UIDAI Launch New Scheme आम हिंदुस्तानी ग्राहक, आधार कार्ड धारकों की परेशानियों को देखते हुए यूआइडीएआइ ने काफी बड़ा फैसला लिया, यूआइडीएआइ की नई परियोजना बहुत जल्द ही लॉन्च होने वाली है | e aadhar card download,e aadhar card status,update aadhar card online,
-
UIDAI को चेतावनी CSC के VLE करेंगे हड़ताल UIDAI की मनमानी के कारण
-
UIDAI ने बैंक से कहा आधार आधारित भुगतान प्रणाली नहीं होनी चाहिए बंद
-
Aadhar-Card Free Photo Update: UIDAI ने दिया सुनहरा मौका
-
UIDAI तालुका में स्कूल में आधार पंजीकरण के लिए 200 करोड़ रुपए
क्या है यूआइडीएआइ की नई परियोजना :- पासपोर्ट सेवा केंद्र की तर्ज पर आधार सेवा केंद्र भी स्थापित की जाएगी जिससे आम आधार कार्ड धारकों को आधार बनवाने, आधार कार्ड अपडेट करवानी आदि की सुविधा उनके गांव, मोहल्ले, जिले, राज्य व राजधानी मैं उपलब्ध कराना है |
यूआइडीएआइ की नई परियोजना को लेकर यूआइडीएआइ के विशिष्ट अधिकारी CEO श्री अजय भूषण पांडे जी ने मंगलवार को कहां की आधार सेवा केंद्र से नामांकन और अपडेशन जैसी सुविधाएं आसानी से प्रदान की जाएगी |
यूआइडीएआइ की नई परियोजना आधार सेवा केंद्र लगाने की है, बड़ी परियोजना है इसके तहत पहले चरण में 53 शहरों में 114 से अधिक आधार सुविधा केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिसमें आधार नामांकन और अपडेशन की सुविधा दी जाएगी |
आधार सेवा केंद्र यूआईडीएआई पूरे भारत में 114 केंद्र स्थापित करने की तैयारी मे
UIDAI Launch New Scheme पांडे ने इस परियोजना को लेकर यह सुनिश्चित किया कि यह परियोजना हर राज्य की राजधानी में लॉन्च की जाएगी इस सुविधा के जरिए हम आधार सुविधा केंद्र के जरिए लोगों का नामांकन और अपडेशन की सुविधा मुहैया कराएंगे |
पांडे ने यह भी अस्पष्ट किया कि आधार सुविधा केंद्र अभी चल रहे आधार नामांकन केंद्र;- बैंक, पोस्ट ऑफिस, सरकारी दफ्तर इत्यादि से पूरी तरह से अलग होगी, सूत्रों से यह भी पता चला है कि आधार सुविधा केंद्र की निगरानी डायरेक्ट यूआइडीएआइ के अधिकारी के द्वारा की जाएगी, जिससे फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी काफी हद तक कम हो जाएगी यहां तक कि ना के बराबर, आधार सुविधा केंद्र पासपोर्ट सेवा केंद्र के मॉडल पर ही आधारित होगी |
आधार सेवा केंद्र में लोग पहले से ही अपना ऑइंटमेंट लेकर अपना समय फिक्स करके रखेंगे, और उसी समय पर जाकर अपना नामांकन या अपडेशन का कार्य संपन्न करेंगे, नहीं उन्हें अधिक ज्यादा इंतजार या अधिक ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ेगा, यह मॉडल आधार की क्रांति का कार्य भी करेगी |
सारांश (Summary)
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको UIDAI Launch New Scheme के बारे में विस्तार से बताया है इसके साथ ही आपको इस योजना के बारे में किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। और यह लेख आपको पसंद आया है और मददगार लगा है तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जरुर शेयर करे इससे वह भी इस योजना के बारे में जानकारी ले पाएंगे।
-
UIDAI को चेतावनी CSC के VLE करेंगे हड़ताल UIDAI की मनमानी के कारण
-
UIDAI ने बैंक से कहा आधार आधारित भुगतान प्रणाली नहीं होनी चाहिए बंद
-
Aadhar-Card Free Photo Update: UIDAI ने दिया सुनहरा मौका
-
UIDAI तालुका में स्कूल में आधार पंजीकरण के लिए 200 करोड़ रुपए
FAQ Questions Related UIDAI Launch New Scheme
आपको नामांकन केंद्र पर उपलब्ध एक आवेदन पत्र को सहायक दस्तावेजों के साथ भरना होगा। update aadhar card online इन दस्तावेजों में पहचान का प्रमाण (पीओआई), पते का प्रमाण (पीओए), रिश्ते का प्रमाण (पीओआर) और जन्म तिथि (डीओबी) शामिल होने चाहिए। यूआईडीएआई 31, पीओआई और 44, पीओए, 14 पीओआर और 14 डीओबी दस्तावेज स्वीकार किए जाते हैं।
ई-आधार एक सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक कॉपी है जिसे आधार की पासवर्ड से सुरक्षित किया जाता है। इसमें यूआईडीएआई के सक्षम प्राधिकारी द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षर किए जाते हैं। निवासी https://uidai.gov.in/ पर जाकर या https://eaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर ई-आधार को डाउनलोड कर सकते हैं।
आधिकारिक तौर पर भारतीय निवासियों को अपनी आधार विवरणों को ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए, आप यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधार का ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। e aadhar card status यह सेवा भारतीय नागरिकों के लिए मुफ्त है। aadhar card update status आप अपने फोन नंबर या बायोमेट्रिक जानकारी को अपडेट करने के लिए नजदीकी आधार केंद्र पर जा सकते हैं।
वर्तमान समय में आप अपने आधार कार्ड की सहायता से लोन चेक कर सकते हैं। e aadhar card download आपको आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर लॉग इन करके अपने लोन को चेक करने के लिए Authentication History विकल्प पर क्लिक करना होगा। वहाँ आपको कुछ व्यक्तिगत जानकारी भरकर अपने आधार कार्ड पर लिए गए लोन के बारे में जानकारी मिलेगी।
sir
adhaar centre apply
aadhar hal Darjeeling siliguri kharidari pin code 734429.734427 aadhar central bank ma aadhar hai West Bagley are the csc id new id active how
MAI NAROTTAM PRADHAN VILL – JORO POST – GOPINATHPUR PS – CHAKRADHARPUR DIST WEST SINGHBHUM JHARKHAND
dear
sir center kab se milega plz sms 8574639386
Good afternoon sir,
My name is kishore nath.I am live in at ren (rajasthan) sir mere pass aadhaar ka certificate h or mai Aadhaar ki agence lena chahta hu to kaise lu Aap hi btaeye. my contact no.-7771089481