Table of Contents
Up Wapsi Registration , यूपी प्रवासी मजदूर घर लौटने के लिए कैसे करें आवेदन , उत्तर प्रदेश घर वापसी योजना ।
अगर आप उत्तर प्रदेश के मजदूर हैं और किसी राज्य में लॉक डाउन की वजह से फंसे हुए हैं तो आप यूपी प्रवासी घर वापसी योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं । आप Up Wapsi Registration (Uttar Pradesh migrant worker return scheme) कर उत्तर प्रदेश वापस आने के लिए राज्य सरकार से अनुमति प्राप्त कर सकते हैं ।
उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना । Up Wapsi Registration (Uttar Pradesh migrant worker return scheme)
जैसा की आप सभी को पता है उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां के सबसे ज्यादा मजदूर प्रवास कर दूसरे राज्य में काम करते , लॉक डाउन के चलते इन मजदूरों से इनका काम भी छिन चुका है और रोजी-रोटी का साधन भी । ऐसे में बहुत सारे मजदूर जो वापस अपने घर की ओर लौटना चाहते हैं रजिस्ट्रेशन कर सकते है ,आज इस आर्टिकल की सहायता से हम आपको यूपी घर वापसी योजना,Up Wapsi Registration (Uttar Pradesh migrant worker return scheme) के बारे में बताएंगे ।
साथ ही हम आपको UP migrant worker return scheme से जुड़ी आवेदन की प्रक्रिया जरूरी दस्तावेज और अलग-अलग राज्यों से यूपी लौटने के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करना है इसके अधिकारी के मोबाइल नंबर और आधिकारिक वेबसाइट की भी जानकारी देंगे ।
Up Wapsi Registration (Uttar Pradesh migrant worker return scheme)
जैसा की आप सभी को पता है दिन-प्रतिदिन भारत में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और आज की तिथि में यह संख्या 50000 के पार हो चुकी है । ऐसे में भारत में पूरे रूप से 17 मई 2020 तक लॉक डाउन किया गया है जिसमें बहुत सारी कंपनी और लगभग पूरी अर्थव्यवस्था ठप हो चुकी है । लोगो और मजदूरों के पास काम नहीं है ना ही रोजगार के कोई साधन है और ना ही वह सही ढंग से अपना जीवन यापन कर पा रहे हैं ।
यह बात आप लोगों से छिपी नहीं है कि उत्तर प्रदेश और बिहार ऐसे राज्य हैं जहां के मजदूर सबसे ज्यादा अन्य राज्य में जाकर रोजगार प्राप्त करते हैं और इन्हें प्रवासी मजदूर भी कहा जाता है । उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूरों को लॉक डाउन के चलते दूसरे राज्य में काम नहीं मिल पा रहा है और उन्हें बहुत सारी परेशानी भी आ रही है ।
इन परेशानी को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार यानी सीएम योगी की सरकार ने उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना की शुरुआत की है । जिसके तहत वैसे उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर जो अन्य राज्य में लॉक डाउन की वजह से फंसे हुए हैं और उत्तर प्रदेश वापस आना चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश वापस आने के लिए ऑनलाइन उत्तर प्रदेश वापसी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।
Uttar Pradesh Migrant Workers Return Scheme Highlights ;Up Wapsi Registration
योजना का नाम | उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना |
योजना शुरू की गई | उत्तर प्रदेश के मजदूरों को वापस उत्तर प्रदेश बुलाने जो दूसरे राज्य में लॉक डाउन के वजह से फंसे । |
शुरुआत किया गया | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
उद्देश्य | उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूरों को वापस बुलाना |
आधिकारिक वेबसाइट | jansunwai.up.nic.in |
उत्तर प्रदेश वापसी योजना के मुख्य उद्देश्य
जैसा की आप सभी को पता है पूरे देश और दुनिया में कोरोनावायरस जैसी महामारी अपना भयंकर तांडव दिखा रही है । इस महामारी को कम करने के लिए पूरी दुनिया और हमारे देश भारत में फिलहाल 17 मई 2020 तक के लिए पूर्ण रूप से लॉक डाउन किया गया है । इस लॉक डाउन के चलते ना ही लोग कहीं जा सकते हैं और कहीं से आ सकते हैं । ऐसे में उत्तर प्रदेश के उन प्रवासी मजदूरों को काफी समस्या हो रही है जो उत्तर प्रदेश छोड़कर दूसरे राज्य में जाकर काम करते थे । चुकी लॉक डाउन के चलते सभी कंपनियां और फैक्ट्रियां बंद है जिस वजह से इन प्रवासी मजदूरों को ना ही काम मिल रहा है और ना ही रोजी-रोटी ।
उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना को शुरू करने के पीछे राज्य सरकार का सबसे बड़ा उद्देश्य इन मजदूरों को वापस इनके घर पहुंचाना है जो अभी दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं । उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर उत्तर प्रदेश वापस आने के लिए सरकार से मंजूरी प्राप्त कर सकते हैं। |
कहां कितने मजदूर फंसे हैं और क्या व्यवस्था रहेगी ?
