WhatsApp Share Telegram
Advertisements

All State: 2023 Ration Card List [सभी राज्य] राशन कार्ड की नई सूचि जारी?

Ravi Bhushan Ray
16 Min Read

Ration Card List Online Check 2023 ( Ration List ) यदि आप भी राशन कार्ड की सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो आज हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। आप भारत में किसी भी राज्य से हों, हम आपको उस राशन कार्ड की सूची के बारे में जानकारी देंगे।

Advertisements

भारत सरकार ने रसद विभाग के अंतर्गत भारतीय खाद निगम के माध्यम से खाद्यान्नों की खरीद, भंडारण, ढुलाई और बल का आवंटन करने की जिम्मेदारी संभाली है। इसके अंतर्गत, गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को राशन भंडारण से अनाज प्राप्त होता है। राशन कार्ड जारी करने का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को सब्सिडी पर अनाज मुहैया कराना है और राशन कार्ड होने से इन्हें सरकारी योजनाओं का भी लाभ प्राप्त होता है।

ration card list name add

Ration Card List Check 2023 All India

राशन कार्ड लिस्ट में नाम होना क्यों जरूरी है ? यह अभी भी एक सवाल बना हुआ है और हम आपको बताना चाहेंगे कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपका नाम राशन कार्ड की सूची में होना अनिवार्य है , हमने अपने पिछले पोस्ट के माध्यम से आपको बताया था कि आप राशन कार्ड लिस्ट में अपने नाम को कैसे जोड़ सकते हैं जिससे आप यहाँ से चेक कर सकते हैं ।
⇒                  अगर आपने राशन कार्ड सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन करा था या अगर आप Ration Card List Online Check 2023 को देखना चाहते हैं तो आज हम आपको इसकी संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं , जिसे अपनाकर आप राशन कार्ड की सूची में अपने नाम की पुष्टिकरण कर पाएंगे और अगर आपका नाम राशन कार्ड की सूची में मौजूद होता है तो सरकार के तरफ से मिलने वाला हर सरकारी योजनाओं का लाभ भी ले पाएगा ।

केंद्र सरकार और राज्य सरकार की बहुत सारी ऐसी योजनाएं आती रहती है जो गरीब वर्ग के लोगों के लिए होता है इस योजना का लाभ इन गरीब वर्ग के लोगों को तभी मिल पाता है जब इनका नाम राशन कार्ड की सूची में मौजूद हो । उदाहरण के लिए अगर आप खाने पीने की चीज अनाज भी सस्ते दामों पर लेना चाहते हैं सब्सिडी वाला अनाज अगर आप लेना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपका नाम राशन कार्ड की सूची में होना अनिवार्य है और आपके पास राशन कार्ड भी होना चाहिए ।

राशन कार्ड सूची क्या होता है ?

सरकार और रसद विभाग के अंतर्गत केंद्र सरकार ने भारतीय खाद निगम के माध्यम से खाद्यान्नों की खरीद, भंडारण , ढुलाई और बल का आवंटन करने की जिम्मेदारी संभाली है । इसके के अंदर गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को आवंटित राशन इसी के द्वारा निर्भर होता है , राशन कार्ड जारी करने का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को सब्सिडी पर अनाज मुहैया कराना है साथ ही राशन कार्ड होने से इन्हें सरकारी योजनाओं का भी लाभ देने में काफी आसानी होती है ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
📋 योजना का नामराशन कार्ड लिस्ट
🌍 राज्यपूरे भारत में लागू
💼 लाभसभी राज्यों की राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट
👨‍👩‍👧‍👦 लाभार्थीसभी राज्यों के राशन कार्ड धारक
🎯 उद्देश्यसभी को राशन कार्ड संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराना
📝 आर्टिकल में बताया गयापूरे भारत के राशन कार्ड सूची किस प्रकार से देखें।

Ration Card List Online Check 2023 , राशन कार्ड सूची ऑनलाइन कैसे चेक करें 2023 ?

अगर आप Ration Card List Online Check 2023 ( Ration List ) चाहते हैं तो हम आपको नीचे हर राज्य का लिंक दे रहे हैं जिस पर क्लिक कर आप राशन कार्ड की सूची में अपने नाम को देख सकते हैं ।

Advertisements

नोट :- हर राज्य का पोर्टल अलग तरीके से कार्य करता है तो आप इसे अपने स्तर पर जरूर चेक कर ले ।

