DBT Agriculture kisan registration Bihar | DBT Bihar Agriculture ,कृषि विभाग किसान पंजीकरण डीबीटी एग्रीकल्चर पोर्टल ।
982 787 624 - 2.4KShares
DBT Agriculture kisan registration Bihar | DBT Bihar Agriculture ,कृषि विभाग किसान पंजीकरण डीबीटी एग्रीकल्चर पोर्टल ।
अगर आप किसानी करते हैं तो सरकार के द्वारा DBT Agriculture department,DBT Agriculture bihar के तहत किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए DBT Agriculture portal विकसित किया गया है । जिसके तहत किसानों को बहुत सारे लाभ दिए जाते हैं और यहां से किसान पंजीकरण(kisan registration) भी किया जाता है ,आज के इस आर्टिकल में हम आपको DBT Agriculture department के द्वारा शुरू किए गए DBT Agriculture scheme से संबंधित सभी जानकारी देंगे ।
DBT Agriculture India
भारत सरकार के द्वारा किसानों को लाभ देने के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती है और इन योजनाओं का संचालन DBT Agriculture department के देखरेख में किया जाता है ।
DBT Agriculture department का मुख्य तौर पर किसानों को पैसे भेजने का ही काम होता है । DBT Agriculture department के तहत DBT Agriculture portal बनाए गए हैं । जहां से किसान का ब्यौरा इकट्ठा किया जाता है और उन्हें पैसे का स्थानांतरण डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किया जाता है ।
DBT Agriculture India यह केंद्र सरकार की योजना है, लेकिन DBT Agriculture के तहत हर राज्य के लिए अलग-अलग DBT Agriculture portal बनाए गए हैं । अलग अलग राज्य के द्वारा DBT Agriculture portal पर उन राज्य के किसानों का रजिस्ट्रेशन(kisan registration) कराया जाता है और उनको राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं की लाभ दी जाती है ।
DBT Agriculture /प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग
डीबीटी एग्रीकल्चर के तहत किसान बहुत सारे काम कर सकते हैं । DBT Agriculture portal हर राज्य के लिए अलग होता है तो आपको यह ध्यान जरूर रख लेना है कि राज्य सरकार के द्वारा किसानों के लिए कौन सी योजना चलाई जा रही है और अपने राज्य के डीबीटी पोर्टल पर आप किन योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
वैसे बात की जाए kisan registration की तो हर राज्य के लिए DBT Agriculture portal के द्वारा kisan registration किए जा सकते हैं ।
DBT Agriculture portal Bihar /प्रत्यक्ष लाभ अंतरण ,कृषि विभाग, बिहार सरकार
बिहार के किसानों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ देने के लिए DBT Agriculture Bihar की शुरुआत की गई और इसके तहत DBT Agriculture portal Bihar , dbtagriculture.bihar.gov.in को विकसित किया गया ।
🔥🔥एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट बिहार पटना🔥🔥 | |
🔥 योजना का नाम | DBT Agriculture Bihar |
🔥 किसके द्वारा लॉन्च किया गया | एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट बिहार पटना |
🔥 राज्य | बिहार |
🔥 किसान पंजीकरण बिहार | अभी चालू है , कोई अंतिम तिथि अब तक नहीं |
🔥 DBT BIHAR OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
🔥 लाभ | बिहार के सभी सरकारी योजनाओ का लाभ पंजीकृत किसानो को |
dbtagriculture.bihar.gov.in से किसान बहुत सारे काम कर सकते हैं जिनमें से कुछ प्रमुख हैं ।
- ➡ kisan registration DBT Agriculture
- ➡ राज्य सरकार के द्वारा किसानों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं के लिए आवेदन किए जा सकते हैं बिहार सरकार के द्वारा किसानों के लिए ऑनलाइन चलाई जाने वाली सब्सिडी योजना निम्नलिखित है ।
- 1. कृषि इनपुट अनुदान योजना (krishi input subsidy scheme)
- 2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (pm Kisan scheme )
- 3. पुनर्विचार हेतु आवेदन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
- 4. सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना
- 5. पुनर्विचार सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना ।
- 6. डीजल अनुदान खरीफ
- 7. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
- 8. कृषि यंत्रीकरण योजना
- 9. बीज अनूज्ञापित राज्य सरकार हेतु आवेदन
- 10. बीज अनुदान योजना आवेदन
नोट :- ऊपर में हमने आपको लगभग 10 योजना की जानकारी दी है । इन 10 योजनाओं के तहत बिहार के किसान DBT Agriculture Bihar के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।\
इस बात का अवश्य ध्यान दें |
हमने आपको ऊपर dbt Bihar की जानकारी दी है । आपके राज्य के हिसाब से योजना थोड़ी बहुत अलग भी हो सकती हैं आप अपने राज्य के DBT Agriculture portal पर जाकर चेक कर लें कि राज्य सरकार के द्वारा आपके लिए कौन-कौन सी योजना चलाई गई है ।
अब हम विस्तार में जानेंगे DBT Agriculture Bihar gov in पर मौजूद हर एक ऑप्शन और उसके प्रयोग के बारे में हम यह भी जानेंगे कि आप DBT Agriculture Bihar के तहत किस प्रकार से kisan registration कर सकते हैं ।
|
बिहार किसान पंजीकरण /kisan registration /DBT Agricultureregistration Bihar
बिहार के किसान अपना kisan registration DBT Agriculture के तहत ऑनलाइन करवा सकते हैं । जिसकी प्रक्रिया हम आपको यहां बता रहे हैं ।
किसान रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज/ Required Document For kisan registration |
जब भी किसान अपना किसान रजिस्ट्रेशन ( kisan registration) करवाने जाएं अपने पास निम्नलिखित दस्तावेज जरूर रख ले ।
|
kisan registration DBT Agriculture /किसान पंजीकरण बिहार ।
डीबीटी एग्रीकल्चर के तहत किसान पंजीकरण करने के लिए उपरोक्त दस्तावेज आपके पास होने जरूरी है अगर दस्तावेज आपके पास मौजूद होता है तो आप ऑनलाइन खुद से किसान पंजीकरण कर सकते हैं (खुद से रजिस्टर करने के लिए आपके पास बायोमेट्रिक डिवाइस भी होना जरूरी है ) । पर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो ऐसी स्थिति में किसान पंजीकरण आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से करवा सकते हैं ।
Online kisan registration DBT Agriculture /बिहार किसान पंजीकरण ऑनलाइन ।
- ➡ सबसे पहले DBT Agriculture Bihar के आधिकारिक वेबसाइट । dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाएं जाने के लिए यहां क्लिक करें ।↗
- ➡ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने ऐसा इंटरफ़ेस खुलकर आ जाएगा जो नीचे दिखाया गया है मेनू बार के तहत आपको पंजीकरण का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा । 👇👇
- ➡ पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ और ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे पंजीकरण करें,पंजीकरण जाने,पावती प्रिंट करें ।
- ➡ पंजीकरण करे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- ➡ विकल्प को चुनते ही आपके सामने तीन और विकल्प खुल कर आ जाएगा ध्यान दें अगर आप खुद से ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपके पास एक बायोमेट्रिक डिवाइस होना जरूरी है । (बायोमेट्रिक डिवाइस नहीं होने की स्थिति में नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर से आवेदन कर सकते हैं)
- ➡ अभी आपके सामने तीन ऑप्शन मौजूद हैं जो इस प्रकार से हैं ।
