केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव से पहले हाल ही में घोषित हुए किसान सम्मान निधि योजना के पात्र किसानों को दो किस्तों का भुगतान करने की तैयारी कर रही है । तैयारी पूरे होते ही किसानों के खाते में सीधे ₹4000 आ जाएंगे । कृषि मंत्रालय के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है , पात्र किसानों की सूची कैसे चेक की जा सकती है । Pm Kisan Samman Nidhi
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ।Pm Kisan Samman Nidhi
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) योजना की घोषणा की । इस योजना के तहत लगभग 12 करोड लघु एवं सीमांत किसानों को प्रतिवर्ष ₹6000 का भुगतान उनके सीधे खाते में तीन किस्तों में किया जाएगा । इस योजना के लिए 2 हेक्टेयर जमीन वाले किसान ही हकदार होंगे । पीएम किसान में लाभार्थियों की सूची जारी कर दी गई है इसको आप यहां से देख सकते हैं ।
गोयल ने बताया था कि मार्च 2019 में किसानों को इस योजना की पहली किस्त दी जाएगी , लेकिन चुनाव को ध्यान में रखते हुए सुनने में यह आ रहा है कि सरकार इसी माह फरवरी तक लाभार्थी किसानों के खाते में दो किस्त यानी ₹4000 भेजेगी । केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों की सूची जारी करने का आदेश दिया है , इसके लिए वेबसाइट भी बनाया गया है , इस वेबसाइट पर लाभार्थियों की सूची देखी जा सकती है ।
भूमि की जानकारी कर दी गई है डिजिटल
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की जानकारी को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट सामने हैं, सूत्रों के अनुसार पता चला है कि पीएम किसान योजना का लाभ उन्हीं किसानों को दिया जाएगा जिनका किसान पंजीकरण हो चुका है , पंजीकृत किसान अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन व ऑफलाइन करवा सकते हैं ।
किसान पंजीकरण और पीएम किसान योजना के आवेदन के लिए फॉर्म यहां से डाउनलोड करें
पंजीकृत किसानों को ही क्यों दिया जाएगा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ?Pm Kisan Samman Nidhi
सूत्रों के मुताबिक यह पता चला है कि जिन भी किसान का किसान पंजीकरण हो चुका है, उनको इस योजना का लाभ पहले चरण में दिया जाएगा और जिन किसानों का किसान पंजीकरण नहीं हुआ है ,उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले अपना किसान पंजीकरण करवाना है और फिर पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करना है , तभी उन्हें इसका लाभ मिल पाएगा ।
अधिकारी ने यह भी बताया कि कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गुजरात महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों में भूमि के रिकॉर्ड को डिजिटल कर दिया गया है, तेलंगाना,ओडिशा , झारखंड जैसे राज्यों के पास भी ऐसी जानकारी मौजूद है राज्य में भी योजना की घोषणा कर दी गई है ।
अधिकारी ने यह भी बताया कि पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थियों को पहली दो किस्त चुनाव से पहले दी जाने के लिए काफी जोरो से काम किया जा रहा है । कुल मिलाकर लोकसभा चुनाव से पहले लाभार्थियों के खाते में ₹4000 आने की आशंका जताई जा रही है ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है
सरकार ने योजना के तहत लाभार्थियों की पात्रता को निर्धारित करने के लिए 1 फरवरी 2019 तय कर दी है, और इसके बाद अगले 5 साल के लिए योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा ।
1 दिसंबर 2018 से 31 जनवरी 2019 के बीच की गई भूमि का स्वामित्व रखने वाले लोगों को इस योजना के तहत लाभ के प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे । Pm Kisan Samman Nidhi, Pm Kisan Samman Nidhi, Pm Kisan Samman Nidhi
Buang Konyak s/o Ngami Konyak
Aadhar no.813598815410
Bank account no.34990064485
8440859130
7899055945
8571963218
Hi sir
Raju Singh kanwar
Correction Account number:97011735852
Aadhaar:670205265914
Adhar number 485487184090 account number 56058100007033 f BARB0CHAYGA
Aadhaar 817783518699 account no08192250030150. Mobile 7899055945
Kisan saaman nidhi
Adhaar 515576523070. Account 20062784288. 6000424338. 8812994437
Ac..1690104000055815
Adhaar709395105150
Phone 9915310104
Sir payment nahi aya hai addhar number 207385515277
Aadhar card number hai 241218911208
Name in list Naresh Kumar
Aadhar card name is Naresh Dhillon
Plz correct
Aadhar 566312306840
Mobail 8917285346
Acaunt 50100410045562
401959193472
“Dear respected sir or madam, and I have no get it for new instalment in 2022 to 2023 because there is problem of my account that is why and I have need to activate me at my pm Kisan to this account no :97013525195 and IFSC codes : SBIN0RRMIGB,and then my name is MS Edenthara from Mizoram state, District , Kolasib,RD Block Bilkhawthlir ,vill Meidum