यदि आप बिहार राज्य के रहने वाले हैं तो आपके लिए बिहार सरकार ने आरपीएस की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया है यानी अब आपको बिहार में लोक सेवा के अधिकार और सार्वजनिक सेवाओं का अधिकार ऑनलाइन के माध्यम से दिया जाएगा इसके लिए आपको ऑफलाइन भटकना नहीं पड़ेगा | आज हम आपको RTPS Online Bihar यानी RTPS Bihar Portal की जानकारी देने वाले हैं और आपको बताने वाले हैं कि आप Bihar RTPS का प्रयोग कैसे कर सकते हैं और घर बैठे महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र जैसे जाति,आय, निवास प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त कर सकते हैं , ऐसे में यदि आप बिहार के रहने वाले हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है साथ ही हम आपको इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए सीधा लिंक और Service Plus Bihar के बारे में भी जानकारी देंगे जिसकी बदौलत आपको कहीं भटकना नहीं पड़ेगा |
आपको जानकर खुशी होगी कि यह पहल बिहार लोक सेवा अधिकार अधिनियम, 2011 के माध्यम से शुरू की गई है। इसका मुख्य लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी नागरिकों को निर्धारित समय सीमा के भीतर ही विभिन्न सार्वजनिक सेवाएं मिलें। अब सवाल उठता है कि इन सेवाओं में क्या शामिल है? तो जान लीजिए, इसमें जन्म, मृत्यु, जाति, और आय प्रमाण पत्र जैसे विभिन्न प्रमाण पत्र और दस्तावेज जारी करने की सुविधा होती है। न केवल इतना, बल्कि यहां तक कि कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, और आवास से संबंधित सेवाएं भी शामिल हैं।
और हां, अगर आपको कोई समस्या हो, तो RTPS अधिनियम ने एक शिकायत निवारण प्रणाली भी स्थापित की है, जहां आप किसी भी मुद्दे या देरी की रिपोर्ट कर सकते हैं। इसलिए, RTPS बिहार आपके लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन हो सकता है।
Table of Contents
Apply Direct Link For RTPS Inportant Service
आवासीय प्रमाण-पत्र का निर्गमन | अंचल स्तर पर | अनुमंडल स्तर पर | जिला स्तर पर |
जाति प्रमाण-पत्र का निर्गमन | अंचल स्तर पर | अनुमंडल स्तर पर | जिला स्तर पर |
आय प्रमाण-पत्र का निर्गमन | अंचल स्तर पर | अनुमंडल स्तर पर | जिला स्तर पर |
नॉन क्रीमी लेयर (NCL) प्रमाण पत्र का निर्गमन (बिहार सरकार के प्रयोजनार्थ) | अंचल स्तर पर | अनुमंडल स्तर पर | जिला स्तर पर |
नॉन क्रीमी लेयर (NCL) प्रमाण पत्र का निर्गमन (केन्द्र सरकार के प्रयोजनार्थ) | अंचल स्तर पर | अनुमंडल स्तर पर | जिला स्तर पर |
आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के लिए आय और संपत्ति प्रमाण-पत्र का निर्गमन | अंचल स्तर पर | अनुमंडल स्तर पर | जिला स्तर पर |
- Apna Khata Bihar ; (NIC)
- DBT Agriculture Bihar
- Bihar Scholarship 2023
- Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana

Bihar RTPS New website Complete Information
आरटीपीएस बिहार पोर्टल की आवश्यकता क्यों पड़ी ।
जैसा की आप सभी को पता है बहुत सारी ऐसी सरकारी योजनाएं होती हैं जिनका लाभ लेने के लिए आपके पास जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और अपने पते का प्रमाण पत्र होना जरूरी है । वैसे यह सभी दस्तावेज ऐसे दस्तावेज की श्रेणी में आते हैं जिनकी जरूरत लगभग हर जगह पर पड़ती है चाहे किसी सरकारी नौकरी 2023 के लिए आवेदन हो या किसी सरकारी योजना के लिए ।
- DBT Agriculture Bihar | Kisan registration DBT Bihar
- Apna Khata Bihar (NIC) ,Land Record Bihar
- Bihar LPC | Online Lagan Bihar
- Bihar Voter List 2023 with Photo PDF Download
आय ,जाति, निवास बनाने के लिए पहले बिहार में क्या ऑप्शन मौजूद थे ?
