Advertisements

छोटे कारोबारियों को बैंक देगा 10,00,000, भरना होगा ये वाला फॉर्म?

By Sy Scheme Desk

UPDATED ON:

यदि आप भी छोटे कारोबारी हैं और अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छा अवसर है जी हाँ अब आप भी बैंक से ₹10,00,000 तक का मुद्रा लोन ले सकते हैं और अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकते हैं, आज मैं आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की जानकारी देने वाला हूँ जिसके तहत आप आसानी से ₹10,00,000 तक कार इन बहुत ही कम ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं मैं आपको मुद्रा लोन योजना संबंधित सभी जानकारी पूरे विस्तार में दूंगा जिससे आपको आवेदन करने में काफी आसानी होगी मैं आपको PM Mudra Yojana Objective यानी उद्देश्य क्या है , PM Mudra Yojana Beneficiary कौन बन सकते हैं Mudra Loan Yojana Documents किस प्रकार के डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी बट और PM Mudra Loan Online आवेदन की प्रक्रिया विस्तार में बताऊँगा तो आप आर्टिकल को अंक तक ध्यानपूर्वक पढ़ें |

Advertisements
PM Mudra Loan Apply

PM Mudra Loan Apply

PM Mudra Yojana Beneficiary माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एवं रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) लोन योजना भारतीय सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य व्यक्तिगत (व्यक्तियों), छोटे और मध्यम उद्यम (SME) और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को ऋण प्रदान करना है। सरकार ने मुद्रा योजना को तीन भागों में विभाजित किया है – शिशु (50,000 रुपये तक), किशोर (50,001 – 5 लाख रुपये) और तरुण (5,00,001 से 10 लाख रुपये तक)। ऋण की अधिकतम राशि 10 लाख रुपये तक हो सकती है। इस योजना का विशेषता यह है कि आवेदक को ऋण के लिए किसी भी प्रकार की सुरक्षा प्रदान करने की आवश्यकता नहीं होती है।

भारत सरकार द्वारा संचालित मुद्रा लोन योजना तीन प्रकार की होती है – शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन। इस योजना के तहत किसी भी नागरिक को उसकी आवश्यकतानुसार लोन का लाभ प्राप्त करने का मौका मिलता है। यदि आपको मुद्रा बैंक योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और मुद्रा लोन के बारे में जानकारी चाहिए, तो आप यहां से उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

PM Mudra Yojana Objective

 यह योजना  जिसका PM Mudra Yojana Objective है देश के कई ऐसे लोगों की मदद करना जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, लेकिन पैसे की कमी के कारण उन्हें शुरू करने में संकोच हो रहा है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने इन लोगों के लिए एक आसान और सरल तरीके से लोन प्रदान करने की योजना बनाई है। इसका उद्देश्य है देश की जनता के सपनों को साकार करना और उन्हें स्वावलंबी और सशक्त बनाना।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

PM Mudra Yojana Documents

Mudra Loan Yojana Documents निम्नलिखित है :-

Advertisements
  • Sole Proprietor
  • Partnership
  • Service Sector Companies
  • Micro Industry
  • Repair Shops
  • Owner of Trucks
  • Food Business
  • Seller 
  • Micro Manufacturing Form

Mudra Loan Yojana Benefits

PM Mudra Yojana Beneficiary निम्नलिखित है :- 

  • PM Mudra Loan 2023 यह योजना नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण विकल्प है, क्योंकि इसके तहत लोन उपलब्ध होते हैं बिना किसी गारंटी की।
  • इस योजना में लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती है।
  • मुद्रा लोन स्कीम के अंतर्गत प्राप्त होने वाले लोन की रिपेयमेंट अवधि 5 साल तक बढ़ाई जा सकती है।
  • Mudra Yojana: इस योजना के तहत ₹50,000 से ₹10 लाख तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है।
  • इस योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाले लोन की ब्याज दर अन्य बैंकों के लोनों की तुलना में कम होती है।

Mudra Loan Yojana Documents

2023 के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के तहत, छोटे व्यवसाय को स्थापित करने वाले लोग और उन्हें बढ़ाने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
  • लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक किसी भी बैंक का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए
  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • आवेदन का स्थायी पता
  • बिज़नेस पता और स्थापना का प्रमाण
  • पिछले तीन सालो की Balance Sheet
  • Income Tax Returns और Self tax Returns
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PM Mudra Loan Online Apply

  • PM Mudra Loan Online Apply करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको एक आर्टिकल देखने को मिलेगा उस लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। 
  • जिस पेज पर आपको अपनी श्रेणी का चयन करना है और नीचे मांगी गई कुछ जानकारी दर्ज करें और OTP सत्यापन करें, जिसके बाद आपको सफल पंजीकरण का संदेश मिलेगा।
  • इसके बाद आपको Process Option पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने इसका Opening Registration Form खुल जाएगा।
  • और आपको इस Entrepreneur Registration Form को ध्यान से भरना है और संबित के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको एक मैसेज मिलेगा।
  • फिर आपको यहां Process Option पर टाइप करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन सेंटर अप्लाई का विकल्प दिखेगा, जिस पर आपको टाइप करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • जिस पेज पर आपको अपना लोन सेलेक्ट करना है और अप्लाई नाउ के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको इस आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरना है और समिति के बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको एक मैसेज दिखाई देगा।
  • अंत में होम पेज पर आकर Submit Application आदि के विकल्प पर टाइप कर आवेदन की रसीद प्राप्त करनी होगी।

सारांश

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी Mudra Loan Yojana 2023 पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके |

gif pointing highlights link

FAQ PM Mudra Loan Apply

PM मुद्रा लोन में कितना ब्याज लगता है?

इन इकाइयों पर लागू होने वाले ब्याज दर MCLR + 0.40% से MCLR + 1.65% के बीच होगी. मुद्रा के तहत आने वाले ऋण संपार्श्विक प्रतिभूति रहित होते है. हालांकि बैंक वित्त से निर्मित आस्तियों का प्रभार बैंक को प्राप्त होता है.

मुद्रा लोन में 50000 का ब्याज कितना है?

अगर आप अपना व्यवसाय शुरू कर रहे हैं और आर्थिक मदद की तलाश कर रहे हैं तो इसके तहत अधिकतम 50,000 रुपये का लोन ले सकते हैं। 5 वर्ष की पुनर्भुगतान अवधि के साथ इसकी ब्याज दर 10% से 12% सालाना है।

Advertisements

The Scheme Desk consists of a group of dedicated editors and writers. They are enthusiastic about uncovering and examining the significant events reated to Government Schemes in India and other parts of the world. They provide real-time updates about schemes, Like How To Apply and Many More exclusive reports, and…

6 thoughts on “छोटे कारोबारियों को बैंक देगा 10,00,000, भरना होगा ये वाला फॉर्म?”

  1. Advertisements
  2. मुझे लोन चाहिए 4 लाख का क्या करना होगा इसके लिए कोई प्रोसीजर फीस क्या है इसकी पर पैसे जमा तो नहीं करने पड़ते 9992861168

    Reply
  3. Ye sab fek hai please enn logo par vishvas mat kara jo aapne pass hai vo bhi sab ye log le jate hai

    Reply
  4. Iam house construction people in nagpur Maharashtra 440013 my in form name Vanshika construction

    Reply

Leave a Comment

Page Title
ज्वाइन Telegram चैनल