WhatsApp Share Telegram
Advertisements

CSC District Manager/State Manager Mobile Number, CSC Helpline

Amar Kumar
25 Min Read

CSC बहुत बड़ी संस्था बन चुकी है और इसमें बहुत सारी सेवाएं भी है , जहां पर जितनी सेवाएं रहती है वहां पर समस्या भी उतनी ही ज्यादा होती है ऐसे में हम बताएँगे csc District Manager list से कैसे संपर्क करना है |

Advertisements

ऐसे में CSC की समस्याओं का समाधान कैसे करें सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से कैसे संपर्क करें , सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर contact number कैसे खोजें ?

अगर आप भी CSC समस्या का समाधान ढूंढने या सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजरके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं ।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको CSC District Level Contact कैसे करना है के साथ CSC State Level Contact कैसे करना है और इसके अलावा CSC Central Level Contact कैसे करना है इनकी जानकारी देने वाले हैं ।

  • जनसेवा केंद्र संचालकों (CSC VLE) को रोजाना कोई न कोई समस्या Digital seva portal के ऊपर होती है ।
  • ऐसे में कोई ट्रांजैक्शन फस जाए या किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी हो तो कहां जाएं कहां संपर्क करें ?
  • यह सारे सवाल कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों(CSC VLE) के मन में चलते रहते हैं जिसका जवाब हम आपको देंगे ।

Digital seva portal पर अगर कोई समस्याएं आती है ,तो आपके पास बहुत सारे माध्यम है उसे सही करने के, आप बहुत जगह पर संपर्क कर सकते हैं,साथ ही आप सीएससी की सेवाओं की जानकारी या किसी भी प्रकार की सहायता के लिए Youtube पर Tech Gupta Channel को Subscribe कर सकते हैं । इसके ऊपर हम विस्तार में बात करेंगे ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर

Advertisements

CSC District Manager scheme

CSC District Manager contact number के बारे में जानने से पहले हम जानते हैं कि सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर होता क्या है और इनका काम क्या है ?

CSC District Manager

  • Common Service Center बहुत बड़ी संस्था है इसकी पहुंच पूरे देश में है । 3 लाख से भी ज्यादा लोग अभी Digital seva portal का प्रयोग कर रहे हैं ऐसे में इन लोगों को समस्याएं आती ही रहती है ।
  • हर काम या हर समस्या के लिए कॉमन सर्विस सेंटर संचालक (CSC VLE) सीधे CSC Central level या CSC State level पर बात नहीं कर सकते हैं ।
  • छोटी मोटी समस्या या छोटी मोटी जानकारी पाने के लिए इनको अपने CSC District Manager से मदद लेनी होती है ।
  • CSC District Manager एक ऐसा व्यक्ति होता है जो जिला स्तर पर काम करता है ।
  • CSC District Manager का काम जिला में चल रहे सभी Common Service Center की देख-रेख करना ।
  • जैसे कि इन्होंने कितने ट्रांजैक्शन किए हैं ,कौन कॉमन सर्विस सेंटर संचालक(CSC Working VLE) कार्य कर रहा है और कौन नहीं । इत्यादि की जानकारी पता लगाना और किसी कॉमन सर्विस सेंटर संचालक (CSC VLE) को किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो उनका मदद करना होता है ।

बहुत सारे CSC District Manager दिन-रात कार्य कर अपने जिले में चला रहे कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों की मदद करते हैं ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

नोट :- ऐसे में अगर आपको भी CSC के अंतर्गत किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप अपने CSC District Manager से संपर्क कर सकते हैं ।

अभी आपने केवल CSC District Manager क्या होता है यह जाना है, इनसे कैसे संपर्क करना है और CSC District Manager contact list कैसे निकालनी है इसकी भी जानकारी हम आपको आगे देंगे ।

