Advertisements

Rajasthan Gramin Olympic Khel 2024 : पात्रता, खेल लिस्ट, रजिस्ट्रेशन?

By Amar Kumar

UPDATED ON:

Rajasthan Gramin Olympic Khel 2024 Registration From, राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल योजना – राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में टैलेंट को बाहर लाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा खेल प्रतिभा को राज्य स्तर पर आयोजित करने के लिए Rajasthan Gramin Olympic Khel 2024 को आरंभ करने का फैसला लिया गया है। जिसमें तकरीबन राजस्थान के 30 लाख खिलाड़ी विभिन्न खेलों में भाग लेंगे। राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल कार्यक्रम राज्य में 29 अगस्त को शुरू किया जाएगा। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी भी उम्र के व्यक्ति निर्धारित खेल में हिस्सा ले सकते हैं। चाहे 100 साल का बूढ़ा हो या फिर स्कूल में पढ़ने वाला बच्चा। राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल में भाग ले सकता हैं। तो भाइयों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल से संबंधित सभी जानकारी को प्रदान करेंगे। अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित सभी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।

Advertisements
Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023, राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल योजना 2023

Table of Contents

Rajasthan Gramin Olympic Khel 2024

राजस्थान सरकार अपने राज्य में ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने और वहां पर उपस्थित एथलीटों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए 29 अगस्त से राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल का आयोजन करने जा रही है। यह आयोजन ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर किया जा रहा है। इस खेल कार्यक्रम में छः गेम जिनमें कबड्डी, खो खो, शूटिंग बॉल, वॉलीबॉल, टेनिस एवं बॉल क्रिकेट को आयोजित किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित करने की जिम्मेदारी कॉमन वेल्थ गेम्स 2010 में डिस्क थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाली सादुलपुर विधायक और खेल परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया जी को दी गई है। Rajasthan Gramin Olympic Khel 2024 के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने 40 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है जो खेल विभाग और शिक्षा विभाग को दिया जाएगा ।

Rajasthan Gramin Olympic Khel 2024 Highlights

🔥योजना का नाम🔥राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024
🔥शुरू किया गया🔥मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
🔥आरंभ तिथि🔥29 अगस्त सन् 2023
🔥उद्देश्य🔥राज्य के ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देना
🔥लाभार्थी🔥राज्य के ग्रामीण इलाकों के नागरिक
🔥निर्धारित आयु सीमा🔥सभी आयु वर्ग के नागरिक
🔥प्रस्तावित बजट🔥40 करोड़ रुपए
🔥आवेदन प्रक्रिया🔥ऑनलाइन एवं ऑफलाइन
🔥अधिकारिक वेबसाइट🔥panchayat.rajasthan.gov.in

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 का हुआ शुभारंभ

जैसे की हम सब जानते हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को सभी जानते है इसलिए मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल योजना 2024 का शुभारंभ किया जायेगा। इस योजना का संचालन मुख्यमंत्री जी के द्वारा लूणी विधानसभा क्षेत्र के पाल गांव में राज्य स्तरीय पर झंडारोहण करके किया जायेगा। इसी के साथ मुख्यमंत्री जी के द्वारा खिलाड़ियों की परेड को सलामी भी दी है। क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया जी का कहना है की खेल दुनिया का सबसे बड़ा मनोरंजन है। उन्होंने बताया है की कि कॉमनवेल्थ में जब मैंने पदक जीता था तो सीएम अशोक गहलोत जी ने यह तय किया था की राजस्थान में खेलो को बढ़ावा दिया जायेगा।

