Advertisements

EDLI Yojana 2023 क्या है: लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी

By Amar Kumar

UPDATED ON:

EDLI Yojana (ईडीएलआई योजना)/Scheme 2023 लाभ, पात्रता, जरूरी दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया | ईडीएलआई योजना 2023 Form, Benefits & Eligibility Criteria – प्रबंधन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओ का संचालन अपने कर्मचारियों/सदस्यों को लाभ प्रदान करने हेतु किया जा रहा है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको प्रबंधन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के द्वारा आरंभ की गई इसी प्रकार की एक योजना के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे है, जिसका नाम EDLI Scheme है। इस योजना का संचालन ईपीएफओ द्वारा सन 1976 से किया जा रहा है, इस योजना के अंतर्गत प्रबंधन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ईपीएफओ के द्वारा बीमा प्रदान किया जाता है। कर्मचारी जमा संबंध बीमा योजना (EDLI Scheme 2023) के अंतर्गत प्रदान किया जाने वाला बीमा कर्मचारियों की आकस्मिक मृत्यु हो जाने की स्थिति में उनके परिवार वालो को प्रदान किया जाता है, इस बीमे की सहायता से सभी कर्मचारी आर्थिक रूप से सुरक्षित हो सकेंगे।

Advertisements

ईडीएलआई योजना 2023, EDLI Scheme 2023

EDLI योजना 2023 क्या है?

EDLI Yojana (ईडीएलआई योजना) 2023 – EDLI की फुल फॉर्म एंप्लॉय डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम है जिसे कर्मचारी जमा संबंध बीमा योजना भी कहा जाता है। यह प्रबंधन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा अपने कर्मचारियों/सदस्यों के लिए संचालित की जाने वाली एक बीमा योजना है। इस योजना के तहत कर्मचारी की नौकरी करते समय आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर उसके परिवारजनों या कानूनी उत्तराधिकारी को कर्मचारी के 12 महीनों के मासिक वेतन का 35 गुना धनराशि प्रदान की जाती हैं जो अधिकतम 7 लाख रुपए तक होती है। यह बीमा परिवारजनों व कानूनी उत्तराधिकारी को तब प्रदान किया जाता है जब कर्मचारी ने मृत्यु से पहले 12 महीने के अंदर एक से अधिक प्रतिष्ठानों में काम किया हो। EDLI योजना 2023 के तहत नियोक्ता द्वारा कर्मचारी के मासिक वेतन के 0.5% की दर से न्यूनतम अंशदान दिया जाता है कर्मचारी को कोई अंशदान करने की जरूरत नहीं होती है।

Hghlights Of EDLI Scheme 2023

🔥योजना का नाम🔥कर्मचारी जमा संबंध बीमा योजना (EDLI Yojana (ईडीएलआई योजना))
🔥शुरू की गई🔥भारत सरकार द्वारा सन् 1976 में
🔥लाभार्थी🔥भविष्य निधि संगठन के कर्मचारी/सदस्य
🔥उद्देश्य🔥नौकरी के दौरान कर्मचारियों की मृत्यु हो जाने पर उनके परिवारजनों को बीमा प्रदान करना
🔥बीमा राशि का कैलकुलेशन🔥मृत्यु से पहले 12 महीने में मिलने वाले मासिक वेतन का 35 गुना
🔥अधिकतम बीमा राशि🔥7 लाख रुपए
🔥बीमा राशि हेतु क्लेम करने की प्रक्रिया🔥ऑफलाइन
🔥साल🔥2023

