Samagra ID,Samgra ID Download ,Samgra ID list,Samgra ID portal MP online
985 787 696 - 2.5KShares
Samagra ID,Samgra ID Download ,Samgra ID list,Samgra ID portal MP online
|| samagra portal , Samagra ID Print , sssm id , samagra id download ,समग्र ||
अगर आप समग्र ID या samagra card download करने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।
आज मैं आपको समग्र ID से संबंधित सभी जानकारी दूंगा ।
मैं आपको समग्र ID download, समग्र ID List , समग्र ID Portal Mp online की भी जानकारी देने वाला हूं ।
समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम /Samagra Social Security Mission/SSSM
- मध्य प्रदेश के नागरिकों को राज्य सरकार के द्वारा चलाई गई सभी स्कीम का लाभ देने के लिए सरकार ने samagra scheme की शुरुआत की है ।
- samagra yojana के अंतर्गत मध्य प्रदेश के नागरिकों का samagra ID card बनाया जाता है , samagra ID card आधार कार्ड के अनुरूप ही होता है लेकिन इसकी महत्ता आधार कार्ड से भिन्न होती है ।
- मध्य प्रदेश के नागरिकों के पास samagra ID होना अनिवार्य है ,samagra ID की मदद से नागरिक राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है ।
क्या आप भी मध्य प्रदेश के निवासी हैं , क्या आपको भी Samagra Yojana का लाभ लेना है ?
अगर आप का भी जवाब “हां” है तो इस आर्टिकल को आगे पढ़ते जाएं ।
🔥🔥samagra ID portal Highlights🔥🔥 | |
🔥 SCHEME NAME | SAMAGRA YOJANA |
🔥 LAUNCHED BY | MADHYA PRADESH GOVT |
🔥 STATE | MADHYA PRADESH |
🔥 SAMAGRA CARD TYPE | FAMILY CARD & PERSON CARD |
🔥 SCHEME STATUS | ACTIVE |
🔥 SAMAGRA CARD REGISTRATION | CLICK HERE |
🔥 इस आर्टिकल में क्या बताया गया है | samagra portal , Samagra ID Print , samagra id download ,समग्र |
🔥 Official Website | Click Here |
कौन बनवा सकता है Samagra ID ?
- Samagra ID केबल मध्यप्रदेश में निवास करने वाले व्यक्ति ही बनवा सकते हैं , क्योंकि Samagra yojana की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा की गई है ।
- Samagra ID Card बनवाने के लिए आपको कोई ऐसा प्रमाणपत्र देना होगा जिससे यह साबित हो सके कि आप मध्य प्रदेश के एक स्थाई निवासी हैं ।
- अगर आपके पास मध्यप्रदेश में रहने का कोई प्रमाण पत्र नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप Samagra ID Card नहीं बनवा पाएंगे ।
RAP Exam Registration, | eMitra, emitra SSO, |
PMJAY CSC, pmjay CSC cloud | NSP,National Scholarship Scheme |
समग्र आईडी कितने प्रकार के होते हैं ? |
वैसे बात की जाए तो समग्र आईडी कार्ड दो प्रकार की होती है । 1. पारिवारिक समग्र आईडी (family samagra ID card)पहली आईडी पारिवारिक समग्र आईडी होती है, पारिवारिक समग्र आईडी 8 अंकों की होती है जो पूरे परिवार को दी जाती है 2. सदस्य समग्र आईडी कार्ड (person samgra ID card)दूसरी आईडी सदस्य समग्र आईडी होती है यह 9 अंकों की होती है ,सदस्य समग्र आईडी कार्ड केवल उन्हीं परिवार के सदस्य को दी जाती है जिनका पंजीकरण परिवार के सदस्य के तौर पर कराया जाता है । अगर परिवार के किसी सदस्य का पंजीकरण परिवार समग्र आईडी कार्ड के अंतर्गत नहीं होता है तो उसे सदस्य समग्र आईडी कार्ड नहीं दी जाएगी । |
समग्र आईडी कार्ड के प्रयोग / Uses Of Samagra ID card
- वैसे तो samagra ID Card के प्रयोग बहुत से जगह पर किए जा सकते हैं लेकिन मध्यप्रदेश में इसका एक महत्वपूर्ण उपयोग बीपीएल राशन कार्ड आवेदन करने के समय होता है ।
- अगर कोई परिवार बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन कर रहा है तो उसके पास samagra ID Card होना अनिवार्य है ,अगर परिवार के पास Family samagra ID Card संख्या नहीं होती है तो बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा ।
- यहां तक कि मध्य प्रदेश में अगर कोई स्कूल में दाखिला कराने जाता है तो उनसे भी samagra ID Card की मांग की जा सकती है , तो मध्य प्रदेश के नागरिकों के पास samagra ID Card होना अति आवश्यक हो गया है ।
- यहां तक की samagra ID Card की बदौलत कोई सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन करना संभव नहीं है ।
मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन फॉर्म में भी आपसे samagra ID Number की मांग की जाती है ।
Pm National Bamboo Mission,प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बास मिशन ।
तो अब तक आपने जाना कि मध्य प्रदेश के नागरिकों के पास Samagra Id Card होना कितना ज्यादा जरूरी है ।
अब आप जानना चाहेंगे कि samagra ID Card कैसे बनवाया जाए ,क्या समग्र आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ?
