Advertisements

Kanya Sumangala Yojana: नई योजना में हुए बड़े बदलाव, जानिए कैसे उठाएं लाभ!

By Ravi Bhushan Ray

UPDATED ON:

Kanya Sumangala Yojana योगी आदित्यनाथ सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश में कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की गई है । kanya sumangala yojana pdf इस बार के बजट में 1.80 लाख रुपए सालाना आमदनी करने वाले परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाना तय हुआ था mksy.up.gov.in login लेकिन अब इसे बढ़ाकर 3 लाख रुपए तक सालाना कर दिया गया है| kanya sumangala yojana online kanya sumangalayojana online mksy.up.gov.in status.

mksy.up.gov.in login

कन्या सुमंगला योजना (kanya sumangala Yojana)

पहले बजट के दौरान कन्या सुमंगला योजना की घोषणा योगी सरकार के द्वारा की गई थी , जिसमें उन्हीं परिवार की बच्चियों को शामिल किया जाना था जिनकी सालाना इनकम 1.80 लाख की थी लेकिन मंत्री परिषद की हुई बैठक में दिए गए प्रस्ताव के अनुसार जिन परिवार की सालाना इनकम 3 लाख की हो अब उनको भी इस योजना के तहत शामिल किया जा सकेगा ।

Advertisements

जिससे ज्यादा से ज्यादा बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जा सकेगा ।

क्या है कन्या सुमंगला योजना ! (what is Kanya sumangala scheme)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करना है , इस योजना के तहत एक परिवार के दो बेटियों को लाभ दिया जाएगा । योजना की राशि सीधे बेटियों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी ,kanya sumangala yojana online जिससे उनके भविष्य को सुनिश्चित किया जा सकेगा । mksy.up.gov.in login योजना के तहत बेटियों की बेहतर भविष्य के लिए से जन्म से लेकर स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने तक, इसको ₹15000 की आर्थिक मदद दिया जाने का प्रावधान किया गया है ।

बेटियों के लिए सरकार ने बनाई है कुछ ऐसी स्कीम 

  • योगी सरकार ने साल 2019-20 का बजट पेश करते हुए इस योजना को शुरू किया है जिसमें बेटी की जन्म होने पर ₹1000 की आर्थिक सहायता दी जाती है । kanya sumangala yojana pdf जबकि प्रसव के दौरान होने वाले अन्य व्यय पहले से ही निशुल्क रखे गए हैं ।
  • वही बच्ची का 1 वर्ष का टीकाकरण पूरे होने पर ₹2000 की आर्थिक मदद,कक्षा एक में प्रवेश के बाद पुनः ₹2000 दिए जाएंगे 
  • योजना के तहत कक्षा 6 में प्रवेश लेने के बाद बिटिया को फिर से ₹2000 की आर्थिक मदद दी जाएगी इसी प्रकार से जब बिटिया 9वीं में प्रवेश लेती है तो उसे ₹3000 की आर्थिक मदद मिल पाएगी ।

वहीं अगर बात करें तो बिटिया 12वीं कक्षा पास करने के बाद स्नातक या 2 वर्ष या इससे ज्यादा अबधि वाले कोर्स में दाखिल लेना चाहती है तो उसे ₹5000 की आर्थिक सहायता का प्रावधान भी इस योजना के अंतर्गत किया गया है ।

योगी सरकार की योजना है भ्रष्टाचार मुक्त

पूर्ववर्ती सरकार द्वारा कथित रूप से कन्याओं और महिलाओं को लेकर चलाई गई विभिन्न योजनाओं पर सलाहकार पैनी नजर रखने वाली स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर मंजू शुक्ला ने बताया कि इस योजना में भ्रष्टाचार की संभावना ना के बराबर है जबकि पूर्व के चल रहे योजनाओं में भ्रष्टाचार करने के तमाम रास्ते खुले हुए थे । kanya sumangalayojana pdf उन्होंने यह भी बताया कि योगी mksy.up.gov.in login सरकार के द्वारा उठाया गया यह कदम वास्तव में आधी आबादी को प्रोत्साहित करेगा और योजना का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाएगा ।

योगी सरकार की ये योजना बच्चियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए काफी अच्छी है इससे दंपति भी प्रभावित जरूर होंगे ।

Advertisements

ऐसी ही मिलती जुलती योजनाएं बिहार और अन्य राज्यों के लिए भी चलाई जा रही है इसकी जानकारी हम जल्द ही आपको देंगे । आप किस राज्य के हैं कमेंट कर बताएं ताकि हम आपको आपके राज्य के अनुसार चल रही योजनाएं के बारे में जानकारी दे सके ।

इनको भी देखे 

kanya sumangala yojana pdf
✔️ What is the Kanya Sumangala Yojana?

The Kanya Sumangala Yojana is a unique financial assistance program aimed at empowering young girls in Uttar Pradesh. This program provides monetary support to parents or guardians with two daughters in a single family under the Kanya SumangalaYojana 2023.

✔️ Who is eligible for Kanya Sumangala Yojana kya hai?

To be eligible for the scheme,mksy.up.gov.in status the beneficiary’s family must have an annual income of no more than Rs. 3 lakh and hold a permanent residency certificate in Uttar Pradesh. Additionally, the family must have no more than two children.

✔️ What is the benefit of Kanya Sumangala Yojana?

Under this scheme, a total amount of Rs 15000 will be given to the girl child by the state government and the total amount to be given to the mksy.up.gov.in status girl child will be given in 6 equal installments. mksy.up.gov.in login Under this kanya sumangala yojana pdf Kanya Sumangala Yojana 2022, the annual income of the girl’s family should be a maximum of 3 lakh or less.

✔️ What is the positive impact of Kanya Sumangala Yojana?

Furthermore, this scheme provides an incentive for parents and guardians to motivate their daughters to pursue education even in the face of financial hardships, as the State Government supports them financially upon meeting certain milestones mksy.up.gov.in status.

Advertisements

Ravi Bhaushan Ray heads Content at Sarkariyojnaa.com. He has 2 years of experience in creating content for academic and professional audiences. He has led editorial teams in Online Media, Academic Books & Journals Publishing, Test Prep, Study Abroad and eLearning. He has postgraduate degrees in Social Sciences and Management and…

Leave a Comment

Join Our Telegram Channel