|| Yuva Rojgar yojana , PMRY , प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना ||
PMRY , प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना, ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन । प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना , युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना ( PMRY ) की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत आप ऑनलाइन आवेदन कर इसके लाभों को ले सकते हैं चलिए इस की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में जान लेते हैं और किस को इस योजना का लाभ मिलेगा इसकी भी जानकारी ले लेते हैं ।
युवाओं को रोजगार योजना ।
भारत में कई ऐसे युवा हैं जो कारोबार शुरू करने की बहुत ज्यादा इच्छा रखते हैं ,इनके पास बिजनेस के लिए प्लान भी होता है और कई युवा तो ऐसे होते हैं जिनके पास अनुभव भी होती है लेकिन पूंजी के अभाव के कारण वह काम शुरू नहीं कर पाते हैं और ना ही उनको कहीं से पूंजी मिल पाती है ऐसे में इन युवाओं का सपना केवल सपना ही बनकर रह जाता है जो पूरा नहीं हो पाता है इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना की शुरुआत की है , जिससे ऐसी समस्या को दूर किया जा सके तो चलिए जान लेते हैं कौन इसके पात्र हैं और योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार से किया जा सकता है ।
Yuva Rojgar Yojana 2023 Highlights
🔥 योजना का नाम | प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना |
🔥 शुरू किया गया | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
🔥 उद्देश्य | देश में बेरोजगारी की दर को कम करना एवं जिनके पास रोजगार का साधन नहीं है उन्हें रोजगार के साधन से जोड़ना |
🔥 राज्य | देश के सभी राज्य में लागू |
🔥 लाभ | जो कोई कारोबार शुरू करने की इच्छा रखते हैं उन्हें केंद्र सरकार के द्वारा मदद उपलब्ध कराई जाएगी |
🔥 आर्थिक लाभ | केंद्र सरकार के द्वारा इच्छुक आवेदक को आर्थिक रूप से मदद की जाएगी उन्हें कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा |
🔥 लाभार्थी | राज्य का हर एक नौजवान युवक एवं युवती |
🔥 आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन के माध्यम से |
🔥 Official Website | Click Here |
पात्रता ; प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के लिए इनको माना गया है पात्र ।
युवा रोजगार योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए जो हम आपको नीचे बता रहे हैं ।
- ◆ योजना में आवेदन के लिए आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष की होनी चाहिए जो जनरल केटेगरी से होते हैं , साथ ही उत्तर पूर्व के क्षेत्रों के लिए यह सीमा 40 वर्षों तक की है । इसके अलावा महिलाओं, दिव्यांगों,SC/ST और यहां तक कि भूतपूर्व सैनिकों के लिए आयु सीमा 10 साल की अधिक दी जाती है ।
- ◆ युवा रोजगार योजना ( PMRY ) में आवेदक की आय 40,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
- ◆ आवेदक के द्वारा किसी सरकारी मान्यता प्राप्त व्यापारिक संस्था में कम से कम 6 महीनों का प्रशिक्षण होना चाहिए ।
- ◆ आवेदक जिस क्षेत्र से योजना के लिए आवेदन कर रहा है वह उस क्षेत्र में कम से कम 3 वर्षों से स्थाई निवासी होना चाहिए ।
- ◆ प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना ( PMRY ) के अंतर्गत शैक्षणिक योग्यता कम से कम आठवीं पास होनी चाहिए और आवेदक राष्ट्रीयकृत बैंक से डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए ।
प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के लिए आवेदन कैसे करें ।
अगर आप ऊपर लिखित योग्यताओं को पूरा करते हैं तो आप प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
- ◆ सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट https://pmrpy.gov.in पर जाना होगा ।
- ◆ यहां आपको एक फॉर्म दिख जाएगा जिसे आप को डाउनलोड कर लेनी होगी ।
- ◆ Form मे पूछी गई सभी जानकारी आपको सही से पढ़ कर भर लेनी होगी ।
- ◆ फॉर्म को योजना में शामिल किसी बैंक में जमा कर देना होगा ।
- ◆ फॉर्म को आप सीधे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं ।
PMRY 2023 के लिए पात्रता |
|
PMRY 2023 के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ |
|
युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना भी काफी भा सकती है ।
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (PMRY) ( Yuva Rojgar yojana ) भी आप लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है , प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (PMRY) के अंतर्गत आपको अपने कामगार के EPF और ESI की रकम सरकार से मदद के रूप में मिल जाती है , इस योजना की शुरुआत सरकार ने 2017 में की थी जिसे सरकार के द्वारा 2018 में संशोधित कर दिया गया ।
यह भी पढ़ें :घर की छत से भी की जा सकती है लाखों रुपए की कमाई, सोलर पॉइंट लगाकर ऐसे करे कमाई ।
यह भी पढ़ें :किसानों के लिए मोदी सरकार की नई स्कीम , जीरो बजट खेती , इससे मिलेगा किसानों को दोगुना फायदा ।
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना ( Yuva Rojgar yojana) के अंतर्गत कारोबार के लिए लोगों को EPF और EPS में आपके योगदान की कुल रकम सरकार काम करने के लिए आपके खाते में डाल देती है । EPFO में अकाउंट खोलने के लिए नए Employee के लिए सरकार EPS ने वेतन का 8.33 फ़ीसदी योगदान करती है ।
किन को मिलेगा योजना का लाभ ?