पहले बिहार में जाति प्रमाण पत्र बनाने ,आय प्रमाण पत्र बनाने या निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए एकमात्र साधन था वह अपने ब्लॉक से ऑफलाइन आवेदन ,चुकी इन सभी दस्तावेज की जरूरत लगभग सभी लोगों को परती हैं तो यह सभी दस्तावेज बनाने के लिए ब्लॉक में बहुत ज्यादा भीड़ होते थे और यह प्रक्रिया भी काफी पेचीदा और काफी लंबी थी ।
इन सभी समस्याओं को दूर करने और नागरिकों को ऑनलाइन के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र ,आवास प्रमाण पत्र तथा आय प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा प्रदान करने के लिए RTPS Bihar Portal की शुरुआत की गई ।
आय प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन ।
जैसा की आप सभी को पता है यह सभी दस्तावेज बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं और विभिन्न सरकारी और निजी कार्यालयों के द्वारा मांग भी किए जाते हैं । तो ऐसे में आपके पास आय प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
अगर आपके पास यह सभी दस्तावेज नहीं हैं तो आप आरटीपीएस बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट service plus bihar पर जाकर आय प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र जैसे सभी दस्तावेज को बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
Bihar RTPS Service Plus Online Apply Status (आय, जाति, निवासी) Highlights
📜 योजना का नाम | RTPS बिहार, सर्विस प्लस बिहार |
🚀 शुरू किया गया | बिहार सरकार द्वारा |
🌎 राज्य | बिहार |
💻 आधिकारिक वेबसाइट | http://rt ps.bihar.gov.in/rt ps/ |
📝 आय प्रमाण पत्र आवेदन | https://serviceonline.bihar.gov.in/ |
🏷️ जाति प्रमाण पत्र आवेदन | https://serviceonline.bihar.gov.in/ |
🏡 निवास प्रमाण पत्र आवेदन | https://serviceonline.bihar.gov.in/ |
आय ,जाति, निवास बनाने के लिए पहले बिहार में क्या ऑप्शन मौजूद थे ?
पहले बिहार में जाति प्रमाण पत्र बनाने ,आय प्रमाण पत्र बनाने या निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए एकमात्र साधन था वह अपने ब्लॉक से ऑफलाइन आवेदन ,चुकी इन सभी दस्तावेज की जरूरत लगभग सभी लोगों को परती हैं तो यह सभी दस्तावेज बनाने के लिए ब्लॉक में बहुत ज्यादा भीड़ होते थे और यह प्रक्रिया भी काफी पेचीदा और काफी लंबी थी ।
इन सभी समस्याओं को दूर करने और नागरिकों को ऑनलाइन के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र ,आवास प्रमाण पत्र तथा आय प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा प्रदान करने के लिए RTPS Bihar Portal की शुरुआत की गई ।
आय प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन ।
सभी दस्तावेज आपके जीवन में महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि ये सरकारी और निजी कार्यालयों के लिए आवश्यक होते हैं। आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, और निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज आपकी पहचान की प्रमाणिति प्रदान करते हैं।
इन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, और यदि आपके पास इनमें से कोई नहीं है, तो आप आरटीपीएस बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट service plus bihar पर जाकर इन दस्तावेजों को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे आपकी जीवन की सरलता और सुविधा में सुधार होगा।
Bihar RTPS Service Plus Online Apply Status (आय, जाति, निवासी) Highlights
SCHEME NAME | RTPS BIHAR, Service Plus Bihar |
LAUNCHED BY | BIHAR GOVT |
STATE | BIHAR |
OFFICIAL WEBSITE | http://rt ps.bihar.gov.in/rt ps/ |
INCOME CERTIFICATE APPLY | https://serviceonline.bihar.gov.in/ |
CASTE CERTIFICATE APPLY | https://serviceonline.bihar.gov.in/ |
RESIDENTIAL CERTIFICATE APPLY | https://serviceonline.bihar.gov.in/ |
आरटीपीएस बिहार पोर्टल के मुख्य उद्देश्य । Bihar RTPS online portal , service plus bihar
- ➡️ सरकार का मकसद आरटीपीएस बिहार पोर्टल/ RTPS Bihar Portal बनाने के पीछे आम नागरिकों को राहत देना है ।
- ➡️ आय प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज हैं जिसकी मांग लगभग सभी दफ्तरों में की जाती है साथ ही आय प्रमाण को समय-समय पर अपडेट करना होता है क्योंकि आपका आय निश्चित नहीं होता है यह काम भी आप Bihar RTPS online portal माध्यम से कर सकते हैं ।
- ➡️ सरकार यह नहीं चाहती कि बिहार के नागरिक आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए ब्लॉक का चक्कर काटते रहे और अपना काफी ज्यादा समय इसके ऊपर व्यर्थ करें ।
- ➡️ RTPS Bihar Portal का मुख्य उद्देश्य आप के समय को बचाना है और आपको ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराना है।