क्या आप samagra ID Card online बनाने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं ?
अगर आप का भी जवाब “हां” हैं तो आगे पढ़ते जाएं ।
Samgra ID card apply online, how to make Samagra ID, how to apply for SSSM ID online and offline
SSSM ID Card बनाने के लिए मध्यप्रदेश के नागरिक दो प्रकार से आवेदन कर सकते हैं ।
SAMGRA ID Card Apply Online
- अगर आप पारिवारिक या सदस्य समग्र आईडी बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसका भी प्रावधान मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा किया गया है ।
- ऑनलाइन के माध्यम से भी Samagra ID Card बनवाने के लिए आवेदन किया जा सकता है ।
Samagra ID Card कैसे बनाई गई (Samagra ID में क्या होता है )
Samagra ID Card Yojana को सरकार ने एक मकसद से कार्य में लाया ।
सरकार राज्य में रहने वाले परिवार की जानकारी इकट्ठा करना चाहती थी, जैसे कि उनके परिवार की सालाना आय क्या है ?,परिवार में कितने सदस्य हैं ?,किस जाति के ?,सदस्य की आयु धर्म क्या है ?,परिवार में मुखिया कौन है ?,परिवार के सदस्यों की वैवाहिक स्थिति क्या है और शैक्षणिक स्तर कितना है ?, की कोई व्यक्ति विकलांग भी है ?
जाहिर सी बात है अगर सरकार के पास उनके राज्य के नागरिकों का सही विवरण मौजूद होता है तो उसके आधार पर वह नागरिकों के लिए सही योजना भी बना सकते हैं ।
इससे आमजन को ज्यादा और आसानी से लाभ दिया जा सके ।
- Samagra ID Card बनाने वक्त बहुत सारे ऐसे परिवार थे जिन्होंने अपने डेटा को सरकार के साथ साझा कर दिया और उनके Family Samagra ID Card और Member Samagra ID Card बना दिए गए ।
- लेकिन ऐसे बहुत सारे परिवार अभी भी बचे हुए हैं जिनका अभी तक Samagra ID Card नहीं बन पाया है ।
- जिन परिवार का अब तक Samagra ID Card नहीं बन पाया है वह Samagra ID Card बनवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
Jansunwai Portal,Jansunwai Status,जनसुनवाई अब होगी सभी शिकायतों का समाधान ।
How to apply for samagra ID card online , समग्र आईडी कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन करते हैं ?
समग्र आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि आपके पास क्या जरूरी दस्तावेज होने चाहिए ।
🔥🔥 Required Document For Samagra ID Card Online Apply /समग्र आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज । 🔥🔥 | |
अगर आप Samagra Yojana का लाभ लेने के लिए समग्र आईडी Card बनवाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित में से कोई भी दस्तावेज होना जरूरी है ।
|
नोट :- अगर इनमें से आपके पास कोई भी दस्तावेज मौजूद है तो आप Samagra ID Card बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
अब तक आपने Samagra scheme के बारे में जाना इसके लाभ और समग्र आईडी card के लिए जरूरी दस्तावेज की जानकारी प्राप्त की ।
चलिए अब जानते हैं समग्र आईडी कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया ।
How to Apply For Samagra ID card Online
- ➡ सबसे पहले Samagra portal के आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाए ,samagra.gov.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗
- ➡ Samagra Portal पर जाते ही इसका Home page इस प्रकार से देखने को मिलेगा ।
- ➡ यहां पर आपको समग्र नागरिक सेवा का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
- ➡ सामग्र नागरिक सेवा के अंतर्गत आपको दूसरा और तीसरा नंबर का लिंक देखने को मिलेगा।
2. परिवार को पंजीकृत करें
3. सदस्य पंजीकृत करें
ध्यान दें :- अगर आपके परिवार में किसी व्यक्ति का अब तक Samagra ID Card नहीं बना है तो ऐसी स्थिति में आपको दूसरे नंबर का लिंक यानी परिवार को पंजीकृत करें वाले लिंक↗ पर क्लिक करना होगा ।
अगर आपके परिवार का Samagra ID Card बना हुआ है और आप उसमें किसी सदस्य को जोड़ना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको सदस्य पंजीकृत करें↗ वाले लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- ➡ नया समग्र आईडी कार्ड आवेदन करने की स्थिति में परिवार को पंजीकृत करें वाले लिंक का चयन करें और आगे बढ़े ।
- ➡ जैसे ही आप परिवार को पंजीकृत करें पर क्लिक करेंगे आपके सामने Samagra ID Card Registration Form Family के लिए खुलकर आ जाएगी जो कुछ इस प्रकार से होगा ।
- ➡ यहां पर सबसे पहले आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा Request OTP to Verify Registration Of New Family Member
- ➡ इस विकल्प के माध्यम से आप यह जान पाएंगे कि आपके परिवार के सदस्य समग्र आईडी के तहत रजिस्टर्ड हैं या नहीं।
- ➡ फैमिली वेरीफिकेशन हो जाने के बाद आपको एड्रेस रिलेटेड जानकारी देनी होगी और फिर आपको डिटेल ऑफ फैमिली हेड की जानकारी देनी होगी ।
➡ ADDRESS RELATED DETAILS कुछ इस प्रकार से होगा जैसे हमने नीचे दिखाया है ।
- एड्रेस में सबसे पहले आप अपना डिस्टिक का चयन करें , अपना जॉन, कॉलोनी ,कंपलीट एड्रेस कास्ट, लोकल बॉडी विलेज, हाउस नंबर , अपना धर्म इत्यादि दर्ज करें ।
➡ Details Of Family Head कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा जिसमें आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी ।
- Details Of Family Head के अंतर्गत सबसे पहले परिवार के मुखिया का First name (In English) दर्ज करना होगा, family head last name in English.