यह एक महत्वपूर्ण सवाल बना हुआ है कि योजना का लाभ किन लोगों को दिया जाएगा ।
- ◆ इस योजना का लाभ EPFO के साथ रजिस्टर्ड सभी इंटरप्राइजे को दिया जाएगा ।
- ◆ योजना का लाभ लेने के लिए कर्मचारी के पास आधार कार्ड से जुड़े यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानि कि UAN नंबर होना चाहिए ।
- ◆ योजना का लाभ लेने के लिए कर्मचारी का वेतन ₹15000 से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
- ◆ इस योजना के अंतर्गत मान्यता अब ऐसे ही एंटरप्राइज को दिया जाएगा जो 1 अप्रैल 2016 के बाद EPFO के पास रजिस्टर्ड होंगे ।
नोट :- बेरोजगारी को देश से दूर करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ( Yuva Rojgar yojana ) के द्वारा युवाओं को प्रोत्साहन देने और युवाओं को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है , जैसे :- युवा रोजगार योजना, युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना, मुद्रा योजना इत्यादि जिसका लाभ लेकर आप अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं और अपने कदम पर खड़े हो सकते हैं ।
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Amar Gupta
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 |
|
🔥 Follow US On Google News | Click Here |
🔥 Whatsapp Group Join Now | Click Here |
🔥 Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
🔥 Telegram Channel Techgupta | Click Here |
🔥 Telegram Channel Sarkari Yojana | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |
FAQ Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2023
यह एक महत्वपूर्ण सवाल बना हुआ है कि योजना का लाभ किन लोगों को दिया जाएगा ।
◆ इस योजना का लाभ EPFO के साथ रजिस्टर्ड सभी इंटरप्राइजे को दिया जाएगा ।
◆ योजना का लाभ लेने के लिए कर्मचारी के पास आधार कार्ड से जुड़े यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानि कि UAN नंबर होना चाहिए ।
◆ योजना का लाभ लेने के लिए कर्मचारी का वेतन ₹15000 से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
◆ इस योजना के अंतर्गत मान्यता अब ऐसे ही एंटरप्राइज को दिया जाएगा जो 1 अप्रैल 2016 के बाद EPFO के पास रजिस्टर्ड होंगे ।
जो 1 अप्रैल 2016 के बाद EPFO के पास रजिस्टर्ड होंगे ।
Pradhan Mantri Rojgar Yojana , युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना, मुद्रा योजना इत्यादि जिसका लाभ लेकर आप अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं और अपने कदम पर खड़े हो सकते हैं
Thanks for this awesome information
Sir your contact page does not have any contact form.
Please check and update it.
Thanks
Kabita kumari Delhi please help me give me a job Delhi najafgarh pin code 110043.I am a class 10 pass
sir you are supar and your post is very best
sir you are supar
सर में भी बहुत गरीब हु
[email protected]
Sir mujhe bhi job chahiye my number 9773099463
Sir I am unemployed
I want a job
Address: villege: katahar,post: Naugawan, district: umaria.state: madhya pradesh. Pin code 484665
Requested sir!
I Need my job
Hame rojgar chahiye fitar hu
Nice information
Diagnostic centre dalna hai