EDLI Scheme का उद्देश्य

EDLI Scheme 2023 का मुख्य उद्देश्य ऐसे कर्मचारी जो ईपीएफओ के तहत आते है उनकी मृत्यु होने की स्थिति में उनक परिवार वालो को बीमा राशि प्रदान करना है। इससे कर्मचारियों के परिवार वालो को आर्थिक सहायता भी प्राप्त हो सकेगी और उनका जीवन यापन भली भांति हो सकेगा। इसके अतिरिक्त कर्मचारी के परिवार वालो को मिलने वाली यह आर्थिक सहायता राशि कर्मचारी को मिलने वाले 12 महीनों के मासिक वेतन का 35 गुना होती है, जो भी परिवार इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है उनके द्वारा EDLI फॉर्म 5 IF भरना जरुरी होता है। EDLI Yojana (ईडीएलआई योजना) को खास तौर पर ईपीएफओ के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों और उनके परिवार वालो के लिए अत्यंत लाभप्रद है, इस योजना के माध्यम से कर्मचारी की मृत्यु हो जाने की स्थिति में उसके परिवार वालो को आर्थिक सहायता के रूप में बीमा प्रदान किया जाता है, जिससे उन्हें आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है।

EDLI Scheme 2023 के तहत बीमा राशि का कैलकुलेशन

EDLI Yojana (ईडीएलआई योजना) 2023 के तहत परिवारजनों/नॉमिनी को प्रदान की जाने वाली बीमा राशि एक्टिव कर्मचारी के 12 महीने में मिलने वाले मासिक वेतन का 35 गुना होती हैं। ईडीएलआई योजना 2023 के तहत ₹175000 का बोनस भी प्रदान किया जाता है। बीमा राशि का कैलकुलेशन निम्नलिखित इस प्रकार है।

Advertisements
  • कर्मचारी का अधिकतम औसतन मासिक वेतन = 15000 रुपए
  • 35 गुना वेतन (15000×35)=525000 रुपए
  • बोनस राशि =175000 रुपए
  • कुल बीमा राशि 525000×175000=700000 रुपए

EDLI फॉर्म 5 IF से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

EPFO के अंतर्गत पंजीकृत जब किसी भी कर्मचारी की किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है तो उसके बाद बीमा राशि का क्लेम करने के लिए कानूनी रूप से उत्तराधिकारी या परिवारजनों को एक ऑफलाइन EDLI फॉर्म 5 IF भरना पड़ता है। यह क्लेम फॉर्म प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग-अलग होता है। यदि उत्तराधिकारी नाबालिक है, तो स्थिति में अभिभावक को फॉर्म भरना पड़ेगा। यदि किसी परिवार में एक से अधिक नाबालिक उत्तराधिकारी हैं, तो इस स्थिति में अभिभावकों केवल एक ही फॉर्म भर सकता है।

  • EDLI फॉर्म 5 IF में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरके और आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करके क्षेत्रीय ईपीएफ आयुक्त के कार्यालय में जमा कराना होता है।
  • बीमा क्लेम का निपटान अधिकारी द्वारा 30 दिनों के भीतर किया जाता है। यदि किसी वजह से ईपीएफ आयुक्त 30 दिन के अंदर क्लेम का निपटान नहीं कर पाता है तो इस स्थिति में उन्हें क्लेम स्टेटस की दिनांक तक वार्षिक 12% का ब्याज देना पड़ेगा।

ई-नॉमिनेशन की सुविधा की गई जारी

अब प्रबंधन कर्मचारी भविष्य निधि फंड (EPFO) ने नॉमिनेशन की जानकारी देने के लिए ई-नॉमिनेशन की सुविधा को जारी किया है। जो इसमें नामांकित नहीं है उन्हें अवसर दिया जा रहा है। फिर नॉमिनी का नाम, जन्म तिथि जैसी जानकारी ऑनलाइन अपडेट की जा सकती है।

