Advertisements

Maharashtra Swadhar Yojana 2023 ऑनलाइन फॉर्म PDF आवेदन पात्रता

By Ravi Bhushan Ray

UPDATED ON:

Maharashtra Swadhar Yojana 2023 Application Form, महाराष्ट्र स्वाधार योजना Online Registration | Swadhar Yojana Online Form Pdf Download, लॉगिन, उद्देश्य, लाभ व पात्रता जाने | महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2023 को राज्य सरकार ने राज्य के अनुसूचित जाति ( SC ) और नव बौद्ध श्रेणी (NP ) के छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुरू की है | इस योजना के अंतर्गत 10 वी,12 वी ,डिप्लोमा और पेशेवर पाठ्यक्रमों की पढाई (10th, 12th aur diploma and professional courses studies ) और अन्य खर्चो जैसे आवास , बोडिंग, और अन्य सुविधाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 51,000 रूपये की आर्थिक सहायता (Financial assistance of Rs 51000 per year) उपलब्ध करायी जाएगी। इस Maharashtra Swadhar Yojana 2023 महाराष्ट्र समाज कल्याण विभाग (Maharashtra Social Welfare Department) द्वारा चलायी जा रही है।

Advertisements

,Maharashtra Swadhar Yojana ,swadhar yojana form pdf 2022-23 ,swadhar yojana application form pdf ,Maharashtra Swadhar Yojana 2023 ,Swadhar Yojana Online Registration ,swadhar yojana documents required ,महाराष्ट्र स्वाधार. ,स्वाधार योजना 2023 क्या है ,स्वाधार योजना माहिती मराठी ,महाराष्ट्र स्वाधार योजना

महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2023

महाराष्ट्र स्वाधार योजना को एक दुसरे नाम से भी जाना जाता है जिसे हम डॉ बाबासाहेब आंबेडकर स्वाधार योजना कहते हैं। इस योजना का शुरू करने का मकसद यह था की जो भी अनुसूचित जाति के बच्चे और नवबोध श्रेणी के बच्चे हैं उनके उज्वल भविष्य में किसी भी प्रकार की वित्तीय बाधा न आए और वो पढाई के किसी भी क्षेत्र में रुक सके। इस योजना का लाभ 11th, 12th, प्रोफेसनल व नॉन प्रोफेसनल कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों को दिए जाएगा। राज्य सरकार के तहत इसमें छात्रों को 51000 रूपये की धनराशि दी जाएगी। जो कि महाराष्ट्र समाज कल्याण विभाग के द्वारा जारी की गई है।

Maharashtra Swadhar Yojana 2023 Highlights

🔥योजना का नाम 🔥महाराष्ट्र स्वाधार योजना
🔥किसके द्वारा शुरुआत की गयी 🔥महाराष्ट्र सरकार द्वारा
🔥विभाग 🔥महाराष्ट्र समाज कल्याण विभाग
🔥लाभार्थी 🔥अनुसूचित जाति और नव बौद्ध श्रेणी के छात्र
🔥उद्देश्य 🔥छात्रों को आर्थिक सहायता देना
🔥आर्थिक सहायता 🔥प्रतिवर्ष 51 हजार रूपये
🔥आवेदन मोड़ 🔥ऑनलाइन
🔥आधिकारिक वेबसाइट 🔥Click Here

Maharashtra Swadhar Yojana 2023 का उद्देश्य

जैसे जी आप लोग जानते है कि आर्थिक रूप से छात्र गरीब होने के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते। इस समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2023 का शुभारम्भ किया है। इस योजना के अंतर्गत गरीब अनुसूचित जाति ,नव बौद्ध श्रेणी के छात्रों को 11 वी ,12 वी ,डिप्लोमा पेशेवर ,नॉन पेशेवर में पाठ्यक्रम के लिए सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 51 , 000 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान करना। इस Swadhar Yojana के ज़रिये छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करके प्रोत्साहित करना और छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाना।

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अनिवार्य 60% अंक

महाराष्ट्र स्वाधार योजना के अंतर्गत सरकारी Hostel में Admission प्रदान किए जा रहे हैं। जिले के लगभग 17 सरकारी Hostel में इस योजना के अंतर्गत Admission प्रदान किए गए हैं। लेकिन अभी 80 Seats Vacant है। जिले में लगभग 17 सरकारी Hostel है जिसमें 1435 छात्रों को रखा जा सकता है। पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए निवासी शाला की व्यवस्था की गई है। वर्ष 2021-22 में इस योजना का लाभ 509 विद्यार्थियों को प्रदान किया गया। पिछले वर्ष कोरोनावायरस संक्रमण के चलते ज्यादा विद्यार्थी इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर सके थे। 60% से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।