- इसके बाद परिवार के मुखिया का पहला नाम हिंदी में और फिर परिवार के मुखिया का अंतिम नाम हिंदी में
- परिवार के मुखिया की जन्म तारीख, लिंग ,मैरिटल स्टेटस, मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी इत्यादि दर्ज करें ।
Upload Documents
Upload Documents कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा जिसमें आपको परिवार के मुखिया के दस्तावेज अपलोड करने होंगे ।
अपलोड की जाने वाली दस्तावेज की सूची हमने आपको आर्टिकल के ऊपर में दे दी है ।
नोट :- यहां तक आपके परिवार के मुखिया की जानकारी शामिल हो चुकी है अब आपको परिवार के ऐसे सदस्य की जानकारी देनी है जिनका नाम आप समग्र आईडी में दर्ज कराना चाहते हैं ।
Family Member Samagra Id Card Name Add
- ➡ परिवार के मुखिया की जानकारी दर्ज करने के बाद नीचे में आपको Add family members का एक ऑप्शन देखने को मिल जाएगा । जैसा हमने नीचे दिखाया है ।
- ➡ Add family Members के ऑप्शन पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा ।
- ➡ यहां पर आपके सामने Detail of family members का एक Registration form खुलकर आ गया है , जिसमें आप अपने परिवार के अन्य सदस्य की जानकारी दर्ज करेंगे ।
- ➡ परिवार के सदस्य की सभी जानकारी जैसे की सदस्य का नाम हिंदी में परिवार के सदस्य का नाम इंग्लिश में ,उसके जन्म की तारीख, लिंग,उसका मैरिटल स्टेटस, आपके साथ उसका क्या रिश्ता है, उसका मोबाइल नंबर और आधार कार्ड संख्या के साथ ईमेल आईडी क्या है , इत्यादि की जानकारी सही से दर्ज करें ।
- ➡ परिवार की जानकारी रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सही से दर्ज हो जाने के बाद सबसे नीचे Add member in family जो हरे कलर में होगा उस पर क्लिक करें ।
- ➡ Add Member In Family पर क्लिक करते ही परिवार का यह सदस्य समग्र आईडी Card के लिए पात्र हो चुका है ,इसी प्रकार से आप अपने परिवार के अन्य सदस्य की भी जानकारी Add Members In Family के बटन पर क्लिक कर जोड़ दें ।
नोट :- परिवार में जितने भी सदस्य हैं सभी की जानकारी आप Add member in family के ऑप्शन पर क्लिक कर जोड़ दें ताकि बाद में आपको फिर से अपने परिवार के सदस्य का नाम नहीं जोड़ना पड़े ।
Labour Registration Department | Krishi Ashirwad Yojana |
Krishi Ashirwad Yojana | Shadi Anudan Online |
- ➡ अब आप दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें और रजिस्टर्ड एप्लीकेशन के बटन पर क्लिक कर दें ।
नोट :- Register Application के बटन पर क्लिक करते ही आपका और आपके परिवार के सभी सदस्य का रजिस्ट्रेशन समग्र योजना के तहत हो चुकी है और आपका समग्र आईडी Card भी कुछ दिनों में बनकर आ जाएगा ।
तो अब आपने यह भी जान लिया कि परिवार के सदस्यों को Samagra yojana के तहत कैसे रजिस्टर्ड करना है और आपने समग्र आईडी Card Online application करने की प्रक्रिया भी जान ली ।
चलिए अब ऐसे व्यक्ति की बात करते हैं जिनको ऑनलाइन की जानकारी नहीं है ।
समग्र आईडी कार्ड ऑफलाइन बनवाने के लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है /How To Make Samagra Id Card Offline
अगर कोई व्यक्ति परिवार समग्र आईडी कार्ड या सदस्य समग्र आईडी कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहता है तो इसका भी प्रावधान किया गया है ।
समग्र आईडी कार्ड प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन आवेदन ग्राम पंचायत याद जनपद पंचायत कार्यालय में जाकर एक आवेदन फॉर्म भरकर किया जा सकता है ।
Samagra ID Portal
- Samagra ID Portal मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू किया गया एक पोर्टल है जहां से नागरिक ऑनलाइन सेवा का लाभ ले सकते हैं ।