- 1. DEMOGRAPHIC + OTP
- 2. DEMOGRAPHIC + BIO-AUTH
- 3. IRIS (working)
नोट:- यहां पर आप पहले ऑप्शन का चयन करें, क्योंकि यह सबसे आसान है इस ऑप्शन के तहत आपको बस अपना फिंगरप्रिंट लगाना है और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना है ।
- ➡ पहले ऑप्शन का चयन करते ही आपके सामने एक नया ऑप्शन खुल कर आ जाएगा जिसमें आपको अपना आधार ऑथेंटिकेशन करना होगा । आधार कार्ड संख्या दर्ज करना होगा और आधार कार्ड में मौजूद नाम भी आपको दर्ज करना होगा । 👇👇
- ➡ Authentication बटन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपकी आधार कार्ड में मौजूद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा और ओटीपी दर्ज करने के लिए आपके सामने एक बॉक्स खुल कर आ जाएगी उस बॉक्स में आपको ओटीपी दर्ज करना होगा और वैलिडेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा । जैसा नीचे दिखाया गया है 👇👇
- ➡ अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको किसान पंजीकरण ( kisan registration ) के ऑप्शन का चयन करना होगा । जैसा नीचे दिखाया गया है 👇👇
- ➡ जैसे ही आप किसान पंजीकरण के ऑप्शन का चयन करते हैं आपके सामने किसान पंजीकरण रजिस्ट्रेशन पेज खुल कर आ जाता है जहां पर आपको अपनी संपूर्ण जानकारी सही-सही भरनी होती है । यह फॉर्म कुछ इस प्रकार का होगा जो हम आपको नीचे दिखा रहे हैं ।👇👇
- ➡ इस फॉर्म में आपको अपनी संपूर्ण जानकारी सही से भरनी है और फॉर्म को सबमिट करना है । फॉर्म को सबमिट करने से पहले आप एक बार जरूर जांच लें कि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही है या नहीं ।
- ➡ जैसे ही आप इस फॉर्म को सबमिट करते हैं आपके सामने किसान रजिस्ट्रेशन नंबर(kisan registration number) आ जाता है इस किसान रजिस्ट्रेशन नंबर को आप कहीं पर लिखकर सुरक्षित रख लें । क्योंकि यही आपका किसान संख्या(farmer ID) या किसान रजिस्ट्रेशन संख्या(kisan registration number) है ।
नोट :- अब आपका आवेदन Agriculture Department India के तहत DBT Agriculture Bihar में हो चुका है और आप राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ ले सकेंगे ।
बिहार किसान विवरण संशोधन कैसे करें ?
अगर आपने पहले ही Agriculture Department Bihar के तहत अपना Farmer Registration कर लिया था और आप अपने किसी भी डिटेल को सुधारना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाना होगा ।
- ➡️ सबसे पहले लाभार्थी को DBT Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । Agriculture Department Bihar वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
- ➡️ DBT Bihar पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा Home Page पर आपको विवरण संशोधन का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
- ➡️ इस विवरण संशोधन के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा , जैसे ही आप विवरण संशोधन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा यहां दिखाया गया है । 👇🏻👇🏻
- ➡️ अभी यहां पर आप अपना मोबाइल नंबर बैंक के अकाउंट संख्या सुधार सकते हैं जिसके लिए आपको ऑथेंटिकेशन का प्रकार चुनना होगा ।
- ➡️ ऑथेंटिकेशन का प्रकार चुनें और अपने आप को ऑथेंटिकेट करें फिर आपके सामने अपडेट फॉर्म खुल जाएगी जहां आप अपने किसान रजिस्ट्रेशन में कोई भी संशोधन कर पाएंगे ।
IMPORTANT NOTICE |
ध्यान रखें बहुत सारी केंद्र और राज्य सरकार की ऐसी योजनाएं हैं जिनका लाभ केवल पंजीकृत किसान यानी registered farmer को ही दिया जाता है । इसी वजह से आपका किसान पंजीकरण करना काफी ज्यादा जरूरी है । राज्य के कृषकों को कृषि कार्य में करोना संक्रमण से बचने हेतु दिशा-निदेश