उत्तर प्रदेश सरकार से मिली जानकारी से अब तक यह पता चला है कि लगभग 4 लाख ऐसे उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर हैं जो दिल्ली में फंसे हुए हैं जिनके पास अभी कोई काम नहीं है । वहीं हरियाणा में 12000 से अधिक श्रमिक तथा कोटा में 11000 ऐसे छात्र-छात्राएं फंसे हैं जो यूपी के हैं ।
उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी को सूचना देते हुए बताया कि ऐसे मजदूर ,क्रमिक या छात्र को परेशान होने की जरूरत नहीं है जो लॉक डाउन की वजह से दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं ।
सरकार इन लोगों को उत्तर प्रदेश वापस बुलाने के लिए आवेदन ले रही है और इन को पूरा सुविधा भी दे रही है साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राज्यों में ब्लॉक स्तर पर क्वॉरेंटाइन सेंटर भी बनाए गए हैं , जब भी उत्तर प्रदेश वापसी हुई इन लोगों को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा ।
UP Migrant Workers Return Scheme ,Up Wapsi Registration के मुख्य उद्देश्य ।
- ➡️ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा उत्तर प्रदेश के उन नागरिकों को मदद पहुंचाने के लिए Up Wapsi Registration (Uttar Pradesh migrant worker return scheme) शुरू की गई है जो दूसरे राज्य में लॉक डॉन की वजह से फंसे हुए हैं ।
- ➡️ उत्तर प्रदेश वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन सरकार सीधे अपने जनसुनवाई पोर्टल पर ले रही है।
- ➡️ आप भारत के किसी भी राज्य में फंसे हैं तो आप यूपी वापस आने के लिए रजिस्ट्रेशन यूपी जनसुनवाई पोर्टल से कर सकते हैं ।
- ➡️ Up Wapsi Registration (Uttar Pradesh migrant worker return scheme) के तहत अन्य राज्य में फंसे श्रमिक मजदूर को अपना नाम ,पता और अन्य संबंधित जानकारी जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज करना होगा ।
- ➡️ सरकार ने ऐसे सभी श्रमिक से पैदल यात्रा नहीं करने की अपील की है जो दूसरे राज्य में फंसे हैं और किसी साधन के ना होने से पैदल ही यात्रा कर रहे हैं ।
- ➡️ उत्तर प्रदेश सरकार ने संबंधित राज्य सरकारों से उनके राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों को तब तक के लिए सुचारू सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है जब तक उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें यूपी ना बुला ले । (अन्य राज्य अपने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर इन मजदूरों को रहने खाने और अन्य जरूरी साधन उपलब्ध कराएं )
- ➡️ उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को यूपी वापसी तक की सुविधा अन्य राज्य सरकार देगी ।
उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना आवश्यक दस्तावेज (पात्रता)
- ➡️ आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए ।
- ➡️ इस योजना में उत्तर प्रदेश के मजदूर जो दूसरे राज्य में फंसे हैं पात्र होंगे ।
- ➡️ आधार कार्ड
- ➡️ निवास प्रमाण पत्र
- ➡️ मोबाइल नंबर
- ➡️ जिस राज्य में फंसे हैं वहां का पता
- ➡️ पासपोर्ट साइज फोटो
UP Wapsi registration,Uttar Pradesh migrant worker return Registration ?