- MP Samagra ID Portal की शुरूआत मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है ।
- samagra id download ,Samagra ID Portal की सहायता से नागरिक बहुत सारे ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं ।
- Samagra ID Portal के लिए नागरिकों को किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है Samagra ID Portal का लाभ नागरिक ऑनलाइन भी इसके आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in के माध्यम से ले सकते हैं ।
samgra ID search
अगर आप समग्र आईडी के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या आप यह देखना चाहते हैं आपके या आपके परिवार का समग्र कार्ड बना हुआ है या नहीं तो अब ऑनलाइन Samagra ID Search भी कर सकते हैं ।
समग्र आईडी,समग्र आईडी Download ,समग्र आईडी list,Samgra ID portal MP online के बारे में सम्पूर्ण जानकारी निचे दिए गए विडियो को देख प्राप्त करे |
Samagra ID Search करने के लिए आपके पास क्या क्या विकल्प हैं ।
- 1. प्रदेश निवासरत सभी गैर आयकर दाता SC/ST परिवारों को खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से कम दरों पर खाद्य सामग्री (प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो) उनकी राशन की दूकान से दी जा रही है. खाद्य विभाग द्वारा स्थानीय निकाय के माध्यम से उन्हें इस हेतु एक e-राशन कार्ड/पात्रता पर्ची दी गई है जिस पर परिवारों के सभी सदस्यों के समग्र आईडी भी प्रिंट/अंकित है.
पात्रता पर्ची का फॉर्मेट देखें - 2.राशन कार्ड/पात्रता पर्ची को आपके परिवार के पुराने राशन कार्ड पर चिपका दिया है. उसमे देखकर आप समग्र आईडी जान सकते हैं.
- 3. अगर आपके पास पात्रता पर्ची नहीं है तो आप अपनी राशन की दूकान के अंतर्गत सभी परिवारों की जानकारी यहाँ क्लिक कर देख सकते हैं. जहाँ पर आपको अपना समग्र आईडी मिल जाएगा.
- 4.गत वर्ष कक्षा १-१२ तक के सभी स्कूली छात्रों समग्र आईडी, उनके स्कूल तथा क्लास की मैपिंग समग्र शिक्षा पोर्टल में की गई थी. इसी मैपिंग के आधार पर बच्चों को ९ विभागों की ३० छात्रवृत्ति योजनाओ का लाभ उनकी पात्रता के अनुसार समग्र शिक्षा पोर्टल के माध्यम से स्वीकृत किया गया था.
आप अपने स्कूल का गत वर्ष (२०१३-१४) का क्लास-वार छात्रों की सूची देख अपना समग्र आईडी जान सकते हैं.
अगर आपका समग्र आईडी नहीं मिल रहा है तो आप अपने भाई-बहन के स्कूल का रिकॉर्ड देख उनका समग्र आईडी यहाँ जान सकते है. परिवार में किसी भी सदस्य की आईडी से आप अन्य सदस्य की आईडी भी आसानी से जान सकते है.
- 5. अगर आपके पास अपने परिवार का समग्र आईडी है, तब आप यहाँ क्लिक कर अपना समग्र आईडी जान सकते हैं.
- 6. अगर आपके पास अपने परिवार के किसी भी सदस्य का समग्र आईडी है, तब आप यहाँ क्लिक कर अपना समग्र आईडी जान सकते हैं.
- 7. परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- 8. अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर समग्र पर पंजीक्रत है तो आप यहाँ क्लिक कर सदस्य के मोबाइल नंबर से sssm id जान सकते हैं
- 9. अगर किसी भी माध्यम से आपको अपना sssm id नहीं मिलता है तो आप अपने ग्राम पंचायत / जनपद पंचायत कार्यालय (ग्रामीण क्षेत्रो में ) एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड या जोन कार्यालय में जाकर वहां के निवासियों के समग्र रजिस्टर में अपना समग्र आईडी जान सकते है.
अगर आपका नाम वहां की सूची में नहीं है तो आप उसी कार्यालय से अपना समग्र आईडी निशुल्क प्राप्त सकते है.
नवीन पंजीयन हेतु दिशा निर्देश:-
नवीन पंजीयन हेतु शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामपंचायत लेवल पर :-ग्रामपंचायत सचिव/ शहरी क्षेत्र में वार्ड लेवल पर :-वार्ड प्रभारी नियुक्त किये गए है.