Advertisements

यदि छात्र नवबौध प्रवर्ग के दिव्यांग category से है तो उसके लिए न्यूनतम अंक 50% निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा वेधकीय एवं अभियांत्रिकी शाखा के विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 5000 तथा अन्य शाखाओं के विद्यार्थियों को 2000 की राशि शैक्षिक सहायता के लिए प्रदान की जाएगी। यह hostel शेगाव, खमगाव, जलगांव जमोदा, चिखली, दिउलगाव राजा, नादुरा, बुलढाणा एवं मेहकर में स्थित है।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • स्वाधार योजना का लाभ महाराष्ट्र के उन गरीब छात्रों को मिलेगा जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर होगी।
  • योजना का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा।
  • बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर स्वाधार योजना का लाभ लेने वाले अनुसूचित जाति, नव बौद्ध समुदाय के छात्र ले सकते हैं।
  • लाभार्थी छात्रों को प्रतिवर्ष आवास, बोर्डिंग व अन्य खर्चों के लिए सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 51000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • स्वाधार योजना के तहत आप 11 वीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ाई जारी करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • और आप डिप्लोमा पेशेवर और गैर पेशेवर के पाठ्यक्रम में आवेदन करने के पात्र होंगे।

Maharashtra Swadhar Yojana में खर्च होने वाली राशि

सुविधा (Facility) व्यय (Expenses)
बोर्डिंग सुविधा (Boarding Facility) 28,000/-
लॉजिंग सुविधाएं (Lodging Facilities) 15,000/-
विविध व्यय (Miscellaneous Expenses) 8,000/-
मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के छात्र 5,000/- (अतिरिक्त)
अन्य शाखाएं (Other Branches) 2,000/- (अतिरिक्त)
कुल (Total) 51,000/-

Babasaheb Ambedkar Swadhar Yojana 2023 पात्रता मानदंड | Swadhar Yojana Online Registration

वह सभी इच्छुक आवेदक जो इस योजना का लाभ लेना चाहते है उन्हें दिए गए पात्रता मानदंडो को अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा।

  • केवल महाराष्ट्र के स्थायी निवासी छात्रों के द्वारा ही Swadhar Yojana का लाभ लिया जा सकता है।
  • अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) और नव बौद्ध श्रेणी (NP) के छात्र ही इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं।
  • 10 वी,12 वी ,डिप्लोमा और पेशेवर पाठ्यक्रमों के लिए ही इस योजना में आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान है।

आवश्यक दस्तावेज की सूची | list of required documents

अगर आप Swadhar Yojana में Online Registration कर लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास निम्न दस्तावेज का होना ज़रूरी है-

  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • अधिवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मार्कसीट – 10th, 12th या डिप्लोमा
  • बैंक पासबुक फोटोकॉपी (केवल राष्ट्रीयकृत बैंक)
  • कॉलेज सर्टिफिकेट
  • कॉलेज से स्कूल का अटेंडेंस सर्टिफिकेट
  • आधार लिंक बैंक खाता संख्या
  • शपथ पत्र

महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2023 में आवेदन कैसे करे?

महाराष्ट्र के जो लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत Online Registration करना चाहते है वह नीचे दिए गए तरिके को फॉलो करे।

  • Swadhar Yojana Online Registration के लिए सबसे पहले आवेदक को महाराष्ट्र समाज कल्याण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको Swadhar yojana PDF पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको वहाँ से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।

,Maharashtra Swadhar Yojana ,swadhar yojana form pdf 2022-23 ,swadhar yojana application form pdf ,Maharashtra Swadhar Yojana 2023 ,Swadhar Yojana Online Registration ,swadhar yojana documents required ,महाराष्ट्र स्वाधार. ,स्वाधार योजना 2023 क्या है ,स्वाधार योजना माहिती मराठी ,महाराष्ट्र स्वाधार योजना

  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी दस्तावेज़ों की फोटो कॉपी को अटैच करके अपने सम्बंधित समाज कल्याण कार्यालय में जाकर जमा करना होगा।
  • इस तरह महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2023 के तहत आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।

