प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा Pm Kisan App , Pm Kisan samman nidhi , PMKisan App Download जारी कर दिया गया है ।
Pm Kisan App के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित लगभग सारे काम किए जा सकते हैं और यह App Play Store पर भी मौजूद है । जिसे किसान सीधा डाउनलोड कर उपयोग में ले सकता है ।
अगर आप भी Pm Kisan Yojana और PM Kisan App के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आगे पढ़ते जाएं ।
PM Kisan App
- सरकार के द्वारा PM Kisan Portal लांच किया ही गया था लेकिन सरकार अच्छे से यह जानती है कि अभी Android phone users की संख्या कितनी ज्यादा है और किसान के लिए है यह Pm Kisan App बनाना कितना कारगर हो सकता है ।
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pm kisan) की आधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन PM Kisan App को सरकार के द्वारा लांच कर दिया गया है और यह Play store से डाउनलोड किया जा सकता है ।
- PM Kisan App के बारे में हम आगे जानकारी प्राप्त करेंगे लेकिन इससे पहले हम आपको PM Kisan Yojana के बारे में संपूर्ण जानकारी देना चाहते हैं ।
- Pm KCC Online Apply, CSC Pm KCC Apply, किसान क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- KCC, Kisan credit card Yojana, pm Kisan KCC scheme ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी को फ्री में दिया जाएगा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ ।
- p m kisan samman nidhi Yojana List ,Status 2019 :Check Payment Status And Registration Online Pmkisan.gov.i
SCHEME NAME | PM KISAN APP |
LAUNCHED BY | NIC eGov Mobile Apps |
BENEFICERY | ALL INDIAN FARMERS |
1ST PM KISAN APP DOWNLOAD | CLICK HERE TO DOWNLOAD |
2ND PM KISAN APP DOWNLOAD | CLICK HERE TO DOWNLOAD |
Pm kisan OLD Version APP | CLICK HERE TO DOWNLOAD |
PM Kisan Yojana
- PM Kisan Yojana का पूरा नाम Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme हैं और इसे PM Kisan के नाम से भी जाना जाता है ।
- PM Kisan Yojana के अंतर्गत सरकार के द्वारा देश के सभी किसानों को पात्र लाभार्थी माना गया है ।
- सरकार ने PM Kisan Yojana की शुरुआत केंद्रीय स्तर पर की है यानी देश के लगभग 14.5 करोड़ किसान PM Kisan के लाभार्थी हैं ।
- PM Kisan Yojana के तहत इन किसानों को सरकार के द्वारा ₹6000 प्रति वर्ष आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ।
जो 3 बराबर किस्तों में यानी 2000-2000 की किस्तों में दी जाती है ।
Pm Kisan Benefit /PM Kisan Samman Nidhi के लाभ
PM Kisan Samman Nidhi को लागू करने के पीछे सरकार का बस एक ही मकसद है, किसानों की आर्थिक सहायता करना ।
इनके इनकम को दोगुना करना , साथ ही किसानों को आत्मनिर्भर बनाना ।
PM Kisan Benefits
- ➡ सरकार के द्वारा किसानों को ₹6000 प्रति वर्ष दिया जाता है ।
- ➡ इस पैसे से किसान खेती की सामग्री बीज, खाद इत्यादि की खरीद कर सकता है ।
- ➡ PM Kisan के अंतर्गत किसानों को अन्य योजनाओं का भी लाभ दिया जाता है ,जैसे कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना । किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने के लिए यहां क्लिक करें । ↗
- ➡ PM Kisan के तहत देश के सभी किसान लाभार्थी हैं ।
PM Kisan registration | PM Kisan Samman Nidhi Yojana Apply
PM Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए आवेदन करने के अभी दो ऑप्शन मौजूद हैं ।
- 1. ऑफलाइन आवेदन PM Kisan Samman Nidhi Yojana
- 2. ऑनलाइन आवेदन Pm Kisan Samman Nidhi Yojana
चलिए PM Kisan Samman Nidhi Yojana के आवेदन की प्रक्रिया को विस्तार में जानते हैं ।
1. Offline Apply for PM Kisan Samman Nidhi Scheme /Pm Kisan Offline Apply
PM Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए आवेदन इच्छुक और जरूरतमंद किसान ऑफलाइन के माध्यम से कर सकते हैं ।
ऑफलाइन आवेदन करने के लिए इन किसानों को अपने कृषि कार्यालय में संपर्क करना होगा या फिर किसान अपने लेखपाल से संपर्क कर PM Kisan Yojana Offline Apply कर सकते हैं ।
2. Online Apply for PM Kisan Yojana | Pm Kisan Online Apply
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से कर सकते हैं । या फिर किसान खुद से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
आगे हम आपको PM Kisan online Apply करने की प्रक्रिया विस्तार में बताने जा रहे हैं ।
फिर उसके बाद हम आपको PM Kisan App की भी जानकारी देंगे ।