अगर आप उत्तर प्रदेश वापस लौटना चाहते हैं तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं यहां नीचे आप उत्तर प्रदेश वापसी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जान सकते हैं ।
- ➡️ सबसे पहले उत्तर प्रदेश जनसुनवाई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं , जनसुनवाई पोर्टल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
- ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको नीचे दिखाए गए ऑप्शन दिखाई देंगे , पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇🏻👇🏻
- ➡️ प्रवासी पंजीकरण: अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश आने हेतु क्लिक करें ऑप्शन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल कर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से होगा । 👇🏻👇🏻
- ➡️ इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी और Captcha Code भरकर Submit करना होगा और मोबाइल नंबर पर आए OTP को भी दर्ज करना होगा ।
- ➡️ जैसे ही आप OTP दर्ज कर Submit करेंगे आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल कर आ जाएगा , इस फॉर्म में आपको अपनी संपूर्ण जानकारी जैसे नाम पता इत्यादि दर्ज करनी होगी ।
- ➡️ आप अपनी जानकारी दर्ज कर Submit करते हैं आपका रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश वापसी के तहत हो जाता है ।
नोट :- अगर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में कोई दिक्कत आती है तो इस आर्टिकल की के आगे हम आपको अधिकारी के नंबर भी देंगे जिन से संपर्क कर आप उत्तर प्रदेश वापस आने के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।
उत्तर प्रदेश से अपने राज्य लौटने के लिए आवेदन कैसे करें ?
अगर आप उत्तर प्रदेश में फंसे हुए हैं और अपने राज्य लौटना चाहते हैं तो इसके लिए भी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
( प्रवासी पंजीकरण उत्तर प्रदेश से अन्य राज्य जाना हेतु रजिस्ट्रेशन )
- ➡️ सबसे पहले आपको जनसुनवाई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।
- ➡️ वेबसाइट पर जाते ही Home Page पर आपको प्रवासी पंजीकरण : उत्तर प्रदेश से अन्य राज्य जाने हेतु क्लिक करें↗️ , का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा दूसरे राज्य जाने के लिए इस ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- ➡️ जैसे ही आप प्रवासी पंजीकरण :उत्तर प्रदेश से अन्य राज्य जाने हेतु क्लिक करें पर क्लिक↗️ करते हैं आपके सामने एक नया रजिस्ट्रेशन पेज खुल कर आ जाता है ।
- ➡️ यहां पे सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है और दिए गए Captcha code को दर्ज कर OTP भेजें के बटन पर क्लिक करना होता है ।
- ➡️ OTP दर्ज कर Submit करते हैं आपके सामने उत्तर प्रदेश राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए रजिस्ट्रेशन पेज खुलकर आ जाता है जहां आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज कर Submit करनी होती है ।
- ➡️ Submit करने के बाद आपका उत्तर प्रदेश से दूसरे राज्य जाने के लिए रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाता है ।
नोट :- दोनों ही स्थितियों में आपको जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से ही रजिस्ट्रेशन करनी है 1. प्रवासी पंजीकरण : उत्तर प्रदेश से अन्य राज्य जाने हेतु क्लिक करें ↗️ 2. प्रवासी पंजीकरण : अन्य राज्य से उत्तर प्रदेश आने हेतु क्लिक करें ↗️
VIDEO : Up Wapsi Registration Complete Process
https://www.youtube.com/watch?v=tDi7UGmCwEk
रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही आप राज्य सरकार के द्वारा नियुक्त किए गए अधिकारी से भी संपर्क कर अपना Up Wapsi Registration (Uttar Pradesh migrant worker return scheme) कर सकते हैं ।
Up Migrate worker return helpline number state wise
यहां नीचे हम आपको उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य स्तर पर अलग-अलग अधिकारी की नियुक्ति की गई है जिन से उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर संपर्क कर उत्तर प्रदेश वापसी के तहत अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।
UP Migrant Workers Return Helpline Number |
