WhatsApp Share Telegram
Advertisements

बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी : पंजीकरण, हेल्पलाइन नंबर, सम्पूर्ण जानकारी

Amar Kumar
8 Min Read

Bihar Pravasi Yatra Panjikaran 2023 :- दोस्तों आज हम आपको बता रहे हैं कि बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी रजिस्ट्रेशन कैसे करें और आपको यह भी बताएंगे कि बिहार सरकार के हेल्पलाइन नंबर क्या क्या है। बिहार राज्य सरकार की तरफ से प्रवासी मजदूरों के लिए खुशी की खबर यह है कि आप बिहार सरकार अपने प्रवासी मजदूरों को बुलाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रही है अगर आप बिहार के रहने वाले हैं और किसी दूसरी स्टेट में फंसे हुए हैं तो आपको बिहार आने के लिए पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा इसके बाद या वापस आ सकते हो रजिस्ट्रेशन के बारे में आपको नीचे बता रहे हैं।

Advertisements

Bihar Pravasi Yatra Panjikaran, बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी

Bihar Pravasi Yatra Panjikaran

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस महामारी के चलते दूसरे राज्य में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को वापस बुलाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म योजना का शुभारंभ किया है इसके अंतर्गत प्रवासी मजदूर छात्र या कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं फॉर्म कैसे भरना है यह सारी बातें हम आपको बता रहे हैं बहुत सारे लोग यह जानना चाहते हैं कि बिहार वापस आने के लिए पंजीकरण कैसे करवाना पड़ेगा इसी से संबंधित हम आपको सारी जानकारी दे रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने राज्य के बहुत से नोडल अधिकारियों को इस काम पर नियुक्त किया है और उनके नंबर भी जारी किए हैं इन नंबर पर फोन करके आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हो।

Bihar Pravasi Yatra Panjikaran 2023 Highlights

🔥योजना का नाम🔥बिहार प्रवासी श्रमिक पंजीकरण
🔥घोषणा 🔥मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
🔥उद्देश्य🔥अन्य राज्यों में फंसे बिहार के लोगों की वापसी
🔥रजिस्ट्रेशन मोड🔥फोन कॉल के जरिए
🔥अधिकारिक वेबसाइट🔥http://labour.bih.nic.in Or https://covid19.bihar.gov.in/

बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी नोडल अधिकारी हेल्पलाइन नंबर

अगर आप बिहार राज्य के रहने वाले हैं और किसी अन्य राज्य में फंसे हुए हैं तो आपका अपने राज्य के नोडल अधिकारी के मोबाइल नंबर पर फोन करना होगा और आप को नोडल अधिकारियों को यह बताना होगा कि आप कौन से राज्य मैं पास हुआ है वह बिहार के किस जिले में आपको आना है इसके लिए बिहार राज्य में अभी तक कोई वेबसाइट शुरू नहीं की है बिहार के कितने भी नोडल अधिकारी है उन सब के नंबर हम यहां आपको बता रहे हैं जिस पर आप फोन करके आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

राज्यनोडल अधिकारीमोबाइल नंबर
दिल्ली हिमाचल प्रदेशपालिका सहानी आईएएस शैलेंद्र कुमार बी ए एस9599823200   9717691086
जम्मू कश्मीर लद्दाखशैलेंद्र कुमार बीए एस9717691086
पंजाबमनजीत सिंह आईपीएस9473191753
हरियाणादिवेश सेहरा आईएएस8544404189
राजस्थानप्रेम सिंह मीणा आईएएस9473191456
गुजरातबी कार्तिकेय आईएएस9810922727
उत्तराखंडविनोद सिंह आईएएस9473191491
उत्तर प्रदेशविनोद सिंह आईएएस अनिमेष पराशर आईएएस9473191491   6203149319
मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़मयंक कुमार आईएएस9473191429
उड़ीसाअनिरुद्ध कुमार आईएएस9473197815
झारखंडचंद्रशेखर आईएएस9661472483
वेस्ट बंगालकिम आईपीएस7739811111
असम मेघालय नागालैंड मणिपुर त्रिपुरा मिजोरम अरुणाचल प्रदेश और सिक्किमआनंद शर्मा आईपीएस8135900400
आंध्र प्रदेश तेलंगानाएम रामाचंदरूडू आईएएस7250687373

