|| Kusum Yojana , kusum scheme , solar subsidy scheme , कुसुम सोलर पंप योजना , kusum solar pump,pmky ||
Kusum Yojana : सरकार के द्वारा कुसुम सोलर पंप वितरण योजना की शुरुआत कर दी गई है जिसके अंतर्गत किसान वर्ग के लोगों को सरकार के द्वारा सौर्य ऊर्जा से चलने वाले पंप वितरण किए जाएंगे । चलिए जानते हैं कुसुम योजना के बारे में ।
कुसुम योजना (pmky) की शुरुआत सरकार ने किसानों के लिए ही की है इसके अंतर्गत किसानों के पास सिंचाई करने के लिए जो डीजल से चलने वाली मशीन है ,उसे सौर ऊर्जा से चलने वाली मशीनों में बदला जाएगा इसी योजना के अंतर्गत किसानों को सौर्य ऊर्जा संयंत्र यानी कि सोलर पैनल ( Solar Subsidy Scheme ) देने की व्यवस्था की गई है ।
नोट :- कुसुम योजना (pmky) को लाने के पीछे सरकार का बहुत बड़ा उद्देश्य यह है कि सरकार चाहती है 2024 तक देश में तीन करोड़ डीजल से चलने वाले पंपों को सौर ऊर्जा से चलाना , जिससे डीजल और बिजली की खपत कम हो और सौर ऊर्जा का प्रयोग कर ऊर्जा के स्रोत की सुरक्षा को बढ़ावा दिया जा सके ।
- कुसुम सोलर पंप योजना 2025
- Vidhwa Pension Yojana, SSPY
- Ladli Lakshmi Yojana online apply
- Kisan NYAY Scheme,किसान न्यूनतम

कुसुम योजना | कुसुम सोलर पंप वितरण योजना | Kusum Yojana
सोलर पंप वितरण योजना ( Solar Subsidy Scheme ) के बारे में संपूर्ण जानकारी पाने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा इसमें हम आपको योजना से संबंधित सारी जानकारी देंगे । इस योजना के तहत पात्रता के लिए सरकार के क्या मापदंड हैं , सरकार किस प्रकार से सोलर पंप वितरित करेगी – सभी नवीनतम अपडेट्स समेत जानकारी यहाँ उपलब्ध है ।
कुसुम योजना के मुख्य उद्देश्य ।
- √ कुसुम सोलर पंप वितरण योजना ( Kusum Solar Subsidy Scheme ) के पहले चरण में सरकार डीजल से चल रहे 17.5 लाख सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा से चलने वाले पंपों में बदलेगी ।
- √ Kusum Solar Subsidy Scheme के अंतर्गत किसानों को दोगुना लाभ दिया जाएगा ।
- √ कुसुम योजना के अंतर्गत किसान बिजली का उपयोग सिंचाई में कर, बची हुई बिजली को ग्रिड को बेचकर उससे भी कमाई कर सकेंगे ।
- √ कुसुम योजना ( Kusum Solar Subsidy Scheme ) से 28000 मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन किया जाएगा ।