Rajasthan Gramin Olympic Khel में 2 लाख से भी अधिक टीमें ले रही है हिस्सा

इस योजना को शुरू करने की घोषणा मुख्यमंत्री जी के द्वारा बजट में की गई थी। यह प्रदेश में पहली बार होने वाला अनूठा खेल महाकुंभ है। जिसमें कबड्डी, शूटिंग बॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, खो-खो और टेनिस, बॉल क्रिकेट में प्रदेश की ग्राम पंचायत स्तर पर गठित 2 लाख से भी अधिक टीमें हिस्सा ले रही है। इन टीमों मे लगभग 30 लाख से भी अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेकर विश्व कीर्तिमान स्थापित करने जा रहे हैं। जिसमें 19 लाख 90 हजार 574 पुरुष और 9 लाख 21 हजार 504 महिलाएं हैं। Rajasthan Gramin Olympic khel 2023 राजस्थान में 29 अगस्त से लेकर 5 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किए जाएंगे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी इस खेल महाकुंभ को लेकर बहुत उत्साहित है। मुख्यमंत्री जी ग्रामीण ओलंपिक खेल योजना का शुभारंभ करने के लिए जोधपुर आए हुए हैं। इस दौरान उनके साथ प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग, खेल मंत्री अशोक चांदना, क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया सहित तमाम विधायक और कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद है।

Advertisements

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल लिस्ट

  • कबड्डी
  • खो-खो (बालिका वर्ग)
  • शूटिंग वॉलीबॉल (बालक वर्ग) टेनिस बॉल
  • हॉकी
  • क्रिकेट
  • वॉलीबॉल

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल को चार लेवल पर आयोजित किया जाएगा

  • ग्रामीण ओलिंपिक खेल को चार स्तर ( ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर) के हिसाब से आयोजित किया जाएगा
  • पहले स्तर पर ग्राम पंचायत पर 29 अगस्त को खेलों का आयोजन किया जाएगा।
  • दूसरे स्तर पर ब्लॉक लेवल के खेलो को आयोजित किया जाएगा जो 12 सितंबर को किया जाएगा।
  • तीसरे स्तर पर जिला स्तरों के खेलो को आयोजित किया जाएगा जो 22 सितंबर को किया जाएगा।
  • चौथा स्तर पर राज्य स्तर के खेलो को आयोजित किया जाएगा जो 2 अक्टूबर को किया जाएगा।
  • Rajasthan Gramin Olympic Khel 2024 में हिस्सा लेने के लिए 30 लाख खिलाड़ियों ने अपना आवेदन प्रस्तुत किया है जिसे में 20 लाख पुरुष खिलाड़ी और लगभग 10 लाख महिला खिलाड़ी शामिल है सबसे अधिक 11 लाख आवेदन पत्र कबड्डी खेलने केलिए किये गए है।
प्रतियोगिताओं का नामआयोजित तिथिअवधि
ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं29/08/20234 दिन
ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं12/09/20234 दिन
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं22/09/20233 दिन
राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं02/10/20234 दिन

ब्लॉक स्तर और ग्राम पंचायत के लिए कमेटियों का गठन

सीएम अशोक गहलोत के द्वारा 352 ब्लॉक स्तर पर और 11341 ग्राम पंचायतों में होने वाले खेल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों को गठित किया गया है। ब्लॉक स्तर पर गठित कमेटियों के संयोजक उपखंड अधिकारी होंगे और ग्राम पंचायतों पर गठित कमेटियों के संयोजक सरपंच होंगे। इसी के साथ Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023 खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के आवागमन भोजन एवं अन्य सुविधाओं के लिए राजस्थान सरकार द्वारा 10 करोड़ 30 लाख ग्राम पंचायतों को और 7 करोड रुपए ब्लॉक स्तरीय आयोजन के लिए बजट निर्धारित किया गया है।

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 का मुख्या उद्देश्य क्या है

राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के खेल में प्रतिभा रखने वाले नागरिको को अपनी प्रतिभा दिखाने के उद्देश्य से राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल को शुरू किया गया है इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के नागरिको के मन में खेल के प्रति और अधिक भावना उत्पन्त होगी जिससे आने वाले समय में और ज़्यादा नागरिक राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के हिस्सा लेंगे। इस ओलिंपिक खेल की महत्पूर्ण बट यह है की राज्य सरकार द्वारा इस खेल में हिस्सा लेने के लिए उम्र की कोई सिमा नहीं राखी गयी है बचे से लेके 100 वर्षी बूढ़े नागरिक तक इस खेल में भाग ले सकते है यह खेल कार्यक्रम 29 अगस्त साल 2024 से शुरू किया जाएगा जिसके अंतर्गत 30 लाख खिलाडी अलग अलग खेल खेलेंगे।

