मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म | MSSY 2020
526 942 565 - 2KShares
मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म | MSSY 2020
|| Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana , MSSY , मुख्मंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन , मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना एप्लीकेशन फॉर्म , Uttrakhand Saur Energy Self Employment Scheme In Hindi 2020 , मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना की संपूर्ण जानकारी ||
Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana 2020-21
मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना को उत्तराखंड सरकार के द्वारा उत्तराखंड के बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है । मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के तहत राज्य के किसान, प्रवासी मजदूर, बेरोजगार, युवकों को सरकार रोजगार पाने के अवसर उपलब्ध कराने वाली हैं ।
Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana की शुरुआत मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा की गई है और इस योजना के तहत बेरोजगार युवा, कृषक, प्रवासी मजदूर अपने निजी भूमि या भूमि लीज पर लेकर सोलर पावर प्लांट की स्थापना कर सकते हैं और इससे कमाई कर सकते हैं । आज के इस आर्टिकल में आपको Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana से संबंधित सारी जानकारी MSSY की पात्रता,आवेदन प्रक्रिया ,आवश्यक दस्तावेज इत्यादि के बारे में बताने वाले हैं ।
Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana 2020 (MSSY 2020-21)
उत्तराखंड सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2020 को शुरू करने का उद्देश्य राज्य के 10000 बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करना है । Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana के तहत सरकार के द्वारा 25 किलोवाट क्षमता तक के सोलर पावर प्लांट लोगों को मुहैया कराए जाएंगे । मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2020 के तहत दिए जाने वाले अनुदान इसी क्षमता की सौर ऊर्जा प्लांट पर दी जाएगी ।
अनुदान की राशि को प्राप्त कर बेरोजगार युवा अपने निजी या लीज पर लिए गए जमीन पर सौर्य पावर प्लांट की स्थापना कर सकेंगे साथ ही इसके द्वारा उत्पन्न बिजली को बेचकर अपनी आर्थिक जरूरतों को भी पूरा कर सकेंगे ।
जो कोई भी व्यक्ति Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana 2020 का लाभ लेना चाहता है उन्हें इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा । मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना का संचालन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के द्वारा किया जा रहा है साथ ही इसका कार्यपालन सं.-580/VII-3/01(03)-एम.एस.एम.ई/2020 दि-09 मई, 2020 के एक अध्याय के रूप में संचालित किया गया है ।
राज्य के युवाओं, प्रवासियों और किसानों को सौर ऊर्जा के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 'मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना' का शासनादेश जारी कर दिया गया है। इसमें 10 हजार युवाओं को स्वरोजगार का लक्ष्य रखा गया है। pic.twitter.com/0QB4MrIS6H
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) September 22, 2020
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के उद्देश्य
- ➡️ राज्य भर में ऐसी भूमि जो कृषि योग्य नहीं है यानी बंजर भूमि पर सोलर प्लांट की स्थापना कर स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना तथा उस बंजर भूमि को भी आर्थिक दृष्टिकोण से काम में लाना Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana के मुख्य उद्देश्य हैं ।
- ➡️ प्रदेश में बेरोजगारों उद्यमियों या उत्तराखंड के ऐसे प्रवासियों जो कोविड-19 के कारण राज्य में वापस आए हैं तथा लघु एवं सीमांत कृषक को को स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना ।
- ➡️ प्रवृत्ति एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नौकरी की खोज में होने वाले पलायन को रोकना ।
