Advertisements

Shramik Card Scholarship 2023: Get Rs. 8,000 to Rs. 25,000, Apply Now!

By Md mumtaj

UPDATED ON:

Shramik Card Scholarship 2023 (श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति) : यदि आप भी एक मजदूर हैं और आपने अपना ई श्रम कार्ड बनवा रखा है, तो आपके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की चिंता अब खत्म हो चुकी है। इसलिए अब आपको आपके श्रमिक कार्ड पर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई हेतु पूरे 8,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक की छात्रवृत्ति मिलेगी। इस आर्टिकल में, हम आपको Shramik Card Scholarship, Objective, Ability और documents के बारे में न केवल बताएंगे बल्कि सरल और योग्य ढंग से पेश करेंगे। हम यह भी विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे कि श्रमिक कार्ड से छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती हैं और यह छात्रवृत्ति कितनी होती है। इससे आप इस योजना और सुविधा से पूर्णतः लाभान्वित हो सकें।

Advertisements
Shramik Card Scholarship 2023

Shramik Card Scholarship 2023

श्रम विभाग द्वारा देश के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए Shramik Card Scholarship का शुभारंभ किया है. इस योजना के माध्यम से श्रमिकों के बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी.

स्कॉलरशिप प्राप्त करके मजदूर वर्ग के बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे और भविष्य में आगे बढ़ पाएंगे. इस योजना के माध्यम से श्रमिकों के जीवन स्तर में भी सुधार देखने को मिलेगा. सभी श्रम कार्ड धारक Shramik Card Scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान कर सकते हैं. श्रम विभाग द्वारा ₹8,000 से ₹25000 तक स्कॉलरशिप श्रमिकों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रदान किए जाएंगे.

Shramik Card Scholarship Highlights

🌟 Scheme NameShramik Card Scholarship
🏢 Initiated ByDepartment of Labor
🎯 ObjectiveTo provide financial assistance for higher education to children of laborers
🌼 BeneficiariesChildren of Shramik Card holders
🎁 Benefits of Scholarship via Shramik CardScholarships ranging from ₹4,000 to ₹35,000 can be availed through the Shramik Card
📞 Shramik Card Scholarship Helpline Number0141-2222961 / 0141-2222861 / 0141-2220334
🏢 Relevant DepartmentLabor Department
📝 Application MethodBoth Online and Offline
🌐 Websitehttps://bocw.bihar.gov.in/

Shramik Card Scholarship Objective

Shramik Card Scholarship Objective देश के सभी श्रमिकों के बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु स्कॉलरशिप प्रदान करना है. इस योजना के माध्यम से श्रमिकों के बच्चों को कक्षा 6 से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी. स्कॉलरशिप प्राप्त करके श्रमिकों के बच्चे शिक्षित होकर अपना भविष्य बना पाएंगे. श्रम कार्ड छात्रवृत्ति के माध्यम से श्रमिकों का जीवन स्तर पहले से बेहतर बनेगा.

उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद श्रमिकों के बच्चों को सरकारी नौकरी प्राप्त करने में आसानी रहेगी. इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को कक्षा छह से आठवीं तक के लिए ₹8000, कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए ₹9000 और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लिए ₹35000 की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी.

Advertisements

श्रमिक कार्ड से छात्रवृत्ति कितनी मिलती है?

कक्षासभी के लिएछात्राओं / विशेष श्रेणी हेतु
कक्षा 6 📚8000 रुपये 💰9000 रुपये 💰
कक्षा 9 📚9000 रुपये 💰10000 रुपये 💰
आईटीआई के छात्र 🖥️9000 रुपये 💰10000 रुपये 💰
डिप्लोमा छात्र 🎓10000 रुपये 💰11000 रुपये 💰
स्नातक (जनरल) छात्र 🎓13000 रुपये 💰15000 रुपये 💰
स्नातक (व्यावसायिक) छात्र 🎓18000 रुपये 💰20000 रुपये 💰
पोस्ट ग्रेजुएशन (जनरल) छात्र 🎓15000 रुपये 💰17000 रुपये 💰
पोस्ट ग्रेजुएशन (प्रोफेशनल) छात्र 🎓23000 रुपये 💰25000 रुपये 💰

shramik card scholarship documents

श्रमिक कार्ड स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है। ताकि आपकी आवेदन प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके। shramik card scholarship documents निम्नलिखित हैं:-

