Aadhar Card है तो जाओ सावधान, प्लास्टिक आधार कार्ड इस्तेमाल करने वाले

By Amar Kumar

UPDATED ON:

Aadhar Card यूआइडीएआइ ने अपने बयान में कहा कि प्लास्टिक का आधार कार्ड यूज करने वालों का डाटा लिक होने की आशंका काफी ज्यादा होती है,aadhar card status लोगों को पेपर पर छापे आधार कार्ड mAadhaar app का इस्तेमाल करना चाहिए । aadhar card status download,aadhar card status complaint,check complaint status

aadhar card status,check complaint status

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने प्लास्टिक आधार के उपयोग पर आशंका जताते हुए कहा कि ” जो व्यक्ति लैमिनेटेड आधार कार्ड या फिर प्लास्टिक आधार कार्ड का इस्तेमाल करता है ” उसका क्यू आर कोड कार्य करना बंद कर सकता है , अर्थात वेरीफिकेशन में समस्या आती है और उनकी निजी जानकारी भी चोरी की जा सकती है ।
यूआइडीएआइ के सीईओ के मुताबिक प्लास्टिक आधार कार्ड इस्तेमाल करने से डाटा चोरी की आशंका काफी बढ़ जाती है, यूआइडीएआइ के मुताबिक लोगों को साधारण पेपर पर छपे आधार कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए या फिर अपने मोबाइल में आधार कार्ड की ऑफिशियल ऐप maadhaar का उपयोग करना चाहिए, जो कि Android play store और Apple store दोनों पर मौजूद है ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

यह भी पढे ,नए साल से आधार कार्ड में बदल जाएंगे यह दो बड़े नियम ।

इस प्रकार के आधार कार्ड है पूरी तरह से वैद्य

यूआइडीएआइ के मुताबिक आधार लेटर इसका कट अवे पोर्शन, साधारण कागज पर छपा होना पूरी तरह वैद्य है साथ ही mAadhaar एप्लीकेशन भी पूरी तरह से बाध्य मानी गई है ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

स्मार्ट कार्ड या पीवीसी कार्ड का प्रयोग ना करें

भूल कर भी आप प्लास्टिव कार्ड पर छपी आधार कार्ड का इस्तेमाल ना करें , क्योंकि इसे अनऑफिशियल करार कर दिया गया है ज्यादातर मामले में प्लास्टिक कार्ड पर छपी आधार कार्ड में क्विक रिस्पांस क्यू आर कोड सही तरीके से नहीं छठ पाती है , जिस कारण से क्यू आर कोड काम करना बंद कर देता है और ऐसे आधार कार्ड गैरकानूनी/ गैर अधिकृत हो जाते हैं ।

यह भी पढे ,आधार कार्ड जरूरी , यह सेवाएं नहीं मिलेंगी बिना आधार कार्ड के ।

निजी जानकारी साझा ना करें

यूआइडीएआइ ने लोगों को एक और सुझाव दी और कहा कि वह अपना 12 अंकों का आधार कार्ड संख्या या अपनी निजी जानकारी किसी प्राइवेट एजेंसी या फिर आधार कार्ड प्रिंट कराने वक्त भी एजेंट को ना दें, लेमिनेशन और पीवीसी कार्ड की जरूरत नहीं है ।

सारांश (Summary)

जैसा कि आर्टिकल लेख में हमने आपसे Aadhar Card 2023 से संबंधित सभी जानकारी साझा की है, यदि आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी सवालों के जवाब अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी।

aadhar card status

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

FAQ Questions Related Aadhar Card 

✔️ प्लास्टिक कार्ड में आधार कार्ड कैसे बनाएं?

आधार पीवीसी कार्ड की आर्डरिंग के लिए, वेबसाइट uidai.gov.in या resident.uidai.gov.in पर जाकर आप अपने आधार नंबर, वर्चुअल आईडी या नामांकन आईडी का उपयोग करके 50 रुपए का शुल्क भुगतान कर सकते हैं। check complaint status इसके बाद आपका आधार पीवीसी कार्ड स्पीड पोस्ट के माध्यम से निवासी के पते पर भेज दिया जाएगा।

✔️ PVC आधार कितने दिन में आता है?

पीवीसी आधार कार्ड के द्वारा प्राप्ति की अवधि के बारे में जानने के लिए, मैं बता दूँगा कि आप पांच दिनों के भीतर Aadhar PVC आवेदन कर सकते हैं और आपका आदेश PVC Aadhar का प्रिंट पांच दिनों के भीतर तैयार हो जाएगा। aadhar card status उसके बाद, इंडिया पोस्ट के माध्यम से आपके पते पर PVC कार्ड को भेजा जाएगा, जिसमें तकरीबन 15 से 20 दिन का समय लग सकता है।

✔️ आधार कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

इसलिए आपके लिए जानना बहुत जरूरी है कि आधार कार्ड कितने प्रकार के होते हैं! UIDAI के मुताबिक आधार कार्ड चार प्रकार के होते हैं! इन सभी आधारों का काम और पहचान अलग-अलग होता है! aadhar card status complaint इन सभी के नाम साधारण आधार, ई-आधार कार्ड, एम-आधार और पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhar Card) हैं!

✔️ आधार कार्ड कैसे चेक करें अपडेट हुआ या नहीं?

आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं ये जानने के लिए सबसे पहले आप सरकार की वेबसाइट uidai.gov.in खोलें। इसके बाद “Check Aadhaar Update Status” विकल्प को चुनें। aadhar card status download फिर अगले पेज में एनरोलमेंट आईडी और कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें। इसके बाद आपको आधार कार्ड की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Amar Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

Page Title
ज्वाइन Whatsapp चैनल