- ➡️ ऐसी कृषि भूमि जो बंजर हो रही है पर सोलर प्लांट लगाकर आय के साधन का विकास करना ।
- ➡️ प्रदेश में हरित ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देना तथा RPO की पूर्ति सुनिश्चित करना ।
- ➡️ Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana के अंतर्गत सोलर पावर प्लांट की क्षमता के साथ साथ उक्त भूमि पर मौन पलायन तथा फल सब्जी एवं जड़ी-बूटी आदि का उत्पादन कर अतिरिक्त आय के साधन को विकसित करना भी एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है ।
🔥🔥 Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana Highlights 🔥🔥 | |
🔥 योजना का नाम | मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना |
🔥 शुरुआत की गई | मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा |
🔥 लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार युवा ,किसान प्रवासी मजदूर |
🔥 उद्देश्य | रोजगार के अवसर प्रदान करना |
🔥 राज्य | केवल उत्तराखंड में लागू |
🔥 लाभ | सौर ऊर्जा पावर प्लांट लगाने के लिए राज्य सरकार से अनुदान |
🔥 अनुदान | कुल लागत का 70% तक |
🔥 आवेदन | ऑनलाइन के माध्यम से |
मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना का विवरण
- ➡️ इस योजना का नाम मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना / Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana / MSSY है ।
- ➡️ इस योजना को संपूर्ण राज्य भर में लागू किया जाएगा ।
- ➡️ मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 25 किलोवाट क्षमता के ही सोलर पावर प्लांट अनुमन्य किए जाएंगे ।
- ➡️ MSSY योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति राज्य के स्थाई निवासी अपनी निजी भूमि अथवा लीज पर भूमि लेकर सोलर पावर प्लांट की स्थापना कर सकेंगे ।
- ➡️ इस योजना के तहत फिलहाल 10000 परियोजनाओं तथा आवेदनों को सोलर पावर प्लांट आवंटित किए जाएंगे लेकिन इसे भविष्य में एमएसएमई एवं वित्त विभाग की सहमति से बदला जा सकेगा ।
- ➡️ मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन MSME Online Portal के माध्यम से किया जा सकेगा ।
Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana हेतु पात्रता
- ➡️ इस योजना के लिए आवेदन केवल उत्तराखंड के स्थाई निवासी के द्वारा ही किया जा सकता है ।
- ➡️ इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के उधमसील युवक ग्रामीण बेरोजगार एवं कृषक जो 18 वर्ष से अधिक आयु के होंगे आवेदन कर सकते हैं ।
- ➡️ मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना मैं प्रतिभाग हेतु शैक्षणिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं रखी गई हैं ।
- ➡️ इस योजना में एक व्यक्ति को केवल एक ही सोलर पावर प्लांट आवंटित किया जाएगा ।
उत्तराखंड सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना हेतु ऋण की व्यवस्था
- ➡️ उत्तराखंड सौर्य ऊर्जा स्वरोजगार योजना हेतु 70% राशि राज्य और जिला सहकारी बैंक से 8% की ब्याज दर पर लाभार्थी रिंग के रूप में ले सकता है ।
- ➡️ तथा बाकी बचे 30% राशि लाभार्थी द्वारा मार्जिन मनी के रूप में वहन किया जाएगा ।
- ➡️ राज्य सरकार का कहना है कि डेढ़ से ढाई लाख रुपए तक पूंजी वाला व्यक्ति सरकार के सहयोग से परियोजना लगा सकता है और रोजगार प्राप्त कर सकता है ।
- ➡️ मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2020 के तहत लाभार्थी को 15 साल की अवधि हेतु ऋण दिया जाएगा ।
- ➡️ इस योजना के अंतर्गत राज्य के सीमांत जिलों में अनुदान 30% तक दिया जाएगा तथा प्रत्यवर्ती जिलों में यह अनुदान 25% तक और अन्य जिलों में अनुदान 15% तक दी जा सकेगी ।
- ➡️ इस योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को संयंत्र स्थापित किए जाने वाली भूमि पर जलवायु आधारित औषधीय एवं सकंद वादियों के बीच निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे ।
Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज |
|
मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना आवेदन कैसे करें ?