CSC District Manager contact Number

  • ध्यान दें :- अगर आप एक जन सेवा केंद्र संचालक (CSC VLE) हैं और आपको जन सेवा केंद्र के अंतर्गत किसी भी प्रकार की समस्या आती है चाहे वह लेनदेन से हो या किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने से ।
  • इस संबंध में शिकायत या संपर्क आप अपने जिला में बनाए गए CSC District Manager से संपर्क कर कर सकते हैं ।
  • CSC District Manager आपकी मदद करने से इनकार नहीं कर सकता है । (अगर वह इंकार करते हैं तो उनके पास कोई ठोस कारण होना चाहिए )

बेवजह अगर CSC District Manager आपकी बात नहीं सुन रहा है ,तो उनकी शिकायत आप CSC State level officer या CSC Center level officer से कर सकते । आगे हम आपको इसकी भी जानकारी देंगे ।

CSC District Manager Contact Number /CSC District Manager List

अब तक आपने सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर और इनका क्या काम होता है इसके बारे में जानकारी प्राप्त की ।
अब चलिए जानते हैं CSC District Manager Number कैसे निकाले और CSC District Manager Contact कैसे करें ?

how to check CSC District Manager contact number /CSC District Manager mobile number

CSC District Manager contact number प्राप्त करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन मौजूद हैं ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

पहला ऑप्शन :- ऑनलाइन माध्यम से केवल अपने जिले के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर की जानकारी प्राप्त करें ।

दूसरा ऑप्शन :- सीएससी के माध्यम से जितने भी डिस्टिक मैनेजर बनाए गए हैं उन सभी का लिस्ट डाउनलोड करें और अपने जिले को ढूंढ कर डिस्ट्रिक्ट मैनेजर का नंबर खोजें ।

वैसे दूसरा वाला ऑप्शन थोड़ा ज्यादा पेचीदा है ।

पहला ऑप्शन:- CSC District Manager contact number

CSC District Manager contact number find

  • ➡ सबसे पहले सीएससी बैंकिंग पोर्टल bankmitra.csccloud.in की वेबसाइट पर जाएं । bankmitra.csccloud.in की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗
  • bankmitra.csccloud.in पर जाते ही आपके सामने कुछ ऐसा होम पेज खुल कर आएगा । जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा । 👇👇

CSC District Manager Contact Number

  • ➡ मीनू बार में मौजूद Contact us के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने दो ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे ।
  1. District Managers
  2. FI Banking Officers
  • ➡ चुकी आपको CSC District Manager Contact Number चाहिए तो पहले ऑप्शन District Manager पर क्लिक करें ।
  • CSC District Manager पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें सबसे पहले आपको अपना राज्य चुनना होगा और उसके बाद अपना जिला ।
  • ➡ राज्य और जिला का चयन करने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡ जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे आपके जिले में मौजूद सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आपको दिख जाएगी । जैसा हमने नीचे दिखाया है । 👇👇

CSC District Manager Contact Number

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
  • ➡ यहां जो नंबर दिख रहा है उस पर कॉल कर आप सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क कर पाएंगे और जो भी शिकायत है उसका समाधान प्राप्त कर पाएंगे ।

नोट :- हो सकता है आपके जिला में अभी तक कोई भी सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर नहीं बना हो अगर आपके जिले में कोई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर नहीं होता है तो Search करने पर आपको No Data Found दिख जाएगा ।

Advertisements

आगे हम आपको यह भी बताएंगे कि सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर की पोस्ट के लिए कैसे आवेदन किया जाए ।

2. दूसरा विकल्प : CSC District Manager list

इस विकल्प के माध्यम से आप अभी तक पूरे भारत में जितने भी CSC के द्वारा सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर बनाए गए हैं सभी का लिस्ट देख पाओगे ।

CSC District Manager list

  • ➡ सबसे पहले सीएससी की आधिकारिक वेबसाइट csc.gov.in पर जाएं । csc.gov.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗
  • ➡ जैसे ही आप csc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा । जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇👇

  • Home Page पर मौजूद Useful Links के अंतर्गत दूसरे नंबर का लिंक District Manager Under CSC 2.0 देखने को मिलेगा ।
  • CSC District Manager List देखने के लिए , District Manager Under CSC 2.0 के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • District Manager Under CSC 2.0 पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज खुल कर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा । 👇👇