- ➡️ RTPS Bihar Portal के माध्यम से आप बिना कार्यालय में जाए आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
- ➡️ अगर आप Bihar RTPS Portal के माध्यम से कोई भी प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन करते हैं तो इसका डॉक्यूमेंट आपको संबंधित कार्यालय में नहीं जमा करना होगा डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड करके भी आप का प्रमाण पत्र बन कर आ जाएगा ।
- ➡️ और भी बहुत सारी सुविधाएं और लाभ आपको Bihar RTPS Portal के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है ।
बिहार आरटीपीएस क्या है ? / What is Bihar RTPS
बिहार आरटीपीएस की सेवा बिहार के नागरिकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यह सरकार की विशेष सुविधाओं का उपयोग करने में आपकी सहायता करता है। इनमें जाति, आय, और निवास प्रमाण पत्र शामिल हैं। यह ओबीसी और एससी/एसटी कैटेगरी के लोगों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। यदि आप आय, जाति या निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो बिहार आरटीपीएस की सेवा बेहद उपयोगी है। बिहार RTPS ऑनलाइन सेवाएं आपके दस्तावेज़ों को संग्रहित और सुरक्षित रखती हैं।
Bihar RTPS Service List , service plus bihar |
अगर आप बिहार के नागरिक हैं तो Bihar RTPS Portal से आप निम्नलिखित कार्य कर सकते हैं । 1. नया आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन /Issue Of Income Certificate 2. नया आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन / Issue Of Residential Certificate 3. नया जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन /Issue Of Caste Certificate 4. डुप्लीकेट आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन / Issue Of Duplicate Income Certificate 5. डुप्लीकेट आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन / Issue Of Duplicate Residential Certificate 6. डुप्लीकेट जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन / Issue Of Duplicate Cast Certificate नोट :- ऊपर लिखित प्रमाण पत्रों के लिए आप आवेदन Bihar RTPS Portal की सहायता से बहुत ही आसानी से कर सकते हैं । |
जाति प्रमाण पत्र क्या है ?
भारत सरकार के द्वारा जाति प्रमाण पत्र देश के सभी जातियों को दी जाती हैं जिनमें हैं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग। राज्य भर में जो भी लोग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से बिलॉन्ग करते हैं अपना जाति प्रमाण पत्र बिहार आरटीपीएस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं ।
बिहार आरटीपीएस से जाति प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज भी रखनी होगी जिसकी जानकारी हम नीचे आपको देंगे ।
जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज ? |
➡️ पहचान पत्र :- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट या पैन कार्ड ➡️ पते का प्रमाण पत्र :- पते के प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आवासीय प्रमाण पत्र ,किराया पर्ची या बिजली बिल का इस्तेमाल कर सकते हैं । ➡️ राशन कार्ड की फोटो कॉपी , जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनके लिए आवश्यक नहीं । |
आय प्रमाण पत्र क्या है ?
राज्य सरकार के द्वारा राज्य के निवासियों को आय प्रमाण पत्र जारी की जाती है आय प्रमाण पत्र उस व्यक्ति का सभी स्रोतों से 1 वर्ष में होने वाला आए को प्रमाणित करता है। आय प्रमाण पत्र जारी करने वाले प्राधिकरण एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होते हैं । ग्रामीण क्षेत्रों में यह जिलाधिकारी या राजस्व विभाग द्वारा ग्रामीण तहसीलदार और शहरी क्षेत्रों के लिए जारी किया जाता है , Bihar RTPS Portal पर आपको आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई है ।
आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज ? |
अगर आप बिहार में आय प्रमाण पत्र आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होनी चाहिए । ➡️ आयु प्रमाणपत्र :- आयु प्रमाण पत्र के तौर पर आप अपना जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल या कॉलेज के मार्कशीट का प्रयोग कर सकते हैं । ➡️ यदि राशन कार्ड मौजूद है तो उसकी छाया प्रति । ➡️ पते का प्रमाण पत्र :- पते के प्रमाण पत्र के तौर पर राशन कार्ड ,आधार कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड ,गैस बिल ,बिजली बिल इत्यादि किसी का भी प्रयोग कर सकते हैं । ➡️ अपने आय का विवरण :- आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको अपने आय का विवरण भी देना होगा कि आप किस स्रोत से कितना पैसा महीने का कमाते हैं । आय विवरण देने के लिए आप अपना मासिक वेतन या वेतन पर्ची भी दे सकते हैं । |
निवास प्रमाण पत्र क्या होता है ?
निवास प्रमाण पत्र किसी राज्य में रहने वाले नागरिकों के निवास का प्रमाण पत्र होता है जिससे यह व्यतीत होता है कि व्यक्ति राज्य में किस गांव किस जिले या किस शहर में निवास करता है । बिहार में पानी या बिजली कनेक्शन लेने के लिए आपके पास निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है । साथ ही सरकारी योजना या किसी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन देने वक्त भी आपसे निवास प्रमाण पत्र की मांग की जाती है ।
बिहार में RTPS Bihar Portal पर आपको निवास प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए भी अनुमति प्रदान की गई है ।
निवास प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज ? |
➡️ आधार कार्ड ➡️ वोटर आईडी कार्ड ➡️ राशन कार्ड (यदि उपलब्ध है तो ) ➡️ पैन कार्ड |
RTPS Bihar online Jati ,Niwas ,Aay Praman Patra application process ?
बिहार सरकार के द्वारा हाल ही में Online rtps Bihar वेबसाइट service plus bihar से जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया में संशोधन कर दी गई है और अब यह प्रक्रिया serviceonline.bihar.gov.in के पोर्टल पर शुरू कर दी गई ।
तो चलिए जान लेते हैं इस नए पोर्टल service plus serviceonline.bihar.gov.in पर किस प्रकार से बिहार के लिए आय, जाति ,निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन की जा सकती है ।
serviceonline.bihar.gov.in aay, Jati, Niwas Praman Patra online application process step by step service plus bihar
- ➡️ सबसे पहले आपको लोक सेवाओ का अधिकार एवं अन्य सेवाएं service plus bihar serviceonline.bihar.gov.in की वेबसाइट पर जानी होगी ।
- ➡️ serviceonline.bihar.gov.in वेबसाइट service plus bihar पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा ।
- ➡️ service plus bihar होम पेज पर सबसे ऊपर लेफ्ट साइड आपको आरटीपीएस सेवाएं , का ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
- ➡️ यहां पर आप आरटीपीएस सेवाएं के अंतर्गत सामान्य प्रशासन विभाग की आवासीय जाति एवं आय प्रमाण पत्र की सेवाएं के लिंक पर क्लिक करोगे तो आपके सामने विभाग द्वारा दी जाने वाली महत्वपूर्ण सेवाएं दिख जाएंगे , जैसा नीचे देख सकते । 👇👇

- ➡️ यहां पर आपको निम्नलिखित सेवाएं और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प प्रदान किया जाता है , सेवा में कुछ इस प्रकार से हैं
- 1. आवासीय प्रमाण पत्र का निर्गमन
- 2. जाति प्रमाण पत्र का निर्गमन
- 3. आय प्रमाण पत्र का निर्गमन
- 4. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आए और संपत्ति प्रमाण पत्र का निर्गमन
- 5. पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर रहित) प्रमाण पत्र का निर्गमन
- 6. अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर रहित ) प्रमाण पत्र का निर्गमन
- ➡️ इनमें से जिन भी सेवा का आप लाभ लेना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करेंगे , जैसे कि आवासीय प्रमाण पत्र का निर्गमन ।
- ➡️ आवासीय प्रमाण पत्र के निर्गमन पर क्लिक करते ही आपके सामने कौन से लेवल का प्रमाण पत्र बनाना है इसका ऑप्शन खुल कर आ जाएगा , जैसे की राजस्व अधिकारी स्तर पर , अनुमंडल पदाधिकारी स्तर पर, जिला पदाधिकारी स्तर पर
- ➡️ जिस भी अस्तर के लिए आप आवासीय प्रमाणपत्र पाना चाहते हैं उस लिंक पर क्लिक करेंगे उदाहरण के लिए राजस्व अधिकारी स्तर पर ↗️
- ➡️ लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र (राजस्व अधिकारी स्तर से) का फॉर्म खुलकर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं ।👇👇

- ➡️ इस फोन में आप अपनी सभी जानकारी दर्ज करेंगे और अपने आवेदन को प्रोसीड कर अंतिम रूप देंगे ।
- ➡️ आवेदन हो जाने के बाद आपको एक एप्लीकेशन रिफरेंस नंबर मिलेगा जिसे आप दर्ज कर रख लेंगे, इसी नंबर की बदौलत आप भविष्य में अपने आवेदन की स्थिति जांच पाएंगे ।
आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस चेक कैसे करें ?
serviceonline.bihar.gov.in application status service plus bihar चेक करने के लिए एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर होनी चाहिए यदि एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर मौजूद है तो नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कर आप अपना RTPS Bihar Application Status Check कर सकते हैं ।
RTPS Bihar Application Status Check Process on service plus bihar Portal
- ➡️ सबसे पहले आपको serviceonline.bihar.gov.in के अधिकारी वेबसाइट पर जानी होगी ।
- ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खोलकर आ जाएगा ।
- ➡️ होम पेज पर राइट साइड कॉर्नर ने नागरिक अनुभाग के अंतर्गत आवेदन की स्थिति देखें के लिंक पर क्लिक करना होगा । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

- ➡️ आवेदन की स्थिति देखें ↗️ के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खोलकर आ जाएगा जिसमें आपके पास जो भी जानकारी मौजूद है उसका चयन करना होगा और उसके डिटेल्स को दर्ज कर दिए गए कैप्ट्चा को दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा । जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇👇

- ➡️ Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Rtps application status की जानकारी खुलकर कर आ जाएगी ।
Bihar RTPS Application Status SMS के माध्यम से भी देख सकते हैं ।
- ➡️ जिन लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा मौजूद नहीं है वह अपने मोबाइल पर s.m.s. के माध्यम से डिलीवरी की तारीख की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।
- ➡️ एसएमएस के माध्यम से आय प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र की स्थिति जांचने के लिए आपको एक SMS करना होगा ।
- ➡️ RTPS SEND TO 56060
नोट :- आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Bihar RTPS Portal की जानकारी दी साथ ही हमने आपको बताया कि आप बिहार में ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं ।

FAQ RTPS Bihar Online
बिहार आरटीपीएस पोर्टल की सहायता से आप निम्नलिखित प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
➡️ नया आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन
➡️ नया आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन
➡️ नया जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन
➡️ डुप्लीकेट आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन
➡️ डुप्लीकेट आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन
➡️ डुप्लीकेट जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन
अगर आपने rtps online bihar के आधिकारिक वेबसाइट से आय ,जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन किया है तो आपके पास एप्लीकेशन आईडी होनी चाहिए । एप्लीकेशन आईडी होने के बाद आप यहां पर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे ↗️ और अपनी एप्लीकेशन आईडी दर्ज कर आवेदन की स्थिति जांच पाएंगे ।
बिहार में जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन आरटीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं । rtps online bihar आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन के बटन पर क्लिक करना होगा और जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु आवेदन कर लेना होगा ।
अगर आप बिहार में ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र बनाना चाहते हैं तो इसके लिए भी आप बिहार आरटीपीएस के आधिकारिक वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं । इसके लिए सबसे पहले आपको बिहार आरटीपीएस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और सर्टिफिकेट में आय प्रमाण पत्र बनाने की ऑप्शन का चयन कर आय प्रमाण पत्र फॉर्म भर देना होगा ।
बिहार में अगर आप निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन की सहायता से बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले बिहार आरटीपीएस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और आवेदन फॉर्म में आपको निवास प्रमाण पत्र का चयन करना होगा और अपने फॉर्म को पूर्ण रूप भरकर सबमिट करना होगा ।
If you want to make a residence certificate online with the help of Bihar, for this you must first go to the official website of Bihar RTPS and in the application form you will have to select the residence certificate and submit your form by filling it in full.
Respected author,। Have gone through your article.it is very informative and easily readable.
Hello I’m najimuddin from Assam krmanj majlishpur mi addar no 943557942916 n my mo 6909408113
Hello ser I’m najimuddin from Assam krmanj majlishpur my addar no 943557942916 n my mo 6909408113 youjan
manjhya saranpur
VILLEGE JATAHI, POST OFFICE KHOJPUR, POLICE STATION BABUBARHI DIST MADHUBANI STATE BIHAR COUNTRY INDUIA PIN CODE 847224
very good information
Good information
your article is very hepfful for me and other person i want to that you are regulary dependent in website so thanks bro
Good and informative article. It is very beneficial in COVID time because this portal works online.
Thanks for sharning
BEGUSARAI WALA KE LIYE OPTION NAHI AA RAHA HAI
YAANI MUNGER PARMANDAL KE KISI KAA BHI NAME NAHI AA RAHA HAI
deepak .kelvariya .khusarupur
Sir income, cast and domicile certificate bna hua ho usko renewal kaise krwaye…? Please reply 🙏
Lalan Kumar udanchak Ratan
3 marc ko apply Kiya hu 15 march ko certificate milna tha aaj 24 March ho gaya lekin aaj tak cast certificate nahi issue hua . Khud aaply karo aur next year tak wait Karo
Hello sir
Hame CSC chahiye
Please help me
9693237020
mughe kam amount ka income ka certificate banana hai qki rtps se ek lakh se upar ka raha hume 60000 ka banana plz koi dusra website btaye plz solution btaye plz request me
Hello