pm kisan online registration
पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना/pm kisan के लिए आवेदन ऑफलाइन नोडल एजेंसी की मदद से या फिर लेखपाल के द्वारा किया जाता था लेकिन फिलहाल में ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर एक नया ऑप्शन जोड़ दिया गया है जिसकी बदौलत किसान अपना पंजीकरण खुद से या फिर वसुधा केंद्र के माध्यम से भी करवा सकते हैं ।
pradhanmantri kisan online registration process 2020
pm kisan के लिए ऑनलाइन आवेदन आप खुद से कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया हम आपको यहां बता रहे हैं
◆ सबसे पहले आपको pm kisan की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जानी होगी , (जाने के लिए यहां क्लिक करें)
◆ वेबसाइट पर menu की सेक्शन में आपको Farmers Corner का एक ऑप्शन दिखेगा ।
◆ आपको Farmers corner के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके अंतर्गत आपको new Pm kisan registration का एक ऑप्शन दिखेगा । जैसा यहां नीचे दिखाया गया है ।
◆ New registration वाले ऑप्शन का जैसे ही आप चयन करेंगे सबसे पहले आपको उस किसान का आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा जिनका आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं ।
◆ अगर किसान का ब्यौरा पीएम किसान के तहत रजिस्टर्ड होता है तो वहां पर आपको इसकी जानकारी दिख जाती है ब्यौरा नहीं रजिस्टर्ड होने की स्थिति में आपको नया आवेदन करने को बताया जाएगा ।
◆ नया आवेदन करे पर आपको क्लिक करना होगा ।
◆ जैसे ही आप नया आवेदन करें पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगी जिसमें आपको किसान की निजी जानकारी , बैंक अकाउंट की जानकारी जैसे कि Bank Ac Number और IFSC Code के साथ किसान का मोबाइल नंबर और उसके जमीन की जानकारी भरनी होगी ।
◆ जैसे ही आप ऑनलाइन सारी जानकारी भर देते हैं ,आपको इस एप्लीकेशन को सबमिट करना होगा ।
◆ सबमिट करते ही आपका आवेदन पीएम किसान योजना के लिए हो चुका है और कुछ दिनों बाद आप अपने आवेदन की स्थिति को भी अपने आधार कार्ड नंबर की बदौलत जांच पाओगे ।
◆ सब सही रहता है तो जब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त भेजी जाएगी तो आपके खाते में भी ₹2000 की पहली किस्त भेज दी जाएगी इसकी स्थिति भी आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं ।
नोट :- अगर आपको Pm kisan online registration में कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को भी देख सकते हैं
PM Kisan App | Pm Kisan Mobile Application , pmkisan. gov. in
- जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के मोबाइल एप्लीकेशन को भी लॉन्च कर दिया गया है ।
- इस एप्लीकेशन से किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
- एप्लीकेशन के बदौलत पीएम किसान स्टेटस और लिस्ट की भी जानकारी देखी जा सकती है ।
- सरकार ने पीएम किसान ऐप को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 1 साल पूरा होने की खुशी में 24 फरवरी 2020 को लांच किया है ।
Pm kisan Portal | प्रधानमंत्री आवास योजना 2020 |
Gas Subsidy Scheme In Hindi, check subsidy | UP scholarship, UP scholarship status check 2020 |
The Government of India launched a new Central Sector Scheme, “Pradhan Mantri KIsan SAmman Nidhi (PM-KISAN) pmkisan. gov. in ” in order to augment the income of the Small and Marginal Farmers (SMFs). The scheme was launched in February 2019. It is being implemented by the Department of Agriculture, Co-operation & Farmers Welfare (DAC&FW) under the Ministry of Agriculture & Farmers Welfare through the Department of Agriculture of all the States and Union Territories Governments. Under the Scheme, a direct payment of Rs. 6000 per year will be transferred in three equal installments of Rs. 2000 each every four months into the bank accounts of eligible landholding families.
Many measures are being taken by the Government to reach to all eligible beneficiaries under PM-KISAN. Public interfaces have been made available for self-registration, checking the payment status, Correction of the name as per Aadhaar as it is being a mandatory requirement of the scheme. To broaden the reach further, the PM-KISAN mobile app designed and developed by the National Informatics Centre (NIC), Ministry of Electronics, and Information Technology, Government of India is being launched.