District Manager Under CSC 2.0 CSC 2.0 State Wise Resources

  • ➡ यहां पर आपको CSC 2.0 State wise resources के नीचे District Manager Under CSC 2.0 का एक .pdf देखने को मिलेगा ।
  • ➡ जिस पर क्लिक कर आप इस PDF को डाउनलोड कर पाओगे ।
  • PDF download करने के बाद आप जैसे ही इसे ओपन करोगे आपको सीएससी के अंतर्गत बनाए गए हर एक डिस्टिक मैनेजर की जानकारी प्राप्त हो जाएगी ।

वैसे नीचे हम यहां पर आपको CSC District Manager list दे रहे हैं ।

अगर आप सीएससी की वेबसाइट पर जाकर डिस्टिक मैनेजर के लिस्ट को डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो कोई बात नहीं यहां नीचे हम आपको सीधे पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक दे रहे हैं ।

click here to download CSC District Manager list 2021

वैसे नीचे यहां पर जो पीडीएफ दिख रहा है वह CSC District Manager List ही है । 👇👇

तो अब तक आपने जाना CSC District Manager क्या होता है ,CSC District Manager contact list कैसे देखा जाए, CSC District Manager Contact Number कैसे प्राप्त किया जाए ।

नोट :- वैसे तो सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आपकी हर प्रकार से सहायता करता ही है अगर किसी कारणवश सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आपकी सहायता नहीं कर रहा है या उनसे आप का समाधान नहीं हो पा रहा है तो आप CSC State Team से संपर्क कर सकते हैं ।

ध्यान दें :- अगर सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के द्वारा आपकी किसी प्रकार से मदद नहीं की जाती है या आपके किसी भी बात को पूरी तरह से नहीं सुना जाता है ।
तो आप सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर की शिकायत CSC State head या CSC state Team से कर सकते हैं ।

CSC State Head क्या होता है / what is CSC State Head ?

  • CSC अपनी सेवाओं को दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, ऐसे में सेवा बढ़ाना ही काफी नहीं है उनको बेहतर बनाने की भी जरूरत है ।
  • CSC ने अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए शुरुआत भी की है और CSC के द्वारा CSC State Head का भी गठन किया गया है ।
  • CSC state head राज्य स्तर पर कार्य करते हैं यानी कि राज्य में जितने भी जिला हैं उन जिलों में जितने भी सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर बनाए गए हैं और उन CSC District Manager के अंतर्गत जितने भी Common service center operator आते हैं सभी का प्रमुख CSC State Head होता है ।
  • CSC State Head का काम यह देखना है कि राज्य में CSC की गतिविधि कैसी है यानी क्या सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सही रूप से काम कर रहा है ,सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के द्वारा जन सेवा केंद्र संचालकों (CSC VLE) की मदद की जा रही है । इत्यादि ….

नोट :- कोई भी कॉमन सर्विस सेंटर संचालक (CSC VLE) तभी अपने CSC State Head से बात करें जब उनका समाधान सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के द्वारा नहीं हो पाया हो ।

How To Find CSC State Head Number /CSC state Head contact number

CSC STATE HEAD डिपार्टमेंट का नंबर ढूंढना भी काफी सरल है ।

  • CSC state Head contact number प्राप्त करने के लिए सबसे पहले CSC Banking Portal पर जाएं ।
  • CSC Banking Portal , bankmitra.csccloud.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗
  • bankmitra.csccloud.in पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज कुछ इस प्रकार से खुलकर आ जाएगा । 👇👇

csc banking portal

  • Home page पर मौजूद Contact Us के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • Contact US के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने दो ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे ।
    1. District Managers
    2. FI banking officers
  • CSC state Head contact number प्राप्त करने के लिए 2nd Option FI banking officers का चयन करना होगा ।
  • ➡ जैसे ही आप FI banking officers का चयन करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाता है । जो कुछ इस प्रकार से होगा । 