सारांश (Summary)

तो जैसे की हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया की कैसे आप महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2023 का लाभ ले सकते हैं और इससे जुडी और भी जानकारी साझा की है। यदि आपको इस योजना से जुडी कोई भी अन्य जानकारी चाहिए या आपको कोई भी समस्या है तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जाकर मेसेज कर सकते हैं।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट Sarkariyojnaa.Com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted By Amar Gupta

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google News Click Here
🔥 Whatsapp Group Join Now Click Here
🔥 Facebook Page Click Here
🔥 Instagram Click Here
🔥 Telegram Channel Techgupta Click Here
🔥 Telegram Channel Sarkari Yojana Click Here
🔥 Twitter Click Here
🔥 Website  Click Here

Maharashtra Swadhar Yojana 2023 (FAQs)?

✅ महाराष्ट्र स्वाधार योजना क्या है ?

स्वाधार योजना महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है जिसमें अनुसूचित जाति व नव बोध श्रेणी के छात्रों को अपनी पढाई पूरी करने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता जाएगी।

✅ स्वाधार योजना के अंतर्गत कितनी धनराशि दी जाएगी ?

स्वाधार योजना के अंतर्गत 51000 की राशि प्रतिवर्ष दी जाएगी।

✅ Maharashtra Swadhar Yojana में आवेदन किस प्रकार से करना है ?

Maharashtra Swadhar Yojana में आवेदन करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट से एक फॉर्म डाउनलोड करना है। उसके बाद उसे भर के समाज कल्याण के कार्यालय में जमा कर देना है।

✅ महाराष्ट्र स्वाधार योजना का फॉर्म कैसे डाउनलोड करना है ?

महाराष्ट्र स्वाधार योजना में आवेदन करने के लिए जिस फॉर्म की आवश्यकता है उसे हमनें यहाँ अपने इस पोस्ट में लिंक दिया गया है आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।

✅ महाराष्ट्र स्वाधार योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

महाराष्ट्र स्वाधार योजना में आवेदन करने की वेबसाइट https://sjsa.maharashtra.gov.in/ हैं।

Advertisements
✅ डॉ बाबासाहेब आंबेडकर स्वाधार योजना क्या है ?

महाराष्ट्र स्वाधार योजना का दूसरा नाम ही डॉ बाबासाहेब आंबेडकर स्वाधार योजना है।

✅ Maharashtra Swadhar Yojana में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है ?

महाराष्ट्र स्वाधार योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो आदि होना ज़रूरी है।

Advertisements

Ravi Bhaushan Ray heads Content at Sarkariyojnaa.com. He has 2 years of experience in creating content for academic and professional audiences. He has led editorial teams in Online Media, Academic Books & Journals Publishing, Test Prep, Study Abroad and eLearning. He has postgraduate degrees in Social Sciences and Management and…

7 thoughts on “Maharashtra Swadhar Yojana 2023 ऑनलाइन फॉर्म PDF आवेदन पात्रता”

  1. Advertisements
  2. Swadhar yojana meain engineering ke student ke liye form kab start hoge?

    Reply
  3. Sir agar gap rha to swadhar yojna milti nhi hai kya . because of my economic condition Mai two yrs ghr pe thi shayd education jodna hi mere liye shi tha kyu ki mummy pappa itna afford nhi kr skte the.lekin is sal Mai ne neet ki exam di aur muze bsc nursing college Mila acha vala popular college of vidharbh kasturba college sevagram,isliye admission ki aur sc cast le liye scholarship hoti hai ye sochke Maine admission liya .lekin ab smaj klyan vale bol rhe hai ki ye hmare rule Mai nhi hai.kya yahi hai smaj ka klyan Krna .shayd agar muze ye scolarship nhi mili to muze Mera education jodn padega.aur iske jimmedar sirf aur sirf smaj klyan hoga yhi Mai smjti hu .vha Jane ke bad rone PR bhi vha ke head kitni ruddly bat krte hai.jo amir hai unke baccho ko ye scolarship milti hai fir hmari kya galti hai because of COVID condition nhi ho paya mummy pappa se .agar mere education ko leke mere mummy papa ne kuch unhone kr diya to mai kbhi nhi manungi ki sc cast ke liye bhi koi labh milta hai 🙏🙏🙏

    Reply

Leave a Comment

Join Our Telegram Channel