  • विद्यार्थी के माता या पिता के पास ई श्रम कार्ड होना चाहिए,
  • विद्यार्थी के नाम से बैंक खाता खुला हुआ होना चाहिए,
  • बच्चे अर्थात् विद्यार्थी की 8 पासपोर्ट साइज फोटो,
  • पिछली कक्षा को पास करने का प्रमाण पत्र होना चाहिए आदि।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो को आपको तैयार करके ऱखना होगा ताकि आप आसानी से छात्रवृत्ति हेतु अप्लाई कर सकें।

shramik card scholarship Ability

इस योजना मे आवेदन करने के लिए आप सभी श्रमिको को कुछ shramik card scholarship Ability को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से है:-

  • आप सभी आवेदको ने, अपना ई श्रम कार्ड बनवा रखा हो,
  • आपके बच्चा 6वीं कक्षा या ऊपर की कक्षा मे पढ़ता हो आदि।

उपरोक्त सभी योग्यताओं की पूर्ति करके आप आसानी से इस योजना मे आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

Shramik Card Scholarship Online Apply?

आप सभी श्रमिक कार्ड धारक, इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने मेधावी बच्चो की शिक्षा हेतु स्कॉलरशिप हेतु अप्लाई कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –

  • Shramik Card Scholarship हेतु अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिले के श्रम विभाग कार्यालय मे जाना होगा,
  • यहां पर आने के बाद आपको श्रमिक कार्ड स्कॉलरशिप – एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा,
  • अब आपको इस स्कॉलरशिप फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्व – अभिप्रमाणित करके आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा और
  • अन्त में, आपको अपने सभी दस्तावेजो को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा और कार्यालय मे जमा करके इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इस कार्ड की मदद से अपने बच्चो के स्कॉलरशिप हेतु अप्लाई कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

सारांश

इस आर्टिकल मे हमने आप सभी ई श्रम कार्ड धारकों को ना केवल ई श्रम कार्ड स्कॉलरशिप के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तारपूर्वक Shramik Card Scholarship हेतु आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी बताया ताकि सरलतापूर्वक इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सके और अपने बच्चो का शैक्षणिक विकास करके उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।

gif pointing highlights link

FAQ Shramik Card Scholarship 2023

श्रमिक कार्ड से कितने पैसे मिलते हैं?

ई श्रमिक कार्ड के माध्यम से सरकार श्रमिक कार्ड धारकों को 500 रूपये हर महीने उनके खाते में भेजे जायेंगे। यह पैसे उनको 4 महीने तक प्रदान किये जायेंगे कुल 2000 रूपये किस्तों में 500 – 500 रूपये खाते में ट्रांसफर किये जायेंगे।

छात्रवृत्ति के पैसे कितने आते हैं?

भारत सरकार ने हाल में 2250 रूपये से 3000 रूपये प्रति माह लड़कियों के लिए स्कॉलरशिप राशि और 2000 रूपये से 2500 रूपये प्रति माह लड़कों के लिए स्कॉलरशिप राशि में संशोधन करके स्कॉलरशिप में बड़े बदलावों को मजुंरी दी है।

श्रमिक कार्ड से छात्रों को क्या लाभ है?

श्रमिक कार्ड छात्रवृति योजना से ₹4000 से ₹35000 की छात्रवृति/पुरस्कार राशि मिलेगी। इससे गरीब श्रमिकों के बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। इस छात्रवृत्ति योजना से गरीब श्रमिकों के बच्चों की पढाई के लिए आर्थिक मदद मिलेगी।

Advertisements

MD Mumtaj is a content developer with 2+ years of experience in the education industry and in digital media. At sarkariyojnaa.com, Mumtaj creates curates content related to current affairs, education news and result related updates. He can be reached at mumtaj@sarkariyojnaa.com Area of Expertise: Content & Strategy, Educational Content, Digital…

1 thought on “Shramik Card Scholarship 2023: Get Rs. 8,000 to Rs. 25,000, Apply Now!”

  1. Advertisements

Leave a Comment

Join Our Telegram Channel