्ता का अपना कोई पारंपरिक व्यवसाय होना चाहिए।

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2023 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

इस योजना के अंतर्गत जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें अभी इसके लिए थोड़ा इन्तजार करना होगा क्योंकि अभी सिर्फ योजना को लांच किया गया है। इसके आवेदन के बारे में कोई भी जानकारी नही दी गयी है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले सरकार द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट लॉन्च की जायेगी। ऑफिसियल वेबसाइट बनने के बाद ही आप रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। हाल ही में अभी योजना के बारे में बताया गया है इसलिए जब भी राज्य सरकार द्वारा पौनी पसारी योजना की तरफ से कोई भी ऑफिसियल नोटिस, या रजिस्ट्रेशन के बारे में कोई भी नोटिफिकेशन जारी किया जाता है या कोई भी अन्य जानकारी दी जाती है हम अपने लेख के माध्यम से आपको अपडेट कर देंगे। उम्मीदवार समय समय पर हमारा आर्टिकल चेक करते रहें।

सारांश (Summary)

हमने अपने इस लेख के माध्यम से आप को छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना  2023 से जुडी सभी आवश्यक जानकारी देने का प्रयास किया है। अगर आप को अभी भी कुछ समस्या हो या आप कुछ और जानकारी चाहते हों तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम आप के सवालों के जवाब देने का प्रयास अवश्य करेंगे।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट Sarkariyojnaa.Com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted By Amar Gupta

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Whatsapp Group Join NowClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 InstagramClick Here
🔥 Telegram Channel TechguptaClick Here
🔥 Telegram Channel Sarkari YojanaClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Chattisgarh Pauni Pasari Yojana 2023(FAQs)?

✔️Pauni Pasari Yojana किस राज्य में शुरू की गयी है ?

इस योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा की गयी है।

✔️छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना क्यों लायी गयी है ?

Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana को राज्य में परम्परागत उद्योगों और व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है।

✔️Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana से क्या लाभ हैं ?

इस योजना से सभी परमपरागत उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। जिस से उनकी आमदनी बढ़ेगी। साथ ही प्रदेश की भी इनकम बढ़ेगी।

✔️छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना में क्या पात्रता हैं ?

इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थायी /मूल निवासी होना चाहिए।
आवेदनकर्ता कोई पारम्परिक व्यवसाय से जुड़ा होना चाहिए।
आवेदक बेरोजगार होना चाहिए। इसमें युवा और महिलाएं दोनों ही पात्र हो सकते हैं।
परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।

Advertisements
✔️योजना में आवेदन के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे ?

मूल निवास प्रमाण पत्र ,आवेदक का आधार कार्ड ,राशन कार्ड,आय प्रमाण पत्र ,मोबाइल नंबर ,पासपोर्ट साइज फोटो

✔️छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना में आवेदन कैसे करें ?

इस योजना में आवेदन करने के लिए अभी आप को कुछ और इन्तजार करना होगा। अभी इस योजना की सिर्फ घोषणा ही हुई है। जैसे ही इस बारे में कोई जानकारी प्राप्त होगी हम आप को अपने लेख के माध्यम से सूचित कर देंगे।

Advertisements

Amar Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

Leave a Comment

Join Our Telegram Channel