तो दोस्तों अगर आप इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जब रजिस्ट्रेशन करा लोगे तो सारे लोगों की एक लिस्ट तैयार की जाएगी या प्रोसेस आप सभी को बताया जाएगा अगर आप बिहार के रहने वाले हैं और दूसरे किसी राज्य में फंसे हुए हैं तो उस राज्य के नोडल अधिकारी से संपर्क करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हो।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

  • इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा लिंक यह है।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको “प्रवासी यात्रा हेतु पंजीकरण” का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस फोर्म पर आपको अपने बारे में सभी जानकारी भरनी होगी।
  • आपको अपना का नाम लिखना है।
  • इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर लिखना है।
  • उम्मीदवार का मूल पता दर्ज करना है।
  • मोबाइल नंबर लिखना है।
  • इसके बाद परिवार में सदस्यों की संख्या
  • जिसे राज्य में फंसे है वहां का पता लिखना होगा।

Note:- हम यहां आपको एक बात और बता दे कि बिहार सरकार ने अभी इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं किया है हमने जो आपको नोडल अधिकारियों का नंबर दिए हैं आपको इन नंबरों पर कांटेक्ट करना है और अपना पंजीकरण करवाना है उसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना है। फॉर्म भरने के बाद आपको बता दिया जाएगा कि आपको किस दिन जाना है।

Advertisements

सारांश (Summary)

तो दोस्तों आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। और दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और दोस्तों के साथ शेयर भी करे|

Bihar Pravasi Yatra Panjikaran 2023 (FAQs)?

✅ बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना क्या हैं?

बिहारी राज्य के काफ़ी श्रमिक मजदूर रोजागर की तालाश के में कोरोना वायरस के कारण अन्य राज्य में फंसे हुए है। जिन्हें अपने राज्य वापसी लाने के लिए बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना को शुरू किया हैं।

✅ बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी के रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी के लिए अभी किसी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है। हालांकि जो मजबूर अन्य राज्यों में फंसे हैं वह उस राज्य में सरकार के द्वारा तैनात किए गए अधिकारियों से संपर्क करके घर वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बाकी नोडल अधिकारियों के नंबर ऊपर दिए गए हैं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
✅ बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी को शुरू करने का उद्देश्य क्या है?

बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी का मुख्य उद्देश्य कोरोना के इस कारण संक्रमण के कारण राज्य में फंसे नागरिकों को अपने राज्य में वापस लाना है।

✅ बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी किससे कराई जाएगी?

बिहार राज्य के मजदूरों को अन्य राज्य से वापस लाने के लिए ट्रेन की व्यवस्था कराई जाएगी।

✅ क्या ऑनलाइन बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

जी हाँ बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी के लिए ऑनलाइन https://covid19.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

✅ बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी के रजिस्ट्रेशन करने के लिए कोई भुगतान करना होगा?

जी नही बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी के रजिस्ट्रेशन पीलिया को कोई भुगतान करना नहीं होगा यह पूरी तरह से निशुल्क है।

Advertisements
Share This Article
Follow:
Amar Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost meanings' through his words. he believes in the motto of 'Observing, Unlearning and Learning'. He can be reached at amar@sarkariyojnaa.com Languages: English, Hindi Area of Expertise: A. Expert IN SEO B. Website Making C. Content Writing D. Academic Writing E. Creative Writing F. IMAGE Making, G. VIDEO Making H.Youtuber (as demonstrated during Education Awards) I. School-related Study Material Preparation (question paper, sample paper, important questions, study tips and so on.) Certification: IFCN Fact Checking and Reuters Digital Marketing, Awarded By Youtube
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *