Advertisements

Chhattisgarh Bhu Naksha 2023 : ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड?

By Amar Kumar

UPDATED ON:

Chhattisgarh Bhu Map/Naksha 2023,भू नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन 2023 – आज हम यह आर्टिकल छत्तीसगढ़ वासियों के लिए लेकर आए हैं ,जैसे की आप सभी जानते ही होंगे कि सभी राज्यों के लिए भू नक्शा देखने के लिए अलग-अलग पोर्टल बनाये गए हैं। ठीक इसी प्रकार, छत्तीसगढ़ सरकार राजस्व विभाग द्वारा राज्य नागरीको की सुविधा के लिए भू नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन देखने की सुविधा bhunaksha.cg.nic.in पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराई गयी हैं। इस पोर्टल द्वारा कोई भी राज्य नागरिक अपनी जमीन से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी आसानी से घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से देख सकता हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको Chhattisgarh Bhu Map ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया के विषय में बता रहें हैं।

Advertisements

यदि आप भी छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक हैं और अपना Bhu Naksha ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत लाभकारी हो सकता हैं। हम आपको भू नक्शा छत्तीसगढ़ 2023 चेक एवं डाउनलोड कैसे करें इससे जुड़ी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। इससे जुड़ी अधिक सूचनाओं के बारे में जानने के लिए यह लेख ध्यानपूर्वक पूरा अंत तक पढ़िए।

,Chhattisgarh Bhu Naksha  ,chhattisgarh bhu naksha khasra ,cg bhu map ,Chhattisgarh Bhu Map ,Chhattisgarh Bhu Naksha 2023 ,cg bhuiya naksha khasra ,भू नक्शा छत्तीसगढ़ ,भू नक्शा छत्तीसगढ़ 2023 ,भू नक्शा छत्तीसगढ़ जिला  ,भू नक्शा छत्तीसगढ़ बलरामपुर

भू नक्शा छत्तीसगढ़ 2023 क्या है ?

Chhattisgarh Bhu Naksha 2023 – छत्तीसगढ़ भू नक्शा से आशय वहाँ के रहने वाले नागरिको की भूमि, जमीन, प्लाट या घर, मकान के नक़्शे से हैं। नक्शा देखने हेतु राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करा दिये जाने से राज्य के नागरिको को बहुत राहत मिली हैं। क्योंकि पहले Bhu Nakhsa या जमीन से जुडी किसी भी जानकारी के विषय में जानने हेतु सरकारी कार्यालयों या पटवारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, परन्तु अब ऐसा नहीं हैं। अब आप घर बैठे अपनी जमीन का नक्शा इंटरनेट द्वारा ही देख सकते हैं। इस प्रक्रिया के द्वारा नक्शा देखने से समय की भी बचत होती है। भू नक्शा होने से आपके पास जमीन के मालिक होने का प्रूफ होता हैं। इससे आपकी जमीन पर कोई अन्य व्यक्ति अपना मालिकाना हक़ भी नहीं जमा सकता हैं।

भू नक्शा छत्तीसगढ़ Key Highlights

🔥आर्टिकल का विषय 🔥Bhu Naksha Chhattisgarh
🔥संबंधित विभाग  🔥राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़
🔥लाभार्थी 🔥छत्तीसगढ़ के सभी भूमि मालिक
🔥उद्देश्य 🔥भू नक्शा देखने और डाउनलोड करने की सुविधा को ऑनलाइन पर प्रदान करना
🔥शुल्क राशि 🔥निशुल्क
🔥साल 🔥2023
🔥सुविधा का प्रकार 🔥छत्तीसगढ़ सरकारी सुविधा
🔥भू नक्शा देखने की अधिकारिक वेबसाइट 🔥Click Here

Chhattisgarh Bhu Naksha 2023  – छत्तीसगढ़ भू नक्शा जिलेवार सूची

Chhattisgarh Bhu Naksha 2023  – छत्तीसगढ़ के जिन-जिन जिलों के भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है। हम उनकी सूची आपको नीचे प्रदान कर रहे हैं जो निम्नलिखित इस प्रकार हैं।

Advertisements
  • Bastar (बस्तर)
  • Bilaspur (बिलासपुर)
  • Bemetara (बेमेतरा)
  • Baloda Bazar (बलोदा बाजार)
  • Bijapur (बीजापुर)
  • Balod (बालोद)
  • Dhamtari (धमतरी)
  • Durg (दुर्ग)
  • Dantewada (दन्तेवाड़ा)
  • Gariaband (गरियाबंद)
  • Jashpur (जशपुर)
  • Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)
  • Korba (कोरबा)
  • Kabirdham (कबीरधाम)
  • Kondagaon (कोण्डागांव)
  • Koriya (कोरिया)
  • Mungeli (मुंगेली)
  • Mahasamund (महासमुन्द)
  • Narayanpur (नारायणपुर)
  • Rajnandgaon (राजनांदगांव)
  • Raigarh (रायगढ़)
  • Raipur (रायपुर)
  • Surguja (सुरगुजा)
  • Surajpur (सूरजपुर)
  • Sukma (सुकमा)

छत्तीसगढ़ भू नक्शा के लाभ | Chhattisgarh Bhu Naksha 2023

Chhattisgarh Bhu Naksha 2023 – अब हम आपको Bhu Map के लाभों के बारे में बताने जा रहें हैं। Bhu Map से होने वाले लाभों का विवरण कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के माध्यम से बताया गया हैं। आइये जानते है इन लाभों के बारे में –

