इस पोस्ट में क्या है ?
Xiaomi MI भारत में अपने ग्राहकों को 1लाख रुपये तक का पर्सनल लोन दे रहा है , आज हम आपको इसकी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे कि आप Xiaomi MI पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं ।
Xiaomi MI देगा आपको लोन
चीन के स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi MI भारत में अपने ग्राहकों को 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन दे रही है , MI यह लोन अपने क्रेडिट प्लान के अंतर्गत दे रही है जो केबल Xiaomi MI यूजर को ही दिया जाएगा । . MI क्रेडिट प्लान को भारत में पिछले साल ही लांच कर दिया गया था , हालांकि अभी तक कंपनी सिर्फ अपने उन्हीं ग्राहकों को लोन की सुविधा दे रही थी जिनके फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम एमआईयूआई था , लेकिन अब Xiaomi MI के ऐसे ग्राहक भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनके पास केवल Xiaomi का फोन है ।
Xiaomi MI ने भारत में अपने ग्राहकों को इंस्टेंट लोन देने के लिए kreditBee कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है , KreditBee इंस्टेंट लोन प्रोवाइड करने वाली कंपनी है ।
Xiaomi MI से पर्सनल लोन लेने के लिए नियम और शर्तें ।
MI अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन तो उपलब्ध करवा देगी लेकिन इसके लिए ग्राहकों के क्रेडिट स्कोर को देखा जाएगा , क्रेडिट स्कोर पर ही ब्याज दर सुनिश्चित किया जाएगा , इस पर्सनल लोन के तहत महीने का ब्याज दर 1.3 फ़ीसदी से लेकर 2.5 फ़ीसदी तक हो सकती है । अगर हम अन्य कंपनी से इसके इंटरेस्ट रेट की तुलना करें तो अन्य कंपनी के मुकाबले Xiaomi MI का इंटरेस्ट रेट कम है ।
इस प्रसनल लोन स्कीम का लाभ केबल Xiaomi MI के कस्टमर को ही दिया जाएगा , साथ ही लोन आपको 36 महीनों के भीतर अपने डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से चुकाना होगा ।
कैसे करे Xiaomi MI लोन के लिए आवेदन ।
अगर आप Xiaomi MI लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहला क्राइटेरिया आपके पास Xiaomi का स्मार्टफोन होना चाहिए तभी जाकर आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं । मान लेते हैं आपके पास Xiaomi का स्मार्टफोन मौजूद है , इसमें मौजूद Mi Store को ओपन करें store के अंदर आपको क्रेडिट एप डाउनलोड करना होगा ।
क्रेडिट एप डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टॉल करें और इसके कुछ परमिशन को Allow करें , Application Sucessfull Install होने के बाद आपको Get Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डाल सबमिट करना होगा । अब आपको अपनी कुछ निजी जानकारी भरनी होगी , जैसे ही आप अपनी जानकारी भरते हैं उसके बाद आपको अपना एक फोटो अपलोड करना होगा , फोटो अपलोड करने के बाद आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर कंपनी आपको लोन दिलाएगी ।
आपके क्रेडिट स्कोर पर ही निर्भर करता है कि आपको कितना तक का लोन दिया जाएगा , सब सही रहता है तो आपसे लोन चुकाने की तारीक पूछी जाएगी और जैसे ही आप यह सभी जानकारी भर और अपना बैंक अकाउंट नंबर डाल सबमिट करते हैं पर्सनल लोन के अंतर्गत मिलने वाली राशि आपके खाते में भेज दी जाती है ।
lone chahiye please