Advertisements

PMAY List 2024 | iay.nic.in 2024 New List | ग्रामीण?

By Amar Kumar

UPDATED ON:

Short Info – केंद्र सरकार की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक योजना प्रधानमंत्री आवास योजना है इस योजना के तहत सरकार समय समय पर लिस्ट को अपडेट करती रहती है जिसने नए लोगों ने जिन्होंने बीते कुछ समय पहले आवेदन किया था उनका नाम जोड़ा जाता है, ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप प्रधानमंत्री आवास योजना की नई सूची में अपना नाम कैसे जांच सकते हैं , हम आपको iay.nic.in 2024 report चेक करने की प्रक्रिया बताएंगे साथ ही आपको PMAY List 2024 मे अपना नाम कैसे देखना है इसकी भी जानकारी देंगे | साथ ही साथ हम आपको Pm Awas Yojana Gramin List Check करने के तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे | तो आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़े

Advertisements

साथ ही हम आपको iay.nic.in 2024 के सभी डायरेक्ट लिंक देंगे जिससे आप आसानी से लिस्ट को चेक करने के प्रक्रिया को जान पाओगे और हमारे द्वारा आपको प्रधानमंत्री आवास योजना अप्लाई करने का तरीका और प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट चेक करने के लिए वीडियो भी दिया जाएगा तो यह एक आर्टिकल आपके सभी जरूर को पूरा करेगा और Pm Awas Yojana List संबंधित हर प्रकार की जानकारी आपको देगा | 

PM Awaas Yojana List Name Check iay.nic.in 2023

प्रधानमंत्री आवास योजना  (PMAY)

प्रधानमंत्री आवास योजना iay.nic.in 2024 के तहत ऐसे व्यक्ति जिनके पास कच्चा घर, नील घर या घर ही नहीं है उन लोगों को सरकारी सहायता से घर बनाने के लिए कुछ सब्सिडी दी जाती है । आज हम आपको प्रधानमंत्री-आवास-योजना के बारे में बताएंगे ।

प्रधानमंत्री आवास योजना  के तहत माननीय प्रधानमंत्री जी का एक सपना है , इस योजना के अंतर्गत 2024 तक देश के लगभग हर एक व्यक्ति के पास अपना एक पक्का मकान होना है । 18/11/2016 ग्रामीण विकास पंचायत राज और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री माननीय नरेंद्र सिंह तोमर जी के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत की गई ।
प्रधानमंत्री आवास योजना  ग्रामीण (pmay-g) के तहत कार्यान्वयन प्रणाली मजबूत मॉनिटरिंग व्यवस्था एवं फॉलोअप के साथ जोड़ दिया गया है । सूचना प्रौद्योगिकी एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का उपयोग बेहतर निर्णय व्यवस्था एवं डिलीवरी के लिए किया जा रहा है ।

वैसे तो ग्रामीणों को आवास देने के लिए 1996 में ही इंदिरा आवास योजना (IAY) नामक ग्रामीण आवास कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी । इंदिरा आवास योजना (IAY) ग्रामीण क्षेत्रों में मकान संबंधी जरूरतों को पूरा करती है फिर भी वर्ष 2014 में समवर्ती मूल्यांकन और भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ( सीएजी ) इस पादन लेख परीक्षा के दौरान IAY की कमियों का पता चला था ।ली अब हम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 लिस्ट कैसे चेक करना है इसकी जानकारी देते हैं ।

How to check PMAYG list ,iay.nic.in reports,IAY LIST 2024

Pm Awas Yojana List Gramin चेक करने के लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक अपनाना होगा यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं जो आपके लिए काफी आसान है :- 

Advertisements
  • सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण PMAY List की आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx पर जाना होगा
  • PMAY List वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा, PMAY List वेबसाइट पर आपको Stakeholders के अंतर्गत IAY/PMAYG Beneficiary के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जैसा नीचे देख सकते हैं
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा यहां पर आपको अपना  Registration Number  दर्ज करना होगा और सच के बटन पर क्लिक करना होगा , जैसा नीचे देख सकते हैं
PM Awas Yojana List Gramin Check
  • रजिस्ट्रेशन नंबर आपने जब प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया था तो आपको मिला होगा, यदि आपको रजिस्ट्रेशन नंबर याद नहीं है तो इस स्थिति में आप अपने ग्रामीण क्षेत्र के आधार पर ही सूची देख सकते हैं इसके लिए आपको Advance Search के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने एक नया वेब पेज खुलकर आ जाएगा, जैसा नीचे दिखाया गया है 
Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin  iay.nic.in 2023
  • अब यहां पर आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी
    • State :
    • District :
    • Block :
    • Panchayat :
    • Scheme name :
    • Financial year :
    • Search by name :
    • Search by BPL Number :
    • Account No :
    • Search by Sanction Order :
    • Search by Father/Husband name : 
  • और सच के बटन पर क्लिक करना होगा |
Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin List Check Pm Awas Yojana Gramin List iay.nic.in 2023
  • जैसे ही आप संपूर्ण जानकारी दर्ज कर सर्च के बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया वेब पेज खुलकर आ जाएगा जहां आपको आपके ग्रामीण इलाके के आधार पर लिस्ट दिखाई देगी
  • यहां आप यह भी देख सकते हैं कि किसी को पैसा मिला है जिसको भी पैसा मिला होगा उसके नाम के आगे कंप्लीट लिखा हुआ आएगा और कितना पैसा मिला है इसकी जानकारी दिखेगी जैसा नीचे देख सकते हैं | 
Banking Sakhi Scheme

FAQ Pm Awas Yojan Gramin List 2024

✔️ क्या जिनके पास पहले से एक पक्का मकान है वह भी प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 का लाभ ले सकते हैं ?

नहीं ऐसा नहीं है अगर आपके पास पहले से कोई पक्का मकान है तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 का लाभ नहीं ले सकते हैं ।

✔️ क्या प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 के अंतर्गत मकान की मरम्मत के लिए आवेदन किया जा सकता है ?

जी “हां” अगर आपका मकान बना हुआ है और आप गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर कर रहे हैं और आपके मकान को मरम्मत की आवश्यकता है तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 के तहत मकान के मरम्मत के लिए भी आवेदन कर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं ।

✔️ क्या बिना आधार कार्ड के प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 का लाभ लिया जा सकता है ?

“नहीं” ऐसा करना संभव नहीं है क्योंकि प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 के लिए आपका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म तभी खुलता है जब आप अपना आधार कार्ड संख्या दर्ज करते हैं । और ऑफलाइन भी आवेदन बिना आधार कार्ड के संभव नहीं है ।

✔️ प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 के लिए शिकायत किस प्रकार से की जाए ?

वैसे PM AWAS YOJANA 2024 के तहत शिकायत आप अलग-अलग लेवल पर कर सकते हैं लेकिन हमने एक वीडियो के माध्यम से आपको संपूर्ण जानकारी दे रखी है कि सबसे आसान तरीके से शिकायत और समाधान आप किस प्रकार से प्राप्त कर सकते

Advertisements

Amar Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

Leave a Comment

Join Our Telegram Channel