SSO ID Rajasthan , SSO ID क्या होता है , SSO ID login कैसे करते हैं ? SSO से संबंधित सारी जानकारी ।
4.8K 2.6K 1.6K - 8.9KShares
SSO ID Rajasthan , SSO ID क्या होता है , SSO ID login कैसे करते हैं ? SSO से संबंधित सारी जानकारी ।
इस पोस्ट में क्या है ?
राजस्थान सरकार के द्वारा बहुत सारे काम ऑनलाइन कर दिए गए हैं, ऐसे में अगर आप भी कोई भी फॉर्म ऑनलाइन भरना चाहते हैं या कोई भी काम ऑनलाइन करना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए आपके पास एसएसओ आईडी (sso id login ) होना जरूरी है । SSO ID registration , sssm id , rajsso
ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा ऑनलाइन पंजीकरण के पश्चात ही आपको SSO ID दी जाएगी ।
आज की आर्टिकल में हम आपको SSO ID Rajasthan , sssm id से क्या काम कर सकते हैं ?, SSO ID Login के साथ rajsso ID creation की भी जानकारी देने वाले हैं ।
इस एक ही आर्टिकल को पढ़कर आप sso id Rajasthan के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल कर पाएंगे साथ ही आप अपनी rajsso ID भी प्राप्त कर पाएंगे ।
SSOID RAJASTHAN / राजस्थान सिंगल साइन इन (एसएसओ) आईडी
- राजस्थान सिंगल साइन इन (rajsso ID Rajasthan ) जैसा किसके नाम से ही वाकिफ हो रहा है । sso single sign in यानी एक ही जगह लॉगिन करके बहुत सारे काम कर लेना ।
- sso portal राजस्थान सरकार के द्वारा नागरिकों को बहुत सारी ऑनलाइन सेवा एक ही खिड़की से देने के उद्देश्य से बनाया गया है इसके तहत नागरिक बहुत सारे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । sso सिटीजन सर्विस के तहत भी काम करता है ।
- sso id के बदौलत राजस्थान के लोग बहुत सारे काम कर सकते हैं जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं ।
SSOID से क्या-क्या काम किया जा सकता है ?
- SSO PORTAL एक ऐसा पोर्टल है जिससे विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन कार्य और सरकारी वेबसाइट को एक ही यूजर आईडी(rajsso ID) और पासवर्ड(rajsso ID PASSWORD) की बदौलत उपयोग किया जा सकता है और बहुत सारे ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं ।
- साधारण शब्दों में बात की जाए तो Rajasthan rajsso ID login करके आप बहुत सारे कॉलेजों ,विश्वविद्यालयों और प्राइवेट संस्थाओं में अपना आवेदन कर सकते हैं ।
- राजस्थान के लोग एक ही पोर्टल Click Here पर अपनी rajsso ID login करके लगभग सरकारी नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और बहुत सारी ऑनलाइन सेवाओं का आनंद भी उठा सकते हैं ।
- sso id की बदौलत राजस्थान के लोग अपना जन आधार कार्ड भी बना सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं । और भी बहुत सारे काम है जो एसएसओ आईडी (sso id) की बदौलत की जा सकती है ।
🔥🔥 SSO ID Rajasthan Highlights 2021 🔥🔥 | |
🔥 योजना का नाम | राजस्थान सिंगल साइन इन ( SSO ID Rajasthan ) |
🔥 शुरू किया गया | राजस्थान सरकार के द्वारा |
🔥 उद्देश्य | नागरिकों तक सभी सिटीजन सर्विस की पहुंच ऑनलाइन करना |
🔥 लाभार्थी | राजस्थान का सभी नागरिक |
🔥 लाभ | सभी प्रकार के सिटीजन सर्विस के लिए ऑनलाइन आवेदन साथ ही राजस्थान में नौकरी पाने के लिए भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है । |
🔥 स्टेटस | चालू |
🔥 ऑफिशियल वेबसाइट | CLICK HERE |
SSO Id के द्वारा आम नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सुविधाएं । sssm id service list |
जिन राजस्थान के व्यक्तियों के पास अपनी sso id रहती है वह sso id login कर बहुत सारे काम कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं ।
नोट :- और भी बहुत सारे काम है जो sso portal Rajasthan की बदौलत sso id होने पर की जा सकती है । |
- csc registration ,how to get CSC ID ,Digital Seva Portal ,csc apply.
