Advertisements

SSC MTS Recruitment 2023:- SSC MTS में फिर निकली बम्पर भर्ती

By Md mumtaj

UPDATED ON:

SSC MTS Recruitment & Vacancy 2023, एसएससी एमटीएस भर्ती:– Staff Selection Commission (SSC) , MTS के अंदर 10,000 से अधिक अवतारों की भर्ती करने जा रही है इसकी अधिकारिक नोटिफिकेशन 17 जनवरी को जारी की जाएगी। यदि आप भी सरकारी नौकरी के अंदर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह निश्चित रूप से आपके लिए सुनहरा अवसर होने वाला है। इस भर्ती की प्रक्रिया स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से 17 जनवरी से आवेदन शुरू किए जाएंगे तथा आप 17 फरवरी तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Advertisements

Staff Selection Commission द्वारा जारी इस भर्ती के लिए Nontechnical हवलदार के रूप में भर्ती की जाएगी। अगर आप दसवीं पास है तो आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। एसएससी के द्वारा MTS के पदों पर हवलदार की भर्ती के लिए एप्लीकेशन फीस ₹100 निर्धारित की गई है। यदि आप Staff Selection Commission की तरफ से की जाने वाली MTS हवलदारो के पदों पर भर्ती के संबंध में सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट के साथ शुरू से लेकर अंत तक बनी रहे।

SSC MTS 2023,एसएससी एमटीएस भर्ती 2023

SSC MTS Recruitment 2023 Overview

कर्मचारी चयन आयोग के अंतर्गत एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ वैकेंसी के अंतर्गत संपूर्ण भारत के स्थानीय निवासी जो SSC MTS Havaldar Bharti 2023 की तैयारी कर रहे महिला पुरुष उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर SSC MTS Exam Notification की भली-भांति अवलोकन कर ले। SSC MTS Exam 2023 की रिक्ति विवरण, अधिसूचना पीडीएफ, पात्रता मानदंड और आवेदन फॉर्म लिंक की जांच नीचे तालिका पर अवलोकन कर सकते हैं।

SSC MTS Recruitment 2023- Overview

🔥Post Name 🔥SSC MTS Recruitment 2023
🔥Department Name 🔥SSC (Staff Selection Commission)
🔥post Date 🔥16/01/2023
🔥Post type 🔥Job vacancy
🔥vacancy Post name 🔥MTS (Multi Tasking Staff) और Havaldar (CBIC & CBN)
🔥Total Post 🔥10,000
🔥Apply Mode 🔥Online
🔥Official Website 🔥https://ssc.nic.in/

SSC MTS Recruitment 2023 Notification

एसएससी में MTS के 10000 पदों पर का नोटिफिकेशन जारी किया जा चूका हैं, जिसमे आवेदन की प्रक्रिया 17/01/2023 से शुरू हो जाएगी। वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह बहुत ही बड़ी भर्ती हैं। इस भर्ती SSC MTS Bharti Apply Online 2023 में आवेदन करने के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता बहुत ही कम रखी गयी हैं। अगर आप सिर्फ मैट्रिक पास भी हैं तो आप इस पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

Advertisements

इस पदों पर आवेदन कैसे करना हैं , इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इस भर्ती में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया गया हैं। इस भर्ती के बारे में और अधिक से जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

SSC MTS Post Details

पद विवरण – केंद्र सरकार ने हवलदार एवं एमटीएस रिक्त पदों की पूर्ति के लिए एसएससी मल्टीटास्किंग स्टाफ परीक्षा आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है। इन पदों के लिए योग्य एवं इच्छुक कैंडिडेट के लिए पद विवरण नीचे सारणीबद्ध किया है।

एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 हेतु शैक्षणिक योग्यता

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी की जाने वाली एमटीएस एवं हवलदार की रिक्तियों पर आवेदन करने वाले समस्त अभ्यार्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 40% अंकों के साथ कक्षा 10वीं या समकक्ष कक्षा को उत्तीर्ण करना आवश्यक होगा। साथ ही सभी उम्मीदवारों के पास बुनियादी कंप्यूटर क्षेत्र में ज्ञान भी होना चाहिए।

एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 हेतु आयु सीमा

एसएससी एमटीएस रिक्तियों के खिलाफ आवेदन करने वाली समस्त महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष निर्धारित की जाएगी हालांकि सभी उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार छूट भी प्रदान की जाएगी।

Application Fee

SSC ने इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फीस Category-Wise डिवाइड की है यदि आप General/EWS कैटेगरी से हैं तो इसके लिए आपको ₹100 फीस निर्धारित की है। यदि आप SC/ST कैटेगरी से संबंध रखते हैं तो इस MTS भर्ती के लिए आपकी एप्लीकेशन फीस अभी आधिकारिक रूप से निर्धारित नहीं की गई है।

SSC MTS Salary Structure

  • वेतनमान 5,200 – 20,200 /- रुपया प्रतिमाह
  • ग्रेड पे 1,800 /- रुपया
  • इन-हैंड वेतन लगभग 20,245 /- रुपया प्रतिमाह

SSC MTS Exam Date

  • नोटिफिकेशन 17/01/2023
  • आवेदन प्रारंभ तिथि 17/01/2023
  • अंतिम तिथि 17/02/2023
  • नोटिफिकेशन स्थिति जारी

एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 हेतु चयन प्रक्रिया

एसएससी द्वारा जारी की जाने वाली रिक्तियों के खिलाफ आवेदन प्रक्रिया में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों का चयन नीचे दिए गए चरणों के आधार पर किया जाएगा:-

  • एसएससी एमटीएस पेपर I: लिखित परीक्षा
  • पीईटी और पीएसटी (केवल हवलदार के लिए)
  • एसएससी एमटीएस पेपर- II: वर्णनात्मक परीक्षा

SSC MTS Vacancy 2023 facilities and pay allowances (सुविधाएं एवं वेतन भत्ते)

एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए चयनित Candidates को निम्नलिखित सुविधाएं और वेतन भत्ते उपलब्ध करवाए जाते हैं।

  • Providing pension after retirement Free medical facilities

SSC MTS Job Profile

कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। जिसमें निम्न पद शामिल है –

  • तथ्य दाखिला प्रचालक
  • कार्यालय परिचारक
  • कार्यालय चपरासी
  • लाइब्रेरी क्लर्क
  • चपरासी सह अनुरक्षण कर्मी
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ
  • लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर
  • ऑफिस हेल्पर
  • देख भाल करने वाला
  • सफाई वाला
  • दुकानदार
  • मेहतर
  • वितरण लड़का
  • गृहव्यवस्था कर्मचारी
  • लिफ्टर
  • सहायक
  • माली
  • मेस हेल्पर

SSC MTS Job Responsibilities

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी एमटीएस पदों पर जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति होगा। उन सभी उम्मीदवारों को कई जिम्मेदारियां उठानी होंगी। जो उम्मीदवारों के लिए नियत हैं। उन्हें अपनी भूमिकाओं के साथ-साथ अन्य जिम्मेदारियां भी लेनी होंगी जो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सौंपी जाती हैं। जिनका उल्लेख लेख में नीचे किया गया है –

  • अनुभाग के अभिलेखों का भौतिक रखरखाव।
  • नियमित कार्यस्थलों और कंप्यूटरों जैसे डायरी, डिस्पैच आदि में काम करने में मदद करना।
  • भवन के बाहर कूरियर डिलीवरी।
  • आईटीआई योग्यता से संबंधित कार्य यदि मौजूद है।
  • भवन के भीतर फाइलें और अन्य कागजात ले जाना।
  • फोटोकॉपी करना, फैक्स भेजना आदि।
  • ड्राइविंग वाहन, केवल तभी जब उनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो।
  • अनुभाग, यूनिट की सामान्य सफाई और रखरखाव।
  • अनुभाग, यूनिट में अन्य गैर लिपिकीय कार्य
  • वॉच एंड वार्ड ड्यूटी।
  • कमरों का खुलना और बंद होना।
  • कमरों की सफाई।
  • भवनों, जुड़नार आदि की सफाई।
  • वरिष्ठ अधिकारी द्वारा सौंपा गया कोई अन्य कार्य

SSC MTS Vacancy 2023 Documents required while fill up form

  • ID Proof Number (Aadhar Card/PAN Card)
  • Permanent Address
  • Email ID
  • Class 10th Exam Board Name Class 10th Roll Number
  • Class 10th Passing Year
  • Current Educational Qualification Level
  • Active Mobile Number
  • Colored Passport Size Photo Signature

How to Online Apply For SSC MTS Recruitment 2023

अगर आप भी एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा।  इसके पदों पर आवेदन कैसे करें इसके लिए आपको नीचे कुछ स्टेप्स बताये गए हैं जिसका पालन करके आप अपना आवेदन SSC MTS Recruitment 2023 के पदों पर कर सकते हैं। 

  • इसके पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले एसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे दिया गया हैं। 
  • इसके बाद आपको जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस पद के आप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसमें आवेदन करने के लिए एक आवेदन फॉर्म खुल कर सामने आ जाएगा। 
  • उस आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी डिटेल्स को आपको सही सही भरना होगा। 
  • उसके बाद उसमे मांगे गए सभी दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करना होगा
  • इसकी सही प्रकार से जांच कर आप अपने केटेगरी के अनुसार इसमें एप्लीकेशन फीस को जमा कर इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना होगा। 
  • सबमिट करने के बाद आप इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं। 
  • इस प्रकार आपका आवेदन SSC MTS Vacancy 2023 के लिए पूरा हो जाएगा। 

सारांश (Summary)

तो दोस्तों आपको कैसी लगी यह SSC MTS Vacancy 2023 कि जानकारी  हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। और दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और दोस्तों के साथ शेयर भी करें।

gif pointing highlights link

SSC MTS Vacancy 2023 (FAQs)?

✅ SSC MTS Vacancy 2023 Official Notification कब जारी होगा?

एसएससी एमटीएस वैकेंसी 2023 आधिकारिक अधिसूचना 17 जनवरी 2023 को जारी होगा।

✅ SSC MTS Havaldar Vacancy 2023 के लिए आवेदन की लास्ट डेट कब है?

एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है।

✅ SSC आयोग ने SSC 2023-24 परीक्षा का calendar कब जारी किया?

एसएससी भर्ती 2023-24 के लिए ssc आयोग ने परीक्षा कैलेंडर 30 दिसम्बर को जारी किया था।

Advertisements
✅ SSC Multi-Tasking(mts) Bharti के लिए शैक्षणिक योग्यता?

एसएससी मल्टि-टास्किंग भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने हेतु 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

✅ SSC MTS Exam Date 2023?

एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 पेपर 1 अप्रैल 2023 में आयोजित होने की संभावना है।

✅ क्या ssc mts bharti हर साल आयोजित की जाती है?

एसएससी भर्ती चयन बोर्ड एसएससी एमटीएस रिक्त पदों के लिए हर साल एसएससी एमटीएस परीक्षा का आयोजन करता है।

✅ क्या ssc mts कर्मचारी को नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है?

एसएससी एमटीएस में चयनित कर्मचारी को तीन साल की सेवा के बाद केवल एक बार Promotion मिलता है अन्य सेवाओं में Promotion के लिए उम्मीदवार विभाग की परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं। उम्मीदवार जीवन भर एमटीएस कैडर में रहते हैं।

Advertisements

MD Mumtaj is a content developer with 2+ years of experience in the education industry and in digital media. At sarkariyojnaa.com, Mumtaj creates curates content related to current affairs, education news and result related updates. He can be reached at mumtaj@sarkariyojnaa.com Area of Expertise: Content & Strategy, Educational Content, Digital…

Leave a Comment

Join Our Telegram Channel