Aadhar Card ने जरी किया नया नियम लेट पेमेंट पर देना होगा ₹20 ब्याज

By Amar Kumar

UPDATED ON:

Aadhar Card New Update यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने गुरुवार को एक गजट नोटिफिकेशन जारी किया जिसमें आधार शुल्क को लेकर कुछ नियम में बदलाव किए गए । चलिए जानते हैं नियमों के बारे में । aadhar card check,update aadhar card online,check aadhaar update status,check aadhaar usage,

check aadhaar update status

यूआइडीएआइ के नए नियम ।

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आधार कार्ड को लेकर नया नियम जरी किया है जिसको लेकर नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि प्राइवेट कंपनियां या ऑर्गेनाइजेशन जो कस्टंबर वेरीफिकेशन के लिए आधार कार्ड का सहारा ले रही है उन्हें अब ₹20 देना होगा । अगर वह आधार ऑथेंटिकेशन का सहारा ले रही है तो उन्हें इसके लिए 50 पैसे देने होंगे । हालांकि यह गजट नोटिफिकेशन आधार रेगुलेशन 2019 (प्राइसिंग ऑफ आधार ऑथेंटिकेशन सर्विसेज)
सरकारी इकाइयों और डिपार्टमेंट ऑफ प्रोडक्ट कोटेशन ट्रांजैक्शन चार्जेस से छूट देता है ।

इनवॉइस जारी होने के 15 दिनों के भीतर ही करना होगा पेमेंट ।

यूआइडीएआइ के नोटिफिकेशन के अनुसार प्रत्येक e-kyc ट्रांजैक्शन के लिए ₹20 (टैक्स समेत) और ऑथेंटिकेशन के लिए 50 पैसे देने होंगे । हालांकि इस नोटिफिकेशन में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया से जारी किए गए इनवॉइस के 15 दिनों के भीतर ऑर्गेनाइजेशन को इसका भुगतान करना होगा । update aadhar card online पेमेंट में अगर देरी होती है तो ऑर्गेनाइजेशन को इसके ऊपर ब्याज भी देना होगा साथ ही ऑथेंटिकेशन और e-kyc सर्विसेज को भी बंद कर दिया जाएगा ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Advertisements

रखा गया है ध्यान प्राइवेसी और सिक्योरिटी का ।

आधार एक्ट में संशोधन करने के लिए केंद्र सरकार ने 28 फरवरी को एक ऑर्डिनेंस जारी किया था । Aadhar Card New Update  ऑर्डिनेंस ने यह साफ कर दिया गया था कि प्राइवेट एजेंसी , UIDAI के द्वारा तय की गई प्राइवेसी सिक्योरिटी स्टैंडर्ड को पूरा करने के बाद ही ऑथेंटिकेशन कर सकेगी । इस नोटिफिकेशन पर यूआइडीएआइ के सीईओ अजय भूषण पांडे के हस्ताक्षर भी पाए गए हैं । aadhar card check उन्होंने बताया कि चार्जेज का भुकतान न करने वाली एजेंसियों से आधार ऑथेंटिकेशन की सर्विसेज ले ली जाएगी और उन एजेंसी को अपने फैसले के बारे में तत्काल प्रभाव से यूआइडीएआइ को सूचना देनी होगी साथ ही ऑथेंटिकेशन की सुविधा के लिए दिए गए एक्सेस को भी सरेंडर करना होगा ।

aadhar card check

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

FAQ Questions Related Aadhar Card New Update 

✔️ आधार के नए नियम क्या हैं?

check aadhaar update status नए नियमों के तहत, हर 10 साल में केंद्र सरकार लोगों को नामांकन की तारीख से कम से कम एक बार उनके दस्तावेजों और आधार कार्ड से संबंधित जानकारी को अपडेट करने का सुझाव दे रही है। इस प्रक्रिया से केंद्रीय पहचान डेटा रिपॉजिटरी (CIDR) में सूचना की सटीकता सुनिश्चित होगी।

✔️ आधार कार्ड कितने दिन में लेट हो जाता है?

UIDAI के अनुसार, आधार कार्ड कोरेक्शन रिक्वेस्ट की अधिकतर मामलों में 7 से 15 दिनों के भीतर पूरा हो जाता है, लेकिन अगर कोई विशेष कारण हो तो समय सीमा 90 दिन तक बढ़ जाती है। अपने आधार कार्ड के अपडेट की स्थिति को जानने के लिए आपको ऑनलाइन आधार कार्ड कोरेक्शन स्टेटस चेक करना होगा।

✔️ आधार कार्ड को कितनी बार चेंज कर सकते हैं?

आप अपने आधार कार्ड में नाम अपडेट (Name Update in Aadhar card) केवल दो बार ही कर सकते हैं। कई बार लोगों के आधार कार्ड में लिंग (Gender) की जानकारी गलत दर्ज हो जाती है। UIDAI के नियमों के अनुसार इसे बदला जा सकता है। लेकिन, जेंडर अपडेट (Gender Update in Aadhar card) केवल एक बार ही किया जा सकता है।

✔️ आधार कार्ड पर लोन लेने से कितना ब्याज लगता है?

check aadhaar usage आप इस मोबाइल ऐप के माध्यम से आधार कार्ड से 50000 रुपये का ऋण 5 से 12.9% ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं।

Amar Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

Sharing Is Caring:

1 thought on “Aadhar Card ने जरी किया नया नियम लेट पेमेंट पर देना होगा ₹20 ब्याज”

Leave a Comment

Page Title
ज्वाइन Whatsapp चैनल