WhatsApp Share Telegram
Advertisements

Working Women Hostel Scheme : मिलेगा फ्री में हॉस्टल, नई योजना?

Md mumtaj
8 Min Read

Working Women Hostel Scheme (वोर्किंग वोमन हॉस्टल स्कीम ) : राष्ट्रीय सरकार और राज्य सरकारों ने देश की महिलाओं के लिए कई तरह के कार्यक्रम शुरू किए हैं। इसी कड़ी में सरकार ने कामकाजी महिलाओं के लिए अद्भुत कामकाजी महिला छात्रावास योजना शुरू की है। 6 अप्रैल, 2017 को केंद्र सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम शुरू किया। हम आपको आज इस आर्टिकल को Working Women Hostel Objective, Women Hostel Scheme Benefits, और Working Women Hostel Eligibility  आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे | इस लिए इस आर्तिकाल को अंत तक जरुर पढ़े।

Advertisements

Working Women Hostel Scheme

Working Women Hostel Scheme

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र ही नहीं बल्कि राज्य सरकार भी अपने स्तर पर कार्य कर रही है। साल 2017 से शुरू की गयी वर्किंग वीमेन हॉस्टल स्कीम देश के कामकाजी महिलाओं को समर्पित है। इस योजना के माध्यम से देश की ऐसी सभी महिलाओं को जो अपने परिवार से दूर किसी अन्य शहर में रह रही हैं उन्हें रहने के लिए सुरक्षित आवास /हॉस्टल की सुविधा देना है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य भारत की गरीबी रेखा से नीचे असहाय महिलाओं को आवास की सुविधा उनके कार्यक्षेत्र में प्रदान करना है।

Working Women Hostel Scheme Highlights

योजना का नामWorking Women Hostel Scheme 2023
श्रेणीकेंद्र सरकार
सम्बंधित विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
योजना के लाभार्थीदेश की कामकाजी महिलाएं (समाज से वंचित तथा शारीरिक रूप से कमजोर महिलाओं को वरीयता )
योजना शुरू की गयी6 अप्रैल 2017
योजना का उद्देश्यदेश में सभी कामकाजी महिलाओं (जो परिवार से दूर हैं ) को सुरक्षित आवास प्रदान करना
योजना का लाभसरकार द्वारा कामकाजी महिलाओं (एकल , तलाकशुदाविवाहित, विधवा) को आवास उपलब्ध करना
साल2023
Official NoticeClick Here For Official Notice

Working Women Hostel Objective

  • केंद्र सरकार की वोर्किंग वोमन हॉस्टल स्कीम के द्वारा देश की सभी कामकाजी महिलाओ को सरकार की तरफ से रहने के हॉस्टल/आवास की सुविधा दी जाएगी।
  • वर्किंग विमेंस हॉस्टल स्कीम के माध्यम से देश की महिलाओं को सुरक्षित आवास रहने हेतु प्रदान किया जा रहा है।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश की महिलाओं को कस्बों ,शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में उनके कार्य क्षेत्र में आवास उपलब्ध कराना और उन्हें सशक्त बनाना है।
  • कामकाजी महिलाओं को उनके बच्चों की देखभाल की सुविधा के साथ सुरक्षित और सुलभ आवास को बढ़ावा देना।
  • नए हॉस्टल की स्थापना ,आवास सुविधा के लिए नए भवनों का निर्माण ,विस्तार करना।
  • शहरी,अर्ध -शहरी और ग्रामीण इलाकों में जहाँ भी महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर मौजूद हैं आवास की सेवाओं और सुविधाओं को प्रदान करना। Working Women Hostel Objective 
  • देश की सभी Working Women को बिना किसी भेदभाव के रहने हेतु आवास की उपलब्धता सुलभ कराना।
  • योजना में कुछ नियम शर्तों के साथ नौकरी के लिए ट्रेनिंग ले रही महिलाओं को भी शामिल किया जाना।

 Women Hostel Scheme Benefits and Features

  • देश की सभी महिलाओं को आवास की सुविधा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने वर्किंग वुमन हॉस्टल स्कीम को शुरू किया है.
  • इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार 70000 छात्रावास स्थापित करेगी.
  • कामकाजी महिलाओं के लिए वर्किंग वूमंस हॉस्टल स्कीम काफी महत्वपूर्ण और लाभदायक साबित होगी.
  • आवास सुविधा के साथ-साथ महिलाओं को इस योजना के माध्यम से डे केयर सेंटर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी. Women Hostel Scheme Benefits 
  • जब महिलाएं अपने काम पर चले जाएंगी तब उनके बच्चों की देखभाल डे केयर सेंटर में की जाएगी.
  • आप बताना चाहेंगे कि इस योजना के माध्यम से आवास या छात्रावास की सुविधा महिलाओं को केवल 3 साल तक ही दी जाएगी.
  • कुछ विशेष परिस्थितियों में आवास की सुविधा बढ़ाई जा सकती हैं.