FI banking officers

  • ➡ यहां पर सबसे पहले आपको अपना स्टेट का चयन करना होगा और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡ स्टेट का चयन कर सबमिट करते ही आपके सामने स्टेट में मौजूद CSC State Head का नंबर खुल कर आ जाएगा ।
  • ➡ list कुछ इस प्रकार से खुलकर आएगा । 👇👇
  • ➡ यहां पर आपको बहुत सारे व्यक्तियों के स्थान और उनके नंबर देखने को मिलेंगे ।
  • ➡ आप ढूंढे कि CSC State head कहां लिखा है और उनका नंबर क्या है ।
  • ➡ हमने आपको नीचे एक तस्वीर के माध्यम से दिखाया है और CSC STATE HEAD को हाईलाइट भी कर दिया है । 👇👇

CSC state Head

नोट :- इस प्रकार से आप CSC State Head का नंबर प्राप्त कर सकते हैं और इनसे संपर्क कर सकते हैं ।

अगर सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मदद नहीं करता है तो शिकायत कैसे करें ?

How To Complaint CSC District Manager

  • इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि हर डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एक जैसा नहीं होता है अगर आप डिस्ट्रिक्ट मैनेजर का कंप्लेन करते हैं तो उनकी नौकरी जा भी सकती है ।
  • CSC District Manager complaint करने से पहले एक बार जरूर सोच लें ।
  • अगर सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आपकी थोड़ी भी सहायता नहीं करता है या बार-बार आपको यह धमकी देता है कि आपके सीएससी सेंटर को बंद कर देगा ।
  • यानी जब पानी सिर के ऊपर हो जाए तभी आप CSC District Manager Complaint करें ।
  • CSC District Manager Complaint करने के लिए आपको CSC State Head से संपर्क करना होगा और पूरे Proof के साथ सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के ऊपर कंप्लेंट रजिस्टर करानी होगी ।

नोट :- हमने आपको इस आर्टिकल के ऊपर में ही बता दिया कि आप CSC State Head Number कैसे प्राप्त कर सकते हैं ।

अब तक आपने जाना सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर क्या होता है ,सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर Contact Number ,सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर List , CSC State Head क्या होता है , CSC state Head contact list , CSC state Head contact number

अब आगे CSC Central Level पर कैसे संपर्क करना है इसकी जानकारी प्राप्त करते हैं ।

CSC Central level contact /CSC new helpline number

  • CSC में बहुत सारे संपर्क करने के लिए स्तर बनाए जाते हैं जिला के लिए सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, राज्य के लिए CSC State Head केंद्र के लिए Csc helpdesk
  • अगर आपको CSC में कोई भी समस्या या किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो सीधे आप CSC helpdesk number पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
  • CSC के लिए नया रजिस्ट्रेशन सीएससी में किसी प्रकार की कोई समस्या हेतु आप CSC Helpdesk Number पर कांटेक्ट कर सकते हैं ।

CSC new help desk Number Update

Dear VLE,

We are shifting to a new helpline. The old number ‘180030003468’ will be operational only till October 31, 2019.

To reach us, kindly call on our new Toll Free Number 1800 121 3468.

प्रियवीएलई,

हमारा हेल्पलाइन नंबर बदलगया है। पुराना नंबर ‘180030003468’ केवल 31 अक्टूबर, 2019 तक सक्रिय रहेगा।

हमसे संपर्क साधने के लिए, कृपया हमारे नए टोलफ्री नंबर 1800 121 3468 पर संपर्क करें.

नोट :- तो अब आपको सीएससी के अंतर्गत किसी प्रकार की अगर समस्या आएगी तो आप उसके लिए समाधान कर पाओगे ।

मैंने आपको सीएससी के अंतर्गत समाधान की तीनों चरण बता दिए हैं जिला स्तर पर ,राज्य स्तर पर, केंद्र स्तर पर ।

अब ऐसे व्यक्तियों की बात करते हैं जो सीएससी डिस्टिक मैनेजर पद हेतु आवेदन करना चाहते हैं ।

क्या आप भी CSC District Manager बनना चाहते हैं ?

अगर आपका जवाब भी “हां” हैं तो इस आर्टिकल को आगे पढ़ते जाएं ।

How to Become CSC District Manager /CSC District Manager Kaise bane ?