आपने क्षेत्र के ग्रामपंचायत सचिव/वार्ड प्रभारी की सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |
नवीन पंजीयन हेतु शासन द्वारा दो{2} आदेश जारी किये गए हैं जो नीचे दिए गए हैं एवं लिंक पर क्लिक कर के आप आदेश को देख सकते है.:- 2. समग्र जनसंख्या पंजी पोर्टल पर छूटे हुए परिवार/सदस्यों के नवीन पंजीयन व पंजीकृत परिवार/व्यक्ति की जानकारी के अपडेशन की प्रक्रिया सतत् जारी रहने के संबंध में। {samagra/2014/153/583} {11/11/2014} नोट :- आपके पास Samagra ID Search करने के लिए बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं जो हमने आपको ऊपर विस्तार में बता दिए हैं । |
Samagra ID Card Download / Samagra ID Print
अगर आपके और आपके परिवार का sssm id Card बना हुआ है तो आप अपना sssm id Card Download /sssm id card print भी ऑनलाइन कर सकते हैं ।
How to samagra ID card download
- ➡ सबसे पहले समग्र पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाएं । samagra.gov.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।↗
- ➡ samagra portal पर जाते ही होम पेज पर आपको समग्र नागरिक सेवा के अंतर्गत पांचवा नंबर का लिंक समग्र कार्ड प्रिंट/samagra id download देखने को मिलेगा ।
- ➡ समग्र कार्ड प्रिंट करने के लिए पांचवें नंबर के लिंक पर क्लिक करें ।
- ➡ samagra id download करें पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा
- ➡ यहां आपको सबसे पहले समग्र परिवार आईडी दर्ज करनी होगी और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर देखें के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- ➡ जैसे ही आप देखें पर क्लिक करेंगे आपकी समग्र कार्ड आपके सामने खुलकर आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट कर पाएंगे ।
नोट :- ऊपर बताए गए प्रक्रिया को अपनाकर आप समग्र कार्ड परिवार के लिए प्रिंट कर सकते हैं ।
समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट कैसे करें ? / how to download family member samagra card / samagra id download
- परिवार समग्र कार्ड डाउनलोड करने के ही तरह सदस्य समग्र कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी लगभग समान ही है ।
- बस इसके लिए आपको ऊपर बताई गई प्रक्रिया में पांचवें नंबर के लिंक की जगह छठे नंबर का लिंक या नहीं समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट का चयन करना होगा ।
- जैसे ही आप समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट वाले ऑप्शन का चयन करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से होगा।
- यहां आपको अपनी समग्र आईडी संख्या दर्ज करनी होगी और दिए गए कैप्चा को दर्ज कर देख ले के बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप देखें के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपकी samagra id download आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट कर पाओगे ।
Samagra BPL Card Print कैसे करें ?
अगर आप समग्र बीपीएल कार्ड प्रिंट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनानी होगी ।
- ➡️ सबसे पहले आपको समग्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी । SSSM ID ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
- ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा Home Page पर आपको समग्र नागरिक सेवा का सेक्शन देखने को मिलेगा ।
- ➡️ इस सेक्शन में नीचे आपको समग्र बीपीएल कार्ड प्रिंट करें ↗️ का एक लिंक देखने को मिलेगा , इस लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- ➡️ जैसे ही आप समग्र बीपीएल कार्ड प्रिंट करें के लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा ।
- ➡️ इस नए पेज पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे ।
- ➡️ सर्च के बटन पर क्लिक करते ही आपका समग्र बीपीएल कार्ड दिख जाएगा जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट कर पाएंगे ।
समग्र प्रोफाइल अपडेट कैसे करें ?
अगर आप अपनी समग्र प्रोफाइल में अपनी जानकारी को अपडेट करना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए आपको नीचे बताएंगे प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाना होगा ।
- ➡️ सबसे पहले समग्र आईडी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं । SSSM ID ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
- ➡️ SSSM ID की ऑफिशल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा ।
- ➡️ Home Page पर आपको नीचे समग्र नागरिक सेवा का एक सेक्शन देखने को मिलेगा ।
- ➡️ समग्र नागरिक सेवा में आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट का एक लिंक देखने को मिलेगा ।
- ➡️ इस लिंग का प्रयोग कर आप अपनी समग्र प्रोफाइल में निम्नलिखित चीजें अपडेट कर सकते हैं |
- ई-केवाईसी करें
- ई-केवाईसी के माध्यम से समग्र में अपना नाम, लिंग, जन्म दिनाँक अपडेट करें
- जन्म तिथि अपडेट करें
- नाम अपडेट करें
- लिंग अपडेट करें
- परिवार प्रवासन का अनुरोध करें
- डुप्लिकेट सदस्य पहचानें
- डुप्लिकेट परिवार की पहचान करें
- अनुरोध ( रिक्वेस्ट ) सर्च करें
- samagra portal परिवार की अनुरोध ( रिक्वेस्ट ) सर्च करें
SAMAGRA Contact US |
समग्र संपर्क सूत्रName :- Nand KumarumMission Director (Directorate of Social Justice)
|
नोट:- आज की एक आर्टिकल में हमने आपको samagra portal से संबंधित बहुत सारी जानकारी दी है । Samagra ID Print , Samagra ID Print , Samagra ID Print , Samagra ID Print , Samagra ID Print , Samagra ID Print , Samagra ID Print , samagra portal , samagra portal
FAQ SAMAGRA ID MP 2021
Q 1. What is the samagra ID?
