इस पोस्ट में क्या है ?
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सिर्फ 100 दिनों के दौरान इतने लोगों को फायदा मिला है । आप भी जाने इस योजना के बारे में और इसके फायदे
क्या है आयुष्मान भारत योजना ।
साधारण शब्दों में आयुष्मान भारत योजना एक ऐसे योजना है जिसमें सरकार लोगों को 5 लाख तक का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस मुहैया कराती है इसके तहत वो लोग जिन लोगों का आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बना होता है उनका इलाज फ्री में सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में कराया जा सकता है । सरकार प्रतिवर्ष प्रति व्यक्ति 5 लाख तक का खर्च उठाती है । इस योजना के शुरू हुए लगभग 100 दिन हो चुके हैं और अब तक इस योजना में काफी बड़े-बड़े कार्य भी किए जा चुके हैं, 100 दिनों के भीतर इस योजना के तहत लगभग 6.95 लाख लोगों का इलाज किया जा चुका है और इसके अलावा 45.88 लाख लोगों का आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड भी बनाया जा चुका है ।
आयुष्मान भारत योजना के तहत ज्यादातर इलाज प्राइवेट अस्पतालों में ही हुए हैं कुल मरीज की अगर हम प्रतिशत की बात करते हैं तो 68 फ़ीसदी मरीज ऐसे थे जिनका इलाज प्राइवेट अस्पतालों में ही हुआ है , प्रति मरीज की औसत क्लेम की राशि ₹15589 था । आयुष्मान भारत योजना के तहत कई रिकॉर्ड भी बने हैं 1 दिन में अलग-अलग जगहों पर 10000 लोगों की भारती भी की जा चुकी है ।
यहां तक कि आयुष्मान भारत योजना को चलाने वाली नेशनल हेल्थ अथॉरिटी को कैबिनेट ने नेशनल हेल्थ एजेंसी का भी दर्जा दे दिया है , इससे नेशनल हेल्थ एजेंसी को काम करने में और भी आसानी के साथ सुविधा मिलेगी ।
यह भी पढे , आयुष्मान भारत मित्र भर्ती 2019 , आयुष्मान भारत मित्र बनकर करे अच्छी कमाई ।
आयुष्मान भारत योजना के अन्य भी लाभ हैं ।
आयुष्मान भारत योजना के आने से गरीब लोगों को फ्री इलाज तो मिलता ही है साथ ही बेरोजगार लोगों को रोजगार भी मिला । इस योजना के तहत विभिन्न पदों पर भर्तियां भी कराई गई जिसमें नर्स से लेकर आयुष्मान भारत मित्र भी बनाए गए ।
एक और रिकॉर्ड है आयुष्मान भारत योजना के नाम ।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना , आयुष्मान भारत योजना के डिप्टी सीईओ डॉ दिनेश अरोरा जी के मुताबिक पूरे देश में हर 13 सेकंड में एक मरीज का आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त में इलाज होता है । आयुष्मान भारत योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर भी दी गई है जिस पर संपर्क करके आप आयुष्मान भारत योजना ,गोल्डन कार्ड, आयुष्मान भारत के तहत रजिस्टर्ड अस्पताल आदि की भी जानकारी ले सकते हैं । आयुष्मान भारत हेल्पलाइन नंबर 14555 है ।
यह भी पढे , राशन कार्ड के डाटा में नाम होने पर ही बनेंगे आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड ।
प्रधानमंत्री जी की यह योजना “हाथी के दांत” ना साबित होकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना साबित हो रही है और आम आदमी को इससे फायदा भी मिल रहा है ।