अपने भविष्य की चिंता हर कोई करता है और रिटायरमेंट के बाद यह चिंता और बढ़ जाती है । जीवन यापन घर परिवार को चलाने के लिए सब कोई पेंशन स्कीम में निवेश करता है , आज हम आपको ऐसे ही पेंशन स्कीम के बारे में बताने वाले हैं जिसमें निवेश कम और रिटर्न ज्यादा है ।
4000 रुपए निवेश कर 50,000 रुपए पा सकते हैं पेंशन ।
फाइनेंसियल प्लानर और टैक्स एक्सपोर्ट के हेड एमके गांधी के अनुसार अगर आप कम उम्र में ही अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एनपीएस , नेशनल पेंशन स्कीम से जोड़ते हैं तो आपको ज्यादा फायदा मिल सकता है । अगर आप कम उम्र में ही नौकरी कर रहे हैं तो एनपीएस में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद होगा । एनपीएस के तहत अगर आप हर महीने ₹4000 का निवेश करते हैं तो रिटायरमेंट के बाद आपको ₹40,628 प्रतिमाह के तौर पर दिया जाएगा । वहीं अगर आप इस योजना के तहत सालाना ₹50,000 जमा करते हैं तो रिटायरमेंट पर आपको ₹51,000 मासिक मिलेगा ।
किस प्रकार से मिलेगी ₹50,000 की मंथली पेंशन !
उदाहरण के लिए
– अगर आप 25 वर्ष की आयु में ही एनपीएस में जुड़ जाते हैं , तो आप की रिटायरमेंट की आयु 60 वर्ष यानी 35 साल तक आपको 4000 रुपए हर महीने नेशनल पेंशन स्कीम के अंदर जमा करना होगा ।
– इन 35 वर्षों में आपके द्वारा कुल 16.80 लाख का निवेश किया जाएगा । अभी चल रहे ब्याज दर के अनुसार एनपीएस स्कीम पर कुल जमा रकम का 8% व्याज मान ले तो कुल कॉपर 91.17 लाख रुपये का हो जाएगा । इसमें से 80 फ़ीसदी रकम से एन्युटी खरीदते हैं तो यह रकम करीब 73 लाख रुपए हो जाएगी ।
– अगर रिटर्न 8 फ़ीसदी होगा तो 60 वर्ष की उम्र के बाद करीब आपको 49 हजार रुपए हर महीने पेंशन के तौर पर दी जाएगी । अगर यह ब्याज दर 8% से बढ़ता है या घटता है तो पेंशन की रकम भी बढ़ या घट सकती है । एनपीएस की ब्याज दर 8% से 12% तक की होती है ।
किनको मिलेगा एनपीएस स्कीम का फायदा ?
जो कोई व्यक्ति नौकरी करता है वेतन भोगी है इस योजना का लाभ ले सकता है इसके लिए उनकी उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
एनपीएस फंड मैनेजर कौन होगा ।
एनपीएस में अगर फंड मैनेजर की बात करें तो इसकी जिम्मेवारी पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण के रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजर की होगी । अभी 8 फंड मैनेजर इसके तहत कार्य कर रहे हैं ।
इस योजना का लाभ लेने वालों को छूट रहेगी अपने फंड मैनेजर को चुनने की ।
ये है फंड मैनेजर
1. बिरला सन लाइफ पेंशन मैनेजमेंट लिमिटेड
2. एचडीएफसी पेंशन मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड
3. एसबीआई पेंशन फंड प्राइवेट लिमिटेड
4. आईसीआईसीआई प्रूडेंटीयल पेंशन फंड मैनेजर कंपनी लिमिटेड
5. इंदिरा पेंशन फंड लिमिटेड
6. रिलायंस कैपिटल पेंशन फंड लिमिटेड
7. एल आई सी पेंशन फंड लिमिटेड
8. यूटीआई रिटायरमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड
एनपीएस का खाता कहां से खुलेगा
सरकार ने एनपीएस योजना के लिए सरकारी और निजी बैंकों के साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर को प्रोजेन्स बनाया है । आप किसी भी नजदीकी बैंक ब्रांच या कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर एनपीएस का खाता खुलवा सकते हैं ।
एनपीएस का खाता खुलवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
अगर आप इस सेवा का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए
दसवीं की डिग्री
ऐड्रेस प्रूफ
आधार कार्ड
इन डॉक्यूमेंट के सहारे आप एनपीएस स्कीम का लाभ ले सकते हैं ।
एनपीएस स्कीम के तहत दो प्रकार के खाते होते हैं ।
पहला टियर 1, टियर 1 अकाउंट खुलवाना जरूरी है जबकि टियर 2 अकाउंट कोई भी टीयर 1 बाला खुलवा सकता है । टियर 1 वाले अकाउंट में 7 साल से पहले पूरा फंड नहीं निकाला जा सकता है की टीयर 2 वाले अकाउंट में अपनी मर्जी से निवेश कर सकते हैं या फंड भी निकाला जा सकता है ।
Rajveerpal