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल की पात्रता (Eligibilities)

  • आवेदक को राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर 100 साल तक के नागरिक आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
  • राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिक ही Rajasthan Gramin Olympic Khel के लिए पात्र होंगे।

Impo rtant Documents (आवश्यक दस्तावेज)

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Rajasthan Gramin Olympic Khel के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करें

  • प्रथम आपको राजस्थान के ग्रामीण ओलंपिक खेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारियो जैसे- जिला का नाम, ग्राम पंचायत, आधार नंबर, डेट ऑफ बर्थ, खिलाड़ी का नाम, पता आदि को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के तहत अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करें

  • प्रथम आपको अपनी ग्राम पंचायत में जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपको ग्राम पंचायत से Rajasthan Gramin Olympic Khel का आवेदन फॉर्म लेना होगा।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको सभी दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा।
  • फिर आपको आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत में ही जमा कर देना होगा।
  • इस प्रकार से आप राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 के अंतर्गत सफलतापूर्वक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan Gramin Olympic Khel मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल की मोबाइल ऐप डाउनलोड करनी है।
  • इसके बाद आपको मोबाइल ऐप को खोलना है।
  • अब आपके सामने ऐप का होमपेज खोलकर आ जाएगा। जिस पर आपको एक लॉगइनपेज दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना है और फिर आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। प्राप्त हुए ओटीपी का उपयोग करके इसे सत्यापित करें ।
  • फिर आपको Verify के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को दर्ज कर देना है।
  • अब आपको Register के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप मोबाइल ऐप के माध्यम से राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के तहत अपना आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan Gramin Olympic khel 2024 की मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • प्रथम आपको राजस्थान के ग्रामीण ओलंपिक खेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल पंजीयन के लिए मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने Mobile App खुलकर आ जाएगा।
  • इसके पश्चात आपको Install के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप Install के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • तो मोबाइल ऐप आपके डिवाइस में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
  • इस प्रकार से आप राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 का मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

सारांश (Summary)

दोस्तों हमने आपको इस पोस्ट में बताया कि राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 क्या है? यह कब और कहां होंगे? उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। यदि आप किसी अन्य विषय पर हम से जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बता सकते हैं। आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए अमूल्य है।

Rajasthan Gramin Olympic khel 2024 (FAQs)?

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल कब शुरू होगा 2024?

पहले चरण में पंचायत स्तर पर जहां 29 अगस्त से 1 सितंबर तक राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया गया, तो वहीं अब ब्लॉक स्तर पर दूसरे चरण में 12 सितंबर से 15 सितंबर तक खेलों का आयोजन होगा, तो वहीं 22 सितंबर से 24 सितंबर तक जिला स्तर पर और 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक राज्य स्तर पर खेलों का आयोजन होना है।

ग्रामीण ओलंपिक खेल में कौन कौन भाग ले सकते हैं?

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल को चार स्तरों पर किया जाएगा आयोजित इस आयोजन को राज्य में चार स्तर ( ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर) पर आयोजित किया जाएगा। सबसे पहले ग्राम पंचायत पर 29 अगस्त को खेलों का आयोजन किया जाएगा।

ग्रामीण ओलंपिक खेल योजना क्या है?

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल राज्य खेलों की तर्ज पर ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 6 खेलों में आयोजित की जाएगी। जिसमें कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल व हॉकी खेल में बालक बालिका एवं खो खो में बालिका व शूटिंग वॉलीबॉल में बालक वर्ग में आयोजित की जाएगी।

Advertisements

Amar Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

72 thoughts on “Rajasthan Gramin Olympic Khel 2024 : पात्रता, खेल लिस्ट, रजिस्ट्रेशन?”

