10% लगाओ, Solar Plant पाओ । Pm Modi की नई योजना सब्सिडी देगी सरकार ।
मोदी सरकार ने किसानों की सहायता के लिए एक और बड़ी योजना की शुरुआत की है इस योजना के तहत किसान Solar Plant लगवा सकते हैं जिससे वह सिंचाई के कार्य और बिजली उत्पाद कर बेच भी सकते हैं ।
इस पोस्ट में क्या है ?
क्या है Solar Plant योजना ।
मोदी सरकार ने Pm Kisan जैसे बड़ी योजना को लॉन्च करने के बाद किसानों के लिए सोलर सिस्टम Solar Plant लगाने की योजना को भी मंजूरी दे दी है । कैबिनेट ने इस योजना को मंगलवार को मंजूरी दी थी । इस योजना का नाम KUSUM यानी कृषि ऊर्जा सुरक्षा और उत्थान महाअभियान रखा गया है । इस योजना से किसान ना केवल अपने खेतों में सिंचाई का कार्य कर पाएंगे , बल्कि सोलर प्लांट (Solar Plant ) से बिजली पैदा कर उसे बेचकर कमाए भी कर पाएंगे । इसके लिए किसानों को केवल 10% ही पैसा चुकाना होगा ।
क्या है KUSUM Solar Plant योजना ।
भारत में किसानों के सिंचाई के लिए बहुत सारी परेशानियां आती रहती है वर्षा के अभाव के कारण बहुत बार किसानों के फसल बर्बाद हो जाते हैं । इस योजना के तहत सरकार Solar Plant उपलब्ध कराएंगे । इस योजना के जरिए किसान अपनी जमीन में सौर ऊर्जा उपकरण और पंप लगाकर अपनी खेती की सिंचाई तो कर ही सकेंगे साथ ही इससे उत्पन्न अतिरिक्त बिजली को अपने गांव के लोगों को दे कर कमाई भी कर सकेंगे । अगर खाली है घर जमीन तो लगाएं Solar Plant कंपनी खरीदी की बिजली देगी पैसे ।
KUSUM Solar Plant के तहत पहले बदलाव
बता देते हैं कि कुसुम योजना के पहले चरण में डीजल से चलने वाले पंप को बदला जाएगा , सरकार के एक अनुमान के मुताबिक इस तरह के 17.5 लाख सिंचाई पंप को सौर ऊर्जा से चलने के लायक बनाया जाएगा । जिससे डीजल की खपत कम होगी और कच्चे तेल के आयात पर भी रोक लगाने में मदद मिलेगी ।
KUSUM Solar Plant लगाने के लिए पैसे कहां से आएंगे ।
चुकी यह केंद्र सरकार की योजना है तो हर राज्य के लिए मान्य है ।
– कुसुम योजना के तहत सोलर पैनल की कुल लागत का 10 फ़ीसदी पैसा किसान को लगाना होगा ।
– 30 फ़ीसदी पैसा केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी के तौर पर दिया जाएगा ।
– 30 फ़ीसदी ऐसा राज्य सरकार सब्सिडी के तौर पर देगी ।
– और बाकी के बचे 30 फ़ीसदी बैंक से लोन ले सकते हैं , लोन दिलाने में सरकार किसानों की मदद करेगी ।
इस योजना से कितनी हो सकती है बिजली की बचत
इस योजना को लेकर सरकार का मानना है कि अगर देश की सभी सिंचाई पंप को सोलर पंप से बदल दिया जाए इससे ना केवल बिजली की बचत होगी ,बल्कि 28 हजार मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन भी संभव हो सकेगा । KUSUM Solar Plant योजना के अगले चरण में सरकार किसानों को उनके खेतों के ऊपर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा बनाने की छूट देगी । इस योजना के तहत सरकार किसानों को 10,000 मेगावाट एनर्जी वाले सोलर प्लांट मुहैया कराएगी ।
किसानों को है दो तरह से फायदे
KUSUM Solar Plant इस योजना से किसानों को दोनों तरफ से फायदे मिलेंगे । पहला एक तो उन्हें सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी और दूसरा सोलर प्लांट से अतिरिक्त बिजली बनाकर ग्रिड को भेज सकेंगे उससे कमाई भी कर सकेंगे ।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ,पम्प वितरण क्या है ?, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2019
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana , Benefits, Eligibility Full Details
Pm-Kisan योजना के लिए लघु सीमांत सेवा पोर्टल की शुरुआत, ई-मित्र पर करा सकते हैं अपना आवेदन ।
i am from punjab. hmare khet me peda ka solar pump lagne wala hai jo k maine 5 month pehle apply kia tha
kya me bhi grid ko bijli de sakta hu ?
Thanks
आपको बाताना जरुरी है कि एस कोणास भी योजना चालू नाही है ये लॉग फसाते है मुझे पैसे लेके आज ताक कुछभी नहीं मिला, सभी लॉग किसान संभालंके रहे,
Mere pass 4 Acre khet hai jisme mai Solar plant lagana chahta hu mai apply nahi kar paa rha hu. Can u pls help me on it.
I am given mony to kusumyojnaonline.com but its froud compay they not given me any solar but take may 68315 / Rs from me.
do not belive on this scame