Jio GigaFiber को टक्कर देगा Tata Sky Broadband , ग्राहकों को मिलेगा अनलिमिटेड डाटा ।
Jio GigaFiber को टक्कर देने के लिए Tata Sky भी अपनी ब्रॉडबैंड की सेवा शुरू करने जा रहा है , जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा , जान लेते हैं पूरा प्लान ।
इस पोस्ट में क्या है ?
Jio GigaFiber Vs Tata Sky Broadband
Tata Sky की पहचान देश में डायरेक्ट टू होम (DTH) सर्विस देने वाले के तौर पर है , लेकिन Tata Sky Broadband की सेवा शुरू करने जा रहा है जिसमें वह अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस ग्राहकों को देगा । टाटा स्काई ने यह शुरुआत जिओ गीगा फाइबर को देखते हुए किया है ।
Tata Sky ने देश के 21 शहरों में ब्रॉडबैंड की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है , कंपनी अपने यूजर्स को Tata Sky Broadband के अंतर्गत अनलिमिटेड डाटा वाला प्लान ऑफर करने जा रही है सूत्रों के मुताबिक यह प्लान 590 रुपया का होगा । मात्र ₹590 में कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस देगी ।
Jio Giga Fiber से कैसे अलग है Tata Sky Broadband सर्विस ।
Jio Giga Fiber भी इंटरनेट एक्सेस देता है लेकिन इसके साथ ही यह अपने ग्राहकों को Jio के हर App का एक्सेस , लैंडलाइन की सुविधा,Live Tv इत्यादि भी देता है । लेकिन टाटा स्काई के इस ब्रॉडबैंड सर्विस में ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा जिसका ग्राहक जैसे चाहे वैसे प्रयोग कर सकते हैं । इसके लिए टाटा स्काई ग्राहकों से ₹590 हर महीने लेगा ।
यह है पूरा प्लान ।
टाटा स्काई की ब्रॉडबैंड सर्विस का पूरा प्लान जा रहे हैं , टाटा स्काई अपने ग्राहकों को अभी चार प्रकार के प्लान दे रहा है प्रत्येक प्लान में डाटा अनलिमिटेड रखा गया है लेकिन इंटरनेट की स्पीड अलग अलग है ।
◆ अगर ग्राहक ₹590 प्रतिमाह वाला प्लान लेते हैं तो इन्हें 16 एमबीपीएस की स्पीड से 1 महीने के लिए अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा ।
◆ इसी प्रकार से अगर ग्राहक ₹700 वाला प्लान लेते हैं तो उन्हें 25 एमबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा महीने भर के लिए दिया जाएगा ।
◆ अगर ग्राहक ₹800 वाला प्लान लेते हैं तो इन्हें 50 एमबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा महीने भर के लिए दिया जाएगा ।
◆ यहां तक कि अगर ग्राहक 1300 वाला प्लान लेते हैं तो इनको 100 एमबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा महीने भर के लिए दी जाएगी ।
नोट :- देखा जाए तो अनलिमिटेड डाटा के हिसाब से प्लान काफी सस्ते हैं और स्पीड भी काफी ज्यादा है ।
Tata Sky अभी दे रहा है इन शहरों में अपनी Brodeband की सुविधा ।
टाटा स्काई अभी कुछ गिने-चुने शहरों में ही अपनी ब्रॉडबैंड की सुविधा दे रहा है , टाटा स्काई से मिली जानकारी के हिसाब से Tata Sky अपनी ब्रॉडबैंड की सुविधा को अन्य शहरों में भी जल्द लॉन्च करेगी ।
दिल्ली, जयपुर, मुंबई, नोएडा, सूरत शहरों में अभी टाटा स्काई की ब्रॉडबैंड की सुविधा शुरू है लेकिन अन्य शहरों में भी यह जल्द ही आ जाएंगे ।
ग्राहकों का है फायदा ।
इंटरनेट के इस बार में ग्राहकों को ही सबसे अधिक फायदा मिलने वाला है , सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां आपस में लड़ती रहेंगी और ऐसे में जिन का इंटरनेट सर्विस सबसे बढ़िया और सबसे सस्ता रहेगा ग्राहक उसे ही उपयोग करेंगे । यह तो आगे चलकर ही पता लग पाएगा कि जिओ गीगा फाइबर की सुविधा ज्यादा अच्छी है या फिर टाटा स्काई ब्रॉडबैंड । इसी प्रकार से एयरटेल ने भी अपना V Fiber और BSNL ने भी अपना फाइबर की सुविधा शुरू की है ।
आने वाले कुछ समय में इन कंपनी की लड़ाई में ग्राहकों को ही लाभ मिलेगा ।
अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है Like और Share जरूर करें ऐसे ही जानकारी पाते रहने के लिए आप हमारे इस ब्लॉक को Follow भी कर सकते हैं ।
जनधन खाते में जमा हुए इतने लाख करोड़ रुपए का रकम । सरकार ने दिया रिपोर्ट ।
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना 35 लाख किसानों को सीधे मिलेगा लाभ ।
Top 20 Movies website available On internet 2019 , Watch , Download , Review .
Netflix, All About Netflix , Membership , Plan, Netflix क्या है , कैसे Use करें ।