अगर आप सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर ज्यादा से ज्यादा कमेंट आता है तो अगला आर्टिकल हम आपको सीएससी डिस्टिक मैनेजर कैसे बने इसके ऊपर दे देंगे ।

https://www.youtube.com/watch?v=S7D_q3usO60

नोट :- ऐसे ही आर्टिकल हम रोजाना अपनी वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते रहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो जरूर करें ।

सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर,सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर Contact Number सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर List , CSC State Head क्या होता है , CSC state Head contact list , CSC state Head contact number

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Amar Gupta

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥

🔥 Whatsapp Group Join NowClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 InstagramClick Here
🔥 Telegram Channel TechguptaClick Here
🔥 Telegram Channel Sarkari YojanaClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

FAQ CSC Helpdesk, CSC District Manager 2021

✔️ CSC new help desk Number ?

प्रियवीएलई, हमारा हेल्पलाइन नंबर बदलगया है। पुराना नंबर ‘180030003468’ केवल 31 अक्टूबर, 2019 तक सक्रिय रहेगा।
हमसे संपर्क साधने के लिए, कृपया हमारे नए टोलफ्री नंबर 1800 121 3468 पर संपर्क करें.

✔️ CSC state head क्या होता है ?

CSC अपनी सेवाओं को दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, ऐसे में सेवा बढ़ाना ही काफी नहीं है उनको बेहतर बनाने की भी जरूरत है ।
CSC ने अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए शुरुआत भी की है और CSC के द्वारा CSC State Head का भी गठन किया गया है ।
CSC state head राज्य स्तर पर कार्य करते हैं यानी कि राज्य में जितने भी जिला हैं उन जिलों में जितने भी सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर बनाए गए हैं और उन CSC District Manager के अंतर्गत जितने भी Common service center operator आते हैं सभी का प्रमुख CSC State Head होता है ।

✔️ How To Complaint Csc District Manager ?

इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि हर डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एक जैसा नहीं होता है अगर आप डिस्ट्रिक्ट मैनेजर का कंप्लेन करते हैं तो उनकी नौकरी जा भी सकती है । CSC district manager complaint करने से पहले एक बार जरूर सोच लें ।
अगर सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आपकी थोड़ी भी सहायता नहीं करता है या बार-बार आपको यह धमकी देता है कि आपके सीएससी सेंटर को बंद कर देगा । यानी जब पानी सिर के ऊपर हो जाए तभी आप CSC District Manager Complaint करें । CSC District Manager Complaint करने के लिए आपको CSC State Head से संपर्क करना होगा और पूरे Proof के साथ सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के ऊपर कंप्लेंट रजिस्टर करानी होगी ।

✔️ CSC में कोई समस्या होने पर क्या करें ?

जनसेवा केंद्र संचालकों (CSC VLE) को रोजाना कोई न कोई समस्या Digital seva portal के ऊपर होती है । ऐसे में कोई ट्रांजैक्शन फस जाए या किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी हो तो कहां जाएं कहां संपर्क करें ? यह सारे सवाल कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों(CSC VLE) के मन में चलते रहते हैं जिसका जवाब हम आपको देंगे ।

Advertisements
TAGGED: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Share This Article
Follow:
Amar Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost meanings' through his words. he believes in the motto of 'Observing, Unlearning and Learning'. He can be reached at amar@sarkariyojnaa.com Languages: English, Hindi Area of Expertise: A. Expert IN SEO B. Website Making C. Content Writing D. Academic Writing E. Creative Writing F. IMAGE Making, G. VIDEO Making H.Youtuber (as demonstrated during Education Awards) I. School-related Study Material Preparation (question paper, sample paper, important questions, study tips and so on.) Certification: IFCN Fact Checking and Reuters Digital Marketing, Awarded By Youtube
2 Comments
  • Advertisements
  • me kafi dino se paresan hu mene tec test finel pass kar liya h parntu jab me csc vle ke liye Registation kar rhe h to data dissmatch bta rha h

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *