Advertisements

Virat Kohli ने तोड़ा Sachin Tendulkar का ये बड़ा रिकॉर्ड! देखें किस मामले में Virat बने नंबर 1

By Amar Kumar

UPDATED ON:

Virat Kohli Vs Sachin Tendulkar क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड विराट कोहली ने तोड़ दिया है ऐसे में विराट कोहली के फैंस के लिए काफी अच्छी खबर है साथ ही अगर आप भारतीय क्रिकेट में दिलचस्पी रखते हैं तो यह जानना आपके लिए काफी रोमांचक है कि विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का कौन सा रिकॉर्ड तोड़ा है?

Advertisements

आज हम आपको इसके बारे में जानकारी देंगे और बताएंगे कि विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से कैसे आगे निकल चुके हैं |  विराट कोहली ने इंटरनेशनल में 26000 रन बनाकर इतिहास रच दिया है वहीं अगर बात करें तो वह सचिन तेंदुलकर से पहले इस माहरत को हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं | 

Virat Kohli Vs Sachin Tendulkar

कोहली कैसे निकाले आगे?

Virat Kohli Vs Sachin Tendulkar चलिए जानते हैं विराट कोहली कैसे आगे निकल गए सचिन तेंदुलकर से?  बल्लेबाजी के सुपरस्टार कहे जाने वाले विराट कोहली ने गुरुवार 19 अक्टूबर को बांग्लादेश और भारत के खिलाफ होने वाले मैच में एक बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिखाया | एक दिवसीय विश्व कप 2023 मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 26000 रन बनाकर उन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया | विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 77 रनों की आवश्यकता थी और उन्होंने 567वीं मैच की पारी  में यह रन बनाकर अपने आप को सचिन तेंदुलकर से आगे बढ़ा लिया, वहीं अगर बात करें तो 26000 रन के आंकड़ों को पार करने के लिए सचिन तेंदुलकर ने 601 मैच को खेला था , वहीं विराट कोहली केवल 567 मैच को खेलकर अपने आप को 26000 रन स्कोर के आंकड़े में ले आए इस प्रकार से वे सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर आगे निकल गए |

Fastest to Reach 26,000 Runs in International Matches

567 Innings𝗩𝗶𝗿𝗮𝘁 𝗞𝗼𝗵𝗹𝗶
600 InningsSachin Tendulkar
624 InningsRicky Ponting
625 InningsKumar Sangakkara

कैसे हैं विराट कोहली सबसे शानदार बल्लेबाजों में से?

विराट कोहली की बल्लेबाजी और रन के लिए उनका भूखी उनको सबसे बेहतर बनाता है भले ही वह कितने भी दबाव में रहे मैच भली-भांति खेलना जानते हैं और अपने प्रदर्शन को हमेशा उच्च स्तर पर बनाए रखने की कोशिश करते हैं , उतार-चढ़ाव से बड़ा विराट कोहली का यह सफर भी ऐसा ही रहा है |

Virat Kohli Sachin Tendulkar

अगर बात करें तो केवल ऐसे ही तीन क्रिकेटर हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 26000 रन बनाने का रुतबा कायम किया है उनमें से विराट कोहली एक बन चुके है , इस लिस्ट में सबसे ऊपर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हैंजिन्होंने 664 मैचों को खेलकर 34,357 रन कायम करके अपना नाम लिस्ट में सबसे ऊपर रखा हुआ है , इसके बाद कुमार संगकारा – 594 मैचों में 28,016 रन बनाकर अपना नाम दूसरे स्थान पर वहीं तीसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग – 560 मैचों में 27,483 रन और अब चौथे स्थान पर विराट कोहली आ चुके हैं जिन्होंने विराट कोहली – 511 मैचों में 26,026 रन बनाया है और अगर विराट कोहली से नीचे के स्थान की बात करें तो पांचवें स्थान पर महेला जयवर्धने – 652 मैचों में 25,957 रन कायम है

Advertisements

Most Scored Run In International Cricket

क्रिकेटरमैचरन
Sachin Tendulkar66434,357
Kumar Sangakkara59428,016
Ricky Ponting56027,483
Virat Kohli51126,026
Mahela Jayawardene65225,957

Advertisements

Amar Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

Leave a Comment

Join Our Telegram Channel