PMKVY Scheme In Hindi ,PMKVY CSC , प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण ।
982 781 983 - 2.7KShares
PMKVY Scheme In Hindi ,PMKVY CSC , प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण ।
इस पोस्ट में क्या है ?
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY Scheme) को अगले 4 वर्षों के लिए शुरू कर दिया गया है , यानी कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की तीसरी चरण शुरू होने वाली है जो 2020 तक चलाई जाएगी । ऐसे में हम जानेंगे PMKVY Scheme, PMKVY Registration, PMKVY courses and PMKVY job, PMKVY training center के बारे में ।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत मोदी सरकार के द्वारा 2016 में की गई इस योजना के तहत देश के एक करोड़ से भी अधिक लोगों को प्रशिक्षण देने (PMKVY training) का उद्देश्य रखा गया ।
PMKVY Scheme के तहत कम पढ़े लिखे लोग या जिन्होंने बीच में ही अपने स्कूल को छोड़ दिया था उनको प्रशिक्षण देकर सफल बनाने की योजना बनाई गई जिसके तहत सरकार ने हाल ही में PMKVY 3.0, तीसरे चरण को शुरू करने का ऐलान किया है ।
- CSC registration ,how to get CSC ID ,Digital Seva Portal ,CSC apply.
- pmjay CSC, Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana By CSC, Ayushman Bharat Yojana Registration CSC.
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सुधार का काम करेगी कॉमन सर्विस सेन्टर | Pm Kisan Update Can Be Done With CSC Centre .
- CSC DIGITAL SEVA PORTAL ALL CONNECT LINK
PMKVY Scheme क्या है ? / प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है ?
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत देश के एक करोड़ से भी अधिक युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा इस योजना को 2016 से 2020 के लिए शुरू की गई है जिसके ऊपर सरकार ने 12000 करोड रुपए का बजट भी पास किया है ।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY Scheme) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) की प्रमुख योजनाएं हैं जिसे राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा चलाया जा रहा है ।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY CSC) के तहत भारत देश के एक बड़े संख्या में युवकों को उद्योग संबंधी कौशल प्रशिक्षण लेने में सक्षम बनाना (PMKVY training ) और उन्हें बेहतर आजीविका हासिल कराने में मदद की जा रही है ।
PMKVY Scheme 3.0 /प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण ।
pradhanmantri Kaushal vikas Yojana (PMKVY) का तीसरा चरण अप्रैल 2020 में शुरू होने जा रहा है , PMKVY के तीसरे चरण में सरकार ने एक करोड़ युवकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है , ऐसे में यदि आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर (PMKVY training centre) खोलना चाहते हैं तो इसकी भी अनुमति दी गई है । ऐसे में आप अपना PMKVY training centre खोलकर स्टार्टअप डाल सकते हैं ।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के पिछले चरण में 69000 युवकों को ट्रेनिंग दी गई तथा सरकार के मुताबिक इन सभी को जॉब या खुद का कारोबार करने में भी काफी मदद की गई है ।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कोर्स !
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ( PMKVY Scheme ) के तहत बहुत सारे क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाती है । PMKVY courses की बात की जाए तो इसके तहत 30 से भी अधिक कोर्स (PMKVY courses) कराए जाते हैं । इनमें से कुछ प्रमुख हैं :-
PMKVY courses:
PMKVY courses : agriculture, automotive, beauty and wellness, domestic workers, electronics, food industry capacity and skill initiative, furniture and fittings, Indian plumbing, Indian iron and steels ऐसे ही बहुत सारे PMKVY courses होते हैं जो प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कराए जाते हैं ।
यहां नीचे हम आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कराए जाने वाले कोर्स (PMKVY courses) की सूची दे रहे हैं ।
l No | Industry/Skill/Sector |
1 | Agriculture , PMKVY CSC |
2 | Apparel, Made-ups & Home Furnishing |
3 | Automotive |
4 | Beauty & Wellness |
5 | BFSI |
6 | Capital Goods |
7 | Construction |
8 | Domestic Workers |
9 | Electronics |
10 | Food Industry Capacity and Skill Initiative |
11 | Furniture & Fittings |
12 | Gem and Jewellery |
13 | Handicrafts and Carpet |
14 | Healthcare |
15 | Indian Iron and Steel |
16 | Indian Plumbing |
17 | Infrastructure Equipment |
18 | IT/ITes , PMKVY courses |
19 | Leather |
20 | Life Sciences |
21 | Logistics |
22 | Media and Entertainment |
23 | Mining |
24 | Power |
25 | Retailers Association’s |
26 | Rubber |
27 | Security |
28 | Skill Council For Green Jobs |
29 | Skill Council For Persons with Disability |
30 | Sports |
31 | Telecom |
32 | Textile |
33 | Tourism & Hospitality |
PMKVY Registration/प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कैसे जुड़े ?
जो भी छात्र 10वीं या 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुके होते हैं ,उन लोगों को एकत्रित किया जाता है और इन लोगों को कौशल प्रदान करवाया जाता है साथ ही कौशल प्रदान करने के बाद इन लोगों को सर्टिफिकेट के साथ नगद इनाम भी दिया जाता है ।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पंजीकरण , PMKVY registration
इस योजना के अंतर्गत बहुत सारे नियम बनाए गए हैं अगर लाभार्थी PMKVY guidelines का पालन करता है तो वह इनकी दिशानिर्देश के हिसाब से कौशल विकास योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवा सकता है । PMKVY registration इसके आधिकारिक वेबसाइट के साथ PMKVY training centre के माध्यम से भी किए जा सकते हैं ।
PMKVY registration ,PMKVY CSC योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे दिए गए वीडियो को देखकर प्राप्त कर सकते हैं
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना guidelines
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर ।
अगर कोई भी व्यक्ति कुशल युवा ट्रेनिंग प्रोग्राम यानी कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग लेना चाहता है तो इसके लिए वह अपने नजदीकी PMKVY training centre की सहायता से अपना रजिस्ट्रेशन कर ट्रेनिंग प्राप्त कर सकता है ।
How To Locate PMKVY Training Centre / प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर कैसे ढूंढे ?
- ➡ ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए या प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में रजिस्टर्ड होने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीक के प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर (PMKVY registration) को पता करने की जरूरत होगी ।
- ➡ ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको PMKVY official website पर जानी होगी ,home पेज पर आपको PMKVY training centre ढूंढने का लिंक दिखेगा जिस पर आप को क्लिक करना होगा ।
- ➡ क्लिक करते ही आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे by sector and location वाले ऑप्शन का चयन करना होगा ।
- ➡ अब आपको state, district & sector बाले ऑप्शन का चयन करना होगा और फिर find now के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- ➡ अब आपके सामने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जितने भी ट्रेनिंग सेंटर (PMKVY training centre) उसकी जानकारी आ चुकी है । जो आपके सबसे नजदीक में है वहां जाकर आप संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और उचित ट्रेनिंग (PMKVY CSC) प्राप्त कर सकते हैं ।
🔥🔥प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एक नजर में 🔥🔥 | |
🔥 योजना का नाम | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना |
🔥 किसने लांच किया | प्रधानमंत्री मोदी जी |
🔥 स्टेटस | चालू |
🔥 लाभार्थी | भारत के सभी युवा और युवित्री |
🔥 ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
🔥 लांच वर्ष | 2015 |
pradhanmantri Kaushal vikas Yojana CSC
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सीएससी के अंतर्गत CSC Skill Centre कि सर्विस के तहत कार्य करती है ।
जिसके अंतर्गत कॉमन सर्विस सेंटर संचालक (CSC VLE) को अच्छी कमाई का अवसर प्रदान होता है ,साथ ही गांव के ग्रामीण लोगों को नजदीक में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कार्य करने वाले ट्रेनिंग सेंटर (PMKVY CSC) भी मिल जाती है ।
CSC pradhanmantri Kaushal vikas Yojana 3.0 (PMKVY 3.0 )
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर राष्ट्र के विकास के लिए कुशल व्यक्तियों की उत्पादकता को बढ़ाना है ।
- सीएससी के द्वारा कौशल प्रशिक्षण साथ युवाओं को रोजगार और उत्पादकता बढ़ाने के लिए कौशल प्रमाण के साथ मौद्रिक पुरस्कार भी प्रदान किए जाते हैं ।
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सीएससी (PMKVY CSC) का मुख्य काम व्यक्ति को रोजगार योग्य बनाने आजीविका कमाने के लिए बड़ी संख्या में भारतीय युवकों को सक्षम करना और उन्हें एकजुट करने का है ।
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर (PMKVY registration) के रूप में सीएससी कार्य तभी कर सकती है जब यह सीएससी स्किल सेंटर (CSC skill centre) के अंतर्गत रजिस्टर्ड हो और एक मान्यता प्राप्त संस्थान बने ।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से जुड़ने के फायदे ।
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनाके तहत सबसे पहले आपको अपना आवेदन नजदीकी कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र की सहायता से करना होता है ।
- रजिस्ट्रेशन के बाद प्रशिक्षण केंद्र के द्वारा आप को प्रशिक्षित किया जाएगा ,इससे पहले नामांकन के लिए आपसे आपकी पूरी जानकारी ली जाएगी और आपके डेटाबेस को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत रजिस्टर्ड किया जाएगा ।
- इसके बाद आपको सिलेक्ट किया जाएगा और इनाम दिया जाएगा, इनाम मिलने के बाद आप लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं ।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए कुछ दस्तावेज की मांग आपसे की जाती है जो निम्नलिखित हैं ।
- ✅ आधार कार्ड
- ✅ दो पासपोर्ट साइज फोटो
- ✅ आपके परिवार के किसी अन्य सदस्य का आधार कार्ड
Pradhanmantri Kaushal vikas Yojana helpline number
- ⏩ student helpline :- 8800 055 555
- ⏩ Smart helpline :-1800 123 9626
- ⏩ NSDC TP Helpline :- 9289 200 333
FAQ PM Kaushal Vikash Yojana 2021
Q 1. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है ?