|
Agriculture department apply online /डीबीटी एग्रीकल्चर ऑनलाइन आवेदन करें
यह डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार की आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculturebihar.gov.in पर मौजूद दूसरा ऑप्शन है जहां से आप राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं ।
इस ऑप्शन के तहत आप निम्नलिखित योजनाओं के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं ।
- 1. कृषि इनपुट अनुदान योजना (krishi input subsidy scheme)
- 2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (pm Kisan scheme )
- 3. पुनर्विचार हेतु आवेदन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
- 4. सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना
- 5. पुनर्विचार सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना ।
- 6. डीजल अनुदान खरीफ
- 7. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
- 8. कृषि यंत्रीकरण योजना
- 9. बीज अनूज्ञापित राज्य सरकार हेतु आवेदन
- 10. बीज अनुदान योजना आवेदन
Pmay List,iay.nic.in reports , Indira Gandhi aawas Yojana list 2020-21, iay.nic.in 2020-21 List
बिहार किसान योजना आवेदन करने की स्तिथि क्या चालू क्या बंद
विवरण | सांख्यिकी (पंजीकृत किसानों की संख्या) | आवेदन की स्थिति |
पंजीकृत किसान | 1,55,23,169 | खुली है |
पीएम किसान सम्मान निधि योजना | 1,10,09,919 | खुली है |
बीज सब्सिडी पंजीकरण | 14,08,855 | खुली है |
सूखा प्रभावित ब्लॉकों के लिए इनपुट सब्सिडी | 1629782 | बंद है |
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना | 18,408 | खुली है |
डीजल सब्सिडी (खरीफ) | 11,64,938 | बंद है |
कृषि यंत्रीकरण योजना | 239438 | खुली है |
डीजल सब्सिडी (रबी) | 2292535 | बंद है |
जैविक खेती की सब्सिडी | 22721 | बंद है |
DBT Agriculture Application status And Application Print / डीबीटी एग्रीकल्चर आवेदन की स्थिति/आवेदन प्रिंट
इस ऑप्शन के अंतर्गत आप ऊपर लिखित 10 योजनाओं के लिए आवेदन करते हैं तथा उनकी स्थिति को चेक कर सकते हैं साथ ही आप अपने आवेदन को प्रिंट भी कर सकते हैं ।
डीबीटी एग्रीकल्चर एप्लीकेशन स्टेटस के अंतर्गत आप निम्नलिखित योजनाओं के लिए आवेदन की स्थिति और आवेदन प्रिंट कर सकते हैं ।
- 1. input subsidy Yojana print
- 2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
- 3. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पुनर्विचार)
- 4. पीएम किसान भुगतान की स्थिति
- 5. PM-KISAN अस्वीकृत आवेदन सूची (PFMS)
- 6. PM-KISAN आधार विवरण में त्रुटि आवेदन सूची
- 7. सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए इनपुट सब्सिडी
- 8. डीजल अनुदान (खरीफ)
- 9. डीजल खरीफ
- 10. डीजल अनुदान ( रबी)
- 11. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन प्रिंट करें
- 12. सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी आवेदन प्रिंट करें
- 13. डीजल अनुदान आवेदन प्रिंट करें
DBT Agriculture Bihar correction /डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार विवरण संशोधन
इस विकल्प के माध्यम से आप विवरण संशोधन (किसान पंजीकरण) और पीएम किसान में त्रुटि सुधार कर सकते हैं ।
DBT Agriculture Dashboard / डीबीटी एग्रीकल्चर डैशबोर्ड ।
इस विकल्प के तहत आप निम्नलिखित विवरण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
- ⏩ अनुदान डैशबोर्ड
- ⏩ ई कैश लेनदेन
- ⏩ योजना डैशबोर्ड
अपने आधार लिंक बैंक खाता की जांच करें ?