- online service portal, start your own business online, All online digital service portal. यह पोर्टल लेकर आज ही शुरू करें अपना ऑनलाइन काम ।
- CSC DIGITAL SEVA PORTAL ALL CONNECT LINK
VIDEO: sssm id registration,sssm id Kaise Banaye, All online Work In Single Portal,Aadhaar, sssm id Login
SSO ID registration /SSO ID creation /राजस्थान एसएसओ आईडी पंजीकरण
आपने तो यह जान लिया कि rajsso ID होने से आप बहुत सारे काम कर सकते हैं । अब हम यह जानेंगे कि अगर आपके पास एसएसओ आईडी (rajsso ID ) नहीं है ,तो आप एसएसओ रजिस्ट्रेशन (rajsso ID registration) या एसएसओ आईडी क्रिएशन (rajsso ID creation) किस प्रकार से कर सकते हैं ।
SSO ID registration process
- SSO की सुविधा केवल राजस्थान के लोगों के लिए ही दी गई है, तो अगर आप एसएसओ आईडी (rajsso ID ) प्राप्त करना चाहते हैं ,ऐसा करने के लिए सबसे पहले आप एक राजस्थान के नागरिक होने चाहिए ।
- rajsso ID Rajasthan Registration करने के लिए सबसे पहले आपको SSO rajasthan की ऑफिशियल वेबसाइट Click Here पर जाना होगा ।
- SSO rajasthan की वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहला लॉगइन दूसरा पंजीकरण । 👇👇
- SSO ID नहीं होने की स्थिति में पंजीकरण के बटन पर क्लिक करना होगा ।
यहां हम आपको नीचे PDF दे रहे हैं जिसमें rajsso ID registration process पूरे विस्तार में बताई गई है । 👇👇
SSOID registration process pdf
नोट :- rajsso ID registration की प्रक्रिया काफी सरल है ,आप ऊपर बताए गए PDF को अगर ध्यान से पालन करते हैं तो आपका डॉक्यूमेंट अपलोड करते ही rajsso ID कुछ समय में जनरेट हो जाएगी । एसएसओ पोर्टल(rajsso ID portal ) का उपयोग कर एसएसओ राजस्थान (SSO rajasthan) के तहत मिलने वाले सभी सुविधाओं का आनंद ले पाएंगे ।
SSO ID registration process /Rajasthan single sign in के लिए रजिस्ट्रेशन /create SSO ID
SSO ID registration करने की एक और प्रक्रिया है जो हम आपको नीचे बता रहे हैं । जैसे ही आप SSO Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट Click Here पाए जाते हैं । आपको पंजीकरण/registration वाले ऑप्शन का चयन करना होता है । जैसे ही आप इसका चयन करते हैं आपके पास कुछ ऑप्शन खुल कर आ जाते हैं जिसके बदौलत भी आप एसएसओ आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।
SSO ID registration options
- ➡ भामाशाह कार्ड का उपयोग करके एसएसओ आईडी (SSO ID )प्राप्त की जा सकती है ।
- ➡ आधार कार्ड का उपयोग करके भी आप एसएसओ आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन(SSO ID creation) कर सकते हैं ।
- ➡ यहां तक कि फेसबुक का भी प्रयोग एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन (SSO ID registration) के लिए किया जा सकता है ।
- ➡ साथी आप अपने गूगल अकाउंट का भी उपयोग कर एसएसओ आईडी (SSO ID Rajasthan) प्राप्त कर सकते हैं ।
SSO ID citizen registration /नागरिकों के लिए एसएसओ आईडी के तहत रजिस्टर्ड करने के ऑप्शन ।
अगर आप राजस्थान के नागरिक है तो सिटीजन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इस पर क्लिक करने के बाद आपके पास पांच विकल्प मौजूद है रजिस्ट्रेशन करने को ।
