Aadhar Card यूआइडीएआइ ने अपने बयान में कहा कि प्लास्टिक का आधार कार्ड यूज करने वालों का डाटा लिक होने की आशंका काफी ज्यादा होती है,aadhar card status लोगों को पेपर पर छापे आधार कार्ड mAadhaar app का इस्तेमाल करना चाहिए । aadhar card status download,aadhar card status complaint,check complaint status
-
Aadhar card linking Problem यह है समस्या,Gas सब्सिडी Check?
-
myAadhaar Portal: Update Aadhar Card Online for Free
-
Aadhar Card Se Bank Balance Check: आधार से बैंक बैलेंस चेक करें
-
Aadhar Card -DOB, Name, Address Correction ऑनलाइन सुधार?
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने प्लास्टिक आधार के उपयोग पर आशंका जताते हुए कहा कि ” जो व्यक्ति लैमिनेटेड आधार कार्ड या फिर प्लास्टिक आधार कार्ड का इस्तेमाल करता है ” उसका क्यू आर कोड कार्य करना बंद कर सकता है , अर्थात वेरीफिकेशन में समस्या आती है और उनकी निजी जानकारी भी चोरी की जा सकती है ।
यूआइडीएआइ के सीईओ के मुताबिक प्लास्टिक आधार कार्ड इस्तेमाल करने से डाटा चोरी की आशंका काफी बढ़ जाती है, यूआइडीएआइ के मुताबिक लोगों को साधारण पेपर पर छपे आधार कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए या फिर अपने मोबाइल में आधार कार्ड की ऑफिशियल ऐप maadhaar का उपयोग करना चाहिए, जो कि Android play store और Apple store दोनों पर मौजूद है ।
Table of Contents
यह भी पढे ,नए साल से आधार कार्ड में बदल जाएंगे यह दो बड़े नियम ।
इस प्रकार के आधार कार्ड है पूरी तरह से वैद्य
यूआइडीएआइ के मुताबिक आधार लेटर इसका कट अवे पोर्शन, साधारण कागज पर छपा होना पूरी तरह वैद्य है साथ ही mAadhaar एप्लीकेशन भी पूरी तरह से बाध्य मानी गई है ।
स्मार्ट कार्ड या पीवीसी कार्ड का प्रयोग ना करें
भूल कर भी आप प्लास्टिव कार्ड पर छपी आधार कार्ड का इस्तेमाल ना करें , क्योंकि इसे अनऑफिशियल करार कर दिया गया है ज्यादातर मामले में प्लास्टिक कार्ड पर छपी आधार कार्ड में क्विक रिस्पांस क्यू आर कोड सही तरीके से नहीं छठ पाती है , जिस कारण से क्यू आर कोड काम करना बंद कर देता है और ऐसे आधार कार्ड गैरकानूनी/ गैर अधिकृत हो जाते हैं ।
यह भी पढे ,आधार कार्ड जरूरी , यह सेवाएं नहीं मिलेंगी बिना आधार कार्ड के ।
निजी जानकारी साझा ना करें
यूआइडीएआइ ने लोगों को एक और सुझाव दी और कहा कि वह अपना 12 अंकों का आधार कार्ड संख्या या अपनी निजी जानकारी किसी प्राइवेट एजेंसी या फिर आधार कार्ड प्रिंट कराने वक्त भी एजेंट को ना दें, लेमिनेशन और पीवीसी कार्ड की जरूरत नहीं है ।
सारांश (Summary)
जैसा कि आर्टिकल लेख में हमने आपसे Aadhar Card 2023 से संबंधित सभी जानकारी साझा की है, यदि आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी सवालों के जवाब अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी।
-
Aadhar card linking Problem यह है समस्या,Gas सब्सिडी Check?
-
myAadhaar Portal: Update Aadhar Card Online for Free
-
Aadhar Card Se Bank Balance Check: आधार से बैंक बैलेंस चेक करें
-
Aadhar Card -DOB, Name, Address Correction ऑनलाइन सुधार?
FAQ Questions Related Aadhar Card
आधार पीवीसी कार्ड की आर्डरिंग के लिए, वेबसाइट uidai.gov.in या resident.uidai.gov.in पर जाकर आप अपने आधार नंबर, वर्चुअल आईडी या नामांकन आईडी का उपयोग करके 50 रुपए का शुल्क भुगतान कर सकते हैं। check complaint status इसके बाद आपका आधार पीवीसी कार्ड स्पीड पोस्ट के माध्यम से निवासी के पते पर भेज दिया जाएगा।
पीवीसी आधार कार्ड के द्वारा प्राप्ति की अवधि के बारे में जानने के लिए, मैं बता दूँगा कि आप पांच दिनों के भीतर Aadhar PVC आवेदन कर सकते हैं और आपका आदेश PVC Aadhar का प्रिंट पांच दिनों के भीतर तैयार हो जाएगा। aadhar card status उसके बाद, इंडिया पोस्ट के माध्यम से आपके पते पर PVC कार्ड को भेजा जाएगा, जिसमें तकरीबन 15 से 20 दिन का समय लग सकता है।
इसलिए आपके लिए जानना बहुत जरूरी है कि आधार कार्ड कितने प्रकार के होते हैं! UIDAI के मुताबिक आधार कार्ड चार प्रकार के होते हैं! इन सभी आधारों का काम और पहचान अलग-अलग होता है! aadhar card status complaint इन सभी के नाम साधारण आधार, ई-आधार कार्ड, एम-आधार और पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhar Card) हैं!
आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं ये जानने के लिए सबसे पहले आप सरकार की वेबसाइट uidai.gov.in खोलें। इसके बाद “Check Aadhaar Update Status” विकल्प को चुनें। aadhar card status download फिर अगले पेज में एनरोलमेंट आईडी और कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें। इसके बाद आपको आधार कार्ड की पूरी जानकारी मिल जाएगी।