बिहार राज्य के जो लाभार्थी इस योजना के तहत अपने अपने आधार लिंक बैंक खाता की जांच निचे दिए गए विडियो को देख कर कर सकते है |
dbt Bihar payment status , agriculture Bihar dbt payment status check
अगर DBT Bihar Portal पर मौजूद किसी भी अनुदान योजना के तहत आप आवेदन करते हैं और राज्य सरकार के द्वारा आप को अनुदान का पैसा भेजा जाता है तो यह पैसा DBT यानी Direct bank transfer के माध्यम से आपके खाते में क्रेडिट होती है जिसकी जानकारी आप PFMS Portal पर जाकर चेक कर सकते हैं ।
DBT Bihar Payment Status Check Process
- ➡️ सबसे पहले PFMS Portal Pfms.nic.in पर जाएं । Pfms.nic.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ↗️
- ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा ।
- ➡️ Home Page पर आपको Know Your Payment Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । जैसा यहां नीचे देख सकते हैं 👇👇
- ➡️ जैसे ही आप Know Your Payment Status के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जैसा यहां नीचे दिखाया गया है । 👇👇
- ➡️ इस पेज पर सबसे पहले आपको अपनी बैंक की जानकारी , बैंक अकाउंट नंबर , कंफर्म बैंक के अकाउंट नंबर और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर सबमिट करना होगा ।
- ➡️ जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे आप बहुत ही आसानी से DBT Bihar Payment Status Check कर पाएंगे।
नोट :- PFMS Portal से आप केवल DBT के माध्यम से भेजे गए हैं पैसे की जानकारी चेक कर सकते हैं ।
डीबीटी एग्रीकल्चर उपयोगी पुस्तिका
यह विकल्प काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि इस विकल्प के तहत आपको योजना से संबंधित दिशा-निर्देश की जानकारी योजना के ऊपर साधारण तौर पर पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब दिए जाते हैं । तो किसी भी योजना के तहत आवेदन करने से पहले या इन योजना का लाभ लेने से पहले एक बार आप DBT Agriculture Bihar के उपयोगी पुस्तक का वाले ऑप्शन को जरुर चेक कर लें ।
डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार संपर्क करें /DBT Agriculture Bihar contact
इस ऑप्शन की बदौलत आपको योजना का लाभ लेने में काफी आसानी हो जाएगी । आप किसी भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं या उस योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां पर आपको कुछ संपर्क करें कि लिंक दिए जाते हैं जिसके तहत आपको जानकारी उपलब्ध हो जाएगी
DBT Agriculture संपर्क करें के तहत आप आधार लिंक बैंक अकाउंट की जांच कर सकते हैं ,साथ ही आप सीएससी केंद्र जो भी आपके नजदीक में मौजूद है उसकी भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और तो और आप सहज केंद्र को भी ढूंढ सकते हैं ।
- इस योजना के तहत मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का समय सुबह 11 बजे से 5 बजे तक है और शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी।
- लेंड लाइन नंबर – 0612223355 पर संपर्क करने का समय सुबह 10 बजे से 6 बजे तक है और शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी।
Bihar DBT help Line Calling Number
DBT Agriculture department login /डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार डिपार्टमेंट लॉगइन
यह ऑप्शन DBT Agriculture Bihar के तहत बनाए गए DBT Agriculture department के लिए है ,यह विकल्प डिपार्टमेंट के काम आता है वहां से DBT Agriculture department login कर योजना से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं ।
DBT Agriculture के तहत सामान्य तौर पर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न और उनके उत्तर ।
FAQ DBT Agriculture Bihar
Q 1. ⏩ क्या आवेदन के लिए कोई और दूसरा विकल्प मौजूद है ?
नहीं किसान अगर डीबीटीएग्रीकल्चर के तहत आवेदन करना चाहते हैं । तो उनके पास केवल एक ही ऑप्शन मौजूद है जो कि ऑनलाइन पंजीकरण का किसान ऑनलाइन पंजीकरण डीबीटीएग्रीकल्चर ( kisan registration DBT Agriculture) के आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं ।
बस ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम अलग हो सकते हैं ,जो खुद से ऑनलाइन पंजीकरण या फिर सहज या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण हो सकता है ।
Q 2. ⏩ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए कैसे आवेदन करें ?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से कर सकते हैं या फिर पीएम किसान रजिस्ट्रेशन आप ऑनलाइन इसके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते हैं । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जानने के लिए यहां क्लिक करें ।↗
Q 3. ⏩ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए अभी कोई भी अंतिम तिथि नहीं दी गई है । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन तब तक किए जा सकते हैं जब तक सरकार के द्वारा कोई अंतिम तिथि न दे दी जाए । वैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आधार कार्ड लिंक करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2019 की है ।
Q 4. ⏩ क्या सहज और सीएससी सेंटर लेने के लिए कोई चार्ज है ?
नहीं ,अगर आप सीएससी या सहज जन सेवा केंद्र प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए कोई भी चार्ज नहीं है यह पूरी तरह से फ्री है । वैसे अभी CSC registration बंद है । ऐसे में आप इस कंपनी की सर्विस ले सकते हैं अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ।↗
Q 5. ⏩ सीएससी और सहज जन सेवा केंद्र क्या होते हैं ?
