SBI की इस स्कीम में आपको पेंशन स्कीम के जैसा फायदा दिया जाता हैं , तो SBI की यह नई योजना आपके लिए ही है ,SBI एन्यूटी में आपको मंथली इनकम प्राप्त होती है जो पेंशन की तरह ही काम करता है चलिए इस स्कीम के बारे में पूरी बातें जान लेते हैं ।
SBI एन्यूटी स्कीम ।
भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए कई प्रकार की स्कीम लाती रहती है , ऐसे में एन्यूटी स्कीम अंतर्गत ग्राहकों को पेंशन स्कीम के जैसा फायदा मिलता है । एन्यूटी स्कीम के अंतर्गत ग्राहकों को निश्चित समय में मंथली इनकम प्राप्त होने लगता है ,एन्यूटी स्कीम मे ग्राहकों की तरफ से जमा किया गया पेमेंट पर ब्याज लगाकर एक समय तय कर दिया जाता है और इस समय के पूरे होते ही ग्राहकों को मंथली इनकम मिलनी शुरू हो जाती है ।
एकजुट करने होते हैं भुगतान ।
एन्यूटी स्कीम के अंतर्गत न्यूनतम ₹1000 मंथली निवेश किया जा सकता है जो कि ₹25000 है , इस योजना के अंतर्गत अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं बनाई गई है । ग्राहक अपनी इच्छा के अनुसार इसमें जितना चाहे उतना निवेश कर सकते हैं । एन्यूटी स्कीम के अंतर्गत डिपॉजिट 36, 60, 84 या फिर 120 महीनों की अवधि के लिए किया जा सकता है । स्कीम के अंतर्गत डिपॉजिट पर ब्याज दर जमाकर्ता द्वारा सुनिश्चित की गई अवधि के ऊपर निर्भर करता है ।
उदाहरण स्वरूप मान लेते हैं अगर आप 5 वर्षों के लिए एन्यूटी स्कीम के अंतर्गत डिपाजिट करना चाहते हैं तो जमाकर्ता को 5 साल की एफडी पर लागू ब्याज दर दी जाएगी ।
समय से पहले भी कर सकते हैं निकासी ।
इस स्कीम के अंतर्गत अगर जमाकर्ता की मृत्यु हो जाती है तो वह समय से पहले भी पैसे को निकाला जा सकता है , इसके साथ ही जमाकर्ता राशि के ऊपर 75 फ़ीसदी तक लोन भी ले सकता है । अगर जमाकर्ता स्कीम के अंतर्गत लोन लेते हैं तो भविष्य में एन्यूटी पेमेंट लोन अकाउंट में तब तक जमा होगी जब तक लोन की रकम वसूल न हो जाये ।
SBI की इस स्कीम एन्युटी फिक्स्ड डिपॉजिट और RD स्कीम में क्या अंतर है ?
एन्यूटी स्कीम RD अपेक्षा सीधा उल्टा है ,एन्यूटी स्कीम के अंतर्गत जमाकर्ता एक बार में एक मुठ पैसे देता है जबकि RD स्कीम के अंतर्गत जमाकर्ता हर महीने एक निश्चित राशि डिपॉजिट करता है । एन्यूटी स्कीम के अंतर्गत जमाकर्ता एक बार पूरे पैसे जमा करता हैं और पूरे साल के कार्यकाल में हर महीने उसे एक निश्चित अमाउंट मिलता रहता है ।
एन्यूटी FD में क्या अंतर है ।
एफडीए स्कीम के अंतर्गत जमाकर्ता एक विशेष कार्यकाल के लिए एक निश्चित अमाउंट जमा करता है जैसे कि 2 साल 5 साल के लिए । एफडी के अंतर्गत खाते की मैच्योरिटी होने पर ब्याज के साथ यह रकम वापस मिल जाती है जबकि एन्यूटी में ऐसा कुछ नहीं होता ।
नोट :- एक प्रकाश से देखा जाए तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की यह स्कीम काफी ज्यादा बढ़िया है ऐसे लोगों के लिए जो एक बार में निवेश कर हर महीने कुछ पैसे पाना चाहते हैं ।
आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आता है तो इसे LIKE और SHARE जरूर करें ऐसे ही जानकारी पाते रहने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को FOLLOW भी कर सकते हैं ।
Very nice post. Aware of citizen and good work.