Using Mobile app, farmers can
– Register themselves
– Know the status about their registration and payments
– Correct name as per Aadhaar
– Know about the scheme
– Dial Helpline Numbers
आगे हम विस्तार में जानेंगे कि आप PM Kisan App Download कैसे कर सकते हैं साथ ही इसका प्रयोग किस प्रकार से किया जा सकता है ।
PM Kisan App से होने वाले कार्य
PM Kisan App से लगभग सभी काम किए जा सकते हैं जो Pm Kisan Samman Nidhi Scheme की आधिकारिक वेबसाइट से की जा रही है ।
Pm Kisan App Services
- ➡ Beneficiary Status
- ➡ Edit Aadhaar details
- ➡ Status Of Self Registered Framer
- ➡ New Farmer Registration
- ➡ About The Scheme
- ➡ Pm Kisan Helpline
ध्यान दें :- PM Kisan App के जरिए किसान ऊपर लिखित सभी काम बहुत ही आसानी से वह भी केवल अपने मोबाइल के जरिए कर सकते हैं ।
चलिए सभी ऑप्शन के बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त करते हैं ।
1. PM Kisan beneficiary status
pm Kisan beneficiary status के जरिए किसान अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही किसान यह भी जान सकते हैं कि उनके किस्त का पैसा कब तक आएगा और इसकी स्थिति क्या है ।
pm Kisan beneficiary status एक ऐसा ऑप्शन है जो आवेदन के बाद किसानों के बहुत काम आता है ।
2. Pm Kisan Edit Aadhaar details
PM Kisan Edit Aadhaar Details एक बहुत ही जरूरी ऑप्शन है जिसके बदौलत किसान अपने आधार कार्ड संख्या में सुधार या फिर आधार कार्ड के अनुरूप अपने नाम में सुधार को कर सकते हैं ।
PM Kisan Yojana का निरंतर लाभ लेने के लिए आपका आधार कार्ड संख्या और आपका नाम दोनों PM Kisan Yojana में आधार कार्ड के अनुरूप ही होने चाहिए ।
अगर कोई त्रुटि या सुधार की आवश्यकता है तो आप Edit adhar card details के ऑप्शन का प्रयोग कर सकते हैं ।
3. Status Of Self Registered Farmer
Status Of Self Registered Farmer ऑप्शन का प्रयोग ऐसे किसान कर सकते हैं जिन्होंने अपना आवेदन खुद से ऑनलाइन किया है ।
Status Of Self Registered Farmer ऑप्शन की बदौलत आप देख सकते हैं कि आपके ऑनलाइन आवेदन की स्थिति क्या है इसे स्वीकार किया गया है या अस्वीकार ।
4. Pm Kisan New Farmer Registration
Pm Kisan New Farmer Registration ऑप्शन की बदौलत किसान अपना आवेदन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए कर सकता है ।
5. About The Scheme
About The Scheme के ऑप्शन की बदौलत आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्राप्त कर सकते हैं ।
6. Pm Kisan Helpline
pm Kisan helpline के ऑप्शन की बदौलत अगर आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कोई समस्या आ रही है या आपको किसी भी प्रकार की शिकायत करनी है तो संबंधित अधिकारी से आप संपर्क कर सकते हैं ।
नोट:- तो अब तक आपने PM Kisan Yojana, PM Kisan Mobile App, पीएम किसान मोबाइल ऐप के कार्य के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की ।
आगे हम आपको PM Kisan app Download करने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं ।
PM Kisan app download
- ➡ सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएं और PM Kisan App, Search box में सर्च करें ।
- ➡ आपके सामने बहुत सारे एप्लीकेशन दिख जाएंगे । यहां हमने नीचे जिस ऐप को हाईलाइट किया है उसे ही आपको डाउनलोड करना होगा ।
- ➡ ध्यान दें इस ऐप के पब्लिशर NIC eGov Mobile App ही होने चाहिए जैसा हमने नीचे आपको हाईलाइट करके दिखाया है । 👇👇
- ➡ अब PmKisan App को Install करें के बटन पर क्लिक करें और इसे अपने फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल करें ।
- ➡ PmKisan App Install होते ही आपके फोन में यह एप्लीकेशन दिख जाएगा इसे ओपन करें और जो भी परमिशन मांगे जाते हैं सभी को Allow करें ।
- ➡ Permission Allow करने के बाद आपके सामने PmKisan App ओपन हो जाएगा और इसके अंतर्गत दी जाने वाली सेवाएं जो हमने आपको ऊपर विस्तार में बताई है उनका प्रयोग आप कर पाएंगे ।
नोट :- अगर आपको Play store पर PM Kisan App ढूंढने में कोई समस्या आ रही है तो नीचे हम आपको सीधा डाउनलोड का लिंक देते हैं जिस पर क्लिक कर आप Pm Kisan App को डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं ।
पीएम किसान एप का पुराना वर्जन | PM KISAN APP OLD VERSION
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए ऑप्शन को pmkisan. gov. in से हटा दिया गया है साथ ही अगर आप स्टेटस इसके आधिकारिक एप्लीकेशन के अपडेटेड वर्जन से चेक करते हो तो आप नहीं चेक कर पाओगे |