सीएससी या सहज जन सेवा केंद्र हर एक पंचायत में बनाया जाता है जिसके तहत बहुत सारे ऑनलाइन डिजिटल काम को किया जा सकता है । इस सेंटर के माध्यम से आय, जाति निवास से लेकर बैंकिंग की सर्विस तक उपलब्ध कराई जाती है । यहां क्लिक कर आप सीएससी से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।↗
Q 6. ⏩ मैं अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर और सहज जन सेवा केंद्र की जानकारी कैसे प्राप्त कर सकता हूं ?
ऐसा करने के लिए आपके पास बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं, पहला आप डीबीटी एग्रीकल्चर वेबसाइट पर जाकर संपर्क करें के ऑप्शन के अंतर्गत नजदीकी सहज और जन सेवा केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
दूसरा आप गूगल पर सीएससी सेंटर नियर मी सर्च करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
या फिर आप सीएससी लोकेटर के माध्यम से भी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
BC Sakhi Yojana Apply online , BC Sakhi Yojana क्या है , ऑनलाइन पंजीकरण , बैंकिंग सखी योजना ।
Q 7. ⏩ क्या प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आधार कार्ड जरूरी है ?
“हां” ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आपका आधार कार्ड काफी ज्यादा जरूरी है । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी की सत्यापन के लिए भी आधार कार्ड जरूरी होता है साथ ही लाभार्थी के खाते में पैसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेजे जाते हैं जिसके लिए भी आधार कार्ड काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है ।
Q 8. ⏩ IS THERE ANY OTHER OPTION AVAILABLE FOR THE APPLICATION?
No, if a farmer wants to apply under DBTagiculture . So there is only one option available to them, that farmers can register online registration from the official website of Kisan registration DBT Agriculture.
Just through online registration can be different, which can be online registration by itself or online registration through Sahaj or Common Service Center.
Q 9. ⏩ HOW TO APPLY FOR PRADHAN MANTRI KISAN SAMMAN NIDHI YOJANA?
You can apply for Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana through your nearest Common Service Center or you can also do PM Kisan registration online through its official website. Click here to know the procedure for online registration of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana.
Q 10. ⏩ WHAT IS THE LAST DATE FOR ONLINE APPLICATION OF PRADHAN MANTRI KISAN SAMMAN NIDHI YOJANA?
No deadline has yet been given for Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana. Online applications for Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme can be made till the last date is given by the government. By the way, the last date for linking the Aadhaar card in Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana is 31 December 2019.
Q 11. ⏩ IS THERE ANY CHARGE TO TAKE SAHAJ AND CSC CENTER?
No, if you want to get CSC or Sahaj Jan Seva Kendra then there is no charge for it, it is completely free. CSC registration is currently closed. So you can take the service of this company for more information here Click.↗
Q 12. ⏩ WHAT ARE CSCS AND SAHAJ JAN SEVA KENDRA?
CSC or Sahaj Jan Seva Kendra is built in every single panchayat under which a lot of online digital work can be done. Income is made available through this center, from caste residence to banking service. You can get all the information related to CSC by clicking here.
नोट:- हमने इस आर्टिकल में आपको DBT Agriculture scheme से संबंधित लगभग संपूर्ण जानकारी दे दी है । हमने आपको DBT Agriculture department, DBT Agriculture portal, DBT Agriculture India, DBT Agriculture Bihar के साथ DBT Agriculture Kisan registration, dbt agriculture registration इत्यादि की भी जानकारी दी है ।
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Amar Gupta
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 | |
🔥 Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
🔥 Telegram Channel Techgupta | Click Here |
🔥 Telegram Channel Sarkari Yojana | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |
- soil health card scheme /मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना
- Pm Kisan List Update On Pm Kisan Portal, All Farmer’s Name Upload. प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना में किसानों की सूची कर दी गई अपलोड, अब देखे सीधा अपना नाम ।
- Pradhanmantri Balika Anudan Yojana, प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना ।आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म,पात्रता ।
- Free Solar Panel Installation घर की छत से भी की जा सकती है लाखों रुपए की कमाई, सोलर पॉइंट लगाकर ऐसे करे कमाई ।
- Kusum Yojana | Pm Kusum Yojana Apply Online, Form, Registration 2020.