  • यदि आपके पास भू नक्शा होगा तो यह तो यह आपके जमीन के मालिक होना का प्रमाण हैं।
  • पारिवारिक मतभेद के चलते जमीन, घर, प्लाट आदि के बंटवारे के समय में भी Bhu Naksha काम आ सकता हैं।
  • यदि आपके पास आपकी जमीन का नक्शा उपलब्ध होगा तो कोई अन्य व्यक्ति आपकी जमीन पर अपना मालिकाना हक़ नहीं जमा सकता हैं।
  • किसी जमीन का भू नक्शा देखने पर आसानी से उस जमीन के असली मालिक का पता लगाया जा सकता हैं।
  • भू नक़्शे पर अनेक जानकारी विवरण लिखे होते हैं।
  • आपकी जमीन के नक़्शे पर भूमि की लम्बाई व चौड़ाई आदि जानकारी भी लिखी होती हैं।
  • आपके भू मैप पर खसरा नंबर भी लिखा रहता हैं।

Chhattisgarh Bhu Naksha 2023  – भू नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

,Chhattisgarh Bhu Naksha  ,chhattisgarh bhu naksha khasra ,cg bhu map ,Chhattisgarh Bhu Map ,Chhattisgarh Bhu Naksha 2023 ,cg bhuiya naksha khasra ,भू नक्शा छत्तीसगढ़ ,भू नक्शा छत्तीसगढ़ 2023 ,भू नक्शा छत्तीसगढ़ जिला  ,भू नक्शा छत्तीसगढ़ बलरामपुर

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको अपने जिले, तहसील, गांव का चयन करना है।
  • अब आपके सामने वेबसाइट के दाई ओर एक नक्शा प्रदर्शित हो जाएगा। इस नक्शे में आपको अपने खसरा नंबर का चयन करना है।
  • जैसे ही आप खसरा नंबर पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके भूमि की जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • अब आपको Reports के विकल्प में खसरा नक्शा के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने भू नक्शा खुलकर आ जाएगा। इस नक्शे में जिला, तहसील और गांव का विवरण होगा।
  • अगर आप भू नक्शा डाउनलोड/Chhattisgarh Bhu Map Download करना चाहते हैं तो आप भू नक्शा में ऊपर दिए गए डाउनलोड के चिन्ह पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हो और इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

सारांश (Summary)

दोस्तों हमने आपको छत्तीसगढ़ भू नक्शा योजना की सभी जानकारी दी है। उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। यदि आप किसी अन्य विषय पर हम से जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बता सकते हैं। आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए अमूल्य है। ।। धन्यवाद।।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट Sarkariyojnaa.Com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted By Amar Gupta

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google News Click Here
🔥 Whatsapp Group Join Now Click Here
🔥 Facebook Page Click Here
🔥 Instagram Click Here
🔥 Telegram Channel Techgupta Click Here
🔥 Telegram Channel Sarkari Yojana Click Here
🔥 Twitter Click Here
🔥 Website  Click Here

FAQ छत्तीसगढ़ भू नक्शा 2023

✅ छत्तीसगढ़ भू नक्शा देखना के लिए कौनसा पोर्टल बनाया गया हैं ?

भू नक्शा देखने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा bhunaksha.cg.nic.in पोर्टल का निर्माण किया गया हैं। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

✅ इस पोर्टल पर भू नक्शा कौन कौन देख सकते हैं ?

केवल छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक ही इस पोर्टल के माध्यम से अपनी जमीन का नक्शा देख सकते हैं। अन्य किसी राज्य के नागरिक इस पोर्टल का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

✅ भू नक्शा कहाँ से प्राप्त कर सकते हैं और कैसे ?

आप भू नक्शा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं और अपनी तहसील कार्यालय के माध्यम से भी आप भू नक्शा प्राप्त कर सकते हैं। आपको तहसील कार्यालय से आवेदन पत्र लेना होगा और आवदेन पत्र भरने के बाद जमा करना होगा। कुछ समय बाद आपको तहसील कार्यालय द्वारा भू नक्शा प्रति उपलब्ध करा दी जाएगी।

✅ इस पोर्टल पर भू नक़्शे की कौन कौन सी जानकारी हासिल कर सकते हैं ?

यहाँ आप भू नक़्शे से जुडी किसी प्रकार की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ आप अपनी जमीन का भू नक्शा चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।

✅ भू मैप छत्तीसगढ़ से जुडी समस्या निवारण के लिए कहा सम्पर्क करें ?

भू नक़्शे से जुडी समस्या के निवारण के लिए आपको अपनी तहसील ऑफिस में जाना होगा।

✅ Bhu naksha देखने की ऑनलाइन प्रोसेस क्या हैं ?

अपना भू नक्शा देखने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको होम पेज पर अपना जिला,गॉंव व तहसील का चयन करें। अब आपकी स्क्रीन पर भू नक्शा आ जायेगा।

✅ भू नक़्शे का प्रिंट निकालने के लिए किस शॉर्टकट की का इस्तेमाल करते हैं ?

यदि आप भू नक़्शे का प्रिंट निकालना चाहते हैं तो ctrl +p दबाकर प्रिंट निकल सकते हैं।

✅ Bhu Naksha Chhattisgarh ऑनलाइन पोर्टल सुविधा से क्या लाभ हैं ?

भू नक्शा ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होने से नागरिको के समय की बचत हो जाती हैं और उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं पड़ते हैं।

Advertisements
✅ मोबाइल अप्प की मदद से भू मैप किस प्रकार देखा जा सकता हैं ?

आप गूगल प्ले से भू नक्शा सीजी अप्प डाउनलोड करके इसकी मदद से भू मैप देख सकते है।

✅ भू नक्शा छत्तीसगढ़ से जुडी जानकारी के लिए कहा सम्पर्क करें ?

भू नक्शा या जमीन से जुड़े किसी भी कार्य के लिए आपको अपनी तहसील कार्यालय में सम्पर्क करना होगा।

Advertisements

Amar Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

Leave a Comment

Join Our Telegram Channel