Up Agriculture , upagriculture, up agriculture registration page, Kisan panjikaran
985 982 527 - 2.5KShares
Up Agriculture , upagriculture, up agriculture registration page, kisan registration
इस पोस्ट में क्या है ?
अगर आप एक किसान हैं और सरकार के द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको अपना किसान पंजीकरण करना अनिवार्य है । ऐसा करने के लिए सरकार के द्वारा Up Agriculture , upagriculture, up agriculture registration page, kisan registration की शुरुआत की गई हैं । आज हम आपको UP Agriculture (upagriculture.com) से संबंधित सभी जानकारी देंगे ।
केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा किसानों के लिए बहुत सारी योजनाओं की शुरुआत तो की जाती है लेकिन इन योजनाओं का लाभ ऐसे किसानों को नहीं मिल पाता है जो एक पंजीकृत किसान नहीं है यानी जिन किसान का kisan registration नहीं हुआ है ।
किसानों के लिए सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों का kisan registration होना काफी ज्यादा जरूरी है और kisan registration up agriculture registration page पर जाकर कर सकते हैं।
नीचे हम आपको dbt agriculture Up , Upagriculture, Up Agriculture से संबंधित सभी जानकारी पूरे विस्तार में देने जा रहे हैं ।
क्या आप भी एक उत्तर प्रदेश के किसान हैं , क्या आपको भी dbt agriculture Up , Upagriculture, Up Agriculture पर अपना kisan registration करना है ?
अगर आपका जवाब भी “हां” हैं तो इस आर्टिकल को आगे पढ़ते जाएं ।
DBT AGRICULTURE INDIA , UP Agriculture
भारत सरकार के द्वारा किसानों को लाभ देने के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती हैं और इन योजनाओं का संचालन DBT Agriculture Department की देखरेख में किया जाता है ।
Agriculture department का काम मुख्य रूप से किसानों के खाते में पैसे भेजने का ही होता है लेकिन DBT Agriculture Department website पर kisan registration भी किए जाते हैं जिससे किसान की पहचान हो पाती है ।
up Agriculture department के द्वारा किसानों का पंजीकरण किया जाता है और इन किसानों का ब्यौरा इकट्ठा किया जाता है , ब्यौरा में किसानों से उनकी निजी जानकारी के साथ बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी भी ली जाती है ।
किसानों से बैंक की जानकारी इसलिए ली जाती है ताकि आने वाले समय में किसानों के खाते में स्थानांतरित की जाने वाली राशि Direct benefit transfer (DBT) के माध्यम से सीधे उनके खाते में भेजा जा सके ।
DBT AGRICULTURE INDIA वैसे तो यह केंद्र सरकार की योजना है लेकिन Dbt Agriculture के तहत राज्य सरकार के अलग-अलग DBT Agriculture Portal बनाए जाते हैं ।
जैसे कि बिहार के लिए DBTagriculture Bihar तो उत्तर प्रदेश के लिए DBT Agriculture Uttar Pradesh. ऐसे ही अलग-अलग राज्यों के लिए DBT Agriculture Portal भी अलग-अलग होते हैं और उनका लिंक और कार्य करने की विधि भी थोड़ी बहुत अलग होती है ।
प्रत्यक्ष लाभ अंतरण कृषि विभाग/dbt agriculture
- DBT Agriculture Portal के माध्यम से किसान बहुत सारे काम एक ही जगह से कर सकते हैं ।
- Agriculture DBT Portal हर राज्य के लिए अलग-अलग होता है आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप किस राज्य से हैं और आपको उसी राज्य के अनुरूप अपने DBT Portal की जानकारी प्राप्त करनी होगी ।
- वैसे अगर आप बिहार से हैं तो Bihar DBT Agriculture के बारे में संपूर्ण जानकारी आप यहां क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं ।↗
- और अगर आप उत्तर प्रदेश की किसान है तो हम आपको आगे Uttar Pradesh Agriculture Department की संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार में देने जा रहे हैं ।
🔥🔥UP Agriculture Farmer Registration Scheme Highlights 🔥🔥 | |
🔥 योजना का नाम | यूपी एग्रीकल्चर |
🔥 शुरू किया गया | कृषि विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा |
🔥 लाभार्थी | राज्य के सभी किसान |
🔥 लाभ | किसानों को सरकार के द्वारा शुरू की गई सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना । |
🔥 उद्देश्य | राज्य का कोई भी किसान सरकारी योजनाओं से वंचित ना रहे । |
🔥 स्टेटस | UP Farmer Registration Start |
🔥 राज्य | केवल उत्तर प्रदेश में लागू |
🔥 आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
UP Agriculture , upagriculture, पारदर्शी किसान सेवा योजना उत्तर प्रदेश सरकार ।
उत्तर प्रदेश के किसानों को सरकार के द्वारा बहुत सारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है इन योजनाओं का लाभ देने का काम पारदर्शी किसान सेवा योजना के तहत upagriculture.com की माध्यम से की जाती है ।