Working Women Hostel Eligibility

कामकाजी महिला छात्रावास योजना के तहत लाभ लेने के लिए कुछ Working Women Hostel Eligibility रखी गई है जिसकी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है.

  • जो महिलाएं कामकाजी है उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
  • कामकाजी महिला छात्रावास योजना का लाभ लेने के लिए महिला एकल, विधवा, तलाकशुदा, अलग या विवाहित होनी चाहिए.
  • जो महिलाएं अपने परिवार या रिश्तेदार से दूर किसी अन्य क्षेत्र में कार्य करती हैं उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
  • जो महिलाएं शारीरिक रूप से कमजोर हैं उन्हें सीटों का आरक्षण दिया जाएगा.
  • जिन महिलाओं का नौकरी के लिए ट्रेनिंग पीरियड 1 साल से कम है उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा.
  • इस योजना का लाभ केवल उन महिलाओं को दिया जाएगा जिनके बच्चों की देखभाल करने वाले अन्य कोई ना हो और उसके लड़के की उम्र 9 वर्ष और लड़की की उम्र 15 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • जो महिलाएं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करती है वे महिलाएं ही इस योजना की पात्र मानी जाएगी.
  • जिन महिलाओं का वेतन ₹50000 से कम है और उनकी आयु 18 साल से कम है वे महिलाएं भी इस योजना में आवेदन कर सकती हैं.

Women Hostel Scheme documents

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • महिला का पता और ऑफिस का मोबाइल नंबर
  • वर्किंग प्लेस आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Working Women Hostel Online Apply

वोर्किंग वोमन हॉस्टल स्कीम के तहत आवेदन करने के लिए महिलाओं को अपने राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग से संपर्क करना होगा. इसके बाद महिलाएं कामकाजी महिला छात्रावास योजना का लाभ उठा सकती हैं.

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

सारांश

तो दोस्तों आपको कैसी लगी यह Working Women Hostel Scheme 2023 कि जानकारी तो हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। और दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और दोस्तों के साथ शेयर भी करें।

gif pointing highlights link

Advertisements

FAQ Working Women Hostel Scheme

Working Women Hostel yojana का लाभ किसे मिलेगा ?

कामकाजी महिला आवास योजना का लाभ देश की सभी कामकाजी महिलाओं को मिलेगा जो काम के सिलसिले में अपने शहर से दूर हैं सभी महिलाएं (एकल , विवाहित , तलाकशुदा , विधवा) इसके लिए पात्र होंगी लेकिन इस योजना में समाज से वंचित महिलाओं और दिव्यांग महिलाओं को वरीयता दी जाएगी।

कामकाजी महिला आवास योजना का लाभ लेने के लिए कामकाजी महिला की मासिक आय कितनी होनी चाहिए ?

Working Women Hostel Scheme’ का लाभ लेने के लिए आवेदक महिला यदि बड़े शहर या नगरों में है तो 50 हजार और अन्य जगह के लिए 35 हजार रुपए महीना आय होनी चाहिए।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Working Women Hostel Scheme कब शुरू की गयी ?

Women Hostel Scheme को साल 2017 में केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया था।

Advertisements
Share This Article
MD Mumtaj is a content developer with 2+ years of experience in the education industry and in digital media. At sarkariyojnaa.com, Mumtaj creates curates content related to current affairs, education news and result related updates. He can be reached at mumtaj@sarkariyojnaa.comArea of Expertise:Content & Strategy, Educational Content, Digital Curriculum Development, eLearning, Test PrepHonors & Awards:Best Editor, Rising Star, Award for Professional Excellence Area of Expertise:Data Research Operations Board Results E-Book Social Media PromotionsCertification:Fact Checking Fundamentals with IFCN
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *