Bihar Board 2023 Result, Bihar Board 12th Result Check Now?

By Amar Kumar

UPDATED ON:

bihar board 2023 result , bihar 12th result  link, 12th result date time , bihar 10th result 2023 , cbse board result 2023

Bihar board bSEB matric aur inter result 2023 new update sarkari result 2023 : बिहार बोर्ड के इंटर मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा हो चुका है अधिकांश केंद्रों पर मूल्यांकन की प्रक्रिया लगभग समाप्त हो गई है l

Bihar board BSEB Matric aur inter result 2023 new update: बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर के करीब 3000000 स्टूडेंट ने अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं और बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा हो चुका हैl ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित होने की संभावना है l साथियों की चेकिंग के बाद कला विज्ञान और वाणिज्य के टॉपर्स काफी है और टपस का फिजिकल वेरीफिकेशन भी हो सकते हैं जिसके बाद मेरिट कितनी तैयार होगी l रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र लिस्ट चेक करने के लिए अपना रोल कोड और रोल नंबर डालना पड़ेगा l

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Bihar board 10th , 12th result check करने के लिए क्या लग सकता है
आपको हम बता दें कि पूरे देश भर में व्हाट्सएप से पहले 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करता है l इस साल भी इंटरमीडिएट परीक्षाओं को लिए 13.5 लाख स्टूडेंट ने रजिस्टर कराया था जबकि 16.8 स्टूडेंट ने दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया थाl रिजल्ट कक्षा 12वीं के बाद जारी हो सकता हैl बिहार बोर्ड बारहवीं रिजल्ट में कुल 80. 44% विद्यार्थियों को सफल मिली थी l बीएसईबी इंटर परीक्षा 2020 में प्रथम श्रेणी में 43284 , श्रेणी में 69 हजार 439 और तृतीय श्रेणी में 56 हजार 115 विद्यार्थी सफल हुए थl

bihar board 2021 result

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

जल्द आने वाले रिजल्ट कब तक घोषित हो सकता है
उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड बिहार बोर्ड अपनी अधिकारी वेबसाइट पर biharboardonline.Bihar.gov.in पाठ कक्षा बारहवीं इंटरमीडिएट परीक्षाओं बीएसईबी इंटरमीडिएट का रिजल्ट बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2023 जल्दी ही आएगा आप कर रहे हैं इंतजार तो जान लीजिए इसी वेबसाइट परl

Advertisements

ऐसे चेक करें आप अपना रिजल्ट
विशेषता छात्र जिन्होंने 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा दी है वह अपना एड्रेस इसी वेबसाइट की मदद से आप चेक कर सकते हैंl नीचे दी गई किसी भी वेबसाइट पर जाकर आप चेक कर सकते हैंl

. Biharboardonline.Bihar.gov.in
. onlinewebsite.in
. Boardboard.ac.in
. Bihar.board.online
. Biharboardonline.com

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

करीब इतने छात्रों ने दी बोर्ड की परीक्षा
बोर्ड बीएसईबी ने राज्य भर में फेल विभिन्न केंद्रों पर 1 फरवरी से 3 फरवरी 2023 तक बीएसईबी क्लास 12वीं परीक्षा 2023 भारतीयों का आयोजित की थी मैं लगभग 13.57 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जितने से 7.03 लाख और 6.46 लाख लड़कियां हैं l
बोर्ड परीक्षा देने वाले पहला राज्य बना बिहार
इस साल बोर्ड परीक्षा देने वाले भारतीय राज्य था. परीक्षा गोविंदा 19 के अनुसार आयोजित की थी. बोर्ड ने दिशा निर्देश का एक जारी किया था जैसे कि परीक्षा के दौरान फेस मार्क्स पाना अनिवार्य था और जूते पहनना प्रतिबंध था.

ऑफिशियल वेबसाइट पर रखिए ध्यान
बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 परिणाम अधिकारिक वेबसाइट बोर्ड biharboardonline.Bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा . बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की पूरी जानकारी राजभर मैं 1,473 परीक्षाओं केंद्रों पर आयोजित की गई थी, आपको बता दें कि 13,50233 छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म भरे थे.

130 केंद्र पर उत्तरपुस्तिकाओं की हुआ जांच
बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य अब समाप्त हो गई है l आपको हम बता दें कि अब इंतजार है तो रिजल्ट का. पूरे बिहार में 130 केंद्र बनाए गए थे .

बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट चेक करने का महत्वपूर्ण जानकारी
step 1: Biharboardonline.Bihar.gov.in या jagranjosh.com पर एल
step 2: बीएसईबी बोर्ड दसवीं के परिणाम 2023 की जांच के लिए सीधी लिंक पर क्लिक करेंl
step 3: सभी जानकारी आप जमा करें l
step 4: आपका बिहार बोर्ड दसवीं का परिणाम 2023 स्किन पर ही आने की संभावना है l
step 5: पीडीएफ डाउनलोड करने का सही तरीका / बीएसईबी परिणाम 2023 का प्रिंट हम कैसे करें l

bihar board 2021 result

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

सिर्फ चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
जैसे ही बिहार बोर्ड दसवीं/ 12वीं का रिजल्ट घोषित होगा स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की अधिकार वेबसाइट www.biharbord.ac.in के साथ कुछ प्राइवेट वेबसाइट पर भी जाकर आप चेक कर सकते हैं l जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है l उस आप पूरी तरह से पढ़ ले l
बोर्ड का नाम: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड
परीक्षा का नाम: कक्षा दसवीं और बारहवीं का बोर्ड एग्जाम
अधिकारी वेबसाइट : biharbord.bih.nic.in

होली से कितने दिन पहले आ सकता है रिजल्ट
इंटर की कॉपियों की जांच हो गई है और मैट्रिक की कॉपी की जांच 24-25 मार्च तक हो सकता है एग्री. ऐसे में हम बता दें कि इंटर का रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा. बोर्ड ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार होली से पहले इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी करने का संभावनाएं जताई जा रही हैं l

बिहार बोर्ड पेपर पेटर्न
बीएसईबी ने पहले कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का 26 फरवरी से लेकर 8 मार्च तक और कक्षा दसवीं के पेपर का मूल्यांकन 5 से लेकर 17 मार्च तक निर्धारित किया था. कक्षा दसवीं के पेपर का मूल्यांकन 12 से 24 मार्च , 2023 तक किया जाना था. बीएसईबी इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा के पेपर का मूल्यांकन सुबह 9.30 से शाम 5:00 बजे तक किया गया था l
बोर्ड 12वीं के परिणाम 2023 को घोषित करने के बाद कैसे देख सकते हैं रिजल्ट
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
2. मुख पृष्ठ पर, ” परिणाम”टैब क्लिक करें
4. उस लिंक पर क्लिक करो जो बढ़ता है, बारहवीं कक्षा के परिणाम
5. उस विशेष टीम पर क्लिक करें जिसके लिए आप परिणामों की जांच करना चाहते हैं
6. एक नया पिस्ट डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगा अपने क्रेडिट में 6.key और लॉगिन करें
7. परिणाम डिस्पले स्क्रीन पर दिखाई देगा
8. परिणाम डाउनलोड करें और भाभी के संतो के लिए उनका बैंक अकाउंट ले

रिजल्ट आने की तैयारी हो रही है बिहार बोर्ड स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इस वर्ष भी अन्य राज्यों बोर्ड की तुलना में सबसे पहले परीक्षा आयोजन किया था और अभी नतीजे घोषित करने की तैयारी में हैं l

मार्च की लास्ट हफ्ते में 12वीं की परिणाम आने की संभावना है
रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों के प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सब कुछ ठीक-ठाक रहा है तो बिहार बोर्ड अच्छा का परिणाम होली से पहले घोषित कर दिया जाएगा. बहुत देरी हुई तो अप्रैल के पहले सप्ताह में रिजल्ट निश्चित तौर पर जारी कर दिया जाएगा.
इसी वेबसाइट के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं
बिहार बोर्ड के रिजल्ट onlinewebsite.in , biharboardonline.com , biharboardonline.Bihar.gov.in , biharboard.online , biharboard.ac.in पर आने की संभावनाएं हैंl

लास्ट टाइम अप्रैल के दूसरे इंटर का रिजल्ट आने की उम्मीद जताई जा रही है
बोर्ड ने सभी स्कूलों प्रतियोगिता परीक्षा प्रैक्टिकल एग्जाम की अंक तालिका भी ले ली है . उम्मीद है कि अप्रैल के दूसरे हफ्ते में इंटर 2 मार्च का आखिरी हफ्ते में मैट्रिक का रिजल्ट आने की उम्मीद है l

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

बोर्ड की चेतावनी इस बात पर ध्यान दें
बोर्ड को मिली सूचना के अनुसार अभी तक केंद्रों प्रत्याशियों को जांच नहीं हो पा रही है. इंटर की परीक्षाओं में साधे 13 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए है l
बोर्ड के अनुसार 24 तक होगी मैट्रिक का पीओ की जांच
बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक की कॉपियों की जांच 24 आने की संभावना है. पिछले 12 मार्च से कॉपियों की जांच चल रही है जो मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 84000 विद्यार्थी शामिल हुए हैं l

बिहार बोर्ड रिजल्ट 2023 कक्षा दसवीं न्यू अपडेट
. परीक्षा की तारीख 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी 2023 तक
. रिजल्ट: अप्रैल 2023 के पहले सप्ताह में आने की संभावना है
. आवेदन के अनुसार स्कूटनी: अप्रैल 2023 के दूसरे सप्ताह में
. कंपार्टमेंट परीक्षा: मई 2023

bihar board 2021 result  , 12th result date time

बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट चेक करने का स्टेप
step 1. Biharboard.Biharonline.gov.in पर जाएं
step 2. बीएसईबी बोर्ड 10 वीं परिणाम 2023 की जांच के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें
step 3. अपेक्षित जानकारी जमा करें
step 4. आपका बिहार बोर्ड 10 वीं परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
step 5. पीडीएफ डाउनलोड करें/ बीएससी परिणाम 2023 का प्रिंट डाउनलोड कर ले

कब आने की संभावना है बिहार बोर्ड बीएसईबी बोर्ड रिजल्ट 2023
2023 में इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए तीरथ दशमलव 500000 छात्रों ने रजिस्टर कराया था जबकि 16 दशमलव 800000 विद्वानों ने दसवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. दसवीं के रिजल्ट कक्षा बारहवीं के बाद जारी हो सकता हैl

कुछ हाई स्कूलों को किया गया तलब
इधर दक्षिणी परीक्षाओं के लिए कई हाई स्कूलों से अभी तक नहीं आए हैं इसके लिए परीक्षा समिति ने स्कूलों को प्रिंसिपल को तलब किया है l प्रैक्टिकल परीक्षाओं फरवरी में ही संपन्न हो गई थी. बोर्ड द्वारा सिद्धांत परीक्षाओं में परियों की परीक्षाओं के अंक जोड़ा जाता है इसलिए जिन स्कूलों में अभी तक प्रयोग इक परीक्षा का अंग नहीं भेजा गया है. उसे अविलंब भेजने का अनु दे दिया जाए. https://youtu.be/rC9JA4U9Yj4 ,  how to login digimail || reset CSC digimail ID password || सीएससी की डिजीमेल आईडी पासवर्ड को चेंज कैसे करें।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now


इस साल के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले करना होगा तो ज्यादा इंतजार करें
बिहार बोर्ड बीएसईबी 10 वीं कक्षा की परीक्षाएं 24 फरवरी को खत्म हुई थी और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी को समाप्त हुई. बताया जा रहा है कि इस साल को रिजल्ट बिहार बोर्ड 2023 जारी होने से पिछले साल से ज्यादा समय लग सकता है. पिछले साल 12वीं क्लास का परिणाम कोरोनावायरस गोविंद 19 नीति के कारण डॉन से ठीक पहले 25 मार्च 2020 को जारी किया गया था . जबकि दसवीं का परिणाम 6 मई, 2020 को जारी किया गया था.

अरुणा कॉलोनी ही हुए 2023 का एग्जाम
लगभग इस साल पुराना के बीच बिहार बोर्ड 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच हुए इंटरमीडिएट बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2023 की परीक्षा आयोजित की थी। बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित इंटर की परीक्षा में करीब 13. 8400000 स्टूडेंट ने हिस्सा लिया था

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट allsarkariexam.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

cbse board result 2023 cbse board result 2023 cbse board result 2023 cbse board result 2023 cbse board result 2023 , bihar 10th result 2023 bihar 10th result 2023 bihar 10th result 2023 bihar 10th result 2023 bihar 10th result 2023

bihar board 2021 result , 12th result date time

When Bihar Board 12th Result will be declared 2020?

March 24

Generally, BSEB 12th result 2023 arts, commerce and science stream is declared on the same day. The evaluation process has been extended to

Previous Years’ Bihar Board 12th Class Result Date & Time.
Year
Date
Time
2020
March 24
7 pm
2023
March 30
3:15 pm
2018
June 6
4 pm
2017
May 30
11 am

How can I check my 10th class result in Bihar board?

The Bihar Board Class 10 result will be available on the official websites, biharboardonline.bihar.gov.in, and bsebbihar.com

What is the pass marks in Bihar board?

Bihar Board passing marks

Based on the previous year’s Inter examinations conducted by the board, candidates have to secure at least 33 per cent marks in each subject and in aggregate in order to be certified as passing the exam successfully

How can I download 12th Marksheet in Bihar board?

Students Bihar Board 12th Result Marksheet Download on official Website With Result and Check Your Total Obtained Marks.

Amar Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

Page Title
ज्वाइन Whatsapp चैनल