Samagra Unique Family sssm ID is an 8-digit unique number assigned to a registered family while the persons in that particular family will be provided with a 9-digit unique number each. This scheme has been initiated in Madhya Pradesh
Q 2. How to Register in SamagraPortal?
Step 1: Type https://samagra.kite.kerala.gov.in/ on the address bar using any of the web browsers.
Step 2: Here you can see this window. …
Step 3: After entering all the details, click ‘sign-up’
Step 4: The message as given below in the illustration would appear, once the registration is done successfully.
Q 3. What is sssm id?
The Self-Supporting Municipal Improvement District (sssm id) is a self-taxing district that collects and distributes funds for improvements or maintenance within the district. Members of the board are property owners in the district who volunteer to serve
Q 4. How can I recover my samagra password?
Click on the login button in the top right-hand corner of Name.com. You’ll see some blue text that says “Forgot username or password?” Click the link to be taken to the next step. Here, you’ll find the Reset Password portal where you’ll be prompted to enter your username to recover your password samagra id download
Q 5. कौन बनवा सकता है samagra ID ?
samagra ID , sssm id केबल मध्यप्रदेश में निवास करने वाले व्यक्ति ही बनवा सकते हैं , क्योंकि samagra yojana की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा की गई है ।
samagra ID Card ( sssm id ) बनवाने के लिए आपको कोई ऐसा प्रमाणपत्र देना होगा जिससे यह साबित हो सके कि आप मध्य प्रदेश के एक स्थाई निवासी हैं ।
अगर आपके पास मध्यप्रदेश में रहने का कोई प्रमाण पत्र नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप samagra ID Card नहीं बनवा पाएंगे ।
Q 6. Required Document For Samagra ID Card Online Apply?
अगर आप Samagra Yojana का लाभ लेने के लिए sssm id बनवाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित में से कोई भी दस्तावेज होना जरूरी है ।
- ➡ दसवीं कक्षा की अंकसूची
- ➡ आधार कार्ड
- ➡ मतदाता परिचय पत्र
- ➡ राशन कार्ड
- ➡ पैन कार्ड
- ➡ ड्राइविंग लाइसेंस
- ➡ शासकीय परिचय पत्र
- ➡ सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई द्वारा जारी परिचय पत्र
- ➡ मेडिकल बोर्ड के द्वारा जारी निः सक्ताता का प्रमाण पत्र
Q 7. समग्र आईडी कार्ड ऑफलाइन बनवाने के लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है?
अगर कोई व्यक्ति परिवार समग्र आईडी कार्ड या सदस्य समग्र आईडी कार्ड ( sssm id ) के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहता है तो इसका भी प्रावधान किया गया है ।
समग्र आईडी कार्ड प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन आवेदन ग्राम पंचायत याद जनपद पंचायत कार्यालय में जाकर एक आवेदन फॉर्म भरकर किया जा सकता है ।
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Amar Gupta
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 | |
🔥 Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
🔥 Telegram Channel Techgupta | Click Here |
🔥 Telegram Channel Sarkari Yojana | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |
- CSC Bank Mitra, Bank Mitra CSC cloud , CSC Bank Mitra registration online ,VLE Banking Registration
- CSC Registration 2021 ,How to get CSC ID ,Digital Seva Portal ,CSC Apply.
- Pradhanamntri Gramin Awas Yojana List;PMAY-G List ऐसे चेक करें आपको मिलेगा या नही घर !
- SSO ID Rajasthan , SSO ID क्या होता है , SSO ID login कैसे करते हैं ? SSO से संबंधित सारी जानकारी ।
- Patta Chitta Online; Chitta Patta Status, View Land Ownership @eservices.tn.gov.in
- eMitra, emitra SSO, eMitra Rajasthan ऑनलाइन के सारे काम बस एक ही जगह ।
- IGRSUP | यूपी संपत्ति एवं विवाह पंजीकरण | UP Marriage and Property Registration @igrsup.gov.in
- PMJAY CSC, Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana By CSC, Ayushman Bharat Yojana Registration CSC.
- NREGA, MGNREGA scheme,मनरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड, मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें ?
- Rahat package,PM Gareeb Kalyan Yojana किसान, गरीब परिवार, महिला को भारत बंदी में मिलेगा फ्री राशन के साथ बैंक खाते में पैसे ।
- Ofss Bihar 11th Admission Online 2021, Bihar Board Intermediate Admission, बिहार बोर्ड ग्यारहवीं एडमिशन ऑनलाइन कैसे करें?