- 1. जन आधार कार्ड का प्रयोग करके
- 2. भामाशाह कार्ड का प्रयोग करके
- 3. आधार कार्ड का प्रयोग करके
- 4. फेसबुक अकाउंट का प्रयोग करके
- 5. गूगल अकाउंट का प्रयोग करके
उद्योग के लिए एसएसओ आईडी रजिस्टर करने के ऑप्शन /SSO ID registration udyog
अगर आपके पास उद्योग आधार या बीएनआर मौजूद है तो भी आप एसएसओ आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । ऐसा करने के लिए आपको पंजीकरण के तहत उद्योग का चयन करना होगा ।
सरकारी कर्मचारी राजस्थान एकल लॉगइन रजिस्ट्रेशन / SSO ID registration for government employee
अगर आप एक ऐसईपीएफ के कर्मचारी हो तो भी आप एसएसओ आईडी के तहत रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ऐसा करने के लिए आपको एसएसओ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत सरकारी कर्मचारी का चयन करना होगा ।
Rajasthan single sign in (SSO ID ) /राजस्थान एसएसओ आईडी का उपयोग ।
राजस्थान सिंगल साइन इन (SSO ID ) का उपयोग आप निम्नलिखित सुविधाओं का लाभ लेने के लिए कर सकते हैं ।
- SSO RAJ का उपयोग करके आप सभी मुख्य सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं ,साथ ही आप आवेदन की स्थिति को भी चेक कर सकते हैं ।
- SSO ID के बदौलत आप ऑनलाइन कई प्रकार के भुगतान और इनके सत्यापन भी कर सकते हैं । उदाहरण के लिए आप बिजली बिल ,लैंडलाइन बिल ,मोबाइल बिल और पानी बिल इत्यादि का भुगतान एसएसओ पोर्टल (SSO PORTAL ) की बदौलत कर सकते हैं ।
- RAJSSO के द्वारा आप नौकरी मेला ,रोजगार ,भर्ती पोर्टल इत्यादि का प्रयोग कर सकते हैं ।
- अगर आपके पास एसएसओ आईडी (SSO ID) होती है तो आप सरकारी विभाग के बहुत सारे काम जैसे कि ईमंडी ,सूचना का अधिकार, ई-सखी इत्यादि में भी पंजीकरण कर सकते हैं ।
- राजस्थान एसएसओ पोर्टल (Rajasthan SSO portal ) पर बहुत सारी सरकारी सेवाएं दी जाती है जिसका भी आनंद आप एसएसओ आईडी (SSO ID) की बदौलत ले सकते हैं ।
Rajasthan SSO ID helpdesk /राजस्थान एकल लॉगइन (सभी एप्लीकेशन के लिए एक लॉगइन ) हेल्प डेस्क । |
यदि आपको Rajasthan SSO ID registration या SSO ID USE में कोई भी समस्या आ रही है तो आप SSO helpline number का उपयोग कर सकते हैं । SSO Rajasthan helpline number SSO Rajasthan help desk email |
FAQ SSO ID Rajasthan 2021
Q 1. ⏩ SSO ID क्या होता है?
SSO ID ,Single Sign-on राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान के नागरिकों को प्रदान की जाती है । जिसके बदौलत राजस्थान के लोग ssoid login कर बहुत सारी ऑनलाइन सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ,सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं ,और भी बहुत सारे काम है जो ssoid के द्वारा की जा सकती हैं । ssoid एक ऐसी आईडी है जिसके बदौलत लोग बहुत सारे सरकारी पोर्टल और बहुत सारी ऑनलाइन आवेदन एक ही यूजर आईडी और पासवर्ड की बदौलत कर सकते हैं ।
Q 2. ⏩ SSO ID Number क्या होता है ?
ssoid number एक क्रेडेंशियल होता है जो सरकारी स्टाफ या स्टूडेंट या फिर राजस्थान के नागरिकों को दी जाती है । जिसके बदौलत लोग sso portal login कर बहुत सारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ।
Q 3. ⏩SSO Password कैसे बदलते हैं ?
SSO Password बदलने के लिए आपको सबसे पहले ssoid की ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा , वेबसाइट पर जाते ही सबसे नीचे आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा । I forgot my password click here ,click here के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । क्लिक करने के बाद आप अपने पासवर्ड को या तो मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी अन्यथा आधार वर्चुअल आईडी के बदौलत भी forget कर पाओगे ।
Q 4. ⏩ SSO ID डिलीट कैसे करते हैं ?
SSO ID DELETE करने के लिए सबसे पहले आपको ssoid login करना होगा ।ssoid login करने के बाद आपको मीनू बार में अकाउंट सेटिंग के अंतर्गत साइन ऑन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको डिलीट SAML CONFIGURATION के बटन पर क्लिक करना होगा । आपके सामने एक नया ऑप्शन खुल कर आएगा जहां आपको OK का बटन क्लिक करना होगा । OK क्लिक करते ही आपकी ssoid delete हो जाएगी ।
Q 5. ⏩SSO क्या है और यह काम कैसे करता है ?
SSO यानी single sign on यह सरकार के द्वारा इस उद्देश्य से विकसित किया गया है कि नागरिकों को सरकारी और ऑनलाइन काम करने के लिए बहुत जगह भटकना न पड़े ।
single sign on एक ऐसा पोर्टल है जिसके माध्यम से केवल एक यूजर आईडी और पासवर्ड की बदौलत लॉगइन कर बहुत सारी सरकारी वेबसाइट को उपयोग में लिया जा सकता है साथ ही बहुत सारी सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन किए जा सकते हैं । और भी बहुत सारे कार्य हैं जो sso portal के माध्यम से किए जा सकते हैं ।
Q 6. ⏩ E Mitra क्या है ?
ईमित्र राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई एक सर्विस है जिसके माध्यम से बहुत सारे ऑनलाइन के काम किए जा सकते हैं । e mitra e-government service , Government of Rajasthan के तहत कार्य करती है ।
Q 7. ⏩ emitra के लिए कैसे आवेदन करें ?
emitra केवल राजस्थान के लिए चलाई जाती है तो अगर आप राजस्थान से हैं तब जाकर आप ई मित्र ऑनलाइन सर्विस के लिए आवेदन कर सकते हैं । ई मित्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको sso.rajasthan.gov.in के वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं । संपूर्ण प्रक्रिया इस पोस्ट के ऊपर में बताई गई है ।
Q 8. ⏩ ईमित्र सर्विसेज के लाभ ?
ईमित्र की जितनी भी सर्विसेज होती है सिटीजन सर्विसेज के अंतर्गत कार्य करती है जिसके बदौलत आम लोगों को बहुत सारी सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाता है । जैसे कि कोई भी ऑनलाइन आवेदन, किसी भी प्रमाण पत्र को बनाना इत्यादि ।
नोट :- हमने आज की इस आर्टिकल में आपको ssoid Rajasthan से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवा दी है ,जैसे कि SSO ID क्या है , ssoid registration कैसे करें, SSO ID login, SSC portal all services ,
अगर आपको Rajasthan ssoid से संबंधित कुछ पूछना या जानना है जो इस आर्टिकल में नहीं बताया गया है । तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूलें । ऐसे ही आर्टिकल रोजाना हम अपनी वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो भी कर सकते हैं ।
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Amar Gupta
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 | |
🔥 Whatsapp Group Join Now | Click Here |
🔥 Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
🔥 Telegram Channel Techgupta | Click Here |
🔥 Telegram Channel Sarkari Yojana | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |
- CSC Aadhar Card agency restart , CSC Aadhar card work , how to open Aadhar enrollment agency in 2021
- Shadi Anudan Online;Shadi Anudan Status;Shadi Anudan UP;शादी अनुदान योजना
- PMJAY CSC, pmjay CSC cloud web, pmjay CSC registration, pmjay csc scheme
- Kisan Rail Yojana , किसान रेल योजना 2021 , ऑनलाइन बुकिंग ,ट्रेन लिस्ट ,रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ।
- UP Free Laptop Yojana Registration 2021-21 | यूपी मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना , ऑनलाइन आवेदन लाभार्थी सूची
- SSA Gujarat Online Hajri Portal, SSA Gujarat org Attendance Portal, Sarv Shiksha Abhiyan
- Sahaj login,Sahaj,Sahaj Jan Seva Kendra,Sahaj registration, सहज पोर्टल कैसे लें ?