Discription | Helpline Number |
To Come To UP From Maharashtra. | 7007304242 Or 9454400177 |
To Come To UP From Telangana And Andhra Pradesh | 98866400721 Or 9454402544 Or 9454400135 |
To Return To UP From Goa And Karnataka | 941590444 Or 9454400135 |
To Come To UP From Punjab And Chandigarh | 9455351111 Or 9454400190 |
To Come To UP From West Bengal And Andaman Nicobar | 9639981600 Or 9454400537 |
To Come From Rajasthan | 9454410235 Or 9454405388 |
From Haryana To UP | 9454418828 Or 9454418828 |
To Come From Bihar / Jharkhand | 9621650067 Or 9454400122 |
To Come From Gujarat / Daman / Diva / Dadra & Haveli | 8881954573 Or 9454400191 |
To Come To UP From Uttarakhand / Himachal Pradesh | 800594092 Or 9454400155 |
To Come From Madhya Pradesh / Chhattisgarh | 9454410331 Or 9454400157 |
To Arrive From Delhi / Jammu And Ladakh | 8920827174 Or 789854579 Or 9454400114 Or 7839855711 Or 7839854569 |
To Come To Uttar Pradesh From Orissa | 9454400133 |
To Come From Tamil Nadu / Pondicherry | 9415114075 Or 9454400162 |
To Come From Arunachal Pradesh / Assam / Nagaland / Meghalaya / Manipur / Tripura / Mizoram | 9454441070 Or 9454400148 |
To Come To UP From Kerala / Lakshadeep | 6386725275 Or 9936619394 Or 9412194347 Or 9454400162 |
UP migrate worker Return registration link state wise
यहां नीचे हम आपको अलग-अलग राज्य में फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूर उन राज्यों से उत्तर प्रदेश आने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिसके लिए सरकार के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट बनाया गया है उसका लिंक दे रहे है ।
Andhra Prades – Return UP | Apply Here |
Arunachal Pradesh – Return UP | Apply Here |
Assam – Return UP | Apply Here |
Bihar – Return UP | Apply Here |
Chhattisgarh – Return UP | Apply Here |
Goa – Return UP | Apply Here |
Gujarat – Return UP | Apply Here |
Haryana – Return UP | Apply Here |
Himachal Pradesh – Return UP | Apply Here |
Jammu And Kashmir – Return UP | Apply Here |
Jharkhand – Return UP | Apply Here |
Karnataka – Return UP | Apply Here |
Kerala – Return UP | Apply Here |
Madhya Pradesh – Return UP | Apply Here |
Maharashtra – Return UP | Apply Here |
Manipur – Return UP | Apply Here |
Meghalaya – Return UP | Apply Here |
Mizoram – Return UP | Apply Here |
Nagaland – Return UP | Apply Here |
Odisha – Return UP | Apply Here |
Punjab – Return UP | Apply Here |
Rajasthan – Return UP | Apply Here |
Sikkim – Return UP | Apply Here |
Tamil Nadu – Return UP | Apply Here |
Tripura – Return UP | Apply Here |
Uttarakhand – Return UP | Apply Here |
Uttar Pradesh – Return UP | Apply Here |
West Bengal – Return UP | Apply Here |
Andaman & Nicobar Islands – Return UP | Apply Here |
Chandigarh – Return UP | Apply Here |
Dadra & Nagar Haveli – Return UP | Apply Here |
Daman & Diu – Return UP | Apply Here |
National Capital Territory Of Delhi – Return UP | Apply Here |
Lakshadweep – Return UP | Apply Here |
Puducherry – Return UP | Apply Here |
उत्तर प्रदेश वापसी योजना के तहत मजदूरों के मन में बहुत सारे सवाल उठ रहे हैं हम आपको यहां नीचे इन सवाल और उसके जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं ।
FAQ Up Wapsi Registration (Uttar Pradesh migrant worker return scheme)