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत देश के एक करोड़ से भी अधिक युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा इस योजना को 2016 से 2020 के लिए शुरू की गई है जिसके ऊपर सरकार ने 12000 करोड रुपए का बजट भी पास किया है ।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY Scheme) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) की प्रमुख योजनाएं हैं जिसे राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा चलाया जा रहा है ।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के तहत भारत देश के एक बड़े संख्या में युवकों को उद्योग संबंधी कौशल प्रशिक्षण लेने में सक्षम बनाना (PMKVY training ) और उन्हें बेहतर आजीविका हासिल कराने में मदद की जा रही है ।
Q 2. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से जुड़ने के फायदे ?
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सबसे पहले आपको अपना आवेदन नजदीकी कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र की सहायता से करना होता है ।
रजिस्ट्रेशन के बाद प्रशिक्षण केंद्र के द्वारा आप को प्रशिक्षित किया जाएगा ,इससे पहले नामांकन के लिए आपसे आपकी पूरी जानकारी ली जाएगी और आपके डेटाबेस को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत रजिस्टर्ड किया जाएगा ।
इसके बाद आपको सिलेक्ट किया जाएगा और इनाम दिया जाएगा, इनाम मिलने के बाद आप लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं ।
Q 3. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए कुछ दस्तावेज की मांग आपसे की जाती है जो निम्नलिखित हैं ।
✅ आधार कार्ड
✅ दो पासपोर्ट साइज फोटो
✅ आपके परिवार के किसी अन्य सदस्य का आधार कार्ड
Q 4. pradhanmantri Kaushal vikas Yojana helpline number ?
⏩ student helpline :- 8800 055 555
⏩ Smart helpline :- 1800 123 9626
⏩ NSDC TP Helpline :- 9289 200 333
Q 5. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पंजीकरण कैसे करे ?
इस योजना के अंतर्गत बहुत सारे नियम बनाए गए हैं अगर लाभार्थी PMKVY guidelines का पालन करता है तो वह इनकी दिशानिर्देश के हिसाब से कौशल विकास योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवा सकता है । PMKVY registration इसके आधिकारिक वेबसाइट के साथ PMKVY training centre के माध्यम से भी किए जा सकते हैं ।
नोट :- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से संबंधित लगभग मैंने आपको सारी जानकारी दी है । इस पोस्ट में मैंने आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में बताया है साथ ही मैने आपको जानकारी दी है ।
अगर आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से संबंधित और कोई जानकारी चाहिए तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं ।
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Amar Gupta
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 | |
🔥 Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
🔥 Telegram Channel Techgupta | Click Here |
🔥 Telegram Channel Sarkari Yojana | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |
- PMKVY courses pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana helpline number | पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर
- Vidhwa Pension Yojana, SSPY, विधवा पेंशन योजना 2021, Widow Pension All-State
- pradhanmantri balika anudan Yojana , प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना ।आवेदन , रजिस्ट्रेशन फॉर्म ,पात्रता ।
- ek parivar ek naukri Yojana , एक परिवार एक नौकरी योजना । ऑनलाइन आवेदन , एप्लीकेशन फॉर्म ।
- PMKVY registration {PMKVY 2020 } जानिये क्या है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना? कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन?