  1. Advertisements
    • अपनी ग्राम पंचायत के अतिरिक्त अन्य ग्राम पंचायत से आवेदन कर सकते हैं क्या?
      कर्मचारी जिस ग्राम पंचायत में पोस्टेड है उस पंचायत में आवेदन कर सकता है क्या?? स्पष्ट करें!! 🙏🙏

      Reply
  2. क्या इसमें रनिंग नहीं है क्या

    Reply
  3. हॉकी का ऑप्शन नहीं आ रहा है

    Reply
  4. Sir muje urban Olympic se registration delete krke gramin Olympic me krwana he…

    Reply
  5. Sir gramin ki jagah urban me ragister ho gaya hai kese thik kare

    Reply
    • Sir mujhe team banakar khelane jana he kiase team banaye

      Reply
  6. सर मुझे राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक में किया गया रजिस्ट्रेशन अब खारिज करना है तो मैं दूसरे गेम में भाग लेना चाहता हूं इसीलिए मैं पहले भरे गए गेम को डिलीट करना था सर मुझे उसका कोई उपाय बताइए

    Reply
  7. सर मेरे कहने का मतलब यह है कि मैं पहले कबड्डी में अपना फार्म भर दिया और अब मुझे शूटिंग बॉल में फार्म भरना है तो मैं पहले भरे हुए कबड्डी के फोरम को कैसे रिजेक्ट करू

    Reply
  8. Sar Mera galti se Gramin ki jagah shayari Ho Gaya to ab main correction kar sakta hun

    Reply
    • Sar Mera Kabaddi Mein form bhara hua hai to use Kaise uski code abhi tak mere pass Aaya Nahin Gramin Olympic Kabaddi ke andar

      Reply
    • Bhai Mera bhi rjistesn hu he niwai ki tim me wotsp gurup bata ho

      Reply
  9. हमे केसे जानकारी मिलेगी की मैच कब होगा फोन आएगा या कुछ और

    Reply
  10. Or isme jitne pe kiya aage khi bdne ka mokha milega kiya

    Reply
      • Sir ek din ke liye Olympic ki website chalu ho sakti hai kya hamare registration rahe gahe hai 15 se jahada students hai kya kohi opahe ho sakta hai

        Reply
    • Bhai hamare bhi yhi lafda hai
      Lekin shai nhi ho rha hai

      Reply
    • Sir ek din ke liye Olympic ki website chalu ho sakti hai kya hamare registration rahe gahe hai 15 se jahada students hai kya kohi opahe ho sakta hai

      Reply
    • Sir ek din ke liye Olympic ki website chalu ho sakti hai kya hamare registration rahe gahe hai 15 se jahada students hai kya kohi open ho sakta hai

      Reply
  11. Mera registration token number mis ho gaya hai mera registration hua ya nahin confirm karna hai please mujhe advice den aur kuch correction bhi karna hai

    Reply
  12. Kabbdi lovers day after that I am going for dinner and sleep well my Kailash hu namaste

    Reply
  13. Kabaddi to bhadla namaste 🙏 😍 ❤️ ♥️ 👌 💖 🙏 😍 ❤️ ♥️ 👌 💖 🙏 😍 ❤️ ♥️ 👌 💖 🙏 😍 ❤️ ♥️ 👌 💖 🙏 😍 ❤️ ♥️ 👌 💖 🙏 😍 ❤️ ♥️ 👌 💖 🙏 😍 ❤️ ♥️ 👌 💖 🙏 😍 ❤️ ♥️ 👌 💖 🙏 😍 ❤️ ♥️ 👌 💖 🙏 😍 ❤️ ♥️ 👌 💖 🙏 😍 ❤️ ♥️ 👌 💖 🙏 😍 ❤️ ♥️ 👌 💖 🙏 😍 ❤️ ♥️ 👌 💖 🙏 😍 ❤️ ♥️ 👌 💖 🙏 😍 ❤️ ♥️ 👌 💖 🙏 😍 ❤️ ♥️ 👌 💖 🙏 😍 ❤️ ♥️ 👌 💖 🙏 😍 ❤️ ♥️ 👌 💖 🙏 😍 ❤️ ♥️ 👌 💖 🙏 😍 ❤️ ♥️ 👌 💖 🙏 😍 ❤️ ♥️ 👌 💖 🙏 😍 ❤️ ♥️ 👌 💖 🙏 😍 ❤️ ♥️ 👌 💖 🙏 😍 ❤️ ♥️ 👌 💖 🙏 😍 ❤️

    Reply
  14. राजीव गांधी ओलंपिक फुटबॉल

    Reply

Leave a Comment

Join Our Telegram Channel