EDLI योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • ईपीएफओ के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा सन् 1976 में EDLI Scheme को आरंभ किया गया था।
  • इसके अतिरिक्त वह नागरिक जो EPFO के सदस्य होते है वह इस योजना के अंतर्गत खुद ही लिंक्ड हो जाते है।
  • EDLI Yojana (ईडीएलआई योजना) 2023 के अंतर्गत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सभी कर्मचारियों के परिवार वालो को कर्मचारी की मृत्यु हो जाने की स्थिति में बीमा प्रदान किया जाता है।
  • यह बीमा राशि कर्मचारी के परिवार वालो को कर्मचारी की आकस्मिक मृत्यु हो जाने की स्थिति में प्रदान की जाएगी।
  • कर्मचारी की मृत्यु से पूर्व 12 महीने में मिलने वाली वेतन की राशि की 35 गुना राशि इस योजना के अंतर्गत कर्मचारी के परिवार वालो को बीमे के रूप में प्रदान की जाएगी।
  • इसके अंतर्गत इसके अलावा कर्मचारी के परिवार वालो को केंद्र सरकार द्वारा 175000 रुपए का बोनस भी इस योजना के अंतर्गत प्रदान किया जाएगा।
  • करीब 700000 तक की धनराशि बीमा के रूप में EDLI Scheme 2023 के अंतर्गत कर्मचारी के परिवार वालो को प्रदान की जाएगी।
  • कर्मचारी के मासिक वेतन के 0.5% दर के हिसाब से नियोक्ता द्वारा ही कर्मचारी जमा संबंध बीमा योजना के अंतर्गत अंशदान दिया जाता है, इसके साथ ही कर्मचारी के वेतन में से पैसो को कम नहीं किया जाएगा।
  • सभी कर्मचारियों के लिए अगर कंपनी धारा 17(2A) के अंतर्गत उत्तम भुगतान जीवन बीमा योजना की सुविधा प्राप्त की जाती है तो इस स्थिति में वह कंपनी एंपलॉयर डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस से बाहर निकल सकती है।

बीमा क्लेम करने हेतु योग्यता व शर्तें

  • EDLI Yojana (ईडीएलआई योजना) 2023 के तहत क्लेम करने वाले परिवार का सदस्य ईपीएफ के अंतर्गत नॉमिनी होना चाहिए।
  • यदि किसी कारणवश नॉमिनी ना होने की स्थिति में, परिवार के सभी परिवारजन (प्रमुख बेटों को छोड़कर एवं विवाहित बेटियों और विवाहित पोते पोतियो को छोड़कर)
  • यदि कोई नॉमिनी/परिवार का का सदस्य/कानूनी उत्तराधिकारी नाबालिक पाया जाता है है तो ऐसी स्थिति में उसका अभिभावक

आवश्यक दस्तावेज

बीमा क्लेम करने के लिए EDLI फॉर्म 5 IF भरते समय नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेजों होने आवश्यक है।

  • कर्मचारी का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • यदि क्लेम करने वाला नाबालिक है तो गार्जियनशिप प्रमाण पत्र
  • उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र (कानूनी उत्तराधिकारी द्वारा क्लेम करने पर)
  • बैंक का कैंसिल चेक

Note- यदि कर्मचारी को आखरी दिनों में ईपीएफ योजना 1952 के तहत छूट प्राप्त कंपनी में नौकरी करता था। इस दशा में ऐसी कंपनी के एंप्लॉयर को प्रमाण के तौर पर पिछले 12 महीनों के PF का डिटेल और नॉमिनेशन फॉर्म की एक वेरीफाई की हुई प्रति भी देनी होगी।

EDLI योजना की पात्रता

केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आरंभ किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिको को उनके द्वारा निर्धारित की गई पात्रता को पूर्ण करना होता है। उसके बाद ही उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जाता है इसी प्रकार केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारी जमा संबंध बीमा योजना (EDLI Scheme) के अंतर्गत भी कुछ पात्रताओ को निर्धारित किया गया है, जो इस प्रकार है:-

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिक को प्रबंधन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अंतर्गत नॉमिनी होना अनिवार्य है।
  • लाभ प्राप्त करने वाला व्यक्ति यदि नॉमिनी नहीं होगा तो इस स्थिति में प्रमुख बेटों को छोड़कर एवं विवाहित बेटियों और विवाहित पोते पोतियो को छोड़कर सभी परिवार वाले पात्र होंगे।
  • इसके अतिरिक्त कोई नॉमिनी/परिवार का सदस्य कानूनी उत्तराधिकारी नाबालिक है तो उस व्यक्ति के अभिभावक पात्र होंगे।

EDLI योजना 2023 के तहत बीमा क्लेम करने के लिए आवेदन कैसे करें?