- RTPS online Bihar , Jati , Nivas,Aaya Praman Patra Apply Online , आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन जाति, निवास,आय प्रमाण पत्र ।
- Apna Khata Rajasthan , e dharti Rajasthan , राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन जमाबंदी नकल ,खसरा भू नक्शा गिरदावरी रिपोर्ट ।
- Jansunwai Portal,Jansunwai Status,जनसुनवाई अब होगी सभी शिकायतों का समाधान ।
- How To Download CSC Certificate , CSC सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करते हैं ।
- Free Solar Panel Installation घर की छत से भी की जा सकती है लाखों रुपए की कमाई, सोलर पॉइंट लगाकर ऐसे करे कमाई ।
- Sahaj, Sahaj login , Sahaj Jan Seva Kendra,Sahaj registration, सहज पोर्टल कैसे लें ?
- Up Agriculture , upagriculture, up agriculture registration page, Kisan panjikaran
- Service plus all state e district portal , सभी राज्य कि सरकारी योजनाओं के लिए ई डिस्टिक पोर्टल ।
- Pm SVANidhi Yojana , Online Registration Application Form , पीएम स्वनिधी योजना , ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पंजीकरण फॉर्म ।
- up ration card, up new ration card list 2021: download यूपी राशन कार्ड नई सूची 2021 BPL/APL
- DBT Agriculture Bihar, Farmer Registration DBT Agriculture,किसान पंजीकरण डीबीटी एग्रीकल्चर पोर्टल ।
- Kanya Vivah Anudan Yojana , मुख्यमंत्री कन्या विवाह अनुदान योजना 2021 , आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म,रजिस्ट्रेशन प्रोसेस , विवाह पोर्टल ।
- BC Sakhi Yojana Apply online , BC Sakhi Yojana क्या है , ऑनलाइन पंजीकरण , बैंकिंग सखी योजना ।
- Pm Kisan Kcc Limit, Kisan Credit Card Limit, प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना ।
- Berojgari Bhatta Online Apply 2021 , बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन 2021
- PUBG Mobile BANNED In INDIA, PUBG BAN IN INDIA, PUBG सहित 118 और मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध
- MP BOARD 12th RESULT 2021 Declared | MP RESULT 2021 | CHECK HIGH SCHOOL RESULT 2021. GET ENTER RESULT 2021
- CSC DIGITAL SEVA PORTAL ALL CONNECT LINK, CSC Registration
- Pmay List,iay.nic.in reports , Indira Gandhi aawas Yojana list 2021, iay.nic.in 2021 List
- बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन | Berojgari Bhatta Online Registration 2021-21 | MNSSBY |
- Berojgari Bhatta 2021, Berojgari Bhatta Online Registration 2021,बेरोजगारी भत्ता योजना 2021
- CSC voter ID card service start, CSC voter Service registration, सीएससी से होगा भारतीय निर्वाचन आयोग के काम । NVSP work from CSC
- CSC registration process (Started) , CSC new registration 2021 ,CSC digital seva portal ID Status Check
- Nadakacheri CV : Income Certificate ,Caste Certificate Apply Online Application Status Check @nadakacheri.karnataka.gov.in
- Plan plus egram Swaraj Portal , epanchayat Gram Swaraj App लिंक , egramswaraj.gov.in
- Pm-kisan Scheme, 80 लाख किसानों के खाते में आज पहुंचे इतने पैसे, जाने सरकार ने राहत पैकेज में किसानों के लिए क्या किया ?
- UP scholarship, UP scholarship status check 2021, UP scholarship check @scholarship.up.nic.in
- IGRSUP | यूपी संपत्ति एवं विवाह पंजीकरण | UP Marriage and Property Registration @igrsup.gov.in
- Bhagya Lakshmi Yojana| भाग्यलक्ष्मी योजना | बेटी के जन्म लेते ही ₹50000 देगी सरकार | 21 वर्ष होने पर 2 लाख अतिरिक्त ।
- Pm Kisan FPO Yojana,किसान उत्पादक संगठन,किसान एफपीओ योजना ।
- PM Modi Health ID Card Yojana 2021, One Nation One Health Card Scheme, पीएम मोदी हेल्थ कार्ड ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म ।
FAQ Samagra Yojana, Samagra Yojana ID Portal
Samagra Unique Family sssm ID is an 8-digit unique number assigned to a registered family while the persons in that particular family will be provided with a 9-digit unique number each. This scheme has been initiated in Madhya Pradesh
Step 1: Type https://samagra.kite.kerala.gov.in/ on the address bar using any of the web browsers.
Step 2: Here you can see this window. …
Step 3: After entering all the details, click ‘sign-up’
Step 4: The message as given below in the illustration would appear, once the registration is done successfully.