- SSO ID Rajasthan , SSO ID क्या होता है , SSO ID login कैसे करते हैं ? SSO से संबंधित सारी जानकारी ।
- Pm Kisan ,Pm Kisan App , Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana Application
- IGRSUP | यूपी संपत्ति एवं विवाह पंजीकरण | UP Marriage and Property Registration @igrsup.gov.in
- Pm SVANidhi Yojana, Online Registration Application Form, पीएम स्वनिधी योजना, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पंजीकरण फॉर्म ।
- Pm-Kisan Samman Nidhi Yojana List हुआ जारी ,ऐसे देखेंगे किसान अपना नाम । How to Check Farmer’s Name in Kisan Samman Nidhi Yojana
- कृषि इनपुट सब्सिडी योजना | कृषि इनपुट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Krishi Input Subsidy Scheme , Krishi Input Apply
- eMitra, emitra SSO, eMitra Rajasthan ऑनलाइन के सारे काम बस एक ही जगह ।
- pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana helpline number | पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर
- E-Krishi Yantra Anudan scheme, Tractor and all agricultural related equipments will be available on subsidy.
- Kisan NYAY Scheme,किसान न्यूनतम आय योजना,Nyuntam Aay Yojana (NYAY)
- मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म | MSSY 2020
- Plan plus egram Swaraj Portal , epanchayat Gram Swaraj App लिंक , egramswaraj.gov.in
- Shala darpan Portal, Shaladarpan login , शाला दर्पण राजस्थान,rajshaladarpan.nic.in
- Jansunwai Portal,Jansunwai Status,जनसुनवाई अब होगी सभी शिकायतों का समाधान ।
- UP Ration Card, UP New Ration Card List 2020: download यूपी राशन कार्ड नई सूची 2020 BPL/APL
- UIDAI तालुका में स्कूल में आधार पंजीकरण के लिए 200 करोड़ रुपए देगा यूआईडीएआई आधार सेंटर खोलने के लिए‘
- इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की नई शुरुआत डाकिया देंगे पर्सनल लोन, गांव में बेचेंगे इंश्योरेंस प्लान
- Pm Kisan Samman Nidhi Yojana किसानों को सरकार दे सकती है ₹6000 की जगह ₹12000 , कोरोना का असर सब्सिडी होगी दोगुना ।
- PFMS scholarship, PFMS scholarship status check, PFMS Portal
- Pm Kisan List Update on Pm Kisan Portal, All Farmer’s Name Upload.
- Krishi Input Aavedan ,कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन आवेदन, रवि मौसम कृषि इनपुट ऑनलाइन आवेदन
- Sahaj login,Sahaj,Sahaj Jan Seva Kendra,Sahaj registration, सहज पोर्टल कैसे लें ?
- Bhagya Lakshmi Yojana| भाग्यलक्ष्मी योजना | बेटी के जन्म लेते ही ₹50000 देगी सरकार | 21 वर्ष होने पर 2 लाख अतिरिक्त ।
- Pm Kisan Samman Nidhi Yojana Update : इन किसानों को करना ही होगा पीएम किसान का पैसा वापस , नया लिस्ट जारी ऐसे देखे अपना नाम ।
- Pradhanmantri Matru Vandana Yojana | प्रधानमंत्री मातृ बंधन योजना आवेदन फॉर्म 2020
- कन्या सुमंगला योजना 2020 | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म | Kanya Sumangla Yojana Apply, Registration ,Online Form .
- Kisan Credit Card (KCC) – PM KCC Scheme 2020-21 | Apply Online, किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई
- Yuva Swabhiman Yojana 2020-21 , युवा स्वाभिमान योजना ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म , संपूर्ण जानकारी ।
- Pm Kisan Online Registration And Correction | Pm kisan Status check | पीएम किसान ऑनलाइन आवेदन , सुधार और स्थिति |
- Up Gehun Kharid Online kisan Registration 2020-21 | UP गेहूं खरीद | ई क्रय प्रणाली | eproc.up.gov.in
- CSC से पतंजलि आरोग्य केंद्र खोल करें अच्छी कमाई, Open Patanjali Arogya Kendra from CSC ।
- Pm Kisan Kcc Limit, Kisan Credit Card Limit, प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना ।
- मोदी सरकार की अब घर-घर आ कर देंगे पेंशन का फायदा । नई सरकारी योजना
- NREGA ,मनरेगा के मजदूरों के लिए खुशखबरी , सरकार ने भेजे 611 करोड़ों रुपए मनरेगा मजदूरों के खाते में । कोरोना वायरस लॉकडाउन का असर !
- UP scholarship, UP scholarship status check 2020, UP scholarship check @scholarship.up.nic.in
- Berojgari Bhatta Online Apply 2020-21, बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन 2020-21
- Maha Sharad Portal ; महा शरद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, maha sharad.in , Divyang Pension
- Pradhan Mantri Yojana list 2020, PM Modi Yojana, Sarkari Yojana 2020
FAQ DBT Agriculture Bihar 2021
नहीं किसान अगर डीबीटीएग्रीकल्चर के तहत आवेदन करना चाहते हैं । तो उनके पास केवल एक ही ऑप्शन मौजूद है जो कि dbt agriculture registration का किसान ऑनलाइन पंजीकरण डीबीटीएग्रीकल्चर ( farmer registration dbt agriculture) के आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं । बस ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम अलग हो सकते हैं ,जो खुद से ऑनलाइन पंजीकरण या फिर सहज या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण हो सकता है ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से कर सकते हैं या फिर पीएम किसान रजिस्ट्रेशन आप ऑनलाइन इसके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते हैं । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जानने के लिए यहां क्लिक करें ।↗
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए अभी कोई भी अंतिम तिथि नहीं दी गई है । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन तब तक किए जा सकते हैं जब तक सरकार के द्वारा कोई अंतिम तिथि न दे दी जाए । वैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आधार कार्ड लिंक करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2019 की है ।
नहीं ,अगर आप सीएससी या सहज जन सेवा केंद्र प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए कोई भी चार्ज नहीं है यह पूरी तरह से फ्री है । वैसे अभी CSC registration बंद है । ऐसे में आप इस कंपनी की सर्विस ले सकते हैं अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ।↗
सीएससी या सहज जन सेवा केंद्र हर एक पंचायत में बनाया जाता है जिसके तहत बहुत सारे ऑनलाइन डिजिटल काम को किया जा सकता है । इस सेंटर के माध्यम से आय, जाति निवास से लेकर बैंकिंग की सर्विस तक उपलब्ध कराई जाती है । यहां क्लिक कर आप सीएससी से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।↗
ऐसा करने के लिए आपके पास बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं, पहला आप डीबीटी एग्रीकल्चर वेबसाइट पर जाकर संपर्क करें के ऑप्शन के अंतर्गत नजदीकी सहज और जन सेवा केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
दूसरा आप गूगल पर सीएससी सेंटर नियर मी सर्च करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
या फिर आप सीएससी लोकेटर के माध्यम से भी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
हां ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आपका आधार कार्ड काफी ज्यादा जरूरी है । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी की सत्यापन के लिए भी आधार कार्ड जरूरी होता है साथ ही लाभार्थी के खाते में पैसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेजे जाते हैं जिसके लिए भी आधार कार्ड काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है ।
No if farmer wants to apply under DBTagiculture . So there is only one option available to them, that dbt agriculture registration can register from the official website of farmer registration dbt agriculture . Just through online registration can be different, which can be dbt agriculture registration by itself or online registration through Sahaj or Common Service Center .
You can apply for Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana through your nearest Common Service Center or you can also do PM Kisan registration online through its official website. Click here to know the procedure for online registration of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana.
No deadline has yet been given for Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana. Online applications for Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme can be made till the last date is given by the government. By the way, the last date for linking the Aadhaar card in Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana is 31 December 2019.
982 787 624 - 2.4KShares
nice Post
nice Post sir
tq for informatin dbt
Nice Information thank you
THANKS
nice artical