Ration Card List Online Check 2023 All state Ration Card Online Website
📋 राज्य का नाम📝 राशन कार्ड लिस्ट
आंध्र प्रदेश अरुणाचल प्रदेश असम बिहार छत्तीसगढ़ गोवा हरियाणा हिमाचल प्रदेश जम्मू और कश्मीर झारखंड कर्नाटक केरल मध्य प्रदेश महाराष्ट्र मणिपुर मेघालय मिजोरम नागालैंड उड़ीसा पंजाब राजस्थान सिक्किम तमिलनाडु तेलंगाना त्रिपुरा उत्तर प्रदेश उत्तराखंड पश्चिम बंगाल अंडमान और निकोबार चंडीगढ़ दादरा और नागर हवेली दमन और दीव दिल्ली लक्षद्वीप पुडुचेरीClick here Click here Click here Click here Click here Click here Click here Click here Click here Click here Click here Click here Click here Click here Click here Click here Click here Click here Click here Click here Click here Click here Click here Click here Click here Click here Click here Click here Click here Click here Click here Click here Click here Click here Click here
  • वेबसाइट के लिंक – जो हमने आपको ऊपर दी है उस पर क्लिक करने के बाद आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाओगे जहां पर आप को चुनना होगा कि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं या शहरी , क्षेत्र चुनने के बाद आपके सामने लिस्ट खुलकर आ जाएगा , अगर आप शहरी सूची का चयन करते हैं तो आपके सामने सभी शहर की सूची आ जाती है इसी प्रकार से अगर आप ग्रामीण का चयन करते हैं तो आपके सामने ग्रामीण की जानकारी दिख जाती है ।
  • सहरी चुन्ने की स्तिथि में इसके बाद आपने जिस शहर सूची में चयन किया है आपको अपने जिले का चयन करना होगा , जब आप अपने जिले का चयन कर लेते हैं तब आप के सामने सभी नगर पालिका की सूची आ जाएगी , नगरपालिका का चयन करने के बाद आपके जानकारी दिख जाएगी । यहां आप चेक कर पाएंगे कि आपका नाम राशन कार्ड के लिस्ट में है या नहीं ।
  • ◆ अगर आप ग्रामीण सूची का चयन करते हैं – तो इसके अंदर आपको जिला की जानकारी दिख जाएगी और जैसे ही आप जिला का चयन करेंगे आपको ब्लॉक और ब्लॉक के बाद आपको अपना ग्रामीण इलाका चुनना होगा , जब आप इसको चुन लेते हैं आपके सामने राशन कार्ड की सूची में आपका नाम मौजूद है या नहीं इसकी जानकारी आ जाएगी ।

Bihar Ration Card list District Wise 2023

District Wise Ration Card Status

🏙️ जिला नाम👨‍👩‍👧‍👦 PHH👨‍👩‍👧‍👦 AAY👨‍👩‍👧‍👦 कुल लाभार्थी
📍 Arwal807211757698297
📍 Aurangabad26245454583317037
📍 Araria49703774327571364
📍 Begusarai45729372638529931
📍 Bhagalpur44024954774495023
📍 Banka32030934121354430
📍 Bhajpur30451965788370307
📍 Buxar15117730483181660
📍 Darbhanga73592692519832045
📍 Gaya45322687788540240
📍 Gopalganj25352362209315732
📍 Jamui22654948585375134
📍 Jehanabad12205723864145921
📍 Katihar51876653413572179
📍 Khagaria28894947382336331
📍 Kishanganj25374765365319112
📍 Kaimur13582042739178559
📍 Lakshisarai11509716012131109
📍 Madhepura32635940221366616
📍 Madhubani663040153849816889
📍 Munger17677939153215932
📍 Muzaffarpur696593140466837059
📍 Nalanda35555785804441361
📍 Nawada24739945410292809
📍 Patna779867120704900571
📍 Purnia54243463044605478
📍 Pashchim Champaran572721115853688574
📍 Purab Champaran718030141478859508
📍 Rohtas29243952026344465
📍 Saharsa30181539090340905
📍 Samastipur657621106222763843
📍 Saran398697100312499009
📍 Sheikhpura684591112979588
📍 Sheohar12788213410141292
📍 Sitamarhi59880775674674481
📍 Siwan37631053745430055
📍 Supaul38040452751433155
📍 Vaishali48934484805574149
🏳️ कुल14391018247931216870330
https://www.youtube.com/watch?v=k7qQaGK1Apk

बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 ऑनलाइन चेक करे घर बैठे – अपने सभी जिलो के बीपिएल वह एपीएल लिस्ट

बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2019-2020-2023-2023 ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूचि | न्यू राशन कार्ड लिस्ट बिहार 2023 | एपीएल सूचि बिहार: बिहार राशन कार्ड लिस्ट व सूचि घर बैठे देखे| और हम आपको बता दे की अपने ओबिले फ़ोन से भी देख सकते है राशन कार्ड लिस्ट वह सूचि 2023 | सभी बिहार राशन कार्ड सूचि में अपना या अपने परिवार के याकि की सदस्यों का नाम किस प्रकार से देख सकते है | हम आपको इस आर्टिकल में माध्यम से पूरी जानकारी देंगे इस पोस्ट में | आर्टिकल को को ध्यान से पढ़े के बाद भी अगर आपको किसी प्रकार की समस्या या संदेह हो तो आप मुझे कमेन्ट के जरिये बता सकते है