- Pradhan Mantri Data Entry Job 2021 , प्रधान मंत्री डाटा एंट्री जॉब ,Digitize India Platform .
- Pm Kisan Samman Nidhi Yojana Update : इन किसानों को करना ही होगा पीएम किसान का पैसा वापस , नया लिस्ट जारी ऐसे देखे अपना नाम ।
- e- कृषि यंत्र अनुदान योजना , E-Krishi Yantra Anudan scheme , सब्सिडी पर मिलेगा ट्रैक्टर और कृषि से संबंधित सभी यंत्र ।
- eMitra, emitraSSO, eMitra Rajasthan ऑनलाइन के सारे काम बस एक ही जगह ।
- Nadakacheri CV : Income Certificate ,Caste Certificate Apply Online Application Status Check @nadakacheri.karnataka.gov.in
- RTPS online Bihar , Jati , Nivas,Aaya Praman Patra Apply Online , आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन जाति, निवास,आय प्रमाण पत्र ।
- Krishi Ashirwad Yojana मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना आवेदन,पात्रता,आवश्यक दस्तावेज
- CSC HDFC Bank CSP service started, CSC Bc Point HDFC Login हुआ चालू, ऐसे करें काम ।
- Bihar Panchayat Chunav 2021, Panchayat Voter List 2021 Download, Panchayat Voter List Name Add 2021, बिहार पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट 2021
- Pm Kisan Samman Nidhi Correction Online Start , पीएम किसान में कुछ भी सुधार करें खुद से । pmkisan.gov.in पर नया ऑप्शन चालू ।
- Labour Registration, Labour card Online Apply All-State | Labour Panjikaran,मजदूर रजिस्ट्रेशन
- Parivar Samriddhi Yojana 2021,परिवार समृद्धि योजना 2021 | आवेदन | पात्रता | सम्पूर्ण प्रक्रिया |
- राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन । ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ।
- NSP,National Scholarship Scheme |नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम सरकार देगी विद्यार्थियों को ₹25000 प्रति माह शिक्षा के लिए
- Uttrakhand Saubhagyavati Yojana 2021 , उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया ,रजिस्ट्रेशन फॉर्म |
- Jansunwai Portal,Jansunwai Status,जनसुनवाई अब होगी सभी शिकायतों का समाधान ।
- Saral Haryana Portal , Saral Portal Haryana , Saral Haryana Login And Registration , सरल पोर्टल हरियाणा ।
- Plan plus egram Swaraj Portal , epanchayat Gram Swaraj App लिंक , egramswaraj.gov.in
FAQ SSO ID PORTAL Rajasthan 2021
✔️Q 1. SSO ID क्या होता है ?
ssoid ,Single Sign-on राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान के नागरिकों को प्रदान की जाती है । जिसके बदौलत राजस्थान के लोग sssm id login कर बहुत सारी ऑनलाइन सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ,सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं ,और भी बहुत सारे काम है जो sso id के द्वारा की जा सकती हैं । ssoid एक ऐसी आईडी है जिसके बदौलत लोग बहुत सारे सरकारी पोर्टल और बहुत सारी ऑनलाइन आवेदन एक ही यूजर आईडी और पासवर्ड की बदौलत कर सकते हैं ।
✔️Q 2. WHAT IS SSO ID?
SSO ID, Single Sign-on is provided by the Government of Rajasthan to the citizens of Rajasthan. Due to which people of Rajasthan can take advantage of many online government services by login ssoid , apply for government job, and there are many other things which can be done by ssoid .
✔️Q 3. sssm id Number क्या होता है ?
ssoid number एक क्रेडेंशियल होता है जो सरकारी स्टाफ या स्टूडेंट या फिर राजस्थान के नागरिकों को दी जाती है । जिसके बदौलत लोग sso portal login कर बहुत सारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ।
✔️Q 4. WHAT IS SSO ID NUMBER ?
The ssoid number is a credential that is given to government staff or students or citizens of Rajasthan. Due to which people can avail many services by login sso portal.
✔️Q 5. SSO Password कैसे बदलते हैं ?
SSO Password बदलने के लिए आपको सबसे पहले sssm id की ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा , वेबसाइट पर जाते ही सबसे नीचे आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा । I forgot my password click here ,click here के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । क्लिक करने के बाद आप अपने पासवर्ड को या तो मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी अन्यथा आधार वर्चुअल आईडी के बदौलत भी forget कर पाओगे ।
✔️Q 6. HOW DO I CHANGE MY SSO PASSWORD?
To change SSO Password , you must first go to ssoid ‘s official website sso.rajasthan.gov.in , at the bottom of the website you will see an option.I have to click on the option of forgot my password click here , click here.After clicking, you will be able to forget your password either through mobile number or email ID, otherwise through Aadhaar Virtual ID.
✔️Q 7. sssm id डिलीट कैसे करते हैं ?
SSOID DELETE करने के लिए सबसे पहले आपको ssoid login करना होगा । Ssoid login करने के बाद आपको मीनू बार में अकाउंट सेटिंग के अंतर्गत साइन ऑन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको डिलीट SAML CONFIGURATION के बटन पर क्लिक करना होगा । आपके सामने एक नया ऑप्शन खुल कर आएगा जहां आपको OK का बटन क्लिक करना होगा । OK क्लिक करते ही आपकी Ssoid delete हो जाएगी ।
✔️Q 8. HOW DO I DELETE MY SSOID?
To DELETE SSOID, first you have to login ssoid . After login sssm id , you have to click on the sign-on option under account settings in the menu bar. After clicking on the option, you will have to click the delete SAML CONFIGURATION button. A new option will open in front of you where you have to click the OK button. Click OK only your Ssoid Delete will.
✔️Q 9. ssoid क्या है और यह काम कैसे करता है ?
ssoid यानी single sign on यह सरकार के द्वारा इस उद्देश्य से विकसित किया गया है कि नागरिकों को सरकारी और ऑनलाइन काम करने के लिए बहुत जगह भटकना न पड़े । single sign on एक ऐसा पोर्टल है जिसके माध्यम से केवल एक यूजर आईडी और पासवर्ड की बदौलत लॉगइन कर बहुत सारी सरकारी वेबसाइट को उपयोग में लिया जा सकता है साथ ही बहुत सारी सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन किए जा सकते हैं । और भी बहुत सारे कार्य हैं जो sssm id portal के माध्यम से किए जा सकते हैं ।
✔️Q 10. E Mitra क्या है ?
ईमित्र राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई एक सर्विस है जिसके माध्यम से बहुत सारे ऑनलाइन के काम किए जा सकते हैं । e mitra e-government service , Government of Rajasthan के तहत कार्य करती है ।
✔️Q 11. emitra के लिए कैसे आवेदन करें ?
emitra केवल राजस्थान के लिए चलाई जाती है तो अगर आप राजस्थान से हैं तब जाकर आप ई मित्र ऑनलाइन सर्विस के लिए आवेदन कर सकते हैं । ई मित्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको sso.rajasthan.gov.in के वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं ।
संपूर्ण प्रक्रिया इस पोस्ट के ऊपर में बताई गई है ।
✔️Q 12. ईमित्र सर्विसेज के लाभ ?
ईमित्र की जितनी भी सर्विसेज होती है सिटीजन सर्विसेज के अंतर्गत कार्य करती है जिसके बदौलत आम लोगों को बहुत सारी सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाता है । जैसे कि कोई भी ऑनलाइन आवेदन, किसी भी प्रमाण पत्र को बनाना इत्यादि ।
✔️Q 13. Benefits of eMitra Services?
As many services as Eemitra works under Citizen Services, due to which the benefits of many services are provided to the common people. Such as making any online application, any certificate etc you can apply from sssm id
4.8K 2.6K 1.6K - 8.9KShares
nice artical
Nice Your Information
hum bihar ke hai sar
kya main form bhar skate hai sar
mere pass sso id nahi hai na
vese hum rajasthan se nahi hai sar