Short Information: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया छोटे कारोबारियों के लिए ₹50000 तक लोन केवल 5 मिनट में दे रहा है। एसबीआई के किसी भी ब्रांच में गए बगैर ई-मुद्रा लोन आपको घर बैठे मिलेगा वह भी बिना किसी डाक्यूमेंट के। आई जानें क्या है SBI e-Mudra Loan आवेदन का तरीका और पूरा प्रोसेस ।
क्या आपका बैंक खाता भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे हैं और आप भी पी.ए मुद्रा योजना के तहत लोन प्राप्त करना चाहते है। तो आपके लिए धमाकेदार खुशखबरी है कि, बैंक ने, ई मुद्रा पोर्टल को लांच किया है जिसकी मदद से आप लोन हेतु आवेदन कर सकते है इसीलिए हम आपको इस लेख मे, बतायेगे कि यहां पर हम आपको बता दें कि, पी.एम किसान मुद्रा योजना के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तहत लोन प्राप्त करने के लिए आपकी आयु 18 साल होनी चाहिए, आप किसी भी बैंक के डिफॉल्टर ना हो और साथ ही साथ आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए तब आप इस लोन हेतु आवेदन कर सकते है।
SBI E-Mudra Loan 2024 Overview
📝 Article Title | Mastering Mudra Loans: A Guide for SBI Account Holders |
🏦 Bank Spotlight | State Bank of India: Your Partner in Progress |
🆕 Update Genre | What’s New: Navigating Mudra Loans at SBI |
👥 Eligibility | Exclusive to SBI Account Holders: A World of Opportunities |
🔞 Age Requirement | Empowerment Starts at 18: Dive into SBI Loans |
🗂️ Loan Category | SBI Loans: A Spectrum of Possibilities |
🌐 Visit Us | Discover More at Our Official Site |
SBI E-Mudra Loan Online Apply for Rs.50000
एसबीआई मुद्रा लोन के तहत आप सभी को 50 हजार की धनराशि मिल सकता है इसके लिए आप सभी का खाता एसबीआई में होना अनिवार्य है। तभी सभी को प्रधानमंत्री की मुद्रा योजना के तहत 50000 का लोन मिल सकता है इसके लिए अप्लाई कैसे करना है आगे सारी जानकारी हमने आपको दी गई है और इस पोस्ट में आप सभी को विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है। तो आप इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक लास्ट तक जरूर पढ़ें।
एसबीआई मुद्रा लोन के तहत छोटे और मध्यम उद्योगों के मालिकों को लोन प्रदान किया जाता है। इसके तहत उन लोगों को लोन मिलेगा जो वी- निर्माण अथवा कॉर्पोरेट क्षेत्रों से जुड़े हैं। इस लोन का फायदा इन व्यवसाय वर्गों के लोग ले सकते हैं।
- छोटे निर्माता
- कारीगर
- फल और सब्जी विक्रेता
- छोटे दुकानदार
- किसी समुदाय या समाज को सेवा प्रदान करने वाले व्यवसाय
- टेलर की दुकान, ब्यूटी सैलून, मेडिकल स्टोर, कोरियर एजेंसी, वाहन मरम्मत की दुकान चलाने वाले लोग।
आवश्यक दस्तावेज:
- बचत/चालू खाता संख्या तथा शाखा विवरण
- व्यवसाय का प्रमाण (नाम, आंरभ तिथि तथा पता)
- यूआईडीएआई – आधार संख्या (खाते में अपडेट होना चाहिए)
- जाति विवरण (सामान्य / एससी / एसटी / ओबीसी / अल्पसंख्यक)
- अपलोड के लिए अन्य विवरण जैसे :जीएसटीएन एवं उद्योग आधार
- जीएसटीएन एवं उद्योग आधार
- दुकान एवं स्थापना का प्रमाण या अन्य व्यवसाय रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ (यदि उपलब्ध हैं)।
Helpline:
एसबीआई ई-मुद्रा से जुड़ी अधिक जानकारी या किसी समस्या के समाधान के लिए:-
- ईमेल आईडी- help@mudra.org.in पर मेल करें।
- या फिर 1800-180-111 अथवा 1800-11-0001 पर संपर्क करें।
SBI e-Mudra Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले एसबीआई ई- मुद्रा के पोर्टल www.emudra.sbi.co.in पर जाएं और प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद निर्देशों को पढ़कर ओके के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां आपको मोबाइल नंबर, एसबीआई करंट या सेविंग अकाउंट का नंबर, लोन के लिए राशि जैसी जानकारियाँ भर कर फिर प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें।
- अब फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेज जोड़े।
- इसके बाद आपको यूएआईडीआई के माध्यम से ई-केवाईसी के लिए आधार कार्ड प्रदान करना है और ई-साइन को लोन प्रोसेसिंग और डिसबर्सल के लिए ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से पूरा करना है।
सारांश (Summary)
तो दोस्तों आपको कैसी लगी यह SBI E-Mudra Loan की जानकारी तो हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। और दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और दोस्तों के साथ शेयर भी करें।
FAQs SBI E-Mudra Loan 2024
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के चरण एसबीआई ई-मुद्रा पोर्टल पर जाएं। होमपेज पर ‘अप्लाई नाउ’ बटन पर क्लिक करें। हिंदी या अंग्रेजी में दिए गए निर्देशों को पढ़ें और अगले पेज पर जाने के लिए ‘ओके’ पर क्लिक करें। अपना मोबाइल नंबर, एसबीआई बचत/चालू खाता संख्या और आवश्यक ऋण राशि भरें। ‘आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें।
कोई भी भारतीय नागरिक जिसके पास विनिर्माण, प्रसंस्करण, व्यापार या सेवा क्षेत्र जैसी गैर-कृषि आय सृजन गतिविधि के लिए व्यवसाय योजना है, जिसकी ऋण आवश्यकता 10 लाख तक है, वह PMMY के तहत MUDRA ऋण प्राप्त करने के लिए बैंक, MFI या NBFC से संपर्क कर सकता है।
Personal loan bacche ki fees bharane ke liye exam board