Q 1. उत्तर प्रदेश वापस लौटने के लिए प्रवासी मजदूर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सरकारी वेबसाइट लांच की गई है जिस पर जाकर उत्तर प्रदेश लौटने के लिए मजदूर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । वैसे यूपी वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन आप जनसुनवाई पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं , यूपी वापसी रजिस्ट्रेशन फॉर्म यहां क्लिक कर भरे । ↗️ Q 2. उत्तर प्रदेश वापसी रजिस्ट्रेशन के बाद हमें घर किस प्रकार ले जाया जाएगा ?मान लेते हैं आप उत्तर प्रदेश के अलावा किसी और राज्य में फंसे हुए हो और आपने राज्य उत्तर प्रदेश जाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन भी कर दिया , सरकार के द्वारा आप जिस राज्य में फंसे हैं उस राज्य से उत्तर प्रदेश के लिए जब भी कोई स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी उसकी जानकारी आपको SMS के माध्यम से दिया जाएगा साथ ही अधिकारियों के द्वारा आपसे संपर्क भी किया जाएगा। अधिकारियों के द्वारा आपको ट्रेन के समय से पहले जानकारी दे दी जाएगी और उस समय पर आपको स्टेशन पहुंचना होगा और ट्रेन के माध्यम से आप अपने राज्य की ओर लौट जाओगे । Q 3. उत्तर प्रदेश वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन की टिकट कैसे बुक करें ?Uttar Pradesh migrant worker के लिए आपको केवल अपना रजिस्ट्रेशन जनसुनवाई पोर्टल पर ही करना है आपको ट्रेन की टिकट बुक नहीं करनी है क्योंकि ट्रेन की टिकट आपको अधिकारियों के द्वारा दिया जाएगा । Q 4. क्या स्पेशल ट्रेन से जाने के लिए प्रवासी मजदूरों को पैसा देना होगा ?“नहीं” क्योंकि आप अपने राज्य ,राज्य सरकार की अनुमति से जा रहे हैं और ये स्पेशल ट्रेन के लिए सरकार आपसे कोई भी पैसा नहीं लेगी ना ही आपको स्पेशल ट्रेन के लिए टिकट बुक करना होगा । Q 5. उत्तर प्रदेश वापसी के बाद मजदूरों को कितने दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रहना होगा ?जैसा आप सभी को पता है कि उत्तर प्रदेश वापसी के तुरंत बाद आपको अपने गांव में प्रवेश नहीं मिलेगा जैसे ही आप अपनी गांव की सीमा पर पहुंचेंगे वहां बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में आपको 14 दिन गुजारना होगा । इन 14 दिनों में आपको सभी व्यवस्था सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही आपकी निगरानी भी इन 14 दिनों में की जाएगी । अगर इन 14 दिनों में आपके भीतर कोरोनावायरस के कोई भी लक्षण नहीं पाए जाते हैं तब जाकर आपको अपने गांव में प्रवेश मिल पाएगा । Q 6 अगर आपको इन 14 दिनों के भीतर कोरोनावायरस के लक्षण दिखाई देते हैं तो क्या होगा ?राज्य सरकार के द्वारा ग्रामीण स्तर पर बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में आपको 14 दिन गुजारने होंगे और इन 14 दिनों में अगर आप में कोरोनावायरस के संक्रमण होने के कोई लक्षण दिखाई देते हैं तो आपको फौरन आइसोलेशन सेंटर भेज दिया जाएगा और जो भी सुचारू इलाज हो वह आपको डॉक्टरों के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा । Q 7. क्या प्रवासी मजदूरों की स्टेशन पर भी जांच की जाएगी ?जी “हां” सरकार के द्वारा आपको जिस भी स्टेशन से उत्तर प्रदेश जाने के लिए ट्रेन में बैठने का आदेश मिलेगा उसे स्टेशन पर भी आप की जांच कोरोनावायरस के लिए की जाएगी । इस जांच को पूरा करने के बाद ही आप ट्रेन में बैठ पाएंगे और उत्तर प्रदेश की ओर प्रस्थान कर पाएंगे । Q 8. क्या उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूरों को सरकार ₹1000 भी देगी ?जी “हां” उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा कुछ दिनों पहले ही घोषणा करते हुए बताया गया कि जो भी मजदूर रजिस्टर्ड हैं यानी जिनका मजदूर रजिस्ट्रेशन हो चुका है उनके बैंक खाते में राज्य सरकार के द्वारा ₹1000 भेज दिए जाएंगे । Q 9. क्या उत्तर प्रदेश वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है , क्या मजदूर बिना रजिस्ट्रेशन के उत्तर प्रदेश वापस नहीं जा सकते हैं ?“नहीं” अगर आप उत्तर प्रदेश वापस आना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Up Wapsi Registration करना होगा अगर आप उत्तर प्रदेश वापसी रजिस्ट्रेशन नहीं करते हैं तो आप वापस नहीं आ पाएंगे । |
नोट :- आप भारत के किसी भी राज्य में क्यों ना फंसे हो आप उत्तर प्रदेश आने के लिए जनसुनवाई पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।
नोट :- आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Up Wapsi Registration से संबंधित लगभग सारी जानकारी दी है , अगर फिर भी कुछ रह गया है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं ।
ऐसे ही जानकारी हम रोजाना अपनी वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से शेयर करते रहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो जरूर करें ।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूले, आपका एक शेयर किसी बाहर फंसे मजदूर को वापस उनके घर पहुंचा सकता है और उनको भूखा मरने से बचा सकता है ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Amar Gupta
- Bihar Pravasi majdur sahayata Yojana , बिहार प्रवासी मजदूर सहायता योजना मिलेगा 1000 अलग से , online registration @vipparty.in
- बिहार से बाहर फंसे मजदूर बिहार आने के लिए ऐसे करे बिहार वापसी रजिस्ट्रेशन , बनाए गए नए नोडल अधिकारी । New HelpLine Number
- Bihar Corona Sahayata , राशन कार्ड नहीं है तो भी मिलेगा ₹1000 की सहायता जाने पूरा प्रोसेस ।
- Up Agriculture , upagriculture, up agriculture registration page, Kisan panjikaran
- up rojgar Mela 2020 ,72000 से भी अधिक नौकरी के लिए आवेदन । उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2020
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सरकारी वेबसाइट लांच की गई है जिस पर जाकर उत्तर प्रदेश लौटने के लिए मजदूर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । वैसे यूपी वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन आप जनसुनवाई पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं , यूपी वापसी रजिस्ट्रेशन फॉर्म यहां क्लिक कर भरे । ↗️
मान लेते हैं आप उत्तर प्रदेश के अलावा किसी और राज्य में फंसे हुए हो और आपने राज्य उत्तर प्रदेश जाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन भी कर दिया , सरकार के द्वारा आप जिस राज्य में फंसे हैं उस राज्य से उत्तर प्रदेश के लिए जब भी कोई स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी उसकी जानकारी आपको SMS के माध्यम से दिया जाएगा साथ ही अधिकारियों के द्वारा आपसे संपर्क भी किया जाएगा। अधिकारियों के द्वारा आपको ट्रेन के समय से पहले जानकारी दे दी जाएगी और उस समय पर आपको स्टेशन पहुंचना होगा और ट्रेन के माध्यम से आप अपने राज्य की ओर लौट जाओगे ।
उत्तर प्रदेश वापसी के लिए आपको केवल अपना रजिस्ट्रेशन जनसुनवाई पोर्टल पर ही करना है आपको ट्रेन की टिकट बुक नहीं करनी है क्योंकि ट्रेन की टिकट आपको अधिकारियों के द्वारा दिया जाएगा ।
“नहीं” क्योंकि आप अपने राज्य ,राज्य सरकार की अनुमति से जा रहे हैं और ये स्पेशल ट्रेन के लिए सरकार आपसे कोई भी पैसा नहीं लेगी ना ही आपको स्पेशल ट्रेन के लिए टिकट बुक करना होगा ।
जैसा आप सभी को पता है कि उत्तर प्रदेश वापसी के तुरंत बाद आपको अपने गांव में प्रवेश नहीं मिलेगा जैसे ही आप अपनी गांव की सीमा पर पहुंचेंगे वहां बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में आपको 14 दिन गुजारना होगा । इन 14 दिनों में आपको सभी व्यवस्था सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही आपकी निगरानी भी इन 14 दिनों में की जाएगी ।
अगर इन 14 दिनों में आपके भीतर कोरोनावायरस के कोई भी लक्षण नहीं पाए जाते हैं तब जाकर आपको अपने गांव में प्रवेश मिल पाएगा ।
राज्य सरकार के द्वारा ग्रामीण स्तर पर बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में आपको 14 दिन गुजारने होंगे और इन 14 दिनों में अगर आप में कोरोनावायरस के संक्रमण होने के कोई लक्षण दिखाई देते हैं तो आपको फौरन आइसोलेशन सेंटर भेज दिया जाएगा और जो भी सुचारू इलाज हो वह आपको डॉक्टरों के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा ।
जी “हां” सरकार के द्वारा आपको जिस भी स्टेशन से उत्तर प्रदेश जाने के लिए ट्रेन में बैठने का आदेश मिलेगा उसे स्टेशन पर भी आप की जांच कोरोनावायरस के लिए की जाएगी । इस जांच को पूरा करने के बाद ही आप ट्रेन में बैठ पाएंगे और उत्तर प्रदेश की ओर प्रस्थान कर पाएंगे ।
जी “हां” उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा कुछ दिनों पहले ही घोषणा करते हुए बताया गया कि जो भी मजदूर रजिस्टर्ड हैं यानी जिनका मजदूर रजिस्ट्रेशन हो चुका है उनके बैंक खाते में राज्य सरकार के द्वारा ₹1000 भेज दिए जाएंगे ।
“नहीं” अगर आप उत्तर प्रदेश वापस आना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश वापसी रजिस्ट्रेशन करना होगा अगर आप उत्तर प्रदेश वापसी रजिस्ट्रेशन नहीं करते हैं तो आप वापस नहीं आ पाएंगे ।
good