Advertisements

Vidya Sambal Yojana Merit List 2023: जिलेवार सूची, PDF Download

By Amar Kumar

UPDATED ON:

Rajasthan Vidya Sambal Yojana School Merir List 2023, विद्या संबल योजना स्कूल लिस्ट – राजस्थान सरकार द्वारा सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों पर गेस्ट फैकल्टी के तौर पर शिक्षकों की की भर्ती की जाती है। विद्या संबल योजना स्कूल लिस्ट के अंतर्गत आवेदन करने की तिथि 2 नवंबर 2023 से शुरु हो रही है। इसी के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 नवंबर 2023 रखी गई है. जिसके बाद 12 नवंबर 2023 को मेरिट लिस्ट या नियुक्ति आदेश जारी किये जायेंगे। इस योजना के अंतर्गत जिन उमीदवारो का चयन होगा उन्हें 19 नवंबर 2023 तक कार्य को ग्रहण करना होगा। हमारे द्वारा Rajasthan Vidya Sambal Yojana School List या राजस्थान गेस्ट फैकेल्टी टीचर 2023 से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक उपलब्ध कराई जा रही है। इसलिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक आवश्यक पढ़े।

Advertisements

Vidya Sambal Yojana Merit List 2023,विद्या संबल योजना

Vidya Sambal Yojana Merit List 2023

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में प्रशिक्षित बेरोजगारों और विभाग के सेवानिवृत्त अध्यापकों को शिक्षा विभाग की ओर से माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए विद्या संबल योजना राजस्थान को शुरू किया गया है। कई बार स्कूल कॉलेज एवं सरकारी शिक्षा संस्थान में स्टाफ की कमी होने के कारण समय से पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा विद्या संबल योजना राजस्थान 2023 का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से समय से स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी शैक्षिक संस्थाओं में गेस्ट फैकल्टी के रूप में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। सरकार द्वारा Guest Faculty की नियुक्ति करने के लिए मेरिट लिस्ट 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 4 नवंबर तक लाभार्थी आवेदन फॉर्म जिले और क्षेत्र से संबंधित विद्यालयों में जमा कर सकते हैं।

Vidya Sambal Yojana Merit List 2023 Highlights

🔥आर्टिकल का नाम 🔥Rajasthan Vidya Sambal Yojana Merit List
🔥शुरू की गई 🔥राजस्थान सरकार द्वारा
🔥उद्देश्य 🔥शिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों की नियुक्ति करना
🔥लाभार्थी 🔥राज्य के नागरिक
🔥आवेदन प्रक्रिया 🔥ऑनलाइन/ऑफलाइन  
🔥आवेदन तिथि 🔥2 से 4 नवंबर
🔥राज्य 🔥राजस्थान
🔥साल 🔥2023

विद्या संबल योजना : 10 नवंबर को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी

राजस्थान विद्या संबल योजना 2023 के तहत आवेदन करने के बाद अभ्यार्थियों द्वारा गुणवत्ता सूची तैयार की जाएगी। 7 नवंबर तक लाभार्थी आवेदन फॉर्म जिले और क्षेत्र से संबंधित विद्यालयों में जमा कर सकते हैं। अब राजस्थान विद्या संबंधी योजना के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों की गेस्ट फैकल्टी मेरिट लिस्ट की जांच की जा रही हैं। 16 नवंबर को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी। जिसके बाद 12 नवंबर को गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति का आदेश जारी होगा। आवेदन पत्रों की जांच के उपरांत गेस्ट फैकल्टी के रिक्त पदों हेतु पद एवं विषयवार वरीयता सूची का प्रकाशन संबंधित प्राचार्य/पीईईओ द्वारा किया जाएगा। वरीयता सूची शैक्षिक योग्यता के प्राप्त अंकों का 75% और 25% शैक्षिक योग्यता के प्राप्तांक को जोड़कर तैयार की जाएगी। जिसके आधार पर Guest Faculty की नियुक्ति की जाएगी। निम्नलिखित पदों पर शिक्षक लगाए जाएंगे। जो इस प्रकार है-

  • वरिष्ठ अध्यापक
  • व्याख्याता
  • अध्यापक
  • लेवल प्रथम
  • लेवल द्वितीय
  • प्रयोगशाला सहायक
  • शारीरिक शिक्षक