कुसुम सोलर पंप वितरण योजना ( Kusum Solar Subsidy Scheme ) के लिए सरकार द्वारा 50 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है । Kusum Solar Subsidy Scheme के अंतर्गत आने वाले 10 वर्षों में सरकार 17.5 लाख डीजल पंप और तीन करोड़ खेती में उपयोग होने वाले पंप्स को सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप में बदलने का लक्ष्य निर्धारित की है, कुसुम योजना एक लंबी अवधि तक चलने वाली सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है ।
PM KUSUM Scheme: Know its Launch Date and Full Details Highlights
🔥 योजना का नाम | 🔥 किसान ऊर्जा सुरक्षा व उत्थान महाअभियान, कुसुम |
🔥 शुरू किया गया | 🔥 राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा |
🔥 राज्य | 🔥 भारत के सभी राज्य में लागू |
🔥 आवेदन प्रक्रिया | 🔥 ऑनलाइन /ऑफलाइन |
🔥 आधिकारिक वेबसाइट | 🔥 CLICK HERE |
🔥 अथॉरिटी | 🔥 मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी |
KUSUM YOJANA 2025 APPLY
कुसुम योजना (pmky) से सबसे ज्यादा लाभ सरकार किसानों को ही देगी। इसके अंतर्गत किसान अपने बंजर जमीन पर कुसुम प्लांट लगाएंगे, उससे उत्पन्न बिजली की सहायता से वह सिंचाई का काम करेंगे और साथ ही अत्यधिक उत्पन्न बिजली को ग्रिड को बेचकर भी पैसे कमा पाएंगे – यानी, किसानों को दोगुना लाभ देने का उद्देश्य बनाया गया है । साथ ही, नवीनतम अधिसूचनाओं के अनुसार, Component-B के लिए आवेदन 20 फरवरी 2025 तक खुले हैं ।
कुसुम योजना की कुछ खास बातें
- ◆ कुसुम योजना (pmky) का पूरा नाम किसान ऊर्जा सुरक्षा व उत्थान महाअभियान है ।
- ◆ कुसुम सोलर पंप वितरण योजना ( Solar Subsidy Scheme ) के तहत सरकार देश भर में तीन करोड़ पंपों को पारंपरिक बिजली या डीजल की जगह सौर ऊर्जा से चलाएगी ।
- ◆ इस योजना में लागत का अधिकांश हिस्सा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उठाया जाता है, जिससे किसानों को केवल अपनी न्यूनतम हिस्सेदारी (आम तौर पर 10% या राज्य के अनुसार कम) का भुगतान करना होता है ।
- ◆ सरकार ने 2025 तक देश में 3 करोड़ पंपों को पारंपरिक ऊर्जा से बदलकर सौर ऊर्जा से चलाने का लक्ष्य रखा है ।
- ◆ कुसुम योजना के ऊपर आने वाले खर्च में राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों का बराबर का हिस्सा रहेगा ।
- ◆ कुसुम सोलर पंप वितरण योजना के पहले चरण में डीजल से चल रहे 17.5 लाख सिंचाई पंपों को सौर पंपों में परिवर्तित किया जाएगा ।
- ◆ कुसुम योजना (pmky) से किसानों को दोहरा लाभ मिलेगा जैसा कि ऊपर बताया गया है ।
कुसुम योजना के लाभ / Benefits of Kusum Yojana
कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को कई लाभ होंगे – विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है ।
- ● किसान भाइयों को सिंचाई के लिए बिजली या डीजल की खपत में भारी बचत होगी ।
- ● डीजल से चलने वाले पंपों में कमी आएगी और सौर पंपों के उपयोग से पर्यावरण अनुकूल विकल्प मिलेगा, जिससे उचित सिंचाई संभव होगी ।
- ● कुसुम योजना के आने से गरीब किसान भी अपनी खेती में भरपूर सिंचाई कर सकेंगे, जिससे फसल की गुणवत्ता में सुधार होगा ।
- ● फंडिंग और तकनीकी सहायता के कारण, पहले जिन समस्याओं के चलते किसान पर्याप्त डीजल का उपयोग नहीं कर पाते थे, अब वे सुलभ सौर पंप का लाभ उठा सकेंगे ।
- ● कुसुम सोलर पंप योजना (pmky) के चलते डीजल की खपत में कमी आएगी और भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित होगा ।
- ● अतिरिक्त उत्पन्न बिजली को किसान ग्रिड में बेचकर अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे ।
- कुसुम सोलर पंप योजना 2025
- Vidhwa Pension Yojana
- Ladli Lakshmi Yojana
- Kisan NYAY Scheme,किसान न्यूनतम आय योजना,Nyuntam Aay Yojana
VIDEO : PM Kusum Solar Scheme Apply And Complete Process
कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म | Kusum Yojana Apply online ,Registration Form
कुसुम योजना (pmky) का लाभ लेने के लिए, सबसे पहले आपको कुसुम योजना की गाइडलाइन एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करनी होगी। नीचे सरकार द्वारा जारी नवीनतम नोटिफिकेशन की PDF फाइल दी गई है, जिसमें विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि आप कैसे कुसुम योजना का लाभ उठा सकते हैं ।
Kusum Yojana Apply online | कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
- ◆ सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, कुसुम योजना (pmky) की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने के लिए – यहां क्लिक करें ।
- ◆ पोर्टल में लॉगिन करें, लॉगिन के लिए पोर्टल पर दिए गए रेफरेंस नंबर का उपयोग करें ।