- ➡️ राज्य के इच्छुक लाभार्थी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन MSME Online Portal पर कर सकते हैं ।
- ➡️ आवेदन करने के लिए लाभार्थी को ₹500 जीएसटी सहित आवेदन शुल्क के रूप में देनी होगी । अभी तक यह भुगतान बैंक ड्राफ्ट के रूप में भी जमा कर सकते हैं । बैंक ड्राफ्ट के रूप में जमा करने के लिए बैंक का विवरण नीच दिया गया है :- उरेडा के खाता सं0- 4422000101072887,IFSC Code:PUNB0442200, ब्रांच :विधानसभा,देहरादून में जमा कराया जाना होगा।
- ➡️ प्रत्येक आवेदनों की स्क्रूटनी हेतु हर जनपद में नियमानुसार “तकनीकी समिति” गठित की जाएगी ।
- ➡️ तकनीकी रूप से उपयुक्त पाए गए आवेदनों को परियोजना का आवंटन जनपद स्तर पर नियमानुसार गठित समिति द्वारा किया जाएगा ।
- ➡️ परियोजना आवंटन पत्र प्राप्त होने पर लाभार्थी द्वारा उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ विद्युत क्रय अनुबंधन हस्ताक्षरित किया जायेगा ।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेल्पलाइन नंबर
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ( MSSY ) के संचालन या तकनीकी समस्या में सहायता उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार के द्वारा कुछ हेल्पलाइन नंबर बनाए गए हैं । अगर आवश्यकता हो तो 1800 270 12 13 पर आप कॉल कर सकते हैं ।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र (सहायता हेतु संपर्क विवरण)
क्र.सं. | नाम | पद | जिला | कार्यालय नं. | फैक्स | ईमेल आईडी |
---|---|---|---|---|---|---|
1 | श्री दीपक मुरारी | महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र | अल्मोड़ा | 9456108999 | 05946-220669 | [email protected] |
2 | श्री वी सी चौधरी | महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र | बागेश्वर | 9760506389, 9458100465 | 05963-221476 | [email protected] |
3 | श्रीमती मीरा बोरा | महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र | चम्पावत | 7500211001 | 05965-230082 | [email protected] |
4 | डॉ. एम एस सजवान | महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र | चमोली | 9536122258 | 01372-252126 | [email protected] |
5 | श्री शिखर सक्सेना | महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र | देहरादून | 0135-2724903 | 0135-2724903 | [email protected] |
6 | श्रीमती अंजनी रावत | महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र | हरिद्वार | 7007373667 | 01332-262452 | [email protected] |
7 | श्री विपिन कुमार | महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र | नैनीताल | 8057004931, 05946-220669 | 01382-222266 | [email protected] |
8 | श्री मृत्युंजय सिंह | महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र | पौड़ी | 8532080015, 01382-222266 | 01382-222266 | [email protected] |
9 | श्रीमती कविता भगत | महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र | पिथौरागढ़ | 9410364677 | 05962-230177 | [email protected] |
10 | श्री एच सी हटवाल | महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र | रुद्रप्रयाग | 8171363052 | 01364-233511 | [email protected] |
11 | श्री महेश प्रकाश | महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र | टिहरी | 9720515924, 9758349888 | 01378-227297 | [email protected] |
12 | श्री चंचल बोरा | महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र | उधम सिंह नगर | 8077642780 | 05964-223574 | [email protected] |
13 | श्री यू के तिवारी | महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र | उत्तरकाशी | 9897083867 | 01374-222744 | [email protected] |
FAQ Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana
Q 1. मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना क्या है ?
मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना ( MSSY ) उत्तराखंड सरकार के द्वारा बेरोजगारी दूर करने के लिए शुरू की गई एक योजना है इस योजना के तहत सरकार के द्वारा सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना को बढ़ावा दिया जा रहा है साथ ही सौर्य ऊर्जा को आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत करने के ऊपर भी जोड़ दी जा रही है । इस योजना का लाभ लेकर राज्य के लोग सौर ऊर्जा प्लांट की स्थापना करेंगे और उससे उत्पन्न बिजली को बेच भी सकेंगे ।
Q 2. मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के लिए पात्रता क्या है ?
जो कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना ( MSSY ) के लिए आवेदन करना चाहता है उनके पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए :-
➡️ आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
➡️ शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता नहीं
➡️ उत्तराखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए
Q 3. उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट, आधार कार्ड कॉपी , शपथ पत्र (निर्धारित प्रारूप के अनुसार) , शिक्षा का प्रमाण पत्र, बैंक डिटेल कॉपी, जाति प्रमाण पत्र ( यदि आवश्यक हो तो) , दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) , राशन कार्ड कॉपी
Q 4. Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana के लिए आवेदन कैसे करें ?