Vidya Sambal Yojana New Notice

Advertisements

Vidya Sambal Yojana के अंतर्गत भरे जाएंगे रिक्त पद

विद्या संबल योजना राजस्थान के माध्यम से शिक्षा की कमी की पूर्ति करने के लिए अध्यापकों को नियुक्त किया जाएगा। जिसके अंतर्गत अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक और व्याख्याता पद सम्मिलित है। महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल और अन्य इंग्लिश मीडियम स्कूलों के पद इस योजना के माध्यम से भरे जाएंगे। इसके साथ ही उपलब्ध रिक्त पदों को भरने हेतु साक्षरता प्रतिभा का भी आयोजन किया जाएगा। गेस्ट फैकल्टी के रूप में विद्या संबल योजना के अंतर्गत अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। निम्नलिखित आधार के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

  • गेस्ट फैकल्टी के रूप में केवल निजी अभ्यार्थी और सेवानिवृत्त शिक्षक ही आवेदन कर सकेंगे।
  • जिस पद पर रिटायरमेंट अध्यापक द्वारा रिटायरमेंट कार्य किया जा रहा था। उसी पद हेतु गेस्ट फैकल्टी के तौर पर आवेदन कर सकते हैं।
  • रिटायर अध्यापक केवल 65 वर्ष की आयु तक के गेस्ट फैकल्टी के रूप में कार्य कर सकते हैं।
  • विद्या संबल योजना के अंतर्गत की जाने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में की जाएगी।
  • अन्य महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में से 2 वर्ष सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी।
  • सभी अध्यापकों को गेस्ट फैकल्टी के पद हेतु 7 दिन के अंदर चयनित हुए प्रस्ताव पर सहमति प्रदान करनी होगी। तथा शिक्षा संस्थान की ओर से उन्हें दिए गए समय पर कार्य करने आना होगा।
  • अगर किसी भी रिक्त पद पर अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं। तो ऐसी स्थिति में वरीयता सूची तैयार की जाएगी और अध्यापकों की नियुक्ति गुणवत्ता के आधार पर की जाएगी।

Vidya Sambal Yojana Merit List 2023 गेस्ट फैकल्टी महत्वपूर्ण जानकारी

  • Guest Faculty के लिए निजी अभ्यार्थी रीट उत्तीर्ण करना आवश्यक है। जिसकी पात्रता अवधि वर्तमान तिथि तक होनी चाहिए।
  • किसी प्रकार के अनुभव के अंग नहीं छोड़ेंगे और न ही साक्षरता की कोई प्रक्रिया होगी।
  • 75% शैक्षणिक योग्यता के और प्रशैक्षणिक योग्यता के 25% अंक जोड़कर मेरिट लिस्ट बनेगी। इसके अलावा किसी अन्य प्रकार के अंक नहीं जोड़े जाएंगे।
  • व्याख्याता के लिए 75% स्नातकोत्तर और 25% बीएड के अंक।
  • वरिष्ठ अध्यापक के 75% स्नातक और 25% बीएड के अंक।
  • अध्यापक लेवल 2 के 75% स्नातक और 25% बीएड के अंक।
  • अध्यापक लेवल 1 के 75% बारहवीं और 25% बीएसटीसी अंक जोड़कर एक सामान्य मेरिट बनाई जाएगी। जिस में अधिकतम अंक प्राप्त होने पर सहमति शपथ पत्र देना होगा।
  • एक से अधिक फॉर्म लगाने के लिए कोई भी अभ्यार्थी कहीं से भी आवेदन के लिए स्वतंत्र होगा।

विद्या संबल योजना 2023 पद, शिक्षक और वेतन जानकारी

पद कक्षा प्रतिघंटा मानदेय प्रतिमाह
लेवल 1 व 2 1 से 8 तक 300 रुपए 21 हजार रुपए
वरिष्ठ अध्यापक 9 से 10 तक 350 रुपए 25 हजार रुपए
व्याख्याता 11 से 12 तक 400 रुपए 30 हजार रुपए
प्रयोगशाला सहायक व शारीरिक शिक्षक   300 रुपए 21 हजार रुपए 

Vidya Sambal Yojana Merit List 2023 Age Limit

Vidya Sambal Yojana 2023 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक व्यक्तित्व की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। गेस्ट फैकल्टी हेतु न्यूनतम आयु आवेदक पद से संबंधित सेवा नियमों वर्णित प्रावधानों के आधार पर की जाएगी।

विद्या संबल योजना मेरिट लिस्ट 2010 के लिए पात्रता

  • आवेदक को राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्यता प्राप्त नागरिक ही इस योजना के लिए पात्र होगा।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शपथ पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण
  • शिक्षक एवं प्रशिक्षण दस्तावेज
  • सेवानिवृत्ति के पूर्व के 2 वर्षों के परीक्षा परिणाम की प्रमाणित पत्र
  • भूमि प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

राजस्थान में 2023 के लिए विद्या संबल योजना की अनुसूची

कार्यक्रम कार्यक्रम की तिथि
विज्ञप्ति एवं रिक्तियों का प्रकाशन 01.11.2022 तक
आवेदन की तिथि 02.11.2022 से 04.11.2022 तक
प्राप्त आवेदनों की सूची प्रकाशित करना (स्कूल) 05.11.2022 तक
पात्रता की जाँच करना / वरीयता सूची बनाना (अस्थाई) एवं जारी करना 07.11.2022 तक
आपत्तियाँ मांगना 09.11.2022 तक
अंतिम वरीयता सूची बनाना (स्थाई) 10.11.2022 तक
मूल दस्तावेजों की जाँच 11.11.2022 तक
आदेश जारी 12.11.2022 तक
कार्यग्रहण की अंतिम तिथि 19.11.2022 तक

Vidya Sambal Yojana Merit List 2023 जिलेवार सूची कैसे देखें

  • सबसे पहले आपको मेरिट लिस्ट देखने के लिए विद्या संबल योजना राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको विद्या संबल योजना मेरिट लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको डिस्टिक वाइज मेरिट लिस्ट आसानी से मिल जाएगी।
  • इस प्रकार आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके आप इसकी Pdf फाइल डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Vidya Sambal Yojana School List 2023 District Wise Download

Districts Name Official Notification
Ajmer Vacancy Click Here To Download PDF
Alwar Vacancy Click Here To Download PDF
Banswara  School List Click Here To Download PDF
Baran School List Click Here To Download PDF
Barmer School List Click Here To Download PDF
Bharatpur  School List Click Here To Download PDF
Bhilwara  School List Click Here To Download PDF
Bikaner  Vacancy Click Here To Download PDF
Bundi  Vacancy Click Here To Download PDF
Chittorgarh  School List Click Here To Download PDF
Churu  School List Click Here To Download PDF
Dausa  School List Click Here To Download PDF
Dholpur  School List Click Here To Download PDF
Dungarpur  School List Click Here To Download PDF
Hanumangarh  School List Click Here To Download PDF
Jaipur  Vacancy Click Here To Download PDF
Jaisalmer Vidhya Sambal Yojana Vacancy Click Here To Download PDF
Jalore  School List Click Here To Download PDF
Jhalawar  School List Click Here To Download PDF
Jhunjhunu  School List Click Here To Download PDF
Buhana Click Here To Download PDF
Jodhpur  School List Click Here To Download PDF
Karauli  School List Click Here To Download PDF
Kota  School List Click Here To Download PDF
Nagaur  School List Click Here To Download PDF
Pali  Vacancy Click Here To Download PDF
Pratapgarh  Vacancy Click Here To Download PDF
Rajsamand  School List Click Here To Download PDF
Sawai Madhopur  School List Click Here To Download PDF
Sikar Vacancy Click Here To Download PDF
Sirohi School List Click Here To Download PDF
Sri Ganganagar School List Click Here To Download PDF
Tonk Vacancy Click Here To Download PDF
Udaipur School List Click Here To Download PDF

सारांश (Summary)

तो दोस्तों आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। और दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और दोस्तों के साथ शेयर भी करें।

Vidya Sambal Yojana Merit List 2023 (FAQs)?

✅ राजस्थान विद्या संबल योजना क्या है?

यह राज्य सरकार की शिक्षक भर्ती योजना है इस योजना को शिक्षा के क्षेत्र में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए शुरू किया गया है। योजना के तहत स्कूल कॉलेज एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों में स्टाफ की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी।

✅ विद्या संबल योजना कब शुरू की गई?

Rajasthan Vidya Sambal Yojana को राज्य के 2021-22 के बजट मैं लॉन्च किया गया था।

✅ विद्या संबल योजना राजस्थान के किन पदों पर भर्ती होगी?

विद्या संबल योजना राजस्थान के तहत मुख्यतौर व्याख्याता (विभिन्न विषय), वरिष्ठ अध्यापक (विभिन्न विषय), अध्यापक लेवल-2 (विभिन्न विषय), अध्यापक लेवल-1 और प्रयोगशाला सहायक के रिक्त पदो पर भर्ती की जायेगी औऱ इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

✅ विद्या संबल योजना का लाभ किसे मिलेगा?

कक्षा पहली से बारहवीं तक के स्टूडेंट इस योजना का लाभ ले सकते है।

✅ विद्या संबल योजना फाइनल मेरिट लिस्ट कब जारी की जायेगी?

विद्या संबल योजना के तहत फाइनल मेरिट लिस्ट 10 नवम्बर 2023 को जारी की जायेगी।

✅ Vidya Sambal Yojana Merit List 2023 Kaise Dekhen?

राजस्थान विद्या संबल योजना मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट education.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।

Advertisements

Amar Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

Leave a Comment

Join Our Telegram Channel