  • कर्मचारी जमा संबंध बीमा योजना 2023 के तहत बीमा क्लेम हेतु आवेदन करने के लिए EDLI फॉर्म 5 IF प्राप्त करना है।
  • इसके बाद फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्ज करना है।
  • अब आपको यह फॉर्म उस कंपनी या संस्थान में जमा करना है। जहां कर्मचारी अपने आखरी दिनों में कार्यरत था।
  • कंपनियां/संस्थान द्वारा EDLI फॉर्म 5 IF को वेरीफाई किया जाएगा।
  • अगर कंपनी आपको पात्र व्यक्ति मानती है तो आपको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • अगर कोई पंजीकृत कंपनी नहीं तो आप निम्नलिखित में से किसी एक के द्वारा फॉर्म को वेरीफाई करा सकते हैं।
  • गजटेड अधिकारी
  • मैजिस्ट्रेट
  • ग्राम पंचायत के अध्यक्ष
  • पोस्टमास्टर/सब पोस्टमास्टर
  • सांसद/विधायक
  • सीबीटी ईपीएस के क्षेत्रीय समिति के सदस्य
  • नगर पालिका या जिला स्थानीय बोर्ड के अध्यक्ष व सचिव व सदस्य
  • उस बैंक का मैनेजर जिस बैंक में कर्मचारी का खाता रखा गया था।

सारांश (Summary)

तो दोस्तों, हमने आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से EDLI Yojana (ईडीएलआई योजना) 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा दी हैं। यदि आपको अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कृपया करके नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या लिखकर पूछ सकते हैं। किसी भी योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट sarkariyojnaa.com पर आते रहे हैं , धन्यवाद।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट Sarkariyojnaa.Com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted By Amar Gupta

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Whatsapp Group Join NowClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 InstagramClick Here
🔥 Telegram Channel TechguptaClick Here
🔥 Telegram Channel Sarkari YojanaClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

EDLI Yojana (ईडीएलआई योजना) 2023(FAQs)?

लाड़ली योजना के लिए कब तक आवेदन किया जा सकता है?

इस योजना के लिए बालिका के जन्म के बाद एक साल के अंदर लाड़ली योजना के लिए आवेदन कर सकते है। यदि बच्ची ने स्कूल जाना शुरू कर दिया है तो स्कूल में प्रवेश लेने के 90 दिन के अंदर आवेदन करना जरुरी है, अन्यथा आप इस योजना के लिए आप आवेदन नहीं कर सकते।

Delhi Ladli Yojana Application Status/ स्टेटस कैसे पता करें?

लाड़ली योजना एप्लीकेशन स्टेटस पता करने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से पता कर सकते है। एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए लिंक ऊपर दिया गया है।

लाड़ली योजना दिल्ली का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?

दिल्ली सरकार द्वारा इस योजना के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन जारी कर रखा है जो इस प्रकार है: 1800229090 (SBI Life) and for Other Details Contact No.: 011-23381892

दिल्ली लाड़ली योजना का पैसा कब निकल सकते हैं?

दिल्ली लाड़ली योजना के अंतर्गत मिलने वाली धन राशि / maturity बालिका के 18 वर्ष की आयु पूरा करने पर – 10वीं कक्षा पास करने पर या 12वीं कक्षा में एडमिशन लेने पर इस योजना से मिलने वाली धन राशि निकलवाई जा सकती है।

दिल्ली लाड़ली योजना 2023 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कहाँ से डाउनलोड करें?

इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म / एप्लीकेशन फॉर्म के लिए ऑफिसियल वेबसाइट या हमारी वेबसाइट पर दिए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है।

Advertisements
What are the benefits of Delhi Ladli Yojana 2023?

Eligible aspirants can get Rs.5000 to Rs.11000 as the benefit of Ladli Scheme Delhi. Detailed information is already given above.

Advertisements

Amar Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

Leave a Comment

Join Our Telegram Channel