The Self-Supporting Municipal Improvement District (sssm id) is a self-taxing district that collects and distributes funds for improvements or maintenance within the district. Members of the board are property owners in the district who volunteer to serve
Click on the login button in the top right-hand corner of Name.com. You’ll see some blue text that says “Forgot username or password?” Click the link to be taken to the next step. Here, you’ll find the Reset Password portal where you’ll be prompted to enter your username to recover your password samagra id download
samagra ID , sssm id केबल मध्यप्रदेश में निवास करने वाले व्यक्ति ही बनवा सकते हैं , क्योंकि samagra yojana की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा की गई है ।
samagra ID Card ( sssm id ) बनवाने के लिए आपको कोई ऐसा प्रमाणपत्र देना होगा जिससे यह साबित हो सके कि आप मध्य प्रदेश के एक स्थाई निवासी हैं ।
अगर आपके पास मध्यप्रदेश में रहने का कोई प्रमाण पत्र नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप samagra ID Card नहीं बनवा पाएंगे ।
अगर आप Samagra Yojana ( samagra portal ) का लाभ लेने के लिए sssm id ( samagra portal ) बनवाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित में से कोई भी दस्तावेज होना जरूरी है ।
➡ दसवीं कक्षा की अंकसूची
➡ आधार कार्ड
➡ मतदाता परिचय पत्र
➡ राशन कार्ड
➡ पैन कार्ड
➡ ड्राइविंग लाइसेंस
➡ शासकीय परिचय पत्र
➡ सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई द्वारा जारी परिचय पत्र
➡ मेडिकल बोर्ड के द्वारा जारी निः सक्ताता का प्रमाण पत्र
अगर कोई व्यक्ति परिवार समग्र आईडी कार्ड या सदस्य समग्र आईडी कार्ड ( sssm id ) के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहता है तो इसका भी प्रावधान किया गया है ।
समग्र आईडी कार्ड प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन आवेदन ग्राम पंचायत याद जनपद पंचायत कार्यालय में जाकर एक आवेदन फॉर्म भरकर किया जा सकता है ।
पहली आईडी पारिवारिक समग्र आईडी ( Parivar sssm id ) होती है, पारिवारिक समग्र आईडी 8 अंकों की होती है जो पूरे परिवार को दी जाती है
दूसरी आईडी सदस्य समग्र आईडी ( sssm id ) होती है यह 9 अंकों की होती है ,सदस्य समग्र आईडी कार्ड केवल उन्हीं परिवार के सदस्य को दी जाती है जिनका पंजीकरण परिवार के सदस्य के तौर पर कराया जाता है ।
व्यक्ति स्वंय भी samagra portal spr.samagra.gov.in, samagra.gov.in पर जाकर अपने एवं परिवार के सदस्य की समग्र यूनिक आईडी जान सकता हैं.
मध्यप्रदेश शासन ”बहुजन हिताय बहुजन सुखाय” के सिद्धान्त पर चलते हुए मध्यप्रदेश में निवास कर रहे समाज के सबसे कमजोर, निर्धन वर्ग, वृद्ध, श्रमिक संवर्ग, निःशक्तजनों के साथ-साथ कन्याओं, विधवाओं और परित्यक्त महिला और उन पर आश्रित बच्चों, बीमार सदस्यों को सम्पूर्ण सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु कृतसंकल्पित है, इस हेतु समग्र मिशन म.प्र. की समस्त हितग्राही मूलक योजनओं के सक्रिय एवं सफल क्रियान्वयन हेतु अभिनव पहल।
शासन की विभिन्नक हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्व यन जैसे कि पेंशन सहायता, विवाह सहायता, छात्रवृत्ति, शिक्षा प्रोत्सा्हन, बीमा सहायता, प्रसूति सहायता , प्रसूति अवकाश सहायता, अंत्येृष्टि सहायता एवं खाद्य सुरक्षा अध्यादेश -2013 के क्रियान्वयन अंतर्गत समस्त बी.पी.एल. परिवार एवं प्राथमिकता परिवार जिसमें श्रमिक संवर्ग कार्डधारी, वृद्वाश्रम में निवास कर रहे निराश्रित वृद्वजन, विकलांग छात्रावासी बच्चे, अनाथालय मे निवास कर रहे निराश्रित बच्चे, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राही, मानसिक रूप से अविकसित बहुविलांग को आर्थिक सहायता योजना के लाभांवित हितग्राही एवं अन्य का सत्यापन कार्य प्राथमिकता से समग्र पोर्टल पर किया जा चुका हैं एवं सतत् प्रक्रिया के माध्य्म से अन्या हितग्राहियों को भी सत्या्पित किया जा रहा हैं। सत्याहपन उपरांत हितग्राही का उसकी पात्रता के अनुसार विभिन्नन योजनाओं का लाभ प्रदाय किया जाता हैं।
985 787 696 - 2.5KShares
सर मेरा एक ब्लॉग है जिसमें मैं सरकारी योजनाओ से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करवाता हु।
बहुत धन्यवाद जो जानकारी साझा की| नयी जानकारी के लिए मेरेवे बसाइट पे आए
bahut hi acchi jankri diy hai aapne aise hi kary krte rahiye or logo ka margdarshn kariye
thanks
सर आपका बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है सर मेरा एक ब्लॉग है जिसमें मैं सरकारी योजनाओ से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करवाता हु।