अगर आप भी पशु पालन करते हैं तो सरकार की Pashu Kisan Credit Card Scheme आपके बहुत काम आ सकती है । हाल ही में बजट 2025 में वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड की कुल लोन सीमा को 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया है, जिससे पशुपालन में लगे किसान अब और अधिक वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकेंगे । अगर आप गाय का पालन करते हैं तो सरकार के द्वारा रु40000 और अगर आप भैंस का पालन करते हैं तो सरकार के द्वारा रु60000 आपको दिए जाएंगे । सरकार के द्वारा एक किसान को अधिकतम एक से डेढ़ लाख रुपए तक दिए जा सकते हैं, परंतु नवीनतम अपडेट के अनुसार, किसान क्रेडिट कार्ड की कुल लोन सीमा अब 5 लाख रुपए तक भी हो सकती है, जिससे अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध होंगी । तो चलिए जानते हैं पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में ।
Pashu Credit Card Scheme की शुरुआत ऐसे किसानों के लिए की गई है जिनके पास जमीन या तो कम है या फिर उनके पास जमीन है ही नहीं और यह किसान पशुपालन जैसे कि गाय, बकरी, भैंस इत्यादि का पालन करते हैं तो इनको लाभान्वित करना सरकार का मुख्य उद्देश्य है । इन किसानों को भी प्रोत्साहित करने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गई है । Pashu Kisan Credit Card scheme के तहत ऐसे किसानों को लाभ देना है जो या तो पैसे की आर्थिक कमजोरी के कारण अपने पशुओं को बेच देते हैं या फिर पशु बीमार पड़ जाते हैं तो पैसे की कमी के कारण वह उनका इलाज नहीं करवा पाते हैं । Pashu Kisan Credit Card scheme के तहत ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर इन किसानों को सरकार के द्वारा मदद की जाएगी ।
Pashu Credit Card scheme के तहत अगर कोई भी किसान गाय का पालन करता है तो उन्हें रु40000 प्रति गाय और अगर भैंस का पालन करता है तो उन्हें रु60000 प्रति भैंस Pashu Kisan Credit Card के तहत दिए जाएंगे । पशु पालन करने वाले किसान रु16,0000 तक सरकार से राशि प्राप्त कर सकते हैं ।
- Kisan Credit Card ; KCC Scheme
- KCC: किसान क्रेडिट कार्ड
- Aadhar Card Update / Correction
- E Shram card Portal Registration
Pashu Kisan Credit Card Yojana benefits /पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ ।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत ही सीमांत और छोटे किसानों के लिए की गई है जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं । नवीनतम अपडेट के अनुसार, किसानों को अब अधिक लोन सीमा (3 लाख रुपए से बढ़कर 5 लाख रुपए तक) उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे उनके पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि हो सके ।
Pashu Kisan Credit Card से किसानों के निम्नलिखित लाभ हो सकते हैं ।
- ➡ किसान अगर गाय का पालन करता है तो उसे रु40000 प्रति गाय लोन के रूप में दिया जाएगा ।
- ➡ अगर किसान भैंस का पालन करता है तो उसे रु60000 प्रति भैंस दिया जाएगा ।
- ➡ अगर किसान के द्वारा बकरी का पालन किया जाता है तो उसे रु4000 दिए जाएंगे ।
इसी प्रकार से अगर किसान के द्वारा साल सूअर का पालन किया जाता है तो रु16300 प्रतिवर्ष दिए जाएंगे ।

Highlights पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2025 ऑनलाइन आवेदन- दस्तावेज, लाभ
📜 योजना का नाम | पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना |
🚀 शुरू किया गया | केंद्र सरकार के द्वारा |
👨🌾 लाभार्थी | देश के सभी पशुपालक |
💰 लाभ | पशुपालकों को बैंक से क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराना |
🎯 उद्देश्य | पशुपालन को ऊपर लेकर जाना और देश में पशुपालकों की स्थिति में सुधार लाना |
📝 आवेदन | ऑफलाइन बैंक के माध्यम से |
📝 आवेदन फॉर्म | यहाँ से डाउनलोड करे |
क्या है पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना और यह कैसे काम करती है ? / what is Pashu Kisan Credit Card scheme and how it’s work ?
pmkisan pashu Credit Card scheme भी Kisan credit card scheme (KCC) के समान ही है जैसे Kisan credit card scheme (KCC) के अंतर्गत किसानों को जमीन के ऊपर लोन बहुत कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराए जाते थे । इसी प्रकार से pmkisan pashu Credit Card scheme के तहत किसानों को लोन पशुओं को पालने के लिए बहुत कम ब्याज दरों पर दिए जाते हैं ।
Pashu Kisan Credit Card scheme के तहत किसान को जो भी लोन मिलता है उसे वह किस्तों में चुकाना होता है । पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (kisan credit card) के तहत किसान लोन प्रति पशु के हिसाब से ले सकते हैं ।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत प्रति पशु आपको कितना रुपए मिलता है ?
यदि किसी पशुपालक के पास गाय हैं तो वह रु40783 प्रति गाय ऋण के रूप में ले सकता है । यह ऋण बैंक के द्वारा किसानों को किस्तों में दी जाती है । Pashu Kisan Credit Card scheme के तहत बैंक के वित्तीय पैमाने के आधार पर पशुपालक को 6 बराबर किस्तों में यानी कि लगभग रु6797 प्रतिमाह के हिसाब से लोन दिया जाता है । नोट: हाल ही में किए गए संशोधन के अनुसार, किसान क्रेडिट कार्ड की कुल लोन सीमा अब 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए तक कर दी गई है, जिससे किसानों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी ।
यदि किसान को किसी कारणवश किसी माह की किस्त नहीं मिल पाती है तो वह पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत किस्त अगले माह प्राप्त कर लेगा ।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसान को जो भी रकम मिलती है वह रकम किसानों को अगले वर्ष 4% ब्याज दर के साथ लौटानी होती है । साथ ही, समय पर किस्तों की अदायगी पर 3% का प्रॉम्प्ट रिपेमेण्ट इंसेंटिव भी प्रदान किया जाता है ।
योजना के तहत राशि लौटाने की अवधि 1 वर्ष के लिए तभी से शुरू होती है जब किसानों को इस योजना के तहत पहली किस्त की रकम मिलती है ।
How to Apply PmKisan Pashu Credit Card ? / पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें ?
अगर आपने Kisan credit card (KCC) बनवाने के लिए आवेदन किया होगा तो आपको pmkisan pashu Credit Card बनवाने में काफी ज्यादा समस्या नहीं होगी । दोनों योजना लगभग समान ही हैं – pmkisan pashu Credit Card scheme पशु के लिए चलाया जाता है जबकि Kisan credit card scheme(KCC) के तहत आपको जमीन के ऊपर लोन दी जाती है । दोनों योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज भी लगभग समान ही हैं और आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी तरह से समान ही है ।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं ? Apply pmkisan pashu Credit Card
pmkisan pashu Credit Card आप ऑफलाइन बैंक के माध्यम से ही बनवा सकते हैं । इसके लिए आपको बैंक में जाकर पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म लेना होगा, फॉर्म भरना होगा और फॉर्म में आपको KYC के डॉक्यूमेंट भी लगाने होंगे । KYC DOCUMENTS के तौर पर आधार कार्ड का इस्तेमाल अनिवार्य है और इसके साथ आपको वोटर आईडी कार्ड या PAN CARD जैसे दस्तावेज भी लगाने पड़ सकते हैं ।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज / Required Document for Pmkisan Pashu Credit Card |
अगर आप भी अपना पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए । ➡ आधार कार्ड ➡ पहचान पत्र के तौर पर (पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, मतदाता पहचान पत्र ) ➡ अगर किसान के लिए आवेदन की जाती है तो किसान रजिस्ट्रेशन की प्रति कॉपी ➡ बैंक अपने हिसाब से भी दस्तावेज की मांग कर सकता है । |

- Rojgar Sangam Yojana 2025: Eligibility, Benefits, Online Application, and Full Registration Guide
- JEE Main 2025 Admit Card : Grab Your Hall Ticket from jeemain.nta.nic.in Now!
- Junior Accountant Recruitment 2025 जूनियर अकाउंटेंट भर्ती 2025
- MP Board 10th Result 2025: Download Marksheet, mpresults.nic.in
- CRPF Pay Slip Download कैसे करें, CRPF Salary Slip देखें @ crpf.gov.in
FAQ Pashu Kisan Credit Card – Check Features, Benefits & Interest
pmkisan pashuCredit Card Yojana हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई योजनाओं में से है इस योजना के तहत किसानों और पशुपालकों को पशु पालन के लिए लोन उपलब्ध कराया जाता है और यह लोन क्रेडिट कार्ड के तर्ज पर कार्य करती है जिस कारण से इस योजना का नाम pmkisan pashu Credit Card रखा गया है ।
pmkisan pashuCredit Card के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग जैसे कि किसान या पशुपालक आवेदन कर सकते हैं । Apply PashuKisan Credit Card के तहत मत्स्य पालन को भी शामिल किया गया है । अतः ऐसे व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं जो मत्स्य पालन करना चाहते हैं ।
pmkisan pashuCredit Card भी पूरी तरह से Kisan creditcard Yojana (KCC) की ही कॉपी है Kisan creditcard scheme(KCC) के तहत इसकी भी वैधता 5 वर्षों के लिए ही होती है यानी जो भी लोन आप लेते हैं 5 वर्ष के भीतर आपको चूकना होगा । 4%(पहले वर्ष के लिए ब्याज दर) ब्याज दर के साथ चुका देना होता है ।