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

आपको हम बता दे की बिहार राशन कार्ड की सूचि के बारे में जानना चाहते है तो आपको हमारी पूरी आर्टिकल पढना होगा उसके बाद जा कर आप अपने या अपने परिवार का राशन कार्ड लिस्ट यानि की सूचि को बहोत अछे से समझ सकते है और आप अपने परिवार की राशन कार्ड लिस्ट में नाम देख सकते है |

नोट :- यही वह प्रक्रिया थी जिसको अपना कर आप किसी भी राज्य में राशन कार्ड के लिस्ट की जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं , हम एक बार फिर बताना चाहेंगे हर राज्य के वेबसाइट को अलग तरीके से बनाया गया है तो इसमें लिस्ट में अपना नाम देखने का तरीका भी अलग हो सकता है ।

ek must samadhan yojana

FAQ Ration Card List ALL-STATE Wise  2023

✔️ मैंने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है , मेरा नाम सूची में क्यों नहीं है ?

राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के कुछ समय के बाद ही विभागीय अधिकारियों द्वारा Rationcard list में आपके नाम को अपडेट कर दिया जाता है । अगर आपने राशन कार्ड के सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया है तो आप थोड़ा सा इंतजार करें क्योंकि कुछ दिनों के बाद आपका नाम सूची में जोड़ दिया जाएगा । अगर बहुत इंतजार करने के बाद भी आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में नहीं दिख रहा है तो ऐसी स्थिति में आप विभाग में जाकर शिकायत कर सकते हैं या NFSA helpline number(1967,1800 1800 150) पर भी इसके संबंध में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं ।

✔️ I have applied for a ration card, why is my name not in the list?

Your name is updated in the Ration Card List Online by the departmental officers shortly after applying for the ration card. If you have applied to add names to the list of ration cards, then you wait a bit because after a few days your name will be added to the list.  If even after a lot of waiting, your name is not visible in the ration card list, in such a situation, you can go to the department and make a complaint on NFSA helpline number (1967,1800 1800 150) 

✔️ नया राशन कार्ड आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या है ?

राशन कार्ड नया आवेदन के लिए NFSA के द्वारा आवश्यक दस्तावेज की एक सूची तैयार की गई है जो निम्न प्रकार से है ।
Aadhar Card
✅ PAN card
✅ Recently click passport size photo
✅ bank account passbook
✅ caste certificate
✅ income certificate
✅ Receipt of electricity bill
✅ Gas Connection

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
✔️ Public distribution system क्या है ?

Public distribution system राष्ट्रीय स्तर पर सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजना है जिसके तहत भारत के नागरिकों को खाने के लिए जो जरूरी चीजों की आवश्यकता होती है जैसे कि चावल ,आटा ,चीनी इत्यादि कम से कम कीमत पर कुछ राज्यों में फ्री में भी दिए जाते हैं । Public distribution system के तहत राशन कार्ड डीलर एक अहम भूमिका निभाता है । हर राज्य में Public distribution system के उदाहरण के तौर पर आप राशन कार्ड के डीलर को ले सकते हैं ।

✔️ What is public distribution system?

The public distribution system is a  government-run scheme at the national level, under which the citizens of India need the essential things to eat such as rice, flour, sugar, etc. at least in some states for free. Go. The  ration card dealer plays an important role under the  public distribution system . You can take the ration card dealer as an example of the public distribution system in every state.

✔️ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम क्या है ?

राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम (national food security act ) भारत सरकार के द्वारा सबसे अच्छी चलाई गई योजनाओं में से है जो PDS System के तहत राशन कार्ड शॉप के माध्यम से हमारे देश के तीसरी श्रेणी के लोगों को सब्सिडी रेट में अनाज उपलब्ध कराती है । यह SCHEME NFSA के द्वारा चलाई जाती है ।

Advertisements
TAGGED: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Share This Article
Ravi Bhaushan Ray heads Content at Sarkariyojnaa.com. He has 2 years of experience in creating content for academic and professional audiences. He has led editorial teams in Online Media, Academic Books & Journals Publishing, Test Prep, Study Abroad and eLearning. He has postgraduate degrees in Social Sciences and Management and has previously worked with organizations like Wiley India, NIIT Ltd. and SAGE Publishing. He can be reached at ravibhushan@sarkariyojnaa.comArea of Expertise:Content & Strategy, Educational Content, Digital Curriculum Development, eLearning, Test PrepHonors & Awards:Best Editor, Rising Star, Award for Professional Excellence, Collaboration and InnovationCertification:Fact-Checking Fundamentals with IFCN, Content Marketing, Inbound Marketing and Email Marketing - All from HubSpot Academy, Executive Program in Digital Marketing and Applied Analytics - IIT Bombay
2 Comments
  • Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *