Floral Separator

PMKSY Apply Online 2022

By sarkariyojnaa.com

All India

PMKSY Apply Online 2022 कृषि सिंचाई योजना एप्लीकेशन/आवेदन?

हमारा भारत देश एक कृषि प्रधान देश है हमारे देश में किसानों को कृषि क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या सिंचाई की ही आती है और इस समस्या को दूर करने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरुआत की गई है । PMKSY 2022 Scheme के तहत किसानों को सिंचाई के लिए उपकरण के ऊपर सब्सिडी प्रदान कराई जाती है साथ ही कृषि क्षेत्र में उपयोग होने वाले सभी यंत्रों पर भी सब्सिडी देने की व्यवस्था की गई हैं । इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य किसानों के मेहनत को कम करना पानी की बचत करना तथा किसानों को सिंचाई के लिए उचित सुविधा उपलब्ध कराना है । ऐसे में आज sarkariyojnaa.com के द्वारा आपको PMKSY 2022 Scheme से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी जाएगी , अतः आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।

Floral Frame

जैसा आप सभी भली-भांति जानते हैं अनाज की बेहतर पैदावार के लिए खेती में सिंचाई की बहुत बड़ी भूमिका होती है ऐसे में किसानों को सिंचाई के लिए उचित उपकरण या पानी का नहीं मिल पाना हमारे देश की कृषि को नीचे की ओर ले जा रहा है । देश के किसानों को ज्यादा मेहनत करना पड़ रहा है लेकिन फिर भी सिंचाई समुचित रूप से नहीं हो पा रही है जिस वजह से किसानों के फसल अधिक उत्पन्न नहीं हो रहे हैं या सूखे की वजह से बर्बाद भी हो रहे हैं । इन सभी समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2022 की शुरुआत की गई है ।

जैसा आप सभी जानते हैं हमारा भारत देश कृषि प्रधान देश है इस देश में ज्यादातर लोग कृषि क्षेत्र से ही जुड़े हैं और खेती किसानी पर निर्भर करते हैं । भारत की किसानों को सबसे बड़ी समस्या पानी की कमी से होती है पानी के अभाव की वजह से वह अपने फसल को सही रूप से सीच नहीं पाते हैं जिस वजह से उनके फसल बर्बाद हो जाती हैं । इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2022 की शुरुआत की गई हैं ।

Floral Separator

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2022 के मुख्य उद्देश्य

– ➡️ जमीनीस्तर पर सिंचाई में निवेश का अभिसरण प्रदान (जिला स्तर यदि आवश्यक हो तो उप जिला स्तर पर उपयोगी योजनाएं ) – ➡️ खेत में जल की पहुंच को बढ़ावा और सुनिश्चित सिंचाई (हर खेत को पानी ) के तहत कृषि भूमि को बढ़ाना – ➡️ उचित प्रौद्योगिकियों और पद्धतियों के माध्यम से जल के बेहतर उपयोग के लिए जल संसाधन का समेकन विवरण और इनका दक्ष उपयोग करना । – ➡️ अवधी और सीमा में अपशिष्ट घटनाओं और उपलब्धता वृद्धि के लिए ऑन फॉर्म जल उपयोग क्षमता का सुधार करना ।

Floral Separator

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के उद्देश्य

यह प्रधानमंत्री मृदा प्रतिबंध योजना 5 वर्षों के भीतर देश की खेती क्षेत्र का पूर्ण रूप से विस्तार कर देगी । प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से देश के हर क्षेत्र में पानी को मुहैया कराया जाएगा जिसके परिणाम स्वरूप फसल राशन में वृद्धि देखने को मिलेगी । किसानों की आर्थिक स्थिति ऊपर उठेगी तथा देश के कृषि क्षेत्र का विस्तार अचानक से देखने को मिलेगा । प्रधानमंत्री अधिक फसल प्रती बूंदी योजना के तहत जल प्रबंधन प्रणाली का प्रबंधन किया जाएगा क्षमता निर्माण प्रशिक्षण और जागरूकता अभियान जिसमें कम लागत वाली प्रकाशन पीके प्रोजेक्ट का उपयोग और कम लागत वाली फिल्मों को सामुदायिक

Floral Separator

प्रधानमंत्री अधिक फसल प्रती बूंदी योजना

– ➡️ इस योजना से किसानों को खेत तक पानी की पहुंच उपलब्ध कराई जाएगी तथा कृषि क्षेत्र में सिंचाई में उपयोग होने वाले उपकरणों पर सब्सिडी भी किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी । ( कृषि उपकरण पर सब्सिडी पाने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें । ↗️ ) – ➡️ पानी की कमी को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरुआत की गई है जिससे सिंचाई करने में किसानों को सुविधा होगी और फसल में विकास देखने को मिलेगा । – ➡️ भारत के जिस भी जमीन पर कृषि हो रही है यानी जो भूमि कृषि योग्य है वहां तक सरकार पानी की पहुंच को उपलब्ध कराएगी ।

Floral Separator

PMKSY Scheme 2022 Benefits

– ➡️ इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास कृषि योग्य स्वयं की भूमि होनी चाहिए । – ➡️ PMKSY Scheme के लिए देश के किसी भी राज्य के पात्र किसान आवेदन कर सकते हैं । – ➡️ Pradhanmantri krishi sinchayee Yojana 2022 के तहत सेल्फ हेल्प ग्रुप, ट्रस्ट,सहकारी समिति, इंकॉरपोरेट कंपनियां इत्यादि के कृषक के समूह को सदस्य और अन्य पात्रता प्राप्त संस्थानों के सदस्य को भी लाभ उपलब्ध कराया जाएगा ।

Floral Separator

पीएम कृषि सिंचाई योजना 2022 की पात्रता

– ➡️ आधार कार्ड – ➡️ पहचान पत्र – ➡️ किसानों के जमीन के दस्तावेज – ➡️ जमीन का जमाबंदी – ➡️ एलपीसी सर्टिफिकेट की आवश्यकता – ➡️ बैंक अकाउंट पासबुक – ➡️ पासपोर्ट साइज फोटो – ➡️ मोबाइल नंबर

Floral Separator

पीएम कृषि सिंचाई योजना 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज

Floral Separator

और जानने के लिए आगे पढ़े