पारदर्शी किसान सेवा योजना उत्तर प्रदेश सरकार की सेवाएं ।,UP Agriculture , upagriculture
upagriculture.com की सहायता से उत्तर प्रदेश के किसानों का kisan registration ही नहीं किया जाता है बल्कि उन किसानों को बहुत सारी सेवाएं भी दी जाती हैं ।
किसानों के लिए upagriculture.com के द्वारा दी जाने वाली सेवाएं हैं । |
नोट :- इतने सारे काम हैं जो उत्तर प्रदेश के किसान केवल UP Agriculture,upagriculture की वेबसाइट upagriculture.com की सहायता से मात्र kisan registration करके प्राप्त कर सकते हैं । |
ध्यान दें :- तो अब तक आपने DBT Agriculture India और UP Agriculture से संबंधित जानकारी प्राप्त की ।
Shala darpan Portal, | e- कृषि यंत्र अनुदान योजना |
Land Possession Certificate Bihar LPC | Samagra ID,Samgra ID Download |
आगे हम आपको UP Agriculture पर kisan registration कैसे करना है इसकी भी प्रक्रिया बताएंगे ।
हमने आपको ऊपर upagriculture के तहत upagriculture.com के द्वारा उत्तर प्रदेश के किसानों को दी जाने वाली सेवाओं का वर्णन किया है ।
अगर आप उत्तर प्रदेश के अलावा किसी और राज्य से हैं तो दी जाने वाली सेवाएं थोड़ी बहुत अलग भी हो सकती है इसकी जानकारी आप अपने राज्य सरकार के DBT Agriculture Portal पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
Uttar Pradesh kisan registration /farmer registration /up agriculture registration page
kisan registration करने से पहले हम आपको UP Agriculture Department के पोर्टल upagriculture.com पर दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी विस्तार में देना चाहेंगे और हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि kisan registration करने के बाद आपको क्या लाभ देखने को मिलेगा ।
पंजीकृत किसान होने के फायदे । Benefits Of kisan registration
kisan registration करने के बाद आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं यह फायदे राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों के द्वारा आपको तभी दिया जाता है जब आपका kisan registration हुआ होता है और आप एक पंजीकृत किसान होते हैं ।
dbt agriculture kisan registration के फायदे निम्नलिखित हैं ।
1. राज्य सरकार को यह पता चल जाता है कि आप एक किसान हैं ।
किसानों तक केंद्र सरकार या राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए यह जरूरी है कि सरकार को पता हो कि कौन किसान हैं और कौन किसान नहीं है ?
अगर आप एक किसान हो तो यह तब ही साबित हो सकता है जब आपका kisan registration हुआ हो ।
2. किसानों तक सीधा लाभ पहुंचाना
पंजीकृत किसान होने के बाद upagriculture.com के माध्यम से किसानों के खाते में जिस योजना के अनुरूप जितनी भी लाभ की राशि होती है Direct benefit transfer DBT के माध्यम से भेज दी जाती है ।
3. आगामी योजनाओं में किसानों को प्राथमिकता
केंद्र सरकार या राज्य सरकार के द्वारा अगर किसी भी योजना की शुरुआत की जाती है तो उसमें प्राथमिकता पंजीकृत किसान को ही दी जाती है ।
4. फसल बर्बादी पर अनुदान के लिए आवेदन ।
अगर किसी कारण से किसानों के फसल बर्बाद हो जाते हैं ,उदाहरण बिन मौसम बरसात या ओलावृष्टि , तो ऐसी स्थिति में भी केवल वही किसान अनुदान पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं जो एक पंजीकृत किसान हो ।
5. सुझाव एवं शिकायत
upagriculture.com के माध्यम से किसानों को किसी भी समस्या के ऊपर सुझाव या किसी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने का ऑप्शन भी दिया जाता है ।
6. और भी बहुत सारे लाभ हैं जो आपको kisan registration हो जाने के बाद UP Agriculture की आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com के माध्यम से दी जाती है ।
upagriculture किसान पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज | Required Document For kisan registration
जब भी किसान अपना kisan registration करवाने जाएं तो अपने पास निम्नलिखित दस्तावेज जरूर रख ले ।
- ➡ आधार कार्ड
- ➡ आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर ( पंजीकरण के वक्त रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है )
- ➡ बैंक खाता का विवरण आईएफएससी कोड इत्यादि (बैंक खाता पासबुक ले जाना ज्यादा सही रहेगा )
- ➡ किसान की निजी जानकारी और जमीन की जानकारी । (जमीन के दस्तावेज या एलपीसी रसीद की जरूरत हो सकती हैं )
Online farmer registration upagriculture.com 81 , up agriculture registration page , किसान पंजीकरण कैसे करें ?
अगर आप उत्तर प्रदेश के किसान हैं और अपने अपनी सभी जानकारी और दस्तावेज तैयार कर ली है तो आप kisan registration के लिए ऑनलाइन आवेदन upagriculture.com 81 की वेबसाइट पर कर सकते हैं ।
kisan registration upagriculture
- सबसे पहले UP Agriculture की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
- upagriculture.com 81 पर जाते ही आपके सामने इसका Home page कुछ इस प्रकार से खुलकर आएगा । 👇👇
- upagriculture.com होम पेज पर जाएं
- होमपेज कुछ इस प्रकार से देखने को मिलेगा जिसमें सबसे ऊपर आपको पंजीकरण करे का लिंक दिखाई देगा , जो कुछ इस प्रकार से होगा । 👇👇
- जैसे ही आप पंजीकरण करें पर क्लिक करते हैं ।
- आपके सामने किसान पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा । फॉर्म में आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी |
- किसान का बैंक अकाउंट की जानकारी भी दर्ज करें ।
- बैंक अकाउंट की जानकारी मैं आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड के साथ आधार कार्ड संख्या भी दर्ज करना होगा ।
- फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करें
- किसान पंजीकरण फॉर्म में आप से जितनी भी जानकारी पूछी जाती है सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक दर्ज करें और सबमिट करने से पहले उसे एक बार चेक जरूर करें ।
- आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करें ।
- जब आप की जानकारी पूरी तरीके से आवेदन फॉर्म में भर दी जाती है और आवेदन को पुनः वेरीफाई भी कर लिया जाता है तब आप अपने आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें ।
नोट :- Final Submit करते ही आपको किसान पंजीकरण के तहत एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाता है, इस पंजीकरण संख्या को कहीं सुरक्षित रख ले ।
क्योंकि यही संख्या आपकी पंजीकृत किसान संख्या है और इसी संख्या के बदौलत आपको सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा ।
नोट :- अब आपका किसान पंजीकरण Agriculture Department India के तहत upagriculture में हो चुका है और अब आपको राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए चलाई जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ दिया जा सकेगा ।
ध्यान दें :- बहुत सारी केंद्र और राज्य सरकार की ऐसी योजनाएं हैं जिनका लाभ केवल पंजीकृत यानी Registered farmer को ही दिया जाता है इसी वजह से आपका किसान पंजीकरण करना काफी ज्यादा जरूरी है ।
up agriculture status
अगर आप अपना Registration UP Agriculture के तहत कर देते हैं और आपको किसी प्रकार के स्टेटस की जानकारी चाहिए तो आप UP Agriculture Status भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं ।
status up agriculture status check
- ➡ उससे पहले आपको upagriculture की आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com पर जानी होगी ।
- ➡ upagriculture.com पर जाते ही आपको स्थिति जांच करने के बहुत सारे लिंक देखने को मिल जाएंगे ।
- ➡ आपको यहां पर एक ऑप्शन पंजीकरण की प्रगति देखने को मिलेगा , up agriculture status की जानकारी देखने के लिए पंजीकरण की प्रगति पर क्लिक करें ।
- ➡ अब यहां पर आप अपनी किसान पंजीकरण संख्या दर्ज कर अपने आवेदन की स्थिति , up agriculture status की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
कृषि क्षेत्र में उपयोग की जाने वाली उपकरण उनके नाम और संबंधित जानकारी | ||||
1 | शुगर केन प्लांटर / कटर | 23 | ||
2 | स्प्रिंग लोडेड 9 टाइन कल्टीवेटर | 24 | ||
3 | 6 लेवलर | 25 | 5 टाइन कल्टीवेटर | |
4 | 7 टाइन रिजिड कल्टीवेटर | 26 | शाबाश प्लाऊ (6) | |
5 | ट्रैलिंग हैरो (10 डिस्क हैवी टाइप) | 27 | पैडी थ्रेसर | |
6 | रिजर (3 फरो) | 28 | ऊसाई पंखा | |
7 | पावर थ्रेसर (4पहिया) | 29 | ब्रास नैपसेक स्प्रेयर | |
8 | 30 | ट्री गार्ड | ||
9 | रीपर बाइंडर | 31 | अष्टाकार हैंड मेज शेलर | |
10 | मैज थ्रेसर | 32 | ग्राउंड नट डिकोरटीकेटर | |
11 | पैडी रीपर | 33 | स्ट्रारीपर | |
12 | राइस ट्रांस प्लांटर | 34 | स्ट्राचोपर | |
13 | हैरो (6 डिस्क) | 35 | रोटावेटर | |
14 | 3 टाइन काल्टीवेटर | 36 | रोटरी सीडर | |
15 | हैरो 8 डिस्क टी.टी. | 37 | लैन्डलेजर लेवलर | |
16 | पावर स्प्रैयर | 38 | हे रैक | |
17 | जीरो टिलेज सीड कम फर्टी ड्रिल | 39 | हैप्पी सीडर | |
18 | बंड फार्मर (ब्लेड टाइप) | 40 | रिवर्सेबुल प्लाऊ | |
19 | सूरजमुखी पावर थ्रेसर | 41 | बेलर | |
20 | 42 | न्यूमेटिक प्लान्टर | ||
21 | आटोमेटिक पोटेटो प्लांटर | 43 | ड्रम सीडर | |
22 | मल्टीक्राप थ्रेसर |
UP Agriculture Important Notification / upagriculture महत्वपूर्ण सूचनाएं
महत्वपूर्ण सूचनायें |
|
ऑनलाइन पंजीकरण लाभार्थी चयन तथा अनुदान की डी०बी०टी० सम्बंधित शासनादेश संख्या- 09/12-3-2017-100(61)/12टी०सी० दिनांक 08-01-2018 के सम्बन्ध में
- डी०बी०टी० सम्बंधित कम्प्रीहेन्सिव शासनादेश संख्या- 1074/12-3-2017-100-100(61)/12टी०सी० दिनांक 26.05.2017 के सम्बन्ध में
- कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं हेतु ऑनलाइन पंजीकरण लाभार्थी चयन तथा अनुदान के DBT तथा अन्य भुगतानों हेतु प्रक्रिया व दिशा निर्देश के सम्बन्ध में
- योजना के अन्तर्गत कोई भी भुगतान Paid by me करके न करें
DBT का नया शासनादेश संख्या 543/12-3-2017-100(61)/12 दिनांक 26-05-2017 का पालन करें
- डी०बी०टी० से सम्बंधित अद्यतन दिशा निर्देश पत्रांक कंप्यूटर- 957 दिनांक- 20-02-2017
- पंजीकृत कृषकों का अधूरा विवरण पूर्ण करायें
- बिना अभिलेख के संशोधन न करें
- सभी वस्तुओं पर डी० बी० टी० अनिवार्य
- पहलें पंजीकरण कराने वाले को पहले लाभ दें
5 दिन में डी०बी०टी० के बिल कोषागार भेजें (Circular of APC Dt. 25-11-2016)
- क़षकों को रबी में जिंक सल्फेट एवं माइक्रोन्यूट्रियन्ट पर अनुमन्य अनुदान डी0बी0टी0/आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से उपलब्ध कराया जाना
- रबी 2016 17 में प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं में वितरित किए जाने वाले संकर बीजों पर अनुदान डायरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर (DBT) के अन्तर्गत आर0टी0जी0एस0 (RTPS) के माध्यम से कृषकों के बैंक खाते में सीधे स्थानान्तरित किए जाने के सम्बन्ध में
- प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं में वितरित किए जाने वाले प्रमाणित बीजों पर अनुदान डायरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर के अन्तर्गत आर0टी0जी0एस0 (RTPS) के माध्यम से कृषकों के बैक खाते में सीधे स्थानान्तरित किया जाना
प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं में वितरित किए जाने वाले प्रमाणित बीजों पर अनुदान डी0बी0टी0 ( DBT ) के अन्तर्गत आर0टी0जी0एस0 (RTPS) के माध्यम से कृषकों के बैंक खातें में सीधे स्थातनान्ततरित किए जाने के निर्देश
- NeGP-A योजना अंतर्गत केबिन तैयार कराने हेतु Model आगणन |
- क्रेन्द्र की सभी योजनाओं में डी0बी0टी0 (DBT) अनिवार्य
- पारदर्शी किसान सेवा योजना तथा डी०बी०टी० (DBT) के प्रक्रिया के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिनाक 15/07/2016
- कृषक प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण अनिवार्य
- किसान भाई अपनी फसल मे कीट/रोग समस्या के निदान हेतु कृषि विभाग मे अपना पंजीकरण नम्बर अथवा अपना नाम , ग्राम का नाम, विकास खण्ड, जनपद का नाम लिखते हुए मो0 न0 9452247111 एवं 9452257111 पर SMS/WhatsApp भेजे |
संकर बीजों पर अनुदान डी0बी0टी0 के अन्तेर्गत आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से वर्ष 2016-17 में सीधे कृषकों के बैंक खातों में स्थातनान्ततरित किए जाने के निर्देश
- ऑनलाइन पंजीकरण हेतु ए0टी0एम0 (ATM), बी0टी0एम0 (BTM) को प्रोत्साहन
- DBT पर बज रहा उत्तर प्रदेश का डंका
- Implementation of DBT(Direct Benefit Scheme)-linking of AGRISNET
- उत्तर प्रदेश के आधार पर देश के अन्य राज्यों को डी0बी0टी0 (DBT )करने के G.O.I. के निर्देश
- बिना प्रमाण के रकबा न बदलें बिक्री के बाद किसानों को रसीद अवश्य दें दिनांक ३०-११-२०१५
- उप कृषि निदेशक तथा जिला कृषि अधिकारी को बजट आवंटन दिनांक 19 नवंबर 2015
- DBT प्रक्रिया/आवश्यक दिशा निर्देश
- रबी बीज अनुदान का DBT जनपद स्तर से होगी
- पूरे दाम पर भी बीज लेने के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा ।
In a first, UP govt links seed subsidy to Direct Benefit Transfer scheme
- राजकीय बीज भण्डार पर पंजीकरण कर्मी हेतु भर्ती सेवा प्रदाता के कर्मी के रूप में
- किसानों के खाते में ट्रांसफर होगी सब्सिडी
- सीधे किसानों के खातों में जाएगा बीज वितरण का अनुदान
- कृषि विभाग के सहयोग से किसान होंगे सशक्त
पारदर्शी किसान सेवा योजना मैं कंप्यूटर UPS और प्रिंटर का आबंटन
- पंजीकरण फॉर्म का प्रारूप
- योजनायों के ऑन लाइन मानिटरिंग हेतु महत्वपूर्ण निर्देश
- कृषि योजनाओं मे लाभ के लिए पंजीकरण कराना हुआ अनिवार्य
- किसानों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण हुआ जरूरी
- पारदर्शी किसान सेवा योजना में पंजीकरण करवाकर किसान लाभ उठायें
- जुगाड़ वाले किसान अब हर बार नहीं ले पाएंगे लाभ
- कृषि योजनाओं का लाभ अब सीधे खाते में
Kisan Registration | |
Hindi | English |
फसल का नाम: गेहूँ विपणन वर्ष: 2020-21 किसान पंजीकरण हेतु महत्वपूर्ण जानकारी :-
| Crop Name: Wheat Marketing Year: 2020-21 Important information for farmer registration: –
|
UP Agriculture Contact /upagriculture.com Contact Number
पंजीकरण तथा DBT हेल्प लाइन नम्बर:
7235090578, 7235090574(कार्य दिवस में)
6392175756 (भूमि संरक्षण से सम्बंधित)
Email- [email protected]
Email- [email protected](भूमि संरक्षण से सम्बंधित)
नोट :- आज के इस आर्टिकल में आपने जाना
up agriculture, upagriculture , kisan registration,up agriculture registration 2020,upagriculture.com, up agriculture status, up agriculture registration page, up agriculture pm Kisan
ध्यान दें :- ऐसे ही आर्टिकल हम रोजाना अपनी वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो जरूर करें ।
नोट :- अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल UP Agriculture से संबंधित है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं ।
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Amar Gupta
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 | |
🔥 Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
🔥 Telegram Channel Techgupta | Click Here |
🔥 Telegram Channel Sarkari Yojana | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |
- PFMS scholarship , PFMS scholarship status check
- UTI Aadhar Seva Kendra Online Apply , Open UTIITSL Aadhar Centre
- कन्या सुमंगला योजना 2020 | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म | Kanya Sumangla Yojana Apply, Registration ,Online Form .
- Namo Tablet Yojana; Online Registration, Specification/Price, Online Apply Namo E-Tablet
- labour registration,labour registration renewal,labour card online apply
- PMJAY CSC, pmjay CSC cloud web, pmjay CSC registration, pmjay csc scheme
- ekalyan Bihar Mukhymantri Kanya Utthan Yojana 2020 21 , मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन आवेदन , एप्लीकेशन फॉर्म ।
- pm Kisan Yojana 2020: पीएम किसान योजना खाते से जुड़े हैं तो अब केंद्र सरकार दे रही है हर साल पहले से ज्यादा रुपए ? ऐसे मिलेगा लाभ
- RTPS online Bihar , Jati , Nivas,Aaya Praman Patra Apply Online , आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन जाति, निवास,आय प्रमाण पत्र ।
- Ladli Lakshmi Yojana online apply, लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन, संपूर्ण जानकारी ।
- Free Solar Panel Installation घर की छत से भी की जा सकती है लाखों रुपए की कमाई, सोलर पॉइंट लगाकर ऐसे करे कमाई ।
- एक रुपए पानी कनेक्शन योजना ऑनलाइन आवेदन । Uttarakhand Tap Water Connection Scheme
- Bihar Anganwadi Labharthi Yojana , ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म । बिहार सरकार की नई योजना ।
- Bhagya Lakshmi Yojana| भाग्यलक्ष्मी योजना | बेटी के जन्म लेते ही ₹50000 देगी सरकार | 21 वर्ष होने पर 2 लाख अतिरिक्त ।
- Digital Seva Portal – CSC Login, CSC Connect All Services Link
- UP scholarship, UP scholarship status check 2020, UP scholarship check @scholarship.up.nic.in
- MMVY ; Mukhymantri Medhavi Chhatra Yojana , मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ।
- Pm Saubhagya Yojana ; प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म हेल्पलाइन नंबर ।
- IGRSUP | यूपी संपत्ति एवं विवाह पंजीकरण | UP Marriage and Property Registration @igrsup.gov.in
- upagriculture.com Pm KCC Online Apply, CSC Pm KCC Apply
- SSA Gujarat Online Hajri Portal,SSA Gujarat org Attendance Portal,
- Kisan Rail Yojana , किसान रेल योजना 2020 , ऑनलाइन बुकिंग ,ट्रेन लिस्ट ,रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ।
- SSO ID Rajasthan , SSO ID क्या होता है , SSO ID login कैसे करते हैं ? SSO से संबंधित सारी जानकारी ।
- Pradhanmantri Balika Anudan Yojana , प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना ।आवेदन , रजिस्ट्रेशन फॉर्म ,पात्रता ।
- Pradhanmantri jandhan khata, pm ujjwala, Kisan Samman Nidhi का पैसा मिला या नहीं कैसे जांचे ?
- CSC certificate, CSC certificate download, CSC certificate download Kaise Kare.
- How to Open Customer Service Point (CSP) / ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें?
- Shadi Anudan Online ; Shadi Anudan Status ; Shadi Anudan UP; शादी अनुदान योजना
- नेशनल पेंशन स्कीम ( एनपीएस), National Pension Scheme ( NPS) For Traders And Self Employed.
