कॉमन सर्विस सेंटर से भी जूतेगा का वोटर कार्ड में नाम।
मतदान सूची में नाम जोड़ने, वह हटाने, या स्थापित करने, वह संशोधन करवाने के लिए निर्वाचक विभाग द्वारा अभियान चलाया जाता है।
इसका उद्देश्य है कि शत प्रतिशत वोटरों का नाम मतदान सूची में जोड़ा जा सके। इसके बावजूद भी निर्वाचन विभाग ने आब इसे साल भर जारी रखने का फैसला लिया है। इसके लिए आप कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से मतदान सूची में नाम जुड़वाने या हटवाने, वह स्थानांतरित व संशोधित कार्बन के लिए कार्य होगा। इस संबंध में उपनिवार्चन पाधिकारी कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक को भेजा पत्र।।
टीम का भी होगा गठन: कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से मतदान सूची में नाम जोड़वाने , वह हटाने के लिए आदि के मोनिटरिंग को लेकर जिला स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा।। इस समिति में अध्यक्ष डीएम होंगे।।
निर्देश जान ले।
● निर्वाचन बिभाग ने सीएससी के जिला प्रबंधक को भेज गया है पत्र
● जल्द से जल्द इसे क्या जाएगा चालू निर्वाचन बिभाग से मिला निर्देश।
● कॉमन सर्विस सेंटर से आप वोटर कार्ड प्रिंट के भी कम कर सकेंगे।
● CSC के CEO दिनेश त्यागी ने बताया है कि बहोत जल्दी सभी VLE को मिलेगा काम CSC में वोटर कार्ड प्रिंट व बदलाव करने के लिए आदि सुबिधा दे सकते है।
जैसा कि आप सभी को पता है ऑनलाइन जब आप अप्लाई या कुछ सुधार या कुछ बदलाव चाहती है तो बहुत सारी समस्या को झेलना पड़ता है लेकिन आपको कुछ बदलाव कुछ सुधार नहीं हो पाता है इस कारण से आप किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर वाले को ज्यादा पैसे दे देते हैं और कुछ ऐसे व्यक्ति होते हैं जो आपको काट के नाम पर आपसे पैसे ठग लेते हैं। इस कारण से कॉमन सर्विस संचालक को दिया जाएगा वोटर कार्ड बनाने के लिए काम।
● बहुत जल्द मिल सकता है CSC में वोटर प्रिंट की सर्विस व बदलाव वह नाम जुड़वाने के लिए काम।
● मोदी सरकार की यह मानना है कि हमारा CSC से बनाया जाएगा वोटर कार्ड वह वोटर कार्ड में सुधार, प्रिंट आदि जौसे सुबिधा दे सकेंगे।
● CM के एलक्शन को लेकर सरकार का यह बड़ा कादम उठाया है क्योंकि हर एक गांव पंचायत में CSC सेंटर है।
● वोटर कार्ड में नाम बहुत आसानी से पंचायत के लोग जोडबा सकते है। क्योंकि पंचयक के टीचर सही से लोगो का नाम नही जोड़ पाते है इसी लिए मिलेगा कॉमन सर्विस सेंटर को काम।
● सिर्फ 1 साल के लिए दिया जाएगा CSC को वोटर कार्ड बनाने वह सुधार, वह प्रिंट आदि जैसे सुबिधा देने के लिए। ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा वोट दे सके सरकार का यह फैसला है।
● अब सभी पंचायत में मिलेगा हर लोग को फायदा जैसे में:- आधार, पैन कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत, आवास् योजना आदि जैसे सुवीधा मिल सके यह मानना है सरकार का ।।
अब नही होगा वोटर कार्ड को लेकर भटकना अब अपने घर के पास कॉमन सर्विस सेंटर से करवा सकेंगे हर काम।। कॉमन सर्विस सेंटर से मिलेगा लोगो को मदद CSC को मिलेगा एक अच्छा कमाई करने का जरिया ओर VLE भी उठा सकेंगे फायदे CSC से।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आप इससे शेयर कर सकते है एंड आप इसके बारे में सभी लोगो को बता सकते है कि अब अपने कॉमन सर्विस सेंटर से बना सकेंगे नया वोटर कार्ड व बदलाव, प्रिंट जैसी सुभिधा धन्यवाद।।