- How To Download CSC Certificate , CSC सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करते हैं ।
- Kisan Rail Yojana , किसान रेल योजना 2020 , ऑनलाइन बुकिंग ,ट्रेन लिस्ट ,रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ।
- Pm SVANidhi Yojana , Online Registration Application Form , पीएम स्वनिधी योजना , ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पंजीकरण फॉर्म ।
- Labour Registration, Labour card Online Apply All-State | Labour Panjikaran,मजदूर रजिस्ट्रेशन
- Plan plus egram Swaraj Portal , epanchayat Gram Swaraj App लिंक , egramswaraj.gov.in
- Pradhan Mantri Yojana list 2020, PM Modi Yojana , Sarkari Yojana 2020-21
- Birth Certificate कैसे बनवाएं ? बर्थ सर्टिफिकेट ऑनलाइन । Document And Process .
- CSC registration ,how to get CSC ID ,Digital Seva Portal ,CSC apply.
- MMVY ; Mukhymantri Medhavi Chhatra Yojana , मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ।
- Pm KCC Online Apply, CSC Pm KCC Apply, किसान क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- विवाह हेतु सरकार देगी 55 हजार रुपये सीधे बैंक खाते में , क्या है विवाह अनुदान योजना ।
- Pm Garib Kalyan Rojgar Abhiyan 2020 , प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान 2020 | एप्लीकेशन , आवेदन फॉर्म |
- Rahat package,PM Gareeb Kalyan Yojana किसान, गरीब परिवार, महिला को भारत बंदी में मिलेगा फ्री राशन के साथ बैंक खाते में पैसे ।
- Suman Scheme ,सुमन योजना 2020,ऑनलाइन आवेदन-सरकारी योजना ।
FAQ Pradhan Mantri Kaushal Vikash Yojana
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (pmkvy courses ) के तहत देश के एक करोड़ से भी अधिक युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा इस योजना को 2016 से 2020 के लिए शुरू की गई है जिसके ऊपर सरकार ने 12000 करोड रुपए का बजट भी पास किया है ।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (pmkvy scheme) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) की प्रमुख योजनाएं हैं जिसे राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा चलाया जा रहा है ।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ( Pmkvy CSC ) के तहत भारत देश के एक बड़े संख्या में युवकों को उद्योग संबंधी कौशल प्रशिक्षण लेने में सक्षम बनाना (pmkvy training ) और उन्हें बेहतर आजीविका हासिल कराने में मदद की जा रही है ।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सबसे पहले आपको अपना आवेदन नजदीकी कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र की सहायता से करना होता है ।
रजिस्ट्रेशन के बाद प्रशिक्षण केंद्र के द्वारा आप को प्रशिक्षित किया जाएगा ,इससे पहले नामांकन के लिए आपसे आपकी पूरी जानकारी ली जाएगी और आपके डेटाबेस को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत रजिस्टर्ड किया जाएगा ।
इसके बाद आपको सिलेक्ट किया जाएगा और इनाम दिया जाएगा, इनाम मिलने के बाद आप लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं ।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ( Pmkvy CSC ) के लिए कुछ दस्तावेज की मांग आपसे की जाती है जो निम्नलिखित हैं ।
✅ आधार कार्ड
✅ दो पासपोर्ट साइज फोटो
✅ आपके परिवार के किसी अन्य सदस्य का आधार कार्ड
⏩ student helpline :- 8800 055 555
⏩ Smart helpline :- 1800 123 9626
⏩ NSDC TP Helpline :- 9289 200 333
इस योजना के अंतर्गत बहुत सारे नियम बनाए गए हैं अगर लाभार्थी pmkvy guidelines का पालन करता है तो वह इनकी दिशानिर्देश के हिसाब से कौशल विकास योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवा सकता है । Pmkvy registration इसके आधिकारिक वेबसाइट के साथ pmkvy training centre के माध्यम से भी किए जा सकते हैं ।
982 781 983 - 2.7KShares
मैंने पहले अपना सेण्टर ओपन किया था उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का और 2 साल बाद मैंने बंद कर दिया अपना upsdm सेण्टर अब मैं csc पर वर्क कर रहा हूँ pmg दिशा और ब्रिटिश कौंसिल कोर्स क्या मुझे ये csc के माध्यम से मिल सकता है pmkvy का प्रोजेक्ट मुझे इस प्रोजेक्ट में क्नॉलेज भी है और आल सब कुछ सामान कंप्यूटर ,क्लास रूम मेरा मतलब सेण्टर जैसा होता है सब कुछ मेरा 2 ईयर का वर्क excperiance as सेण्टर मैनेजर और सॉफ्ट स्किल्स का है।
Csc से पॉसिबल है तो मुझे बताये।
विवेक मिश्रा
Email [email protected]
Csc VLE Up