- Up Wapsi Registration , यूपी प्रवासी मजदूर घर लौटने के लिए कैसे करें आवेदन , उत्तर प्रदेश घर वापसी योजना ।
- Pm Kisan Samman Nidhi Correction Online Start , पीएम किसान में कुछ भी सुधार करें खुद से । pmkisan.gov.in पर नया ऑप्शन चालू ।
- Jansunwai Portal,Jansunwai Status,जनसुनवाई अब होगी सभी शिकायतों का समाधान ।
- Jagananna Amma Vodi Final List 2021, Amma Vodi Final Eligibility List, Check Online Payment Status Ammavodi
- Vidhwa Pension Yojana ,SSPY , विधवा पेंशन योजना 2020-21 , Widow Pension All-State
- 69000 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती मामले में याचिका दायर , 21 को की जाएगी सुनवाई
FAQ UP Agriculture, Agriculture Department Uttar Pradesh
up agriculture status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इ मित्र up agriculture की आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com पर जाना होगा ।
वेबसाइट पर आपको पंजीकरण की प्रगति का एक ऑप्शन देखने को । up agriculture status चेक करने के लिए आपको पंजीकरण की प्रगति के ऑप्शन का उपयोग करना होगा ।
Farmers can call up Kisan Call Center (KCC) through a toll free number 1800-180-1551. Registration of the farmers is done by Kisan Call Centre Agent at the Kisan Call Centre who records personal details of the farmer in the Kisan Knowledge Management System (KKMS).
To check up agriculture status , first you need to visit the official website of E Mitra up agriculture .
To see an option of registration progress on the website. To check up agriculture status , you have to use the registration progress option.
जी “हां” अगर केंद्र या राज्य सरकार के द्वारा किसानों के लिए कोई योजना शुरू की जा रही है और उसमें पंजीकृत किसान की ही जानकारी मांगी जा रही है तो ऐसी स्थिति में आपका किसान पंजीकरण होना अनिवार्य है ।
नोट :- बहुत सारे किसानों के लिए ऐसी योजनाएं हैं जिनका लाभ केवल पंजीकृत किसान को ही दिया जाता है ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन उत्तर प्रदेश के किसान Uttar Pradesh Agriculture Department की आधिकारिक upagriculture.com के माध्यम से ही कर सकते हैं ।
dbt agriculture upagriculture.com UP PM Kisan बस एक विकल्प है जिसके माध्यम से किसान अपना पंजीकरण पीएम किसान योजना के तहत कर सकते हैं ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की योजना है इसके तहत राज्य सरकार के द्वारा भी आवेदन लिए जाते हैं और किसान अपना आवेदन सीधे केंद्र सरकार के अंतर्गत भी कर सकता है ।
पीएम किसान के लिए आवेदन के विकल्प ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के लिए मौजूद हैं ।
(A) ऑनलाइन आवेदन – राज्य सरकार के अंतर्गत डीबीटीएग्रीकल्चर उत्तर प्रदेश की वेबसाइट से की जा सकती हैं ,
(B) केंद्र सरकार के अंतर्गत सीधे पीएम किसान पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है ।
(C) ऑफलाइन आवेदन :- कृषि कार्यालय में जाकर या लेखपाल से संपर्क कर करवाया जा सकता है ।
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana ( dbt agriculture ) is a central government scheme, under this, applications are also received by the state government and the farmer can also apply his application directly under the central government.
Application options for PM farmers are available both online at upagriculture.com and offline.
(A) Online application – can be made from the website of DBTagiculture Uttar Pradesh upagriculture.com under the state government,
(B) Application can be done directly under the Central Government on PM Kisan Portal.
(C) Offline application: – It can be made by going to the agricultural office or by contacting the accountant.
up agriculture registration 2020 किसान ऑनलाइन upagriculture के आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com के माध्यम से की जा सकती हैं ।
up agriculture registration 2020 की संपूर्ण जानकारी आप यहां पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं । ↗
985 982 527 - 2.5KShares
Hum chennai ke perumbakkam ke krishna nagar me hai jisaka dist-kanchipuram hai pincode 600100
Hi, I like your post really I have read first-time Thanks for sharing keep up the good work.
thank you for sharing this important information. This is very use ful for me and I am sharing it all the way
किसान पंजीकरण में अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं कृपया करके बताएं कैसे बदला जाएगा
Hi, I like your post really I have read first-time Thanks for sharing keep up the good work.
hello,
I like this information, but this website is not working.
How can I apply for kisan credit card online.
Hi sir, Is it possible to share a list of all yojana in one article. This will help me grab complete knowledge of Yojana related to the Agriculture Sector. As this will really great for me to study in one article rather than one by one.
Also, share some latest information about please…