- ◆ जैसे ही आप पोर्टल में लॉगिन करते हैं, आपके सामने अप्लाई ऑनलाइन का ऑप्शन प्रदर्शित होगा, जिस पर क्लिक करके आप कुसुम सोलर पंप वितरण योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
- ◆ क्लिक करने पर एक रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाता है, जहाँ आपको अपनी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होती है ।
- ◆ एक बार सभी जानकारी भर लेने के बाद, सुनिश्चित करें कि दी गई जानकारी सही है, फिर फॉर्म को सबमिट करें ।
- ◆ फॉर्म सबमिट करने पर आपके मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा, जिसके जरिए आप आगे की जानकारी अपडेट कर सकेंगे ।
- ◆ आवेदन सफल होने पर एक पर्ची प्रदर्शित होगी – इसे सुरक्षित डाउनलोड और प्रिंट कर लें ताकि भविष्य में आवेदन की स्थिति जाँची जा सके ।
- ◆ राज्य-विशेष आवेदन: राजस्थान समेत अन्य राज्यों में, ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है ।

- ◆ रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपनी सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें ।
- ◆ आवश्यक दस्तावेज – नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि – दर्ज करें ।
- ◆ जानकारी सत्यापन के पश्चात, फॉर्म को सबमिट करें ।
- ◆ सबमिट करते ही, आपके मोबाइल पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे, जिनके जरिए आप अतिरिक्त जानकारी अपडेट कर सकते हैं ।
- ◆ आवेदन सफल होने पर, ऊपर दी गई PDF गाइडलाइन को देखें, ताकि आगे की प्रक्रिया में किसी भी त्रुटि से बचा जा सके ।

पीएम कुसुम सोलर पंप योजना आवश्यक दस्तावेज |
यदि आप कुसुम सोलर पंप वितरण योजना (pmky) के तहत फ्री सोलर पंप लेना चाहते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए: ➡️ आधार कार्ड ➡️ बैंक अकाउंट पासबुक ➡️ जमीन के दस्तावेज ➡️ मोबाइल नंबर ➡️ पते का सबूत ➡️ पासपोर्ट साइज फोटो |

Kusum Yojana 2025 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
हमने इस आर्टिकल में केंद्रीय स्तर पर आवेदन करने का तरीका बताया है। यदि आप राजस्थान जैसे राज्यों से हैं, तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं ।
राजस्थान कुसुम योजना आवेदन कैसे करें ?
राज्य के इच्छुक लाभार्थी, कुसुम योजना (pmky) के तहत सोलर पंप लेना चाहते हैं, वे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं ।
- ➡️ सबसे पहले Rajasthan Kusum Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, Rajasthan Kusum Yojana Official Website – यहां क्लिक करें । ↗️
- ➡️ वेबसाइट पर, होम पेज में पंजीकरण का विकल्प दिखाई देगा ।
- ➡️ “Online Registration” पर क्लिक करें ।
- ➡️ आवेदन फॉर्म में नाम, पता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भरें ।
- ➡️ फॉर्म भरते ही, पंजीकरण की पुष्टि के लिए पर्ची प्राप्त करें ।

- ➡️ फॉर्म में सही जानकारी भरें और सबमिट करें ।
- ➡️ राज्य सरकार द्वारा 90% तक अनुदान मिलने के कारण, 10% लागत की जमा राशि जमा करनी होगी ।
- ➡️ निर्देश स्वीकार करने के पश्चात, आवेदन आगे बढ़ाएं ।
- ➡️ सफल आवेदन के बाद, पर्ची डाउनलोड और प्रिंट करें – भविष्य में आवेदन स्थिति जांचने हेतु आवश्यक ।
- ➡️ राजस्थान कुसुम योजना आवेदन के पश्चात, कुछ दिनों में आपके खेतों में सोलर पंप लग दिए जाएंगे ।
कुसुम सोलर योजना आवेदन की सूची कैसे देखें ?
यदि आपने राजस्थान कुसुम सोलर योजना के तहत आवेदन किया है और चयनित हो गए हैं, तो अपनी आवेदन सूची देखने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं:
- ➡️ कुसुम सोलर पंप वितरण योजना के चयनित आवेदकों के नाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
- ➡️ Rajasthan Kusum Solar Pump Official Website पर यहां क्लिक करें । ↗️
- ➡️ वेबसाइट पर, “कुसुम के लिए पंजीकृत आवेदकों की सूची” विकल्प पर क्लिक करें ।
- ➡️ चयनित आवेदकों की सूची प्रदर्शित होगी, जिसमें आप अपना नाम आसानी से देख सकते हैं ।

Pm Kusum Yojana Helpline Number
यदि आपको प्रधानमंत्री कुसुम सोलर पंप योजना से संबंधित कोई समस्या है या जानकारी चाहिए, तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें :
- Kusum Yojana Contact Number :- 011-243600707, 011-24360404
- Kusum Yojana Toll Free Number :- 18001803333
नॉट :- अब आपने जान लिया कुसुम योजना (pmky) क्या है और इसके लिए आवेदन किस प्रकार से किया जाए । यदि आप कुसुम सोलर पंप वितरण योजना के बारे में अतिरिक्त जानकारी चाहते हैं, तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं । ऐसे ही नवीनतम अपडेट्स पाते रहने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें, पोस्ट को लाइक और शेयर भी करें ।
ध्यान दें :- केंद्र और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं, अतः वेबसाइट को फॉलो करना न भूलें ।
यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे Like और Share अवश्य करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Amar Gupta
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 | |
🔥 Follow US On Google News | Click Here |
🔥 Whatsapp Group Join Now | Click Here |
🔥 Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
🔥 Telegram Channel Techgupta | Click Here |
🔥 Telegram Channel Sarkari Yojana | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |

- कुसुम सोलर पंप योजना , किसानों को मिलेगा सोलर वाटर पंप
- Vidhwa Pension Yojana, SSPY, विधवा पेंशन योजना
- Ladli Lakshmi Yojana online apply, लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन
- Kisan NYAY Scheme,किसान न्यूनतम आय योजना,Nyuntam Aay Yojana
FAQ Kusum Solar yojana Online – Apply for kisan kusum yojana
कुसुम सोलर योजना केंद्र और राज्य सरकारों के सहयोग से चलाई जाने वाली एक पहल है, जिसके तहत किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप दिए जाते हैं, जिससे वे सिंचाई कर सकें और अतिरिक्त बिजली भी उत्पन्न कर सकें ।
कुसुम सोलर पंप वितरण योजना के अंतर्गत, सोलर पैनल और मोटर के लिए आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया उपरोक्त विवरण में दी गई है, जबकि ऑफलाइन आवेदन अपने कृषि विभाग कार्यालय से किया जा सकता है ।
किसान का आधार कार्ड
जमीन के दस्तावेज
किसान का फोटो
जमीन का फोटो
बैंक अकाउंट पासबुक
कुसुम सोलर पंप वितरण योजना के तहत, आपके राज्य के नियमों के अनुसार, आपको 50% से लेकर 90% तक की सब्सिडी मिल सकती है ।
कुसुम योजना से किसानों को अतिरिक्त लाभ के रूप में बिजली प्राप्त होगी, जिससे वे न केवल अपनी खेती के लिए सिंचाई कर सकेंगे, बल्कि अतिरिक्त बिजली बेचकर भी आय अर्जित कर सकेंगे ।
Sir is site nahi chal Rahi hai
best knowledge
हमारे लिए घर का 1 किलो वाट का सोलर पैनल लगवाना है मो 9685978360
Kusum yojna uttar Pradesh me kese apply kare
Haryana main hai kya ?
Nice
Sir muje teblet nahi mila 12th puru
Sir haryana me kitna percentage subsidy h aur kb se chalu h
7hp
PM Kusum Yojana 2023