अगर आप अभी भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अपना स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एप ( PMKISAN APP ) का पुराना वर्जन डाउनलोड करना होगा |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऐप के पुराने वर्जन को आप यहां पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं |
1ST APP CLICK HERE TO DOWNLOAD PMKISAN APP ↗
2ND APP CLICK HERE TO DOWNLOAD PMKISAN APP ↗
3RD APP CLICK HERE TO DOWNLOAD PMKISAN OLD VERSION APP
VIDEO :- PMKisan app download और इसके कार्य की बारे में जानकारी आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर भी प्राप्त कर सकते हैं ।
https://www.youtube.com/watch?v=teJyn7ZVmYo
ध्यान दें :- पीएम किसान के लाभार्थियों को सरकार के द्वारा एक और बहुत बड़ा लाभ पीएम किसान केसीसी स्कीम का दिया जा रहा है ।
पीएम किसान केसीसी स्कीम के बारे में संपूर्ण जानकारी आप नीचे क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं । ↗
नोट :- आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया …
PM Kisan, PMKisan Samman Nidhi Yojana, PM Kisan App, pm Kisan app services, PM Kisan App Download, pm Kisan beneficiary status check, PM Kisan Edit Aadhaar Card Details, PM Kisan Status of Self Registered Farmer, pm Kisan new farmer registration, pm Kisan helpline
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम अपनी वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से रोजाना देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना बिल्कुल भी ना भूले ।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई है तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें..
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद..
Posted by Amar Gupta
- KCC, Kisan credit card Yojana, pm Kisan KCC scheme ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी को फ्री में दिया जाएगा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ ।
- pmkisan. gov. in Pm KCC Online Apply, CSC Pm KCC Apply, किसान क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना , संपूर्ण जानकारी । pashu Kisan credit card scheme
- Pm Kisan List Update on Pm Kisan Portal, All Farmer’s Name Upload.
- Kisan NYAY Scheme,किसान न्यूनतम आय योजना,Nyuntam Aay Yojana (NYAY)
- pmkisan. gov. in Pm Kisan Online Registration And Correction | Pm kisan Status check | पीएम किसान ऑनलाइन आवेदन , सुधार और स्थिति |
- Pm-kisan Scheme, 80 लाख किसानों के खाते में आज पहुंचे इतने पैसे, जाने सरकार ने राहत पैकेज में किसानों के लिए क्या किया ?
- pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana helpline number | पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर
- Pradhan Mantri Yojana list 2020, PM Modi Yojana , Sarkari Yojana 2020
FAQ Pm Kisan Samman Nidhi Application
किसान सम्मान निधि योजना से जुडी किसी भी शिकायत के लिये पीएम-किसान हेल्प डेस्क pmkisan. gov. in (PM-KISAN Help Desk) के ई-मेल (Email) [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। वहां से न बात बने तो पीएम-किसान हेल्प डेस्क (PM-KISAN Help Desk) सेल के फोन नंबर 011-23381092 (Direct Toll Free HelpLine Number ) पर फोन करें।
यदि आप केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन pmkisan. gov. in से करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिये आपको अपने नजदीकी csc सेंटर में जाना होगा जहां से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
PM Kisan Samman Nidhi के लिये आवेदन pmkisan. gov. in से करते समय अगर आपने गलत खाता नंबर दर्ज कर दिया है तो अब आप CSC सेंटर से अपने बैंक नम्बर सही करवा सकते हैं।
1.खसरा खतौनी की नकल / किसान क्रेडिट कार्ड
2.बैंक पासबुक
3.आधार कार्ड
Nicely described, & nice scheme for farmers helping purpose
यह लेख प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान करता है। यह एक सुविचारित लेख है जो इस योजना के लिए आवेदन करने के चरणों के माध्यम से पाठकों का मार्गदर्शन करता है। किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने और कृषि विकास को बढ़ावा देने में इस योजना का महत्व इस लेख में समझाया गया है। यह आवेदकों को सामान्य प्रश्नों और चिंताओं पर मार्गदर्शन करता है, जिससे यह योजना का लाभ उठाने के इच्छुक लोगों के लिए एक मूल्यवान संसाधन बन जाता है। कुल मिलाकर, यह लेख उन किसानों के लिए एक उत्कृष्ट मार्गदर्शिका है जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं। PMKISAN के लिए आवेदन करते समय मुझे यह लेख बहुत मददगार लगा।