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन आप MSME online portal पर जाकर कर सकते हैं ।
Q 5. मुख्यमंत्री सौर्य स्वरोजगार योजना के लिए आने वाले खर्च तथा मिलने वाले ऋण का विवरण ?
उदाहरण के रूप में 25 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट पर 40 हजार प्रति किलो वाट की दर से कुल लागत 1000000 का व्यय संभावित है ,इस परियोजना लागत पर सरकारी बैंक से 70% तक का ऋण प्राप्त किया जा सकेगा शेष धनराशि लाभार्थी द्वारा मार्जिन मनी के रूप में वाहन की जाएगी । 25 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट से वर्ष भर में अनुमानित 38000 यूनिट विद्युत उत्पादन हो सकेगी जिससे बिजली ग्रेड या निजी रूप से भी बेचा जा सकेगा ।
नोट :- तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना से संबंधित लगभग सारी जानकारी प्राप्त की है अगर फिर भी कुछ रह गया है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है ।
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Amar Gupta
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 | |
🔥 Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
🔥 Telegram Channel Techgupta | Click Here |
🔥 Telegram Channel Sarkari Yojana | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |
- Rahat package,PM Gareeb Kalyan Yojana किसान,गरीब परिवार, महिला को भारत बंदी में मिलेगा फ्री राशन के साथ बैंक खाते में पैसे ।
- नेशनल पेंशन स्कीम ( एनपीएस), National Pension Scheme ( NPS) For Traders And Self Employed.
- Pm SVANidhi Yojana , Online Registration Application Form , पीएम स्वनिधी योजना , ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पंजीकरण फॉर्म ।
- Pmay List,iay.nic.in reports , Indira Gandhi aawas Yojana list 2020, iay.nic.in 2020-21 List
- Kisan NYAY Scheme,किसान न्यूनतम आय योजना,Nyuntam Aay Yojana (NYAY)
- Service Plus All State E District Portal , सभी राज्य कि सरकारी योजनाओं के लिए ई डिस्टिक पोर्टल ।
- IGRSUP | यूपी संपत्ति एवं विवाह पंजीकरण | UP Marriage and Property Registration @igrsup.gov.in
FAQ Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana
मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना ( MSSY ) उत्तराखंड सरकार के द्वारा बेरोजगारी दूर करने के लिए शुरू की गई एक योजना है इस योजना के तहत सरकार के द्वारा सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना को बढ़ावा दिया जा रहा है साथ ही सौर्य ऊर्जा को आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत करने के ऊपर भी जोड़ दी जा रही है । इस योजना का लाभ लेकर राज्य के लोग सौर ऊर्जा प्लांट की स्थापना करेंगे और उससे उत्पन्न बिजली को बेच भी सकेंगे ।
जो कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना ( MSSY ) के लिए आवेदन करना चाहता है उनके पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए :-
➡️ आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
➡️ शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता नहीं
➡️ उत्तराखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए
मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट, आधार कार्ड कॉपी , शपथ पत्र (निर्धारित प्रारूप के अनुसार) , शिक्षा का प्रमाण पत्र, बैंक डिटेल कॉपी, जाति प्रमाण पत्र ( यदि आवश्यक हो तो) , दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) , राशन कार्ड कॉपी
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ( MSSY ) के लिए आवेदन आप MSME online portal पर जाकर कर सकते हैं ।
उदाहरण के रूप में 25 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट पर 40 हजार प्रति किलो वाट की दर से कुल लागत 1000000 का व्यय संभावित है ,इस परियोजना लागत पर सरकारी बैंक से 70% तक का ऋण प्राप्त किया जा सकेगा शेष धनराशि लाभार्थी द्वारा मार्जिन मनी के रूप में वाहन की जाएगी । 25 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट से वर्ष भर में अनुमानित 38000 यूनिट विद्युत उत्पादन हो सकेगी जिससे बिजली ग्रेड या निजी रूप से भी बेचा